WebP Image क्या होती है? WebP Image कैसे यूज़ करें?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओमकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों हमने Image के कुछ प्रकार पिछले पोस्ट में देखे थे, जिसमें हमने कई Image के प्रकार को काफी विस्तार से जाना था। उसी में से एक प्रकार यानी कि WebP  Image। यह Image भी एक इंटरनेट यूजर के लिए काफी जरूरी होती है। अब इस Image के बारे में हम काफी विस्तार से इस पोस्ट में जानेंगे क्योंकि हर एक पोस्ट को में काफी बारीकी से आपतक पहुंचाता हूं और पूरे रिसर्च के साथ आपके सामने पेश करता हूं।

















x

WebP Image भी उसी रिसर्च का हिस्सा है। यानी कि इस Image से रिलेटेड भी आपको जानना जरूरी है। अगर आप एक Blogger हो तो इस Image के बारे में पूरा जरूर जाने। इससे आपको काफी फायदा होगा। इस Image के क्या कुछ फायदे है? यह हम जानेंगे। तो सबसे पहले इस पोस्ट में आप क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानोगे इसके बारे में मैं आपको सबसे पहले बता देता हूं।


Image, webp, webp image, image extension,



WebP Image क्या होती है?

Blogging में WebP Image क्यों जरूरी है?

WebP Image कैसे इस्तेमाल होती है?

WebP Image कैसे यूज़ करें?


WebP Image क्या होती है?

दोस्तों WebP Image, Image का ही एक प्रकार होता है। यह साधारण फोटो जैसी ही दिखती है। पर इसमें आपको कई सारे फायदे मिलते है। फायदे की बात हम नीचे के टॉपिक पर करेंगे । यह Image ज्यादातर Blogging में इस्तेमाल होती है। और अगर आप Blogging को ब्लागर प्लेटफार्म से करते हो तो आपको इस Image को तैयार करने की या कहीं पर भी Upload करने की जरूरत नहीं होती है।


क्योंकि Google खुद आपके इमेजेस को कमप्रेस कर देता है, और उसे WebP Image फॉर्मेट में कन्वर्ट कर देती है । पर Wordpress में ऐसा नहीं होता है। Wordpress पर आप जिस क्वालिटी में फोटो या वीडियो Upload करते हो वह फाइल्स उसी Format में और उसी क्वालिटी में Upload होती है। जिस क्वॉलिटी में आपने उन्हें Upload किया था। तो अब आप समझ गए होंगे कि Image का इस्तेमाल कहा करना होता है।


इस Image की एक खास बात यह होती है कि, बाकी Image से यह Image साइज में काफी कम होती है। और इसका लोडिंग टाइम भी एक वेबसाइट के लिए जरूरी होता है। इसके कम साइज का होने की वजह से ही यह इमेज हर एक ब्लॉगर को ब्लागिंग में जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए। अगर आप ओरिजिनल Image को Upload करते हो तो आपका हर एक यूआरएल या फिर वेबसाइट पोस्ट लोड होने के लिए काफी समय लगेगा और इससे आपके सर्च कंसोल में काफी सारे Error आपको देखने को मिलेंगे और इसी का सुझाव यह है कि, आपको ओरिजिनल Image से बेहतर WebP Image को Upload करना होता है। इससे आपके हर एक पोस्ट का Speed काफी बढ़ जाएगा


WebP Image अपनी क्वालिटी ना बदल कर सिर्फ Image का Format, आकार और Size बदल देती है। इस Image को Google द्वारा तैयार और रिलीज किया गया था। यह Image 30 दिसंबर 2010 को पहली बार इंटरनेट पर देखने को मिली यानी कि इस Image को ऑफिशियल Google द्वारा 2010 को इंटरनेट पर पेश किया गया था। जैसा कि मैंने बताया Blogger जो कि Google का प्लेटफार्म है। उस पर इस Image को कन्वर्ट करके Upload नहीं करना पड़ता है। क्योंकि Google खुद इस Image को कन्वर्ट करता है। और Image size को घटा देता है।


Blogging में WebP Image क्यों जरूरी है?

दोस्तों यह Image हर एक Blogger को अपने Blog में इस्तेमाल करना जरूरी है। यह तब जरूरी है। जब आप Blogger के जगह पर Wordpress को इस्तेमाल करते हो। इससे आपके हर एक पोस्ट का या फिर Page का Speed बढ़ जाएगा। अगर आप दो से ज्यादा Image Upload करते हो या फिर आपकी Image की वेबसाइट है। तो आपको WbP Image ही Upload करनी जरूरी है।


क्योंकि आपकी Upload की गई Image भी आपके Blog को Google पर रैंक करने में मदद करती है। और यूजर को एक यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस दे देती है। कई सारे यूजर High Speed इंटरनेट के बावजूद भी कई Website को use नहीं कर पाते है। या फिर वेबसाइट ओपन होने के लिए काफी सारा वक्त लग जाता है। और यह तब होता है।


जब जेपीजे या फिर पीएनजी फॉरमैट में Image Upload की गई हो और ऐसे किसी Post का Speed काफी कम हो तो यूजर उस Page को या वेबसाइट को छोड़कर किसी और वेबसाइट से अपना कंटेंट्स search करने लगते है। इसलिए ऐसी गलती होने से बचना है तो आपको Jpg या PNG Format Image की जगह पर WebP Image Upload करनी होगी।


WebP Image कैसे इस्तेमाल होती है?

दोस्तों WebP Image 1 ऐसी Image होती है। जो अपने क्वालिटी को ना घटाकर सिर्फ Image को साइज को घटा देती है। Google टीम को इस इमेज के बारे में तब आइडिया आया जब Blogger की Page को इंटरनेट पर Load होने के लिए काफी सारा वक्त लग जाता है। जिससे यूजर कभी-कभी काफी इंपोर्टेंट इनफार्मेशन या डाटा इकट्ठा करने के लिए कई मुश्किलें आती थी।


और इसी को बेहतर बनाने के लिए WbP Image को तैयार किया गया। इसमें Blogger का प्लेटफॉर्म खुद Google अपडेट करता है। इसलिए Blogger पर इस Image को तैयार करके Upload करने की जरूरत नहीं है। जब भी आप Blogger पर कोई Image Upload करते हो तो वह खुद WbP Image कन्वर्ट हो जाती है। और उस Image का एक्सटेंशन खुद Png या Jpg Format से Webp Format में कन्वर्ट हो जाता है।


पर अगर Wordpress की बात करें तो Wordpress पर ऐसा नहीं है। इसमें आपको अलग से WebP Image को Upload करना होता है। Wordpress पर आधे से ज्यादा  ब्लॉगिंग का काम Plugin द्वारा पूरा किया जाता है। तो आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते हो और अगर आपको अपने Post, Article या Pages का Speed बढ़ाना है। तो आपको WebP Image ही Upload करनी होंगी और यह काम आपको खुद WebP Image बनाकर करना होगा। इसके लिए आपको  थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके वहां पर सारी Image को कन्वर्ट करके उन्हें Wordpress पर Upload करना होता है।


यह काम आप Wordpress पर Plugin द्वारा भी कर सकते हो। इसके लिए आपको Image Converter Plugin या फिर Jpg, PNG to WebP Converter Plugin install करना होगा। यह Plugin भी आपकी सारी वेब Image को खुद कन्वर्ट करके आपके लिए WebP Image बना देगा। इससे आपके उस Blog Post, Page या URL का Speed काफी बढ़ जाएगा।


WebP Image कैसे यूज़ करें?

दोस्तों WebP Image को इस्तेमाल करना काफी आसान है। अगर आप एक Blogger के तौर पर इस Image को इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको इस Image को तैयार करके अपने Blog पर Upload करना होता है। और अपने Blog Page का Speed बढ़ाना होता है। इसके अलावा अगर आप इस Image को इंटरनेट से डाउनलोड करोगे तो, आप इसे किसी भी वेबसाइट पर यह Image Upload है वहां से डाउनलोड कर सकते हो।


अब इस Image का एक्सटेंशन Jpg या PNG नहीं होता है। WebP Image एक्सटेंशन .webp ही होता है। और इसकी खास बात यह है कि यह, Image कभी-कभी Error शो करवा देती है। मतलब की इस Image को डाउनलोड करने के बाद कई डिवाइस में ओपन नहीं होती है। इसकी वजह  कई सारी हो सकती है।


 जैसे की Image को Upload करते वक्त की गई गलती हो या फिर Image कन्वर्ट करते वक्त  की गई गलती हो, गलत ऐप का इस्तेमाल हो तो इस तरह की गलती की वजह से Image डाउनलोड करने के बाद या ओपन करने के बाद Error शो होता है। ऐसे ही इमेज अपलोड करने के बाद अगर वह ओपन नहीं हो रही है कंटेंट ठीक तरह से शो नहीं हो रहा है तो अगर आप डिवाइस को चेंज करोगे या फिर फाइल मैनेजर को बदल दोगे तो भी आप इस Image को ओपन कर सकते हो या देख सकते है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ