WhatsApp Users GB Whatsapp क्यों पसंद कर रहे है?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है। दोस्तों मैं Whatsapp के कई Features ट्रिक और प्रकार आप तक पहुंचा चुका हूं और ऐसे में मुझे यह देखने को मिला कि लोग Official Whatsapp के बजाय GB Whatsapp Use करना पसंद कर रहे है। और यह क्यों हो रहा है इस पर हम अधिक चर्चा करेंगे।

दोस्तों वैसे तो प्लेस्टोर पर Whatsapp के 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। पर फिर भी लोगों को GB Whatsapp या Unofficial Whatsapp ही Use करना पसंद है। यह मैंने तो अब देखा जब User द्वारा Official Whatsapp को Delete किया गया और उसके जगह पर GB Whatsapp डाउनलोड किया गया। ऐसा क्यों हुआ इस पर हम चर्चा करेंगे और मेरा मानना यह है कि इससे Whatsapp टीम को भी कुछ आइडियाज मिलेंगे या फिर एक डेवलपर को भी कुछ नया और इंटरेस्टिंग एप बनाने का आइडिया सोचेगा।














x

Official Whatsapp में क्या कमिया है?

दोस्तों Whatsapp टेक्स्ट मैसेजिंग एप है जो प्ले स्टोर एप्पल एप स्टोर और वेबसाइट पर मौजूद है। पर इस Whatsapp के प्रकार भी आपको देखने को मिल जायेंगे। जैसे कि Whatsapp, Whatsapp वेब और बिजनेस Whatsapp। यह Whatsapp ने तब किया जब Whatsapp को यह लगा कि Whatsapp Application में मौजूदा फीचर नहीं है, जो User को चाहिए। और ऐसे ही Whatsapp धीरे Update होता आ रहा है। पर फिर भी Whatsapp पर Features की काफी मांग है। और वह User के मांग के मुताबिक मिल नही रहे है।


वो इसलिए क्योंकि Whatsapp एक इंक्रिप्टेड सर्विस प्रोवाइड करता है। जिसकी मदद से User को अपना डाटा सेव रखने में मदद होती है। शुरुआती दिनों से Whatsapp इंक्रिप्टेड होने का दावा तो कर रहा है। पर यह पूरी तरह से सच नहीं है। जितना भी Whatsapp टीम आइडिया लगाए पर आपका डाटा किसी ना किसी तरह से लीक होता है या चुराया जाता ही है। क्योंकि जब भी कोई सिक्योर सर्विस Whatsapp या कोई और Application में Update की जाती है। तो उसका तोड़ हैकर द्वारा लगाने की कोशिश भी उसी समय होती है। और इसी वजह से Whatsapp पूरी तरह से इंक्रिप्टेड नहीं रहता।


Unofficial Whatsapp क्या होते है?

दोस्तों Whatsapp जो की प्ले स्टोर, एप्पल एप स्टोर और ब्लैकबेरी, विंडो के लिए उनकी Official प्लेटफार्म पर मौजूद है। और यहां पर हमेशा ही गलत Application को हटाया जाता है। इसलिए Official Whatsapp हमेशा ही सही प्लेटफार्म या जगह पर होते है। इसके अलावा Unofficial Whatsapp प्लेस्टोर पर या फिर अन्य किसी भी जगह पर मौजूद नहीं मिलते है। इसलिए क्योंकि Unofficial Whatsapp अलग-अलग डेवलपर द्वारा तैयार किए जाते है या फिर अपलोड किए जाते है।


इसमें डाटा चोरी का खतरा तो बना रहता ही है पर User को इससे मतलब नहीं होता है कि उनका डाटा खतरे में आ सकता है। उन्हें सिर्फ Features से मतलब होता है। और इन Unofficial Whatsapp को प्लेस्टोर पर अपलोड करना डेवलपर के लिए आसान नहीं होता है। इसलिए डेवलपर क्लोन Application को प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर के बजाय अलग-अलग वेबसाइट पर अपलोड करना पसंद करते है।


Unofficial Whatsapp को मोड Whatsapp App भी कहा जाता है और इनका कोई ओनर नहीं होता है। डेवलपर के आइडियाज अनुसार Application में चेंज किए जाते है। और अलग-अलग सोर्स में अपलोड किए जाते है। Official Whatsapp Whatsapp कंपनी द्वारा ही प्ले स्टोर पर या अलग-अलग माध्यमों में अपलोड करने के लिए तैयार होते है। और Whatsapp की ना कोई कंपनी होती है ना कोई टीम ।


अगर आपको या डेवलपर को छोटा सा प्रोग्रामिंग कोड पता है। जो किसी एक काम को पूरा करता हो तो वह Application को एडिट करके उस प्रोग्रामिंग कोड को किसी Application में ऐड करते है। और एक नया Application बनाते है। और ऐसे ही मोड Application में Whatsapp मोड़ का भी समावेश होता है। जो Unofficial होता है।


User Unofficial Whatsapp क्यों पसंद कर रहे है?

दोस्तों मोड Application पहले तो एक एडिट App होता है। जिसमें अलग और Extra प्रोग्रामिंग करके कुछ Extra फीचर दिए जाते है। और Whatsapp की गलती यही है कि User को Whatsapp Extra फीचर नहीं दे रहा है। Whatsapp यही सोचता है कि Whatsapp Application सिर्फ इंक्रिप्टेड बनता रहे पर User को Extra Features भी पसंद आते है, इंक्रीप्ट वाले रूल तोड़ दे और मोड Application में Extra फीचर मौजूद होते है। इस वजह से मोड Application में Whatsapp User को काफी पसंद आता है।


  • प्रोफाइल मैनेज करना

दोस्तों Official Whatsapp में आपको प्रोफाइल मैनेज करने का फीचर मिलता है। इसकी मदद से आप अपने प्रोफाइल इमेज को बदल सकते हो दूसरों की प्रोफाइल देख सकते हो और अपने हिसाब से चेंज कर सकते हो। पर Unofficial मोड़ Whatsapp में आपको इससे भी आगे की फीचर मिलते है। इसमें आप प्रोफाइल को कुछ Extra तरीके से मैनेज करते हो जैसे कि प्रोफाइल को User के लिए हाइड करना दूसरे की हाइड प्रोफाइल को देखना और उन्होंने हाइड किया हुआ डाटा हमारे Whatsapp में मैसेज करना जैसे काम भी Unofficial Whatsapp App के जरिए होते है।


  • प्राइवेट फाइल्स देखना

दोस्तों जब बात आती है प्राइवेसी की या फिर डाटा सिक्योर रखने की। तो वो जरूरी काम होता है। जब आप सोशल मीडिया अकाउंट Use कर रहे होते हो तो कई लोगों को दूसरों का डाटा देखना पसंद होता है। क्योंकि सामने वाला व्यक्ति उससे क्या छुपा रहा है। इसकी उत्सुकता हमेशा ही लगी रहती है। और इसका समाधान Unofficial Whatsapp या कहे मोड़ GB Whatsapp में होता है। GB Whatsapp हाइड किया हुआ या फिर प्रोटेक्टेड डाटा सामने वाले को दिखाता है। कई User को Official Whatsapp से अच्छा GB Whatsapp जो कि Unofficial है, वही पसंद है।


  • स्टेटस या स्टोरीज डाउनलोड करना

दोस्तों स्टोरीज जो कि 24 घंटे के लिए आपके अकाउंट पर रहती है। उसके बाद वह Delete हो जाती है। पर इन स्टोरीज को भी कई लोग डाउनलोड करना चाहते है। क्योंकि बार-बार किसी स्टोरी को सेंड कर दो कहना कई लोगों को पसंद नहीं होता है। इस वजह से स्टोरी डाउनलोड करने के लिए कई लोग दूसरे Application भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेते है। पर वही Features Whatsapp में हो तो इससे Whatsapp Use और भी आसान बन जाता है। और स्टोरीज डाउनलोड करने के लिए GB Whatsapp आपको परमिशन दे देता है। इसलिए Unofficial GB Whatsapp भी लोग डाउनलोड करते है।


  • प्रोटेक्टेड स्टोरी डाउनलोड करना

दोस्तों स्टोरीज अपलोड करते वक्त आपको कई तरह से प्राइवेसी लगाने का मौका मिलता है। जिसमें आप कुछ चुनिंदा User को ही अपनी स्टोरीज दिखा सकते हो और बचे हुए लोगों के लिए वो स्टोरीज आप हाइड कर सकते हो और ऐसी हाइड की हुई प्रोटेक्टेड स्टोरीज भी आप GB Whatsapp के जरिए देख सकते हो। जिसमें आपको यह देखने को मिलता है कि वह स्टोरी आपके लिए अपलोड की थी या नहीं और इससे आप सामने वाले User के मन में क्या है। इसका अंदाजा लगा पाते हो । हाइड स्टोरी डाउनलोड करने के लिए भी GB Whatsapp Use किया जा रहा है।


  • Delete मैसेज पढ़ने के लिए

दोस्तों जब भी सामने वाला User आपको गलती से मैसेज भेजता है और Delete करता है तो GB Whatsapp आपको उसे पढ़ने की इजाजत दे देता है। यानी कि GB Whatsapp पर वह Delete किया हुआ मैसेज तुरंत Delete नहीं हो जाता। आप उस Delete मेसेज को भी पढ़ सकते हो। इसलिए Delete किया हुआ मैसेज क्या था यह जानने के लिए GB Whatsapp आपको परमिशन दे देता है। और यही एक बेस्ट कारण है कि लोग Official Whatsapp के जगह पर GB Whatsapp या Unofficial Whatsapp को पसंद कर रहे है।


Whatsapp चाहे तो भी यह नहीं कर सकता?

Whatsapp वैसे तो एक काफी बड़ी कंपनी है। पर Whatsapp ऐसे Unofficial Whatsapp को Delete नहीं करवा सकता है। क्योंकि एक तो Whatsapp का नाम ही ऐसे मोड Application Use कर रहे है। बाकी का कोई सारा कोडिंग डेवलपर द्वारा खुद उस में ऐड किया जा रहा है। और दूसरी बात यह है कि मोड Application प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। इसकी वजह से Whatsapp या फिर गूगल प्ले स्टोर भी उन्हें हटाना संभव नहीं है। इसलिए Whatsapp चाहे या अनचाहे भी ऐसे मोड़ Whatsapp इंटरनेट से हटा नहीं सकता है।


Whatsapp Use करते वक्त User को क्या करना चाहिए?

दोस्तों Whatsapp Use करते वक्त User को खुद यह डिसाइड करना होगा कि उनका डाटा कितना प्रोटेक्टेड है। और उन्हें उस डाटा को कैसे सिक्योर रखना है। अगर GB Whatsapp द्वारा इसी डाटा को टारगेट किया जाता है। या बेचा जाता है। तो उसकी पूरी जिम्मेदारी Whatsapp Use करने वाले व्यक्ति की होगी। इसलिए डाटा कितना सेंसिटिव है यह देखकर ही Whatsapp Use करते वक्त सही Whatsapp का चुनाव करें।


Whatsapp App में क्या Update जरूरी है?

दोस्तों मुझसे ज्यादा तो Whatsapp टीम अच्छी तरह सोच सकती है। पर मैं यही कहूंगा कि Whatsapp को Whatsapp App इंक्रिप्टेड बनाते रखना होगा और इसी के साथ-साथ User द्वारा डाटा शेयर करते वक्त अपने हिसाब से सही लोग चुनने का ऑप्शन देना चाहिए जैसे कि स्टोरीज अपलोड करते वक्त, स्टोरीज Delete करने के बाद भी User को दिखाई दे या फिर स्टोरी डाउनलोड करने का ऑप्शन भी Whatsapp को अपने आप में देना जरूरी है। ऐसे कई सारे अच्छे Features भी GB Whatsapp में है। जिसका इस्तेमाल Whatsapp अपने लिए कर सकता है। जिससे User को Official Whatsapp Use करने के लिए प्रेरित किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ