Website पर Direct Calling Phone Number कैसे लगाए?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरे वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आजसे मैंने कुछ एचटीएमएल कोडिंग के बारे में पोस्ट आप सबके लिए शेयर करने का सोच लिया है और अगर आप एक न्यू ब्लॉगर है और एचटीएमएल में कुछ प्रॉब्लम आ रही है या फिर सिंपल से एचटीएमएल कोडिंग आपको करनी है तो आज से आप FREE HTML के लेबल को देख सकते हो ।

उस लेबल पर में जो भी सिंपल सिंपल Html Code है जो कि एक ब्लॉगर के लिए जरूरी होते हैं वह पोस्ट करता रहूंगा । तो फ्री एचटीएमएल कोडिंग के लेबल का यह एक पहला पोस्ट है । आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि एक ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग पर अपना फोन नंबर होना क्यों जरूरी होता है और डायरेक्ट कॉलिंग का फोन नंबर अपने ब्लॉग पर किस तरह से लगाए ।


वेबसाइट पर फोन नंबर लगाना क्यों जरूरी है?

◆◆ Website पर Direct Calling Phone Number कैसे लगाए?


वेबसाइट पर फोन नंबर लगाना क्यों जरूरी है ?

दोस्तों वेबसाइट एक ऐसा माध्यम होता है जहां से लोग अपना नॉलेज लोगों के साथ शेयर करने के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट भी बेचा करते हैं और कई सारे डेवलपर लोगों को वेबसाइट बना कर भी देते हैं तो ऐसे लोगों को अपने विजिटर्स को अपना नंबर देने में कोई ज्यादा परेशानी नहीं होती है क्योंकि जिन लोगों को उनके प्रोडक्ट खरीदने हैं या फिर उनसे वेबसाइट बनवा कर लेनी है वह लोग ऐसे पुराने डेवलपर्स से वेबसाइट बनाने के लिए डायरेक्ट कांटेक्ट करना चाहते हैं ।


अगर बात करें दूसरे रास्तों से उन डेवलपर को कांटेक्ट करने की जैसे कि ईमेल द्वारा या फिर मैसेज द्वारा , तो उसके लिए बहुत सारा टाइम लग जाता है क्योंकि सामने वाला व्यक्ति जब तक वह मैसेज देखता नहीं तब तक रिटर्न कॉल नहीं कर सकता है । इसलिए मेरे ख्याल से एक वेबसाइट ओनर को या फिर डेवलपर को अपना फोन नंबर वेबसाइट पर विजिटर्स के लिए दे देना जरूरी है ।


दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट पर दूसरों के ऐड लगाते हो या फिर दूसरों के ऐड लेकर अन्य वेबसाइट को एफिलिएट मार्केटिंग थ्रू दे देते हो तो उसके लिए आपका फोन नंबर अपनी वेबसाइट पर होना भी जरूरी है । जिसकी वजह से कोई कंपनी या फिर ब्रांड्स आप से कांटेक्ट करना चाहे तो वह कर सकता है । इसलिए आप चाहे तो अपना पर्सनल नंबर या ऑफिस नंबर अपने वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते हो ।


इससे जिन्हें आप की वेबसाइट पर ऐड लगाने हैं वह आपसे डायरेक्टली कॉल कर सकते हैं । वहीं पर अगर बात करें व्हाट्सएप , फेसबुक , फेसबुक मैसेंजर , टि्वटर , इंस्टा जैसे माध्यम से आपसे कांटेक्ट करने की तो इसमें जब तक आप या वेबसाइट ओनर वह मैसेज देख नहीं लेते तब तक आप से बातें नहीं होगी और इससे आपका बहुत सारा नुकसान हो जाएगा । इसलिए अगर कोई कंपनी या ब्रांड आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट करना चाहता है तो वह डायरेक्टली आपसे कांटेक्ट कर सकता है ।


Website पर Direct Calling Phone Number कैसे लगाए ?

दोस्तों अभी हमने ऊपर के 1 पॉइंट में देखा की वेबसाइट पर फोन नंबर लगाना क्यों जरूरी है । पर दोस्तों इस काम को करने के लिए आपके पास एक Html Code भी होना जरूरी है । जिसे हम स्क्रिप्टिंग कोड भी कह सकते हैं । यह एचटीएमएल कोड काफी सिंपल और छोटा होता है । पर आपको इसे अपने वेबसाइट के एसटीएमएस एक्शन में लगाना होता है ।


अब यह काम किस तरह से किया जाता है वह हमने पिछले पोस्ट में देखा है कि हम अपने वेबसाइट के Layout में किस तरह से विजेट्स या फिर गैजेट्स ऐड कर सकते हैं । तो दोस्तों अगर आपको अपने वेबसाइट के लिए विजिटर्स के लिए डायरेक्ट कॉलिंग फोन नंबर ऐड करना है तो आपको अपने ब्लॉगर वेबसाइट का LAYOUT ओपन करना है


लेआउट में आपको कई सारे Gadgets देखने को मिल सकते हैं । उसमें से अगर आपको कोई एचटीएमएल Gadgets दिख जाए जो की पूरी तरह से Empty ( खाली ) हो तो आप नीचे दिया गया Html Code उस Html Gadget के बॉक्स में पेस्ट करके Save कर दे ।


या फिर Add a Gadget पर क्लिक करके वहां से Html/Javascript को + Icon क्लिक करके नया एचटीएमएल गैजेट अपने वेबसाइट के लिए ऐड कर सकते हो । इसके लिए सबसे पहले अपने ब्लॉग को ओपन करें । ब्लॉगर में आपको Layout का ऑप्शन दिख जाएगा । जहां पर कई सारे लेआउट का ऑप्शन सेलेक्ट करना है । यहां से आप Add a Gadget पर क्लिक करें । Gadget में आपको कई सारे गैजेट लिस्ट देखने को मिल जाएगी । वहां से चार नंबर का गैजेट HTML/Javascript पर + के आइकन पर क्लिक करके सेलेक्ट करे ।


अब आपके सामने एक कंटेंट बॉक्स ओपन हुआ देखने को मिल जाएगा । उस कंटेंट बॉक्स में आपको नीचे दिया गया कोड जैसा है , वैसा ही पेस्ट करना है । यहां पर दोस्तों 0 से लेकर 9 तक जो भी आंकड़े है । वह रिमूव करने है और अपना फोन नंबर उस जगह पर रिप्लेस कर देना है ।


<p>Call Now <a href="tel:0123456789">0123456789</a></p>


दोस्तों जहां पर Call Now का एक टेक्स्ट देखने को मिल रहा है । वह टेक्स्ट सामने वाले यूजर को सेम टेक्स्ट की तरह लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा और जो नंबर है वह हाइड हो जाएगा । इसलिए आप चाहे तो Call Now की जगह कॉल करें , Call Me , Call me for web development , contact me जैसे शब्द रिप्लेस कर सकते हो ।

यह कोड जो है वह कोड आप अपने कंटेंट बॉक्स में पेस्ट कर दें । दोस्तों मेरी पूरी वेबसाइट का कोई भी कंटेंट कॉपी नहीं होता है । इसलिए आप इस कोड को डायरेक्टली कॉपी नहीं कर सकते इसलिए मैं आपको नीचे एक टेक्स्ट फाइल दे रहा हूं जो आप ओपन करें यह और आपको यह कोड वहां पर भी मिल जाएगा ।


Blog वेबसाइट पर फोन नंबर लगाना क्यों जरूरी है ? वेबसाइट पर डायरेक्ट कॉलिंग फोन नंबर एचटीएमएल कोड द्वारा कैसे लगाएं ? Blog website पर direct calling Phone Number क्यों और कैसे लगाए ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।


संसार में हर किसी को अपने ज्ञान पर घमंड है, परन्तु किसी को भी अपने घमंड का ज्ञान नहीं हैं । OKTECHGALAXY.COM / Motivation





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ