Call Forwarding क्या होता है? Call Forwarding कैसे या बंद करें?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों Call Forwarding कैसे करें? यह काफी लोगों को पता नहीं होता है। यह Feature क्या होता है? इसके बारे में काफी कम लोग जानते है। तो इससे Realated आज का यह पूरा आर्टिकल आपके लिए लेकर आया हूं। दोस्तों Call Forwarding करना मतलब उसे एक Call से दूसरे Call तक भेजना होता है।

इतना तो आप इस Feature के हेडिंग से समझ गए होंगे और यही काम इस Feature का होता है कि, एक Call को आपके रिक्वेस्ट के अनुसार दूसरे Call पर भेजना। और यह काम किस तरह से किया जाता है? इससे जुड़ी अधिक अधिक जानकारी में आज आपको दूंगा । इस पोस्ट में आपको नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा कि

Call Forwarding क्या होता है?
◆◆ Call Forwarding कब शुरू हुआ?
◆◆◆ Call Forwarding कैसे काम करता है?
◆◆◆◆ Call Forwarding कैसे अनेबल करें?
◆◆◆◆◆ Call Forwarding कैसे बंद करें?

Call Forwarding क्या होता है?

दोस्तों यह Feature हर एक Smartphone में मौजूद होता है और यह काफी जरूरी Features में से एक होता है। इस Feature के नाम के अनुसार ही यह काम करता है। मतलब की एक नंबर तक आने वाली Call को किसी दूसरे Phone में transfer करना यही Call Forwarding होता है। आज की टेक्नोलॉजी काफी बदल गई है और यह Feature भी काफी विकसित होता जा रहा है।

पहले पुराने डिवाइस में Call Forward होने के लिए काफी सारा वक्त लग जाता था। पर आज ऐसा नहीं है। यह Feature काफी एडवांस तरीके से सामने आ रहा है। Call transfer और Call Forwarding में ज्यादा फर्क नहीं होता है। Call transfer तब किया जाता है जब आप अपनी इच्छा से जहां Call transfer करना चाहते हो।

आपने कई सारी सिम ऑपरेटर कंपनी या फिर लोन कंपनियां अच्छी होगी जहां पर कंपनी के टीम मेंबर्स या एम्पलाई कॉल को ट्रांसफर करते हैं किसी दूसरे एम्पलाई की ओर और Call Forward में आपको एक ही बार Setting करना होता है। और अपने आप Call Forward होने लगता है।

Call Forwarding कब शुरू हुआ?

दोस्तों Call Forwarding Feature शुरुआती Smartphone में नहीं था। ना ही छोटे बटन वाले Phone में था। यह 1G और 2G का जमाना था । तब टेक्नोलॉजी इतनी भी कारगर नहीं थी । बस कुछ छोटे-छोटे चेंज स्मार्टफोन में आ रहे थे और बीच में जो समय था तब यह Features Phone में ऐड किया गया । उसके बाद इसमें काफी सारे बदलाव हुए । कई सारे अपडेट्स Call Forwarding के लिए हुए थे ।

दोस्तों Call Forwarding और Call divert यह दोनों शब्द आपने कई सारे Smartphone में देखे होंगे। तो यह दोनों Feature एक ही होते है। पर अलग-अलग कंपनियां Features को अलग-अलग नाम दे देती है। इस वजह से काफी कंफ्यूजन हो जाता है। पर यह दोनों Features एक ही होते है।

तो अब यहां पर सवाल यह है कि आप कौन-कौन से Call को Forward कर सकते हो? या डाइवर्ट कर सकते हो? तो मैं आपको बता दूं जो भी Call cellular network से आते है। वही Call आप Forward कर सकते हो। बाकी व्हाट्सएप फेसबुक टेलीग्राम  जैसे एप्लीकेशन से आए हुए Call आप Forward नहीं कर सकते हो क्योंकि वह एक ऐप है। और ऐप  के लिए फिलहाल तो ऐसे कोई Feature नहीं है कि आप Call Forward कर सको ।

Call Forwarding कैसे काम करता है?

दोस्तों जब भी आप Call Forwarding जैसा Feature अपने Smartphone में अनेबल करते हो तो आपको एक Addition number Call Forwarding के लिए Add करना होता है। और जो भी नया नंबर आप सिलेक्ट करते हो उस नंबर पर आने वाली सभी Call Forward यानी कि डाइवर्ट हो जाती है।

पर यहां पर काफी सारे Features होते है। मान लीजिए Phone स्विच ऑफ है या फिर आप  आने वाली कॉल को नजरअंदाज करते हो या Phone को काट देते हो तो भी उस समय यह Call Forwarding अलग अलग तरीके से काम करता है। इसके लिए आपको Setting में ही  किस तरह से Call Forward होना है। यह सेटिंग लगाना होता है। और आने वाली Call सिलेक्ट की हुई नंबर पर Forward हो जाती है।

Call Forward कैसे करें?

दोस्तों इस Features को Unable यानी की शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Phone या Calling Section में Enter होना है।  अब यहां पर आपके Smartphone में दो Option होते है या फिर एक Option भी हो  सकता है। क्योंकि कुछ Phone में डायरेक्ट ही Contact का Option होता है।

और इसी Contact Option में Dial pad भी होता है। और वहीं से आप Call करते हो। पर कुछ Phone में यह दोनों Option अलग-अलग होते है। मतलब Contact और Calling का Feature अलग-अलग होते है। आपको किसी भी माध्यम से Calling का Dial Pad Open कर लेना है।

अब आपको अपने Smartphone  मैं कॉलिंग के ऑप्शन या Dial pad के साइड में, स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में या फिर राइट में ऊपर की ओर दो या तीन नो डॉट्स देखने को मिलेंगे उस पर click कर दें। मैं कुछ option आप देख सकते हो जिसमें से Setting option पर आपको click कर देना है। इसमें आपको कई सारे Option देखने को मिलेंगे जो कि आपके Calling को बेहतर बनाते है या फिर Calling को ठीक तरह से Setting करने के लिए यह Setting होते है। उसमें से आपको Carrier Call setting पर click करना है। अब इस Option में भी आपको कई सारे Option देखने को मिलते है।

इस Setting List में से आपको Call Forwarding को click करना है। और उस Setting को Open कर लेना है। नेक्स्ट स्क्रीन पर आपको यह पूछा जाएगा कि आपको सिम 1 या 2 पर आने वाले Call Forward करना है। उसके हिसाब से आपको सिम सिलेक्ट कर लेनी है। और आगे की Setting तक पहुंचना है।

आगे की स्क्रीन पर आपको कई सारे और भी Option देखने को मिलते है। अब आपको यहां पर आप जब Call काट रहे हो तब Call Forward करना है, बिजी होने पर Call Forward करना है या सभी Call Forward करनी है वह सिलेक्ट कर लेना है। अपने हिसाब से Setting Select करने के बाद आगे की स्क्रीन पर आपको जिस नंबर पर वह सारे Call Forward होने चाहिए वह नंबर एंटर कर लेना है। और ऑन या फिर Start Option पर click करके Forwarding शुरू कर लेनी है।

Call Forwarding कैसे बंद करें?

दोस्तों Call Forwarding शुरू करना जितना आसान है उतना ही आसान Call Forward को बंद करना है। इसके लिए जो स्टेप मैंने पहले कॉल फॉरवर्डिंग शुरू करने के लिए बताएं है  वही स्टेप दोबारा फॉलो करने है। और लास्ट में  आपने जो नंबर कॉल फॉरवर्डिंग के लिए दिया था या जिस नंबर पर अपने सारे कॉल फॉरवर्ड किए थे वह नंबर हटा देना है। और Call Forwarding को ऑफ करके बंद कर देना है। इससे पहले जिस तरह से Call आप तक आ रही थी वही प्रोसेस दोबारा शुरू हो जाएगा।

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।


अपने सपनों की उड़ान  किसी और से पूछ कर मत भर OKTECHGALAXY.COM / Motivation



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ