दोस्तों ब्लॉगिंग फिर चाहे वह आप ब्लॉगर के जरिए करें या फिर वर्डप्रेस या अन्य तरीके से करें, पैसे कमाने के लिए आपको ऐडसेंस का सहारा लेना पड़ता है. ऐसे में हमने ब्लॉगिंग पर और ऐडसेंस पर भी काफी सारी इनफार्मेशन अलग-अलग पोस्ट द्वारा ली है तो ऐडसेंस क्या है? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी लिंक थ्रू मिल जाएगी तो उसमें आपको पता चल जाएगा कि ऐडसेंस, एक ब्लॉगर के लिए कितना जरूरी होता है. ऐडसेंस के बिना पैसे कमाना काफी मुश्किल होता है और काफी रिस्की भी.
ऐडसेंस का इस्तेमाल करके आप उसके एड अपनी वेबसाइट पर लगाते हो, तो आपको गूगल के कई सारे रूल फॉलो करने पड़ते हैं जो कि ऐडसेंस में ही आते हैं. अगर वह रूल आप फॉलो नहीं करते हो तो आपका ऐडसेंस अकाउंट टेंपरेरी या परमानेंटली डिसएबल हो जाता है. अगर ऐसे में आपको ऐडसेंस अकाउंट Disapproval होता है तो गूगल यह जानना चाहता है कि आपको ऐडसेंस के बारे में आपको पूरी इंफॉर्मेशन है या नहीं इसके लिए वह एक फॉर्म थ्रू आपको क्वेश्चन के आंसर देने को पूछता है जो कि नीचे बताए गए हैं.
साधारण तौर पर गूगल ऐडसेंस आपको नीचे बताए हुए ही क्वेश्चन पूछता है अगर नया अपडेट में वह क्वेश्चन एक्सचेंज हुए हो तो उसका भी जवाब में आपको दे दूंगा तो फिलहाल के लिए आपको जिस क्वेश्चन का जवाब ऐडसेंस डिसअप्रूवल फॉर्म में देना है वह अपने हिसाब से सर्च करें और उन आंसर को कॉपी करके या टाइप करके ऐडसेंस के डिसअप्रूवल फॉर्म में सबमिट कर दें. जिसके बाद गूगल ऐडसेंस आपको वह अकाउंट दोबारा ओपन करने की परमिशन देगा या फिर इसके पीछे क्या कुछ कारण है वह ईमेल थ्रू बता देगा.
Invalid traffic appeal Form Direct Url
Adsense Approval Form- ENTER YOUR FULL NAME जैसे AdSense Account है उसी तरह
Please enter your publisher code. *
- यहाँ पर आपको अपने AdSense Account की पब्लिशर आईडी एंटर करनी है. यह आपको अपनी Adsense Account के लिंक में या एड कोड में मिल जायेगी. pub-123456xxxxxx7898
- अपना ईमेल एड्रेस एंटर करे ताकि गूगल एडसेंस आपको इस प्रॉब्लम के बारे में जवाब दे सके. हो सके तो गूगल का जीमेल आईडी एंटर करे
Example URLs or app ID where you've placed your ads *
- आपने कौनसी Website पर या Application ID पर पहले एडसेंस के एड लगाए थे, वह यूआरएल या लिंक इस क्वेशन के लिंक एंटर करे
URLs or App ID where you intend to place the ads (should be active)
- एक ऐसे एप आईडी या वेबसाइट यूआरएल चुने जिसपर आप एडसेंस के एड लगाना चाहते हो, वो यूआरएल एक्टिव होना भी जरूरी है
Have you ever purchased traffic to your site(s), mobile app(s), and/or YouTube channel(s)? *
- क्या आपने कभी अपनी Website, Mobile App और या YouTube Channel पर ट्रैफ़िक खरीदा है? इसका जवाब यस या नहीं वही दे.
I only appeal to ignore any server or light invalid activity to my account and give me first and last chance to work properly on my AdSense account. I accept my mistakes which happened by unknowingly and my negligence
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
दुनिया में सभी मूल्यवान चीजों की तुलना में समय का मूल्य अधिक मूल्यवान है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ