नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप कई ई कॉमर्स कंपनियों से कुछ ऑनलाइन खरीदारी करते हो तो आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस पोस्ट में हम यह देखेंगे कि Awb Number क्या होता है और किस तरह से इसे ट्रैक किया जा सकता है ।
मुझे कुछ लोगों के कमेंट द्वारा यह पता चला कि लोगों को अपने ई-कॉमर्स कंपनियों के अकाउंट पर Awb Number ही नहीं मिल पाता है । ऐसे में क्या करना जरूरी है यह मैं बताता हूं । क्योंकि लोगों को Awb Number पता करना या फिर ढूंढना काफी मुश्किल लगता है और कई सारे ऐसे लोग भी होते हैं जो सामने Awb Number होने के बावजूद भी उन्हें पहचान नहीं पाते हैं । तो ऐसा Awb Number किस तरह से पहचाने और ट्रैक करें इसके बारे में मैं आपको इस पोस्ट में पूरा सहयोग करूंगा ।
◆ Awb Number क्या होता है ?
◆◆ Awb Number किस तरह से पहचाने ?
◆◆◆ Awb Number किस तरह ट्रैक करें ?
Awb Number क्या होता है ?
दोस्तों Awb Number एक Random Number होता है जो कि इ - कॉमर्स कंपनीया जारी करती है और यह हर एक प्रोडक्ट के लिए होता है । इसके अलावा जो कंपनी अपना सामान कुरियर थ्रू भेजती है उन्हें भी Awb Number जारी करना पड़ता है और इसका कारण यह होता है कि Awb Number से वह प्रोडक्ट कहां तक पहुंचा है वह जानने को मिलता है या आसान होता है ।
इसके साथ जहां पर भी वह प्रोडक्ट पहुंचेगा वहां पर उस प्रोडक्ट का Awb Number और क्यूआर कोड स्कैन करके वह जानकारी स्टोर रखी जाती है इससे यह पता चलता है कि वह प्रोडक्ट अभी अभी किसी कुरियर सेंटर तक पहुंचा हे या अभी-अभी उस कुरियर सेंटर से निकला है । क्योंकि Awb Number से उस प्रोडक्ट के हर एक एंट्री का डाटा इकट्ठा किया जाता है यानी कि प्रोडक्ट कुरियर सेंटर में पहुंचने पर और निकलने पर भी स्कैन किया जाता है और यह आप इस प्रोडक्ट को ट्रैक करके भी पता कर सकते हो ।
दोस्तों Awb Number का फुल फॉर्म होता है Airway Bill और यह हर एक ई - कॉमर्स कंपनी को जारी करना जरूरी है । तभी पता चलेगा कि वह प्रोडक्ट कहां तक पहुंचा है । इस Awb Number में आपको कुछ भी रेंडम आंकड़े मिल जाते हैं पर इसका डाटा कंपनी के पास होने की वजह से उन्हें प्रोडक्ट ट्रैक करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है ।
वैसे तो कुछ कंपनियां आपको सीधे Number के साथ Awb Code या लिंक प्रोवाइड करती है । तो कुछ कंपनियां Alphabet और Number के साथ मिक्स Awb Number दे देती है । यह आपको आपके ईमेल एड्रेस पर या फिर आपने जिस Number से ई - कॉमर्स साइट पर Account बनाया है उस Number पर मैसेज द्वारा दिया जाता है ।
अब अगर आप Awb Number के साथ प्रोडक्ट ट्रैक करते हो या फिर कंपनी द्वारा लिंक दी गई है उससे प्रोडक्ट ट्रैक करते हो तो दोनों ही ट्रैकिंग आप सेम तरह से कर सकते हो । पर Awb Number के साथ आप E-COM EXPRESS से वह प्रोडक्ट Track कर पाते हो और दी गई लिंक के द्वारा आप उस वेबसाइट के प्रोडक्ट ट्रैकिंग पेज तक पहुंच जाते हो बाकी आपको वह प्रोडक्ट जहां पर है वह जगह दोनों वेबसाइट पर सेम ही मिल जाएगी । कई लोगों को अपना Awb Number यानी कि एयर वे बिल Number पाने के लिए काफी दिक्कतें आ जाती है । तो उन्हें किस तरह से वह Awb Number पाना है उसके बारे में मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दूंगा ।
Awb Number किस तरह से पहचाने ?
Amazon द्वारा प्रोडक्ट के Awb नंबर की Tracking
दोस्तों अगर आप Awb Number अमेजॉन द्वारा देखना चाहते हो यानी कि अगर आपने अमेजॉन से कोई प्रोडक्ट परचेज किया है और उस प्रोडक्ट का Awb Number आपको देखना है । तो उसके लिए आपको ऐमेज़ॉन ओपन करके Your Order पर क्लिक कर देना है और आपने जो भी प्रोडक्ट आर्डर किया था उस पर क्लिक कर देना है । ऑर्डर पर क्लिक करने के बाद आपको See all Updates पर क्लिक कर देना है ।
जिससे आपको इस प्रोडक्ट से रिलेटेड बाकी की जानकारी जैसे कि आपका एड्रेस और वह प्रोडक्ट कहां तक पहुंचा है वह देखने को मिल जाता है । इसके साथ अगर आप चाहते हो कि उस प्रोडक्ट का प्राइस और बाकी की प्रोडक्ट से रिलेटेड जानकारी जाननी है तो VIEW PRODUCT DETAIL पर क्लिक करना है ।
अगर आप Awb Number को कॉपी करके किसी दूसरे वेबसाइट से वह प्रोडक्ट ट्रैक करना चाहते हो तो Tracking ID: 1234567890 देख लेनी है और उस आईडी को ( सिर्फ आईडी के नंबर ) कॉपी करके किसी भी ट्रैकिंग वेबसाइट पर पोस्ट कर देनी है । अगर मेरा सुझाव मानो तो यही होगा कि आप उस ट्रैकिंग आईडी को E COM EXPRESS वेबसाइट से चेक कर लो । इससे आपको उस प्रोडक्ट की प्रॉपर जानकारी मिल जाएगी ।
FLIPKART
AWB Number किस तरह ट्रैक करें?
दोस्तों आपको ईमेल या फिर Phone Number से कंपनी जब ऑर्डर डिटेल सेंड करती है तो आपको उस आर्डर डिटेल में Awb Number भी मिलता है और ट्रैकिंग लिंक भी मिल जाती है । अगर आप उस लिंक पर क्लिक करते हो तो वह लिंक आपको आपके अकाउंट में ले जाकर आपका ऑर्डर शो करवाती है ।
तो उस इस लिंक से डायरेक्ट ही अपना आर्डर ट्रैक कर सकते हो । पर कई सारे लोगों के मन में यह विचार आता है कि दोनों तरह से यानी कि ई-कॉम एक्सप्रेस द्वारा या फिर ई कॉमर्स कंपनी द्वारा प्रोडक्ट ट्रैकिंग करने पर वह अलग अलग देखने को मिलते हैं इसलिए आपको जो रास्ता अच्छा लगे उस रास्ते से आप वह प्रोडक्ट ट्रैक कर सकते हो ।
दोस्तों आपके ईमेल में या फिर Phone Number पर मैसेज में कंपनी Awb Number भी सेंड तो करती ही है । अगर आप उस नंबर को किस तरह से इस्तेमाल करते हैं या फिर ट्रैक करते हैं यह जानना है । तो आपको सिर्फ वह Awb Number कॉपी करना है और E COM EXPRESS की वेबसाइट पर जाना है जहां से आपको उस वेबसाइट पर एक सर्च बॉक्स मिल जाता है । उस सर्च बॉक्स में आप वह Awb Number पेस्ट करते हो और सर्च पर क्लिक करते हो , तो आपको ईकॉम एक्सप्रेस वह प्रोडक्ट कहां तक पहुंचा है इसके जानकारी दे देता है यह काफी सिंपल है ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " Awb Number क्या होता है ? Awb Number किस तरह से पहचाने ? Awb Number किस तरह ट्रैक करें ? How to Track AWB Number? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।
सफलता पाने के लिए आत्म-विश्वास जरुरी है, और आत्म-विश्वास के लिए तैयारी !
0 टिप्पणियाँ