नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम बात करेंगे कि Google AR क्या होता है या फिर यह Technology किस तरह से इस्तेमाल की जा सकती है । मैं काफी दिनों से इस पर एक आर्टिकल लाने की सोच रहा था ।
जो आज आपके लिए लेकर आया हूं इस आर्टिकल द्वारा आपको Google की कुछ ऐसी Technology पता चल जाएगी । जो हमें भविष्य की ओर ले जा सकती है या फिर भविष्य में किस तरह से Technology की होगी यह थोड़ा बहुत बता सकती है । तो क्या है यह Technology और किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है यही आज हम जानेंगे । इसके साथ-साथ आपको किन पॉइंट पर इंफॉर्मेशन मिलेंगी । यह मैं आपको सबसे पहले बता देता हूं ।
◆ Google AR Animal क्या है ?
◆◆ Google AR Animal इस्तेमाल कैसे करें ?
◆◆◆ Google AR CORE कैसे इस्तेमाल करें ?
◆◆◆◆ Google AR से फ्यूचर में क्या फायदे हो सकते हैं ?
Google AR Animal क्या है ?
नमस्ते Google AR गूगल एक ऐसा टूल ऑप्शन या फिर Technology है जो कि Google द्वारा शुरू कर दी गई है और यह Technology आपको एनिमल्स को 6 डायमेंशन में देखने का एक ऑप्शन प्रोवाइड कराती है आप इसे GOOGLE AUGMENTED REALITY ANIMALS भी कर सकते हो ।
दोस्तों जिस तरह दुनिया में Technology बदलती जा रही है उसी तरह Google भी अपने कई सारे Technology में अपडेट ला रहा है या फिर उसमें चेंज कर रहा है । तो यह Google AR भी उसी 1 अपडेट का हिस्सा है और इससे आने वाले समय में काफी सारे Updates Google दे सकता है ।
उस अपडेट में हमें इससे कहीं अधिक अच्छी यह Technology देखने को मिल जाएगी । अभी जो Google AR Technology या फिर AR Animals की Technology है वह भी काफी वास्तविकता से मिलती जुलती है । पर आने वाले कुछ समय में हम इससे भी बढ़िया Technology देख सकते हैं । Google हमेशा अपने यूजर के लिए कुछ ना कुछ ढूंढता है फिर अपडेट करता रहता है और मेरे हिसाब से Google AR Animals Technology भी काफी एडवांस Technology है ।
Google AR Animal इस्तेमाल कैसे करें ?
दोस्तों Google AR Animals मैं आपको कुछ एनिमल्स की लिस्ट लिंक जाती है और उस लिंक में से आप एनिमल का नाम Google क्रोम ब्राउजर में सर्च करके तो आपको उस एनिमल का 6 डाइमेंशन में इमेज मिलता है अगर आप Google क्रोम ब्राउजर पर Tiger ,Lion, giant panda , leopard जैसे शब्द सर्च करते हो तो आपको उसका एक इमेज देखने को मिलता है और उसके नीचे View In 3D का एक ऑप्शन मिलता है ।
अगर आप उस View In 3D पर क्लिक करते हो तो Google आपको उसकी ऑफिशियल वेबसाइट तक ले जाता है और वहां से आप उस एनिमल को सिक्स डाइमेंशन में स्लाइड या रोटेट करके देख सकते हो । Google AR वेबसाइट पर आपको उस एनिमल के साथ नीचे एक ऑप्शन मिलता है जो कि View In Your Place है उस पर अगर आप क्लिक करते हो तो आपका कैमरा शुरू हो जाता है और आप यूसे रियल लाइफ के साथ शूट में ऐड कर सकते हो या ले सकते हो ।
Google AR CORE कैसे इस्तेमाल करें ?
दोस्तो Google AR एक ऐसा एप्लीकेशन है जो कि Google AR एनिमल को रियल लाइफ में शूट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । दोस्तों अगर आपका फोन काफी पुरानी वर्जन का है तो आपको अपने फोन में एक एप्लीकेशन मिलता है जिसका नाम है Google Play Service जो कि पुराने वर्जन के फोन में आता था ।
पर अब नए फोन में Google Play Service for AR इस तरह का एक एप्लीकेशन मिलता है । यह एप्लीकेशन Google Play Service का अपडेटेड वर्जन है । यह नए फोन में होने की वजह से आप Google AR Core में इसका का इस्तेमाल करते हो । अगर आपका फोन नए वर्जन का है और उसमें Google Play Service for AR है तो ही आप Google AR Animal अपने रियल लाइफ में शूट करते वक्त ले सकते हो । Google Play Service for AR डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दे दूंगा । जहासे आप इसे डाउनलोड कर सकते हो ।
DOWNLOAD :: APPLICATION
अब अगर आपने Google Play Service for AR डाउनलोड कर लिया है तो Google क्रोम ब्राउज़र में इस लिंक के लिस्ट में से कोई भी एक एनिमल सर्च करना है और उसे View In 3D पर क्लिक करके 3D इमेज की वेबसाइट तक जाना है । अब उसी पेज के नीचे View In Your Place पर क्लिक करके अपना कैमरा ओपन कर लेना है और उस एनिमल को अपने साथ रियल लाइफ में शूट करना है । इसके लिए आपको काफी ब्राइट जगह पर और सर्फेस की ओर कैमरा ओपन करके रखना है । जिससे वह अच्छी तरह शूट हो जाएगा । आप उस एनिमल्स के साथ कोई भी वीडियो शूट कर सकते हो और यही Google आर को और का एक महत्वपूर्ण उपयोग है ।
Google AR से फ्यूचर में क्या फायदे हो सकते हैं ?
दोस्तों Google AR से फ्यूचर में क्या फायदे हो सकते हैं ? यह भी एक इंपोर्टेंट सवाल में से एक है । अगर बात करें AR की तो अभी तो Google सिर्फ एनिमल को 3D में देखने का मौका दे रहा है । मगर आने वाले समय में जाने की फ्यूचर में इसका किस तरह से उपयोग होगा तो मैं आपको बता दूं कि Google AR Animal के साथ साथ कई सारे रियल एक्टर को भी 3D में देखने का और इस्तेमाल करने का ऑप्शन देगा । इसके लिए एक्टर की परमिशन भी Google के लिए जरूरी होगी ।
एक्टर के साथ-साथ Google कुछ बिल्डिंग्स , पार्क , बगीचे , गार्डन , कार साइकिल , बाइक्स के साथ-साथ अन्य छोटी-मोटी चीजों को भी 3D में स्कैन करके 3D इमेज इस्तेमाल करने के लिए उनके AR में ऐड कर देगा । जिसके बाद हर कोई ऐसी छोटी मोटी चीजे रियल लाइफ में शूट करते वक्त इस्तेमाल कर पाएंगे । अगर बात करें तो आज के जो Google AR के Animals है वह हमें 6D में और HD में दिखाई देते हैं पर आने वाले समय में Google वो Images एचडी में ना देकर 4K क्वालिटी में भी दे सकता है ।
आज आप जो PUBG , FREE FIRE या CALL OF DUTY गेम देख रहे हो या फिर खेल रहे हो तो उसमें जो कैरेक्टर दिखाए जाते हैं वह 3D या 4D के होते हैं और वह कैरेक्टर या तो डुप्लीकेट तैयार किए जाते हैं और उसे स्कैन करके गेम इस्तेमाल किया जाता है या फिर ब्लेंडर ऐप द्वारा बनाकर उसे गेम इस्तेमाल करते हैं ।
तो ऐसे ऐप कैरेक्टर और गेम मैप भी किसी जगह से स्कैन करके या फिर उस प्लेस को जिस इंजीनियर या प्रोजेक्ट मैनेजर ने बनाया है उससे वह पूरा मैप लिया जाता है । आप तो पता ही होगा कि जो भी इंजीनियर होते हैं वह बिल्डिंग का 3D मॉडल भी बना कर दे सकते हैं तो ऐसे गेम मैप भी उसी 3D मॉडलिंग द्वारा बनाए जाते हैं तो ऐसे बड़े-बड़े मैप , बिल्डिंग और कैरेक्टर भी Google AR आने वाले समय में हर एक व्यक्ति के लिए रियल लाइफ शूट के लिए AR द्वारा दे सकता है ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Google AR Animal क्या है ? Google AR Animal इस्तेमाल कैसे करें ? Google AR CORE कैसे इस्तेमाल करें ? Google AR से फ्यूचर में क्या फायदे हो सकते हैं ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।
अपने आत्मविश्वास को हमेशा ऊँचा रखें, क्योंकि यही आपकी असली ताकत है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ