Image Resize कैसे करे? Editing, Internet और Mobile App से

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों यह इमेजेस ऐसी फाइल है जो हर एक ऑनलाइन काम के लिए यूज होती ही है। इसके साथ साथ यह इमेज में आपके सारी इनफार्मेशन भी इकट्ठा करके या स्टोर करके रखते हो। तो ऐसी इमेज को री-साइज करना भी काफी जरूरी है।

ऐसे में अगर आप ब्लॉगर हो तो आपको काफी कम साइज की बेहतर क्वालिटी इमेज अपने ब्लॉग पर अपलोड करना जरूरी है। इससे उस पेज का स्पीड काफी बढ़ जाता है। तो फोटो को री-साइज कैसे करें और कौनसे-कौनसे वह तरीके है जिससे किसी फोटो को बिना क्वालिटी घटाएं री-साइज किया जाता है। इसके बारे में यह पूरा आर्टिकल मौजूद है। अगर आप भी फोटो को री-साइज करना या फिर यूज़ करना हमेशा पसंद करते हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Call Forwarding क्या होता है?
◆◆ एंड्राइड ऐप से इमेज री-साइज कैसे करें?
◆◆◆ इमेज एडिट करके री-साइज कैसे करे?
◆◆◆◆ इंटरनेट पर इमेज री-साइज कैसे करें
◆◆◆◆◆ इमेज रि-साइज कब और क्यों किया जाता है?

इमेज को री-साइज कैसे करें?

तो दोस्तों री-साइज एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमें किसी भी फाइल को कम साइज में कन्वर्ट किया जाता है। इसमें सॉन्ग, वीडियो, फोटो का यूज किया जा सकता है। तो आज के इस पोस्ट में हम इमेज को री-साइज करने का तरीका जानने वाले है। इसमें मैं आपको इमेज को री-साइज करने के 3 तरीके बताऊंगा जो कि अलग-अलग माध्यमों से यूज किए जा सकते है।

एंड्राइड ऐप से इमेज री-साइज कैसे करें?

दोस्तों एंड्रॉयड एक ऐसा माध्यम है। जहां पर आपको सभी काम के लिए कोई ना कोई एप्लीकेशन मिलता ही है। ऐसे में इमेज को री-साइज करने के लिए तो इस पर आसानी से आपको android app मिल जाएगा। तो यह कोई पैड आर्टिकल नहीं है। इसलिए मैं आपको कोई भी पेड़ आर्टिकल नहीं दूंगा। इसलिए मैं आपको कोई भी एक ऐसा ऐप बताता हूं जिससे आप आसानी से एप्लीकेशन के जरिए इमेज को री-साइज कर सकते हो ।

तो एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको एंड्राइड प्ले स्टोर ओपन करना है। और सर्च बॉक्स में IMAGE RESIZER टाइप करना है। इसमें आपको सेम एप्लीकेशन की कई सारी लिस्ट मिल जाएगी। तो दी गई लिस्ट में से Photo & Picture Resized : Resize, Downsize, Adjust ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

यह एप्लीकेशन लगभग 10 एमबी के करीब है। और इसके काफी अच्छे रेटिंग और रीव्यूज है। इस्तेमाल करने के लिए फंक्शन और ऑप्शन काफी सिंपल और आसान दिए गए है। तो इस एप्लीकेशन को आप टाइप करके या फिर दिए गए लिंक से सीधा डाउनलोड कर ले।

DOWNLOAD APK

डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करना है। और ओपन करने के बाद आपको एप को अलग-अलग काम के लिए सभी परमिशन दे देनी है। जैसे कि स्टोरेज़ रीड करने के लिए या फिर कैमरा के लिए परमिशन दें। अब आपको Select photo या फिर Take a photo को क्लिक करना है। सिलेक्ट फोटो से अपने गैलरी से या फाइल मैनेजर से फोटो इस एप्लीकेशन पर ऐड कर सकते हो। और Take a photo से आप एक नई इमेज को क्लिक कर सकते हो । दोनों में से कोई भी ऑप्शन क्लिक करें और एक इमेजेस एप्लीकेशन पर लोड करवाएं।

इमेज लोड होने के बाद आपको इस एप्लीकेशन के मेन काम के कुछ फ्यूचर देखने को मिल जाएंगे जैसे कि रोटेट क्रॉप या री-साइज और शेयर। अब आपको इसमें से फोटो को रोटेट करना है तो आप इसे 90 डिग्री के हिसाब से और रोटेट कर सकते हो। इसके बाद क्रॉप से आप उस इमेज को साइट से हटा सकते हो या फिर क्रॉप करके छोटी बना सकते हो। पर इमेज को रोटेट करने के लिए आप रोटेट फीचर का इस्तेमाल ना करें इसके अलावा आप क्रॉप फीचर्स को यूज करें। इससे भी इमेज काफी आसानी से और कम वक्त में इमेज रोटेट हो जाएगी।

अब आते है री-साइज फीचर की ओर। इस फीचर में आपको कई सारे और भी ऑप्शन मिल जाते है। जिससे स्क्रीन रेशो और फाइल साइज के हिसाब से इमेज को री-साइज करने का ऑप्शन मिल जाएगा। अब आप फाइल साइज को स्क्रीन रेशों को या फिर अपने हिसाब से टारगेट का चुनाव करें और उसके बाद तुरंत ही आपकी इमेज आपके गैलरी में री-साइज बनकर तैयार हो जाएगी। अगर आप इसका इमेज फॉर्मेट देखोगे तो वह Webp मिल जाएगा। यानी कि वो इमेज से सेव की हुई है उसकी क्वालिटी घटती हुई नहीं देखने को मिलेगी।

इमेज एडिट करके री-साइज कैसे करे?

दोस्तों एडिटिंग एक अच्छा रास्ता होता है किसी भी फाइल को छोटा बनाने के लिए या फिर री-साइज करने के लिए। तो आपको पिक्सआर्ट को यूज करना है और पिक्स आर्ट में कोई भी एक ब्लैंक बैकग्राउंड ले लेना है। और उस पर एक इमेज ऐड कर देनी है। ब्लैंक बैकग्राउंड इसलिए ऐड करना है क्योंकि इससे आपको नई ऐड की हुई इमेज को अपने हिसाब से झूम एन और ज़ूम आउट करने का ऑप्शन या मौका मिल जाएगा।

ऐसा करने से ही आपके उस फोटो का साइज कम हो जाएगा। नई ब्लैंक बैकग्राउंड पर एक इमेज ऐड करने के बाद उसे उस ब्लैक बैकग्राउंड पर छोटा कर के बीच में लगाना है। और फिर उस पूरे इमेज को क्रॉप करना है। जो नई ऐड की हुई एक्स्ट्रा इमेज थी वहां तक चारों ओर से क्रॉप कर देना है। ऐसा करने से आप उस इमेज को काफी कम कर सकते हो या फिर कम साइज मे री-साइज भी कर सकते हो।

इंटरनेट पर इमेज री-साइज कैसे करें

दोस्तों इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है। जहां पर आपको हर एक काम के लिए कई सारे वेबसाइट मिल जाते है। यहां तक कि पीडीएफ फाइल बनाकर देने वाले या फिर डाउनलोड करके देने वाले वेबसाइट हो या फिर वीडियो एडिटिंग करने के लिए भी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है। तो इमेज री-साइज करना एक छोटा सा काम है। और इस काम के लिए तो इंटरनेट पर वेबसाइट होनी ही चाहिए। इंटरनेट पर भी ऐसे इमेज को री-साइज या छोटा करके देने वाले कई सारे वेबसाइट मौजूद है। उन वेबसाइट मैं से एक बेस्ट वेबसाइट आज हम इस पोस्ट में जानेंगे।

दोस्तो इमेज को री - साइज या कन्वर्ट करने के लिए वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे टूल्स और वेबसाइट में मौजूद है। पर सारे काम के लिए यानी की इमेज को केबी एमबी या फिर पूरा इमेज ही एडिट करना हो या फिर जेपीजी फॉर्मेट से पीएनजी फॉरमैट वेबपी फॉर्मेट में ही क्यों ना कन्वर्ट करना हो सारे काम एक ही जगह हो। तो आपको ज्यादा वेबसाइट सर्च करने की जरूरत नहीं है। इसलिए मैं आपको यहां पर एक बेस्ट वेबसाइट बताने जा रहा हूं।

तो वेबसाइट को विजिट करने के लिए आपको अपना फेवरेट ब्राउज़र ओपन कर लेना है। और उसमें इमेज रिजाइजर और कनवर्टर सर्च करना है। वैसे इस नाम से कई सारे वेबसाइट मौजूद है। इसलिए लिंक https://www.fixpicture.org/ पर क्लिक करके उस वेबसाइट तक एंटर हो जाना है। इसके बाद आपको इस वेबसाइट पर जितने भी फीचर्स मौजूद है वह देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप इमेज को किन-किन तरीकों से री-साइज या कन्वर्ट किया जाता है यह देखने को मिलेगा। तो शुरुआत में आपको एक इमेज इस वेबसाइट पर ऐड कर देनी है या अपलोड कर देनी है।

इमेज को अपलोड करने के बाद आपको एक आउटपुट का ऑप्शन मिल जाएगा इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस इमेज को Jpg format से अन्य फॉर्मेट जैसे कि पीएनजी पीडीएफ जीआईएफ वेबपी और BMP, TIFF जैसे कई फॉर्मेट में इमेज को कन्वर्ट कर सकते हो। यह हो गई कन्वर्ट करने की प्रोसेस। इसमें से कोई भी एक इमेज फॉरमैट चुन ले और अपने किसी भी इमेज को किसी फॉर्मेट में कन्वर्ट कर दें।

दोस्तों दूसरा एक महत्वपूर्ण ऑप्शन इस वेबसाइट पर री - साइज है। ऑप्शन का यूज करके आप किसी भी इमेज को साइज में कम कर सकते हो। मतलब कि आपकी इमेज 100Kb के बराबर है। तो आप उसे छोटी करके 50kb तक घटा सकते हो। इसमें परसेंटेज का भी एक ऑप्शन दिया गया है। उसका प्रयोग आप करते हो तो आपको उस इमेज को अपने हिसाब से परसेंटेज में भी घटाने का मौका मिल जाएगा। मतलब की अगर आपकी इमेज 200 kb के बराबर है तो आप उसे 50% तक के हिसाब से घटाकर 100kb के भीतर ला सकते हो अपने हिसाब से परसेंटेज का चुनाव करें और इमेज रिसाइज करें।

ROTATION

दोस्तो रोटेशन भी एक बेस्ट ऑप्शन इमेज एडिटिंग के लिए इस वेबसाइट पर मौजूद है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने हिसाब से किसी इमेज को रोटेट कर सकते हो। 90% इमेज को रोटेट करने के साथ क्लॉक वाइज और काउंटरक्लाक वाइज और फ्लिप जैसे ऑप्शन मिलते है। जिसे इमेज को किसी भी दिशा में रोटेट करने में मदद मिलती है।

EFFECT

दोस्तो इमेज एडिटिंग में इफेक्ट भी जरूरी होते है। और इस वेबसाइट पर आपको इमेज को ऑनलाइन ही इफेक्ट देने के ऑप्शन मिलते है। इससे आप अपने इमेज को Contrast, Sharp हो या फिर चार-पांच इफैक्ट्स से किसी इमेज को और भी एचडी क्वालिटी में सेव कर सकते हो।

इमेज रि-साइज कब और क्यों किया जाता है? इसके फायदे क्या है?

तो दोस्तों आप किसी फोटो की एडिटिंग करते हो या एडिटिंग करना आपको पसंद है। तो प्रॉपर साइज में इमेज एडिटिंग करना भी स्किल माना जाता है। तो इस तरह से आप इमेज को री-साइज करके उसे एक्सेस और यूज कर सकते हो और अपने एडिटिंग स्किल बढ़ा सकते हो।

कई सारे लोग किसी गवर्नमेंट वेबसाइट पर फॉर्म भरते है। और यह फॉर्म नौकरी संबंधित होता है। जहां पर आपको इमेज को प्रॉपर साइज में अपलोड करना जरूरी होता है। तो इस काम के लिए भी आपको इमेज को प्रॉपर साइज में अपलोड करना होगा तो इस ट्रिक से आप इमेज को अपने मनचाहे साइज में सेव कर सकते हो और अपलोड भी कर सकते हो।

दोस्तों अगर आप की एक वेबसाइट है और उस वेबसाइट पर आपको इमेज अपलोड करनी है। तो ज्यादा साइज की इमेज से उस पेज को लोड होने में काफी वक्त लगता है। जिससे आपका वेबसाइट एसीईओ काफी खराब हो जाता है। तो प्रॉपर साइज से आप अपनी वेबसाइट का SEO घटने से रोक सकते हो।

दोस्तों अगर आपकी एक वेबसाइट है तो उस वेबसाइट पर LOGO होना भी जरूरी है। और ऐसे में आपको एक सही साइज में वह Logo अपलोड करना होता है। और इसी का समाधान यही है कि इमेज को री-साइज करना। अगर आप किसी भी साइज में इमेज अपनी वेबसाइट लोगों के लिए अपलोड करते हो तो इससे एक तो आपके वेबसाइट का एसईओ बिगड़ जाएगा। साथ में और इमेज अपलोड करते वक्त उसे वेबसाइट डिजाइन के अनुसार क्रॉप भी करना होगा।

जिससे एक फोटो के दो फोटो आपके मीडिया लिस्ट में बन जाते है। और नए क्रॉप फोटो का नाम भी काफी बदल कर आता है। जिसका यूआरएल आप ढंग से यूज नहीं कर सकते इसलिए पहले से ही सही साइज में इमेज को वेबसाइट पर अपलोड करें।


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।


जिन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती ,उन्हें तजुर्बे बहुत देती है OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ