दोस्तों मेरा नाम OMkar है और मेरी Website पर आपको फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों अगर आप Shopping करना चाहते हो तो आज आपको Online Shopping करने का मौका कई सारे Website पर मिलता है। पर Shopping Online करें या Offline यह सवाल आपके मन में हमेशा बैठा रहता है कि कौन से रास्ते से Shopping करें?
x
तो इसी के लिए मैंने एक बेस्ट Analysis आप तक पहुंचाया है। जिसकी मदद से आपको यह समझ में आएगा कि Shopping करने के लिए कौन से रास्ते सही है और कौन से नहीं। तो दोस्तों कुछ 9 से 10 पॉइंट हम देखेंगे और इसके बाद आपको खुद सुनिश्चित करना है कि कौन से तरीके से आपको Shopping करनी है। तो चलिए दोस्तों बिना टाइम वेस्ट किये आज का आर्टिकल जानते है।
कीमतों में मोल भाव
दोस्तों Shopping फिर चाहे वह Online हो या फिर Offline हो, दोनों में आपको कीमतों में दोनों ओर आपको कम ज्यादा प्राइस देखने को मिलती है। ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करने का मौका नहीं मिलता है कि Shopping Online करें या Offline तो यहां पर आप को समझना होगा कि Online Shopping में आप किसी से मोलभाव नहीं कर सकते हो कि मुझे इतने कीमत में वह चीज चाहिए।
जो Price Online बेचने के लिए रखे Product पर पहले से सुनिश्चित की होती है वही Product की Lat Price होती है। इस Price के नीचे आप वह चीज या Product मांग नहीं सकते हो। किसी चीज के लिए जो कीमत पहले से सही बताई है। उसे उसी कीमत में Product खरीदना होता है। पर नजदीकी दुकान में आप हर प्रोडक्ट की कीमत कम करके ले सकते हो या मोल भाव कर सकते हो।
No bargaining
दोस्ती Online चीजों में आप Bargaining नहीं कर सकते हो यानी कि कंपनी और आपके बीच में उस चीज के लिए कोई भी डील नहीं होती है। अगर पहले से सुनिश्चित किसी Product के प्राइस को आपको घटाना है तो आपको उसके बदले कोई और चीज Search करनी होती है। और आपके बजट के हिसाब से आपको वह खरीदनी होती है।
उसी तरह आप अगर Local Shops में Shopping करने के लिए जाते हो तो वहां पर आप चीजों के कीमत घटाने के लिए कह सकते हो और किसी नजदीकी दुकान या Shop में जाकर कीमत घटाकर वह Product खरीद भी सकते हो। पर Online Shopping में ऐसे नहीं होता है। आपको वही कीमत देनी पड़ती है। जो की प्रिंटेड होती है। इससे आपका काफी नुकसान हो सकता है। तो सबसे पहले कीमतों में क्या डिफरेंस है यह आपको Online और Offline दोनों और Search करके ही Product खरीदनी होगी।
खरीदारी के लिए वक्त की कमी
दोस्तों जब भी आप Online Shopping के लिए Try करते हो तो आपको कोई भी एक E-commerce Website को Select करना होता है। जो आपकी पसंदीदा Website होती है, वही आप Select करेंगे। उसके बाद आपको कई सारे Product Search करने होते है। और Product Search करके उसमें से आपको पसंदीदा Colour या फिर Size मिल पाना भी थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है। आपको Online Shopping में कई सारे इमेजेस से पता करना होता है कि Product कैसा है?
इसमें Clothes ही ऐसी चीज है जो आप सही तरीके से Online खरीद नहीं सकते हो क्योंकि Online Product पर Colour के Variety ज्यादा होने से फायदा तो होता है पर Same Colour, Size और Same Product ना मिलने से आप निराश हो जाते हो। पर Offline Shopping में यानी कि Mall या Local Shop में खरीदारी करने पर आपको यह पता चलता है कि Product कैसा है? उसकी Quality और Size क्या है? इसके हिसाब से आप वह Product खरीद सकते हो। इसलिए इस मामले में Offline से बेहतर Offline Shopping मानी जाती है।
Product आपतक पहुंचने में देरी
तो यहां पर भी आपको काफी सारा वक्त अपने Online Product के लिए लगाना पड़ता है। मतलब Product खरीदने के बाद वह Product तीन, चार या ज्यादा से ज्यादा 5 दिनों में आपके घर तक आने में लगता है। पर इतना समय आप एक Product के लिए लगाते हो और फिर भी आपको वह Product पसंद नहीं आता है या फिर Extra Size हो जाता है। तो तब आप उसे Return करते हो तो वह Product दोबारा से कंपनी के पास पहुंचने के लिए और 4 दिन ले लेगा इसके साथ-साथ आपने जो भी पेमेंट पे किया होगा वह आपके Bank में Refund होने तक आपको और 2 दिनों का समय लगेगा यानी कि एक Product के लिए आप 9 से 10 दिनों का टाइम दे देते हो।
अगर बात की जाए ऐसे ही किसी एक Product को खरीदने की तो ऐसे Product Offline या किसी Local Shop से खरीदते हो तो चेंजिंग रूम में जाकर कपडे पहनकर देख सकते हो कि आपको सूट कर रहा है या नहीं, Size accurate है या नहीं और Product खरीदे या नहीं यह देखने के बाद ही आप वह Product खरीदना पसंद करते हो। यानी कि इस मामले में Shopping को Online से बेहतर Offline माना जाएगा क्योंकि यही बेहतर रास्ता है।
Discount में फर्क
दोस्तों Online Shopping और Offline Shopping में लोग ज्यादातर Online Shopping इस वजह से पसंद करते है क्योंकि Online Shopping में उन्हें ज्यादा Discount मिल रहा है ऐसा कंपनी जताती है। पर यह इतना सिंपल और सही नही है। क्योंकि जब आपको Product खरीदना ही नहीं होता है पर आप उन्हें Discount देखकर खरीदते हो तो इससे आप ना चाहते हुए भी वह Product खरीद रहे होते हो।
पर फिलहाल आप हम यह मान लेते है कि आपको वह Product खरीदना ही था इसलिए आपने खरीदा, पर अगर Discount की बात करें तो Discount में भी इतना ज्यादा फर्क नहीं होता है। Online कंपनीज पहले से कई Product के नए प्राइस एसी रखते है। और पुराने प्राइस को बड़ा कर दिखाते है। यानी कि Product का प्राइस वही रहेगा पर पुराना प्राइस बढ़ाने की वजह से उस पर Discount ज्यादा दिखाया जाएगा यही देखकर Online Shopping तो पसंद करते है।
यहीं पर अगर देखा जाए तो Offline Shopping यानी की Shop या किसी दुकान से किसी Product को खरीदना है। तो आप Shop Owner से सीधा बारगेनिंग कर सकते हो कि आपको वह Product कितने प्राइस तक चाहिए और सही प्राइस सुनिश्चित करके आप वह Product खरीद सकते हो साथ में दुकानदार कुछ Discount भी आपको दे देगा यह तब होगा जब आप किसी दुकानदार के रेगुलर कस्टमर हो या फिर दुकानदार आपके नजदीकी हो पर आपको Offline Shopping में बेहतर से बेहतर Discount आसानी से मिल ही जाता है।
Category के हिसाब से चुनाव
दोस्तों Online Shopping में आपको अपना Product ढूंढने के लिए कई सारे Filter और Setting मिल जाते है। जिसके मदद से आप आसानी से Product को Search कर सकते हो इसमें आप Colour, Company, Rating और Customer Reviews के हिसाब से Product को Search कर सकते हो इससे Product Search करने में आसानी हो जाती है। क्योंकि Online E-Commerce Website काफी Customizable user performance दे देती है।
यानी आप की Setting को Change करके अपना बेहतर से बेहतर Product चुन सकते हो Online Shopping करते वक्त आपको इस Filter Option से Same Product अलग-अलग Colour और Size में खरीदने का मौका मिलता है। जिस तरह एक मॉल में हर चीजों का एक अलग कंपार्टमेंट होता है। उसी तरह E-Commerce Website काम करती है। वह भी अलग-अलग Category wise चीजों को अलग अलग करती है। जिसे Search करके Select करना आसान होता है।
पर यही पर हम एक Shop को देखे तो Shop में एक ही Product के अलग-अलग Variety नहीं होती है। अगर Clothes की बात करें या Smartphone की बात करें तो आपको अलग-अलग Variety Local Shops में काफी कम देखने को मिलती है। साथ में Clothes ही ऐसी चीज है। जो आप Local Shops से Perfectly खरीद सकते हो वो भी देखकर और जानकर साथ में पहनकर पर बाकी चीजों के लिए आपको Online बेस्ट रहेगा।
Product Return / Replace
दोस्तों Product Return करते वक्त आपको Online Shopping में 7 से 14 दिनों की Replacement Policy मिल जाती है। जिसके तहत आप उस Product को खरीदने से लेकर 14 दिनों तक यूज कर सकते हो और इन 14 दिनों में Product पसंद नहीं आता है। तो आप कभी भी Return या Replace कर सकते हो और यह पॉलिसी Online Shopping के साथ-साथ कुछ Offline Shop पर भी मिल जाते है। क्योंकि सभी Offline Shop Owner आपको Replacement की Guarantee नहीं देते है।
क्योंकि ऐसा मानना है कि एक बार Product को ब्रेक किया जाए या फिर Open किया जाए उसके बाद उसे वापस नहीं लिया जाएगा साथ में आप Clothes यानी कपड़े खरीद के भी उसे Replace नहीं कर सकते हो पर Online Shopping में आपको यह काम करने का मौका मिल जाता है। इसी वजह से अगर आपको Product Replace या Return करने जैसी समस्या हर बार आती है। तो आपको Online Shopping की ओर जाना होगा।
साथ में जैसे कि मैंने बताया Online Shopping में आपको Products Return करने के लिए या Replace करने के लिए Product खरीदने के बाद 10 दिनों का टाइम लग जाता है। पर जिस Shop से आपने कपड़े या कोई चीज खरीदे है। उन्हें आप 10 मिनट में भी Return या Replace कर सकते हो इसमें आपको जल्दी से जल्दी Refund मिलेगा और टाइम भी बचेगा।
एक्स्ट्रा फ्री चीजें
दोस्तों जब भी आप Online खरीदी की बात करते हो तो आपको उस Product के साथ जो भी चीजें मिल रही है। वहीं लेनी पड़ती है। मान लीजिए आप एक Mobile Phone खरीद रहे हो तो Mobile Phone के साथ आपको Tempered glass, Headphone, Bluetooth, VR Glass, Smart Watch जैसी चीजें Online खरीदी के बाद नहीं मिलती है।
साथ में आजकल स्मार्ट फोन का Chargers भी हटाया जा रहा है। और इसी वजह से कई सारे Users Online खरीदी को ना बोल रहे है। अगर कोई कंपनी Combo या दो कंपनियों का Product एक साथ एक Product या Order पर दे रही है। तो इसमें भी दोनों चीजों का पैसा आपसे वसूला जा रहा है। पर Offline Shopping में ऐसा नहीं होगा।
Offline Shopping में जब आप कोई चीज खरीद रहे हो तो आपके साथ काफी बार ऐसा होगा कि Smartphone के साथ Headphone, Charger और VR Box जैसी चीजे फ्री दी जाएगी यह तब होगा जब कोई त्यौहार हो या किसी Shop Owner द्वारा आपको सेल की तौर पर या Discount की तौर पर ख़ुशी से चीजे फ्री दी जा रही हो तब आपको कई सारी चीजें फ्री मिल जाती है।
Product की Guarantee उसी वक्त
दोस्तों मान लीजिए आपने कोई Product खरीदा जो कि Online हो और उस Online Product को अगर आप Guarantee से पहले खराब कर देते हो या फिर किसी कंपनी डिफेक्ट द्वारा वह Product खराब हो जाता है। तो आपको वह Smartphone या Product सीधा Customer Care Office तक खुद लेकर जाना होता है। और वहां से आपको Product Check करके दिया जाएगा और इसमें आपका पैसा और वक्त काफी चला जाएगा ।
पर वही Product आप Online की बजाय Offline Shop से खरीदते हो तो आपको वह Product सिर्फ आपने जिस Shop से खरीदा है। वहीं पर कलेक्ट करना होता है। बस आपका काम हो गया आपको वह Product खुद Shop Owner ठीक करके लाकर देगा।
Vocal for Local के लिए Support
दोस्तों Vocal for Local यह Tagline Indian Business के लिए तैयार की गई है। और इसी का ध्यान रखते हुए अगर आप Offline Shopping करते हो तो इससे Local Shop Owner को अच्छा खासा फायदा होगा और वह बेहतर से बेहतर Product बनाने की या बेचने की कोशिश करेंगे अब यहां पर आपको समझना होगा कि Online Shopping करते वक्त आप E-Commerce Website को बढ़ावा देते हो और यह वेबसाइट पहले से करोड़ों अरबों का पैसा कमा चुकी है।
पर अब आपको ही Vocal for Local के लिए तैयार होना है। अगर आप Online Shopping को ज्यादा बढ़ावा दोगे तो इससे Local Shop Owner वहीं के वहीं रहेंगे और Online Product बेचने वाली कंपनियां हर रोज करोड़ों का बिजनेस करेंगे आपको ही यह सोचना है कि जो पहले से करोड़ों रुपए कमा रहा है। उसे ही कमाकर देना है। या जो छोटी सी कमाई के लिए दिन रात एक करता है। उसे कमाने का मौका देना है।
0 $type={blogger}:
एक टिप्पणी भेजें