Parker Solar Probe spक्या है? Parker Solar Probe कैसे काम करेगा?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों अपनी गैलेक्सी के बारे में हम स्टार या प्लेनेट की जानकारी नहीं लेते है यह मैं आपको सबसे पहले बता दू क्योंकि कई सारे लोग कमेंट करते है कि स्टार और गैलेक्सी के बारे में क्यों नहीं बता देते।


तो दोस्तों ऐसे टॉपिक पर पहले से कुछ कंटेंट कई सारे यूट्यूब पर मौजूद है। और गैलेक्सी पर के बारे में जानना या प्लेनेट की जानकारी के बारे में जानना वैसे तो किसी भी इनफॉर्मैटिक चीज की ओर हमें नहीं ले जाता क्योंकि दूसरे स्टार के बारे में या प्लैनेट के बारे में जानकर इसी का फायदा नहीं होता है। क्योंकि या तो हम वहां पर रहने जा नहीं सकते या फिर अधिक जानकारी से कोई अलग नहीं कर सकते है। पर मैं मेरी वेबसाइट पर ऐसे टॉपिक बताता हूं जिससे सच में ही लोगो को फायदा होता है।


ऐसे में अगर आप भी चाहते हो कि हम स्टार और अलग-अलग गैलेक्सी की जानकारी आपको दे तो कमेंट में बताएं कि कौन सी जानकारी आपको चाहिए, अगर आपका बताया गया टॉपिक सही हुआ तो उस पर रिसर्च करके आपको जानकारी देने की कोशिश करूंगा। इस पोस्ट में मैं आपको बता देता हूं कि हम Parker Solar Probe के बारे में जानकारी जानेंगे। जी हां दोस्तों Parker Solar Probe कुछ साल पहले लांच किया गया था।


पर मैं अब यह जानकारी अब दे रहा हूं क्योंकि मेरा यह मानना है कि जानकारी कभी भी दी जाए कुछ नहीं फर्क पड़ता। कोई भी ट्रेंडिंग जानकारी ज्यादा से ज्यादा 3 या 4 दिन तक वह ट्रेंडिंग में रहती है इसलिए मैं मेरे हिसाब से और वेबसाइट में जिस पोस्ट की जरूरत है उसके हिसाब से पोस्ट अपलोड करता हूं।


दोस्तों क्या हो अगर हम अपनी गैलेक्सी के मुख्य स्टार यानी कि सूरज तक जा सके? यह सवाल वैसे बहुत पेचीदा लगता है क्योंकि सूरज की गर्मी और वहां का नजारा काफी भयानक होता है। ऐसे में नासा द्वारा एक यान सूरज का अध्ययन करने के लिए भेजा गया था। मुझे वो न्यूज़ आज भी याद है। इसलिए मैंने तब यह टॉपिक सेव करके रखा था।


पर तब मैं वह पोस्ट आप तक नहीं पहुंचा पाया क्योंकि मैं एक साथ 30 पोस्ट अपलोड करता हूं और उसमें ये पोस्ट मिस हो गया था ऐसे में तब कई सारे इंपॉर्टेंट पोस्ट भी अपलोड करने थे और उस वजह से सोलार Probe के बारे में मैंने ज्यादा जानकारी नहीं दी। पर इस आर्टिकल में सोलार Probe के बारे में इस बार काफी विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करने जा रहा हूं। तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको Parker Solar Probe के बारे में क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जाने को मिलेगा। यह में सबसे पहले बता देता हूं और उस सभी पॉइंट पर हम विस्तार से जानकारी लेंगे।

nasa. parker probe, solar solar probe,


  • Parker Solar Probe क्या है?

  • Parker Solar Probe कैसे काम करेगा?

  • Parker Solar Probe के फायदे क्या है?


Parker Solar ( Probe) क्या है?

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि सूरज और पृथ्वी की जो दूरी होती है वह 14,96,00,000 किलोमीटर है। और सूर्य से पृथ्वी पर प्रकाश को आने मे 8.3 मिनट का समय लगता है। पर यह दूरी भी सटीक नही है। यह दूरी हमेशा बदलती रहती है। इसका कारण यह है कि सूरज का पूर्ण एक चक्कर नहीं काटती है। वह थोड़ी तिरछी लंबाई से पर काटती है। सूरज के कोर का तापमान हमेशा 15 मिलीयन डिग्री सेल्सियस या फिर 27 मिलियन डिग्री फरेनहाइट होता है। और इतने डिग्री सेल्सियस में कोई स्पेसशिप भेजना वैसे भी कोई आसान काम नहीं है। पर नासा का Parker Solar Probe यह काम करने जा रहा है।


यह Parker Solar Probe 2015 को अंतरिक्ष में लांच करने का प्रयास होने वाला था पर कुछ तकनीकी कारणों की वजह से इसे 12 अगस्त 2018 में अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया गया। इस Parker Solar Probe का नाम फिजिसिस्ट यूजीन न्यूमैन पार्कर ( Eugene Newman parker ) के नाम से रखा गया है। और याद रखने की बात यह है कि पहली बार किसी जीवित वैज्ञानिक का नाम किसी Probe सैटेलाइट को दिया जा रहा है।


Parker Solar Probe कैसे काम करेगा?

Parker Solar Probe सूर्य के काफी निकट तक जाएगा यह निकटतम दूरी आज तक की सबसे निकट दूरी होगी जहां पर कोई Probe सूरज तक गया हो। इसे बनाया ही कुछ इस तरह से ही कि यह सूरज के जितना नजदीक हो सके जा सके। तो यह Probe सूरज की सतह से लगभग 70,00,000 किलोमीटर दूरी तक जाएगा और वहां से सूरज अध्ययन करेगा।


यह जब सूरज के पास पहुंच जाएगा या पहुंचने के लिए तैयार होगा तब इस Probeके जो हिट प्रोटेक्टर पैनल है वह सूरज की तरफ होंगे और वह सूरज से आने वाली गर्मी को सूरज की और तरह रिफ्लेट करेंगे। इससे होगा यह की इसके जो पैनल है वह काफी अच्छे से काम करेंगे और जो छोटे-छोटे टूल्स इस Probe पर लगाए है वह फिट की वजह से ज्यादा गर्म नहीं होंगे।


दोस्तों सूरज से गर्मी तैयार होने के लिए या सूरज में प्रमुख चार एलिमेंट होते है। तो सूरज का 91.2% भाग हाइड्रोजन एटम से बना है। 8.7 परसेंट भाग हीलियम से बना है। और ऑक्सीजन एटम की मात्रा सूरज में 0.078 है। और कार्बन एटम की मात्रा 0.043 है। अब यह एलिमेंट किस तरह से काम करते है? कौन सा रिएक्शन होने के बाद हीलियम पता है। यह नजदीक से जाना जाएगा।


अब हाइड्रोजन आइटम्स का रिएक्शन एक दूसरे के साथ किस तरह से होता है यह भी जानने को मिल जाएगा क्यूंकि हीलियम ही तो है सूरज की ऊर्जा का कारण। इसके साथ-साथ सूरज पर आने वाले Solar Wind कैसे तैयार होते है और इसका आने वाले दिनों में पृथ्वी पर क्या असर होगा यह जाने को मदद मिलेगी।


Parker Solar Probe के फायदे क्या है?

Parker Solar Probe का सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह सूरज के सबसे नजदीक जाकर काम करेगा। जहां पर आज तक कोई भी Probe नहीं गया है। इससे सूरज के बारे में अधिक जानकारी जाने का मौका हमारे वैज्ञानिकों को मिलेगा।


Parker Solar Probe में कई सारे सेंसर है जो नजदीक से सूरज को डिटेक्ट करेंगे। उसके अंदर क्या रिएक्शन होते है और किस तरह से रिएक्शन होते है यह जानने के साथ-साथ सूरज की एक प्रॉपर इमेज क्लिक करने का काम भी हो जाएगा। जो काफी साफ और अलग-अलग इफेक्ट के साथ खींची जाएगी।


अगर सूरज किस तरह से अलग-अलग एलिमेंट पर रिएक्ट करता है यह जानने को मिला तो हम अर्थ पर एक एनर्जी का अलग सोर्स ढूंढ पाएंगे क्योंकि अभी तक सूरज के बारे में प्रॉपर रिसर्च ना होने के कारण हम सूरज जैसे ही कोई छोटी दूसरी चीज नहीं बना सके जो एनर्जी को पूरा कर सकें। इससे मनुष्य के लिए कभी न खत्म होने वाली ऊर्जा बनाई जा सकती है।  


अगर Parker Solar Probe मिशन सफल होता है। तो वैज्ञानिकों को सूरज की उत्पत्ति से लेकर उससे पहले के राज खोलने में भी मदद मिलेगी। क्योंकि सूरज की उत्पत्ति भी एक चर्चा का ही विषय रहा है। सूरज के बारे में जितने जानकारी हमारे वैज्ञानिकों के पास फिलहाल है वह काफी कम है।


अभी तक सूरज की एग्जैक्ट एज यानी उमर वैज्ञानिकों को पता नहीं है। इसका कारण यह है कि वैज्ञानिक किसी अंतरिक्ष की चीज की एज निश्चित करने के लिए लाइट और स्पीड ऑफ लाइट का सहारा लेते है। उसी तरह यह पता चलेगा कि सूरज की रियल एज क्या है। फिलहाल की जो सूरज की आयु बताई गई है वह हमारे ब्रह्मांड के विस्तार के अनुसार बताई गई है पर इस अध्ययन से कुछ नई जानकारी भी मिल सकती है।


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।


जिन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती ,उन्हें तजुर्बे बहुत देती है OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ