नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले दो आर्टिकल द्वारा हमने Affiliate Marketing के दो कंपनियों के बारे में काफी विस्तार से जानकारी ली है । इसमें हमने उस कंपनी के लिए किस तरह से अकाउंट बनाए और किस तरह से जल्दी से जल्दी अप्रूवल ले , इसके बारे में बात की है और कमाया हुआ पैसा किस तरह से हम बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं उसके बारे में भी काफी विस्तार से बताया है ।
दोस्तों मैंने सिर्फ एफिलिएट के तीन वेबसाइट के बारे में आर्टिकल लाने की बात कही थी तो यह एफिलिएट का एक तीसरा वेबसाइट है जो कि काफी अच्छा और बेहतर एक्सपीरियंस देता है । इस वेबसाइट का नाम है Share A Sale । जी हां दोस्तों यह भी एक काफी अच्छी वेबसाइट है और मैंने खुद इस वेबसाइट पर काम किया है और काफी अच्छे से इनकम कमाई है ।
तो दोस्तों अगर आप भी अपनी वेबसाइट के लिए एफिलिएट मार्केटिंग ट्राई कर रहे हो और जल्दी अप्रोवल नहीं मिल रहा है तो मैं आपको इस वेबसाइट में किस तरह से किया जाता है और अकाउंट बनाकर पैसे कमाए जाते हैं उसके बारे में काफी विस्तार से जानकारी दूंगा । दोस्तों इस पोस्ट में दी गई जानकारी आप ध्यान पूर्वक और पूरी जरूर पढ़े , ताकि आपको काफी अच्छे से इस बारे में पता चले ।
दोस्तों आजकल ऑनलाइन पैसा कौन नहीं कमाना चाहता अगर आप ऑफिस में नौकरी भी कर रहे हो या फिर किसी जगह पर जॉब कर रहे हो तो आपको पार्टटाइम जॉब के लिए ऑनलाइन काम ही अच्छे लगते हैं और ऐसे में अगर आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे खासे मेंबर एक साथ जुटा पा रहे हो , तो आपको ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि आजकल ऐसे कई सारे रास्ते बन चुके हैं जो ऑनलाइन कमाई के लिए बने हैं ।
हमने कई सारे ऐसे रास्ते देख लिए हैं और अगर आप EARN MONEY का पूरा लेबल पढ़ते हो । तो आपको काफी सारे रास्ते मिल जाते हैं । दोस्तों Affiliate Marketing भी कुछ इसी तरह का ही एक रास्ता है । बस आपको ऐसी वेबसाइट सर्च करना या फिर उस पर अकाउंट बनाकर पैसा कमाना शुरू करना पूरी तरह से मालूम होना जरूरी है और ऐसे ही पोस्ट में इस वेबसाइट पर लाता हूं । तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा यह आप सबसे पहले जान लो ।
◆ Share A Sale Affiliate Marketing क्या है ?
◆◆ Share A Sale पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
◆◆◆ Share A Sale से पैसे किस तरह से कमाए ?
◆◆◆◆ Share A Sale पर अप्रूवल के टिप्स
1 ] Share A Sale Affiliate Marketing क्या है ?
दोस्तो Share A Sale Affiliate Marketing एक सबसे पॉप्युलर वेबसाईट मानी जाती है । दोस्तों अगर आपके पास ज्यादा पब्लिक नहीं है या फिर लिंक को क्लिक करने के लिए ज्यादा लोग नहीं मिल रहे हैं , तो भी आप इस पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो । तो Share A Sale वेबसाइट पर आपको बहुत सारे मर्चेंट लेवल के कैटेगरी मिलती है और कई सारे कैटेगरी द्वारा पैसे कमा सकते हो । क्योंकि इसमें ऑटोमोबाइल से लेकर वेब होस्टिंग और टेक्नोलॉजी के ऐड मिल जाते हैं ।
जो कि हर एक व्यक्ति या फिर ब्लॉगर यूट्यूबर के लिए काफी अच्छी तरह से कमाई करने का एक साधन बन गए जाएगा । इसमें आपको 30 से 40 कैटेगरी मिलती है और उस केटेगरी को अगर आप सिलेक्ट करते हो तो उस केटेगरी से रिलेटेड सारे वेबसाइट के ऐड देखने को मिल जाते हैं । जो भी आ कैटेगरी आपको पसंद आती है उस से रिलेटेड आप ऐड लगा सकते हो
2 ] Share A Sale पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
दोस्तो Share A Sale वेबसाईट वर अकाउंट बनाना और उसके द्वारा पैसे कमाना काफी सिंपल प्रोसेस है और अगर आप इस से पैसे कमाना चाहते हो तो सबसे पहले इस पर अकाउंट ही बनाना पड़ेगा । तो मैंने नीचे आपको एक लिंक दे रहा हूं जो आप को ओपन कर लेनी है । ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर SIGN UP का एक ऑप्शन मिल जाता है । जहां पर आपको सबसे पहले क्लिक करना है ।
JOIN :: Share A Sale
अगर आपने SIGN UP पर क्लिक कर दिया है तो आपको एक सिंपल सा फॉर्म दिखाई देगा जो कि आपको भर के सबमिट कर देना है । इस फॉर्म में आपको यूजर नेम , पासवर्ड और कंट्री का नेम सिलेक्ट करना है और NEXT पर क्लिक करना हैं ।
नेक्स्ट पेज में यानी तीन नंबर के पेज में आपको अपनी Website का URL या फिर यूट्यूब चैनल का URL एंटर करना है और अपनी वेबसाइट पर किस लैंग्वेज में कंटेंट पब्लिश करते हो वह भाषा सिलेक्ट करना है । ज्यादातर लोग इंग्लिश ही सिलेक्ट करते हैं । मगर आपका ब्लॉग हिंदी इंग्लिश मिक्स भाषा में हो तो आप वही ऐड कर सकते हो । नीचे आपको यह सिलेक्ट करना है कि आपके वेबसाइट पर एडल्ट कंटेंट है या नहीं अगर नहीं है तो आप सभी ऑप्शन को नहीं मैं सिलेक्ट करें और MOVE TO PAGE 3 के लिए क्लिक करें ।
दोस्तों अब आप पेज 3 पर आ गए हो और आपको यहां पर एक सिंपल सा काम करना है । यहा दोस्तों आपको यह तीन नंबर के पेज में सिर्फ अपना ईमेल एड्रेस टाइप करना है और Page4 के लिए क्लिक कर देना है । दोस्तों अगर आपको कोई यूनीक ईमेल आईडी है जैसे कि Contact@YourWebsite.Com अगर आपका ऐसा ही ईमेल आईडी है , तो आप उस ईमेल आईडी को पेज 4 में दे सकते हो । बहुत सारे वेबसाइट यूजर और डेवलपर ऐसे ही आईडी बना लेते हैं तो ऐसी आईडी यहां पर काफी अच्छे से काम करती है ।
दोस्तों चार नंबर के पेज में आपको अपना नाम ईमेल आईडी और एड्रेस , पिन कोड जैसी प्रॉपर चीज से दे देनी है जो कि बेसिक चीजें होती है । और जिस तरह आपने CJ Affiliate की वेबसाइट देखी है उसमें जिस तरह का डिस्क्रिप्शन भर दिया था कुछ इस तरह से ही अच्छा सा डिस्क्रिप्शन आप पेज 4 के डिस्क्रिप्शन में भर सकते हो ।
दोस्तों यह डिस्क्रिप्शन कंपनी को काफी प्रभावित करना चाहिए ऐसा टाइप करें और कंपनी को सेंड कर दे अगर आप डिस्क्रिप्शन टाइप करते हो तो थोड़ा सा नीचे स्लाइड करते ही आपको इस एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में क्या कुछ लगता है वह सिलेक्ट करना है और डोमेन ऑफिशियल खरीदा है या नहीं यह भी सिलेक्ट करके MOVE TO PAGE 5 के लिए क्लिक कर देना है ।
दोस्तों पेज 4 तक आपने सारी इनफार्मेशन काफी सावधानी से भर दी है , तो आपको page5 में एंटर करना है । जहां पर आपको यह सलेक्ट करना है कि आपने उनके टर्म एंड कंडीशन पढ़ ली है और आपको टर्म / कंडीशन मान्य है ऐसे सिलेक्ट करना है । दोस्तों आप यहां पर उनकी टर्म एंड कंडीशन पढ़ना चाहते हो वह तो पढ़ सकते हो और CONTINUE पर क्लिक कर दो । तो आपको एक ईमेल ईमेल आएगा । जहां पर आपको लॉगइन के लिए एक इन लिंक मिल जाएगी ।
3 ] Share A Sale से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों Share A Sale वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी तरह से फॉर्म भरकर सबमिट करना है और अप्रूवल आने का इंतजार करना है । अगर आपका अप्रूवल कंपनी की ओर से आ जाता है , तो आपको ई-मेल द्वारा आई हुई अप्रूवल से लिंक ओपन करनी है और अपना अकाउंट एक्टिवेट कर देना है । अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद आपको अपने अकाउंट में साइन इन हो जाना है और Advertisers या Merchant पर क्लिक करना है ।
जहां पर आपको अलग-अलग कंपनी को ऐड के लिए रिक्वेस्ट भेजना है । इसके लिए आप JOIN A PROGRAM पर क्लिक कर सकते हो । ज्वाइन प्रोग्राम पर क्लिक करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट उस कंपनी तक चली जाती है और वह कंपनी आपकी प्रोफाइल देख कर उसके हिसाब से आपको अप्रूवल दे देती है । जिसके बाद आप वह नोटिफिकेशन देखकर उस कंपनी का प्रोफाइल ओपन करें ।
जिसमें आपको कॉपी / गेट लिंक का एक ऑप्शन देखने को मिलता है ।यह लिंक आप टेक्स्ट में या फिर इमेज में ले सकते हो , साथ में इमेज और टैक्स का भी एक लिंक आप ले सकते हो । जिसे आप चाहे तो डायरेक्ट किसी भी पोस्ट में या फिर विजिट में ऐड करके वह अपनी वेबसाइट पर ऐड शो करवा सकते हो ।
4 ] Share A Sale पर अप्रूवल के टिप्स
दोस्तों Share A Sale वेबसाइट पर अप्रूवल पाने के लिए कम से कम 2 से 3 दिन लगते हैं क्योंकि इतना टाइम यह वेबसाइट आपकी प्रोफाइल जांचने में और वेबसाइट जांचने में ले लेती है । अगर आप की वेबसाइट पर का काफी काम करते हो और आप डैली उस पर इंफॉर्मेशन पब्लिश करते हो या यूट्यूब चैनल पर अच्छे से काम करते हो तो आपको 2 दिन में अप्रूवल मिल ही जाता है । पर दोस्तों आपको वह सारी इनफार्मेशन मैंने बता ही है उस काफी सावधानी पूर्वक और स्टेप बाय स्टेप चेक करके भर देनी है ।
दोस्तों अप्रूवल पाने के लिए आपको अपना एक ईमेल एड्रेस दे देना है जो भी एक्टिव ईमेल एड्रेस हो और उस पर हमेशा ईमेल आते हो वही ईमेल एड्रेस आपको देना है । अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हो तो खुद का एक वेबसाइट से जुड़ा एक ईमेल आईडी बनाएं । मैंने ऊपर जो एक उदाहरण के तौर पर बताया था कि Contact@YourWebsite.com उस तरह का एक Share A Sale के लिए भी ईमेल आईडी बना दे तब आपको अप्रूवल मिलने के काफी ज्यादा चांसेस बढ़ जाते हैं ।
या आप अपना कोई भी एक ईमेल आईडी दे सकते हो पर वह एक्टिव जरूर होना चाहिए और यह ख्याल भी रखना है कि आपकी वह आईडी भविष्य में कभी भी बंद नहीं होनी चाहिए । फिर भी अगर अप्रूवल ना मिले तो Contact Us से कंपनी को कांटेक्ट कर सकते हो और जो भी कुछ अप्रूवल से रिलेटेड प्रॉब्लम है , वह वेबसाइट टीम को बताकर Approval ले सकते हो ।
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।
देर से बनों पर जरूर कुछ बनों क्योंकि लोग वक़्त के साथ खैरियत नहीं औकात पूछते हैं । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ