YouTube Short Video और YouTube Long Content में फर्क

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओमकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों अगर बात TikTok की आ रही है तो मुझे यह पॉइंट यहां पर ऐड करना सही लगा । इसलिए मैंने यह पॉइंट भी इसमें ऐड कर दिया है क्योंकि इस पोस्ट द्वारा में आपको यह बता रहा हूं कि TikTok और Mitron एप्लीकेशन में क्या अंतर है और सारा पोस्ट मुझे इस पॉइंट तक लेकर आया कि TikTok से ज्यादा मेहनत यूट्यूब के लिए करनी पड़ती है ।

इस एप्लीकेशन यानी TikTok के बदले Mitron एप्लीकेशन को लोग इस्तेमाल करना शुरू कर रहे हैं । इसकी शुरुआत भी तो YouTube Vs TikTok द्वारा ही हुई थी । इसलिए मैं आपको और कई सारे यूजर्स को यह बताना चाहता हूं कि TikTok पर एक वीडियो आप 15 से 20 सेकंड का बनाते हो या फिर 1 मिनट तक का वीडियो बनाते हो और उस काम के लिए मेरे ख्याल से 5 से 10 मिनट लग जाते हैं ।

क्योंकि सारे एडिटिंग टूल्स आपको उसी जगह पर मौजूद मिलते हैं । पर दोस्तों यूट्यूब में ऐसा नहीं है यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने से पहले उसे कई सारे प्रोसेस और एडिटिंग के साथ गुजारना पड़ता है और वह एडिटिंग करते वक्त किसी यूट्यूबर को कई सारे एप्लीकेशन इस्तेमाल करने पड़ते हैं ।

जैसे कि Png File के लिए Background Eraser , Music , Songs के लिए MP3 Cutter , Video Editing के लिए Viva Editer या फिर Kinemaster जैसे एप्लीकेशन Photo Editing के लिए PicsArt जैसा एप्लीकेशन ऐसे कई सारे एप्लीकेशन द्वारा एक वीडियो एडिट करके तैयार की जाती है और बाद में उसे अपलोड किया जाता है ।

तो आपको समझ में आ गया होगा कि TikTok से ज्यादा यूट्यूब के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है । वैसे भी हर एक Creater अपने अपने प्लेटफॉर्म पर मेहनत ही करता है पर किसी भी जान बूझकर बुराई करना गलत है ।


Short Video और YouTube Content में क्या फर्क है?

तो दोस्तो टिकटॉक वर्सेस यूट्यूब या फिर शार्ट वीडियो एप्लीकेशन वर्सेस यूट्यूब कंपैरिजन देखने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान देना होगा, कि शार्ट वीडियो और यूट्यूब के लिए किस तरह का कंटेंट बनता है या फिर बनाना पड़ता है ।

वैसे तो दोस्तों यूट्यूब पर भी शार्ट का Feature आ चुका है । पर यूट्यूब पर फेमस होना या यूट्यूब पर काम करना यह दोनों काम और सक्सेस के तरीके अलग-अलग है । हम यहां पर शार्ट वीडियो और यूट्यूब की बात कर रहे हैं । तो चलिए शुरू करते है यह Comparison ।

1. वीडियो की लंबाई (Duration):

  • Short Video आमतौर पर 15 सेकंड से 60 सेकंड तक की होती है।

  • YouTube Content (Long-form video) 3 मिनट से लेकर कई घंटों तक हो सकता है।

2. प्लेटफॉर्म पर उद्देश्य (Purpose):

  • Shorts का मकसद जल्दी ध्यान आकर्षित करना और वायरल होना होता है।

  • YouTube Long Videos का उद्देश्य जानकारी, शिक्षा या मनोरंजन को विस्तार से दिखाना होता है।

3. एल्गोरिदम और रीच (Reach):

  • Short Videos का रीच ज्यादा तेज़ होती है, क्योंकि यह Explore या Shorts Feed में जल्दी पहुंच जाती हैं।

  • Long Videos में वॉच टाइम और इंगेजमेंट के आधार पर ग्रोथ होती है।

4. कमाई का तरीका (Monetization):

  • Shorts में कमाई सीमित होती है या व्यू शेयरिंग पर निर्भर करती है।

  • Long YouTube Videos में Ads, Sponsorship और Watch Time से अच्छी कमाई होती है।

5. दर्शकों का अनुभव (Viewer Experience):

  • Short Videos तेज़ और आकर्षक होती हैं, लेकिन जल्दी स्क्रॉल कर दी जाती हैं।

  • Long Videos दर्शक को जोड़कर रखती हैं और चैनल की ब्रांडिंग मजबूत करती हैं।


शार्ट वीडियो वर्सेस यूट्यूब एडिटिंग में फर्क

दोस्तों जहां पर बात करें शार्ट वीडियो एप्लीकेशन या टिक टॉक इंस्टाग्राम रिल कि, तो इसमें आपको एडिटिंग ना के बराबर करनी होती है । मतलब कि अगर आपको Reels पर काम करना है तो आपको बिना एडिटिंग के भी आप वीडियो अपलोड कर सकते हो । पर वहीं पर अगर बात करें यूट्यूब की, तो यूट्यूब के लिए आपको काफी लंबी चौड़ी एडिटिंग करनी पड़ती है ।

यह एडिटिंग 10 से 15 मिनटसे ज्यादा की होती है । पर इसके लिए आपको लगभग 3 से 4 घंटा लगता है और इसीलिए दूसरे एप्लीकेशन से ज्यादा मेहनत यूट्यूब पर होती है । यूट्यूब वीडियो की एडिटिंग करने के लिए आपको कई सारे फोटोस और फूटेज इंटरनेट से डाउनलोड करने पड़ते हैं । कई सारे इमेज को कट करना पड़ता है । उन्हें एक साथ जोड़ना पड़ता है और तब जाकर एक 10 से 15 मिनट की वीडियो बनती है।

वीडियो अपलोड करने का टाइम और डाटा खर्च में फर्क

दोस्तों जैसे कि यूट्यूब की वीडियो और शार्ट वीडियो एप की वीडियो में वीडियो लेंथ का फर्क होता है । उसी तरह उन्हें अपलोड करते वक्त जो डाटा यूज़ होता है । उसमें भी काफी सारा फर्क होता है । मान लीजिए आपकी इंस्टाग्राम Reels की वीडियो है ।

वह वीडियो लगभग 5 से 10 एमबी के आसपास चली जाएगी और यहीं पर यूट्यूब की वीडियो ले ली जाए तो लगभग 2 से ढाई जीबी तक आपका डाटा खर्च करेगी क्योंकि दोनों वीडियो में लेंथ और क्वालिटी में बहुत ज्यादा फर्क होता है ।

काम और मेहनत में फर्क

दोस्तों जहां पर बात करें इंस्टाग्राम Reels की या शार्ट वीडियो की तो इनमें सक्सेस के लिए मेहनत का कोई सिस्टम ही नहीं होता है । आप कहीं से भी वीडियो शूट कर सकते हो । हजार दो हजार व्यक्ति को शुरुआत में वह वीडियो Show करवा सकते हो और सक्सेस पा सकते हो। इनमे मेहनत और काम की कोई बात नहीं होती है।

पर अगर यूट्यूब चैनल पर बात करें तो आपको काफी सारे मेहनत इस काम के लिए करनी पड़ती है और यहां तक कि आपको वह काम ज्यादा लगने लगे तो आपको दो से तीन व्यक्ति शूट के लिए या एडिट के लिए पैसे पे करके रखने भी पड़ते हैं । मतलब इस काम में आपका काफी सारा वक्त और पैसा भी इन्वेस्ट हो रहा है ।

शार्ट वीडियो वर्सेस यूट्यूब सब्जेक्ट में फर्क

दोस्तों यूट्यूब और इंस्टाग्राम रियल हो या फिर शॉर्ट वीडियोस हो उनमें आपको सब्जेक्ट में भी काफी सारा फर्क देखने को मिलेगा । सब्जेक्ट के हिसाब से शार्ट वीडियो को देखें तो, एंटरटेनमेंट, फूड मेकिंग या फिर गेमिंग या जनरल नॉलेज से रिलेटेड ही ज्यादा टॉपिक आपको शार्ट वीडियो एप्लीकेशन पर देखने को मिलते हैं ।

इसके साथ साथ Memes भी आप शार्ट वीडियो एप्लीकेशन पर देख सकते हो । पर अगर यहां पर बात करें यूट्यूब की तो, यूट्यूब पर आपको काफी सारा कंटेंट अलग-अलग सब्जेक्ट पर मिल जाता है । यूट्यूब पर आपको टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, गेमिंग, फूड मेकिंग, लाइव गेम स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी मिल जाती है ।

वीडियो इंफॉर्मेशन में फरक

दोस्तों आपने यह तो देखा होगा कि यल्स पर काफी सारी इनफार्मेशन 15 सेकंड में या फिर 30 सेकंड में लोगों तक पहुंचाना काफी मुश्किल होता है और मैंने यह भी काफी बार नोटिस किया है कि लोग 2 से 4 पार्ट में कुछ इंफॉर्मेशन दे देते हैं पर वह भी इंफॉर्मेशन कंप्लीट नहीं होती है ।

जिसकी वजह से कमेंट बॉक्स में पूरी इंफॉर्मेशन सबमिट करने के लिए कहा जाता है । तो यहां पर शार्ट वीडियो का एक नुकसान तो यह है कि आपको पूरी इंफॉर्मेशन कभी भी नहीं मिलती है । पर यूट्यूब वीडियो पर वीडियो अपलोड करते वक्त कंटेंट क्रिएटर उस वीडियो को काफी रिसर्च करके बनाता है ।

कोई पॉइंट मिस ना हो इसके बारे में पूरा ख्याल रखता है और तब जाकर 15 मिनट की या फिर काफी लंबी वीडियो बन जाती है । काफी सारे यूट्यूबर अपनी रिसर्च टीम वीडियो बनाने से पहले तैयार करते हैं और पूरे रिसर्च के बाद ही एक वीडियो तैयार होती है । यूट्यूब पर आपको किसी भी सब्जेक्ट से रिलेटेड या टॉपिक से रिलेटेड पूरी इंफॉर्मेशन मिलने की गारंटी होती है ।

शूट करने की जगह मैं फर्क

दोस्तों इंस्टाग्राम रिल हो, टिकटॉक हो या फिर उनके विरुद्ध यूट्यूब वीडियो हो, इनमें आपको यह देखने को मिलेगा की, यूट्यूब वीडियो दरअसल काफी लंबी चौड़ी होती है और कहीं पर बैठ कर आप उन्हें शूट करना पसंद करते हो । ऐसे में खुद का स्टूडियो हो तो यूट्यूब वीडियो शूट करने के लिए बेस्ट माना जाता है ।

क्योंकि कई सारा बैकग्राउंड और लाइट सेटअप आपको YouTube Video बनाने के लिए तैयार करना पड़ता है । पर अगर रिल्स की बात करें या शार्ट वीडियो की बात करें तो, वह वीडियो आप कहीं पर भी सूट और अपलोड कर सकते हो और यहां तक कि रास्ते, हाईवे या फिर रेलवे स्टेशन ही क्यों ना हो, वहां पर भी आजकल सीधा Short Video शूट किए जाते हैं, जो कि काफी गलत बात है ।

सक्सेस होने के टाइम में फर्क

दोस्तों सक्सेस के लिए ही हर कोई वीडियो बनाता है पर यूट्यूब का सक्सेस और शार्ट वीडियो का सक्सेस दोनों में फर्क है । यूट्यूब सक्सेस के लिए आपको काफी दिनों तक काम करना पड़ता है और यह टाइम कभी-कभी एक या डेढ़ सालों के ऊपर भी चला जाता है । पर अगर आप यूट्यूब पर ही सक्सेस होना है तो आपको वो टाइम भी काफी कम लगने लगता है ।

मतलब सक्सेस पाने के लिए आप डेढ़ साल से ज्यादा भी यूट्यूब पर काम करते हो । अगर आपको सचमुच सक्सेस होना है तो यूट्यूब पर ही काम शुरू करे । पर रिल का सक्सेस आप तीन से चार दिनों में या फिर महीनों में पा सकते हो क्योंकि रिल हो या शार्ट वीडियो हो वायरल जल्दी होती है पर वह इनफॉर्मेटिव कितने होते हैं वह तो देखने वाले व्यक्ति को ही पता होता है ।

कौन सा सबसे ज्यादा दिन रहेगा

दोस्तों यहां पर बात हो रही है यूट्यूब चैनल की और शार्ट वीडियो की तो, दोस्तों शार्ट वीडियो में हर दिन नए-नए लोग आते रहते हैं और वीडियो अपलोड करके सक्सेस होने की तैयारी करते हैं या सपने देखते हैं । ऐसे में आपको एक बात ध्यान में रखनी होगी कि हर दिन कोई ना कोई सक्सेस की ऊंचाई तक पहुंचता है और दूसरे दिन नीचे भी गिरता है ।

क्योंकि दूसरे दिन नया व्यक्ति सक्सेस तक पहुंचा हुआ होता है । पर यही पर बात करें यूट्यूब की, तो यूट्यूब में आपको टॉप टेन यूट्यूबर ही ऐसे मिलेंगे जो नंबर वन पर मौजूद मिलते हैं और उनका नाम कभी भी दुनिया के टॉप टेन यूट्यूब पर से नीचे नहीं आता है और इसका कारण यह है कि यूट्यूब का सक्सेस ही आज सबसे बेहतर माना जाता है । इनमे इतना कंपटीशन नहीं होता है कि हर दिन कोई नया व्यक्ति आकर सक्सेस की ऊंचाई पर पहुंचे ।

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।

दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " Short Video और YouTube Content में क्या फर्क है? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए.. विश्वास रखिएपरिश्रम का फल सफलता हि है…! OKTECHGALAXY.COM / Motivation


शुरुआत में WhatsApp के Status क्यों देखने को मिलते है?

शुरुआत में WhatsApp के Status क्यों देखने को मिलते है?

 नमस्कार दोस्तो मेरा नाम हे ओंकार और मेरी वेबसाईट ओके पर OKTECHGALAXY आपका स्वागत है। व्हाट्सअप पर देखा होगा की कुछ स्टेटस पहले ही देखने को मिलते है। तो कई सारे लोगों के मन में यही सवाल आता है कि ऐसा क्यों होता है और व्हाट्सएप उनके ही स्टेटस व्हाट्सएप पर शुरुआत में क्यों देता है। तो इसका कुछ सिंपल सा आंसर होता है। वह मैं आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा।

व्हाट्सएप के ट्रिक वेबसाइट पर पब्लिश किए है। आप चाहे तो वह भी पढ़ सकते हो और ऐसे ही ट्रक के लिए हमें फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें। अगर आप भी चाहते हो कि व्हाट्सएप पर ऐसे व्हाट्सएप के स्टेटस देखना तो इसके लिए क्या करना जरूरी है। यह भी मैं आपको बताऊंगा तो बिना टाइम वेस्ट किया है। इस पोस्ट को शुरू करते है। और देखते है कि क्यों व्हाट्सएप में शुरुआत में ही उनके व्हाट्सएप के स्टेटस देखने को मिलते है।

व्हाट्सएप स्टेटस क्या होते है?

◆◆ व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट किए जाते है?

◆◆◆ शुरुआत में व्हाट्सएप के स्टेटस क्यों देखने को मिलते है?


व्हाट्सएप स्टेटस क्या होते है?

दोस्तों व्हाट्सएप स्टेटस फाइल होती है जो 24 घंटे तक आप अपने विजिटर को दिखा सकते हो। इसमें कई सारे ऑप्शन होते है या फिर कई सारी चीजें ऐसी होती है जो आप लगा सकते हो और उसको डिजाइन दे सकते हो। एक अच्छा लुक दे सकते हो। फिलहाल के ब्लैक बैकग्राउंड का व्हाट्सएप स्टेटस सबको पसंद आता है। शुरुआत में अगर बात करें व्हाट्सएप की तो शुरुआत में ऐसे व्हाट्सएप स्टेटस आप व्हाट्सएप अकाउंट पर नहीं रख सकते थे। धीरे-धीरे अपडेट होने के बाद यह ऑप्शन व्हाट्सएप में देखने को मिला। वैसे व्हाट्सएप की वजह से कई सारे अपडेट इस पूरे दुनिया में होते आ रहे है।


क्योंकि व्हाट्सएप में ऐसा फीचर लॉन्च करने के बाद वही फीचर फेसबुक इंस्टा और अब कई एप्लीकेशन में देखने को मिलता है। और आने वाले दिनों में इसमें भी कई अपडेट आएंगे। अपडेट की बात करें तो व्हाट्सएप अपना व्हाट्सएप का स्टेटस टाइम लिमिट काफी कम या ज्यादा कर देता है। यह कम से कम 15 सेकंड और ज्यादा से ज्यादा 45 सेकंड के बीच में होता है। और ऐसा करने की वजह भी हमने पिछले पोस्ट में देखी है। आप चाहे तो नीचे दी गई लिंक से वह पोस्ट पढ़ सकते हो


व्हाट्सएप स्टेटस का लिमिट क्यू चेंज करता रहता है?


दोस्तों व्हाट्सएप स्टेटस अगर एक बार आप अपलोड करते हो तो उसे या तो आप डिलीट कर सकते हो या फिर वैसे ही रहने दे सकते हो। एक बार अपडेट किया हुआ व्हाट्सएप स्टेटस एडिट करने का ऑप्शन आपको नहीं मिलता है। आपको या तो वह स्टेटस डिलीट करके दोबारा अपने हिसाब से एडिट करके अपलोड करना होता है। अब यह व्हाट्सएप स्टेटस तैयार करने के भी कई सारे प्रकार है।


इमेज को आप दूसरे एप्लीकेशन की तरह इसमें सॉन्ग नहीं दे सकते और यह इसलिए कि व्हाट्सएप की पॉलिसी अलग है। और इसके लिमिट भी अलग है। क्योंकि इंस्टा और फेसबुक काफी बड़ी मात्रा में लोगों को इकट्ठा करने का काम करते है। साथ में इसके यूज़र भी दूर-दूर के होते है। अगर देखा जाए व्हाट्सएप, तो व्हाट्सएप पर आप अपने हिसाब से ही कांटेक्ट सेव कर सकते हो और उन्हीं तक ही आपकी दुनिया सीमित होती है।


अगर आप सोच रहे होंगे कि व्हाट्सएप पर ग्रुप तो अलग-अलग देश के होते है। तो वहां पर भी सेम नियम ही लागू होता है। जैसे कि जब तक आपको सही ग्रुप की लिंक नहीं मिलती या फिर ग्रुप एडमिन आपको उस ग्रुप में जॉइन नहीं करता तब तक आप कुछ नहीं कर सकते हो। पर इंस्टा और फेसबुक यह दोनों जो प्लेटफार्म है वह काफी सारे लोगों को आप से जुड़ने का मौका देते है।


साथ में वीडियो म्यूजिक जैसे कई टूल ऐड करने का ऑप्शन दे देते है। यह इसलिए क्योंकि वह म्यूजिक और बाकी का डाटा इंस्टाग्राम और फेसबुक अपने सरवर पर अलग काम के लिए इस्तेमाल करते है। जैसे कि म्यूजिक वीडियो के लिए दे देना या फिर शार्ट वीडियो के लिए इस्तेमाल करने को दे देना जैसे काम होते है।


व्हाट्सएप स्टेटस से रिलेटेड फ्यूचर क्या होगा?

फिलहाल व्हाट्सएप में ऐसा कोई ऐसा फीचर नहीं है क्योंकि यह एक अलग यूजर सोर्स और एप्लीकेशन होने की वजह से यह अलग तरह काम करता है। आने वाले अपडेट में आपको व्हाट्सएप स्टेटस के लिए अलग-अलग फीचर्स फेसबुक इंस्टाग्राम की तरह देखने को मिल जाएंगे। जिसमें आप इमेज पर अपने हिसाब से ऑडियो लगा सकते हो और कई सारे पिक्चर जीआईएफ या पोल भी तैयार कर सकते हो।


अगर पिछला व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टा माइग्रेशन होता जिसे लोगों ने काफी विरोध किया अगर वह माइग्रेशन सक्सेसफुल होता तो कई सारे सिमिलर फीचर हमें व्हाट्सएप में भी देखने को मिलते। पर लोगों ने इसे यह समझा कि Facebook आपका डाटा आपके कांटेक्ट और और फ्रेंड लिस्ट के पास ले रहा है। तो इसमें यह बताया हुआ अपडेट भी हो सकता था। पर अब कई सारे सिमिलर फीचर हमें अब नहीं देखने को मिलेंगे या देखने के लिए काफी सारा वक्त लग जाएगा।


व्हाट्सएप स्टेटस Upload कैसे किए जाते है?

तो दोस्तों व्हाट्सएप पर व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करना या सेटअप करना भी काफी आसान है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना है। अकाउंट बनाकर प्रोफाइल तैयार करनी है। यह काम अगर आपके फोन में पहले से हो चुका है। तो आपको व्हाट्सएप ओपन करके स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह ऑप्शन आपको व्हाट्सएप ओपन करते ही मिल जाता है। व्हाट्सएप में ज्यादातर तीन या चार ऑप्शन ही होते है। जहां से आपके सारे काम किए जाते है।


जिसमें CHAT : जहां पर आप लोगों से बातें करते हो। GROUP : जहां पर आपके सारे ग्रुप से होते है। यह सिर्फ मुझे व्हाट्सएप के लिए है। इसके बाद सेकंड ऑप्शन आता है जो है STATUS और CALLS है। कॉल फीचर्स का काम आपको पता है । स्टेटस अपलोड करने के लिए आपको स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब यहां पर आपको 2 तारीके बताऊंगा जहां से आप अपने व्हाट्सएप के लिए व्हाट्सएप स्टेटस रख सकते हो।


  • व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने का पहला तरीका

तो दोस्तों अगर आपको व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने है। तो सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करना है। व्हाट्सएप का जो स्टेटस सेक्शन है उस पर क्लिक करना है। वहां पर आपको दोस्तों द्वारा अपलोड किए गए कुछ स्टेटस देखने को मिलेंगे। अब इसी मेनू पर एक पेंसिल का और एक कैमरा का ऑप्शन या आइकन देखने को मिलेगा। पेंसिल पर क्लिक करके आप टेक्स्ट और टेक्स्ट से जुड़े इमोजी या स्टिकर लगा सकते हो और एक टेक्स्ट मैसेज की तरह स्टेटस अपडेट कर सकते हो।


अगर कैमरा के ऑप्शन की बात करें तो कैमरा पर क्लिक करके आप कैमरा ओपन कर सकते हो या फिर गैलरी से फोटो सिलेक्ट करके इमेज या वीडियो सिलेक्ट करके व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड कर सकते हो। अब इसी पेज पर आपको अपना व्हाट्सएप स्टेटस देखने को मिलेगा या प्रोफाइल देखने को मिलेगी अगर आपने पूरे दिन में कोई स्टेटस ना अपलोड करोगे हो तो वहां पर प्लस का आइकन देखने को मिलेगा। उस प्लस के आइकन पर क्लिक करते ही आपकी कुछ लेटेस्ट फोटो या वीडियो जो होंगी वहां से भी आप फोटो और वीडियो को सिलेक्ट करके स्टेटस अपलोड कर सकते हो।


  • व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने का दूसरा तरीका

दोस्तों इसके अलावा अगर आप अपने फोन के गैलरी एप्लीकेशन में हो तो वहां से भी आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस रख सकते हो या अपलोड कर सकते हो। इसके लिए आपको गैलरी से कोई भी एक इमेज और वीडियो सिलेक्ट कर लेनी है। और उन्हें शेयर करके व्हाट्सएप पर शेयर करना है। व्हाट्सएप पर आते ही आपको यह पूछा जाएगा कि वह फोटो या वीडियो आप किसी फ्रेंड को शेयर करना चाहते हो या स्टेटस पर रखना चाहते हो। तो अगर आप स्टेटस पर क्लिक करते हो तो वह वीडियो या फोटो स्टेटस के लिए अपलोड हो जाएगी।


  • व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने का तीसरा तरीका

आपको सोशल मीडिया द्वारा लिंक और फोटो या वीडियो किस तरह से व्हाट्सएप स्टेटस पर रखे जाते है या अपलोड किए जाते है वह बताऊंगा। तो अगर आप फेसबुक, इंस्टा, शेयर चैट या फिर गूगल जैसे ऐप से भी लिंक या फोटो इमेजेस भी व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट और स्टेटस पर डायरेक्टली शेयर कर सकते हो। जिस तरह का Social media है और उसकी प्रोग्रामिंग होगी उसी हिसाब से कंटेंट व्हाट्सएप पर शेयर होता है। कुछ एप्लीकेशन डायरेक्टली उस पोस्ट का लिंक शेयर करने का ऑप्शन देते है। तो कुछ एप्लीकेशन कंटेंट के साथ यूआरएल और टेक्स्ट शेयर करने का ऑप्शन देते है।


वैसे तो दोस्तों व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करना सभी को आता है क्योंकि हर कोई बड़ा काम नहीं है। पर कई सारे लोग पूछते रहते है कि व्हाट्सएप स्टेटस को ब्लैक कलर में किस तरह से बैकग्राउंड दिया जाता है। तो यह भी काम कोई बड़ा काम नहीं है। हमने पिछले पोस्ट में यह भी देखा था कि व्हाट्सएप स्टेटस से एक नई वीडियो किस तरह से बनाई जाती है


जिसमें आपको ज्यादा application इस्तेमाल नहीं करने पड़ते। तो आप ज्यादा जानकारी के लिए वह भी पढ़े। पर फिलहाल मैं आपको बता दूं व्हाट्सएप स्टेटस बनाना पूरी तरह से आपके आइडिया पर निर्भर रहता है। पर बैकग्राउंड ब्लैक करने के लिए आपको कोई भी एक ब्लैक कलर की इमोजी ले लेनी है।


जिसमें थोड़ा सा भी ब्लैक कलर हो उसे पूरी तरह जूम करके सारा कलर हटाकर ब्लैक कलर ही स्क्रीन पे रख देना है। उसमें आप अपने हिसाब से इमोजी और Sticker या टेक्स्ट लगा सकते हो। रही बात अपना मनपसंद म्यूजिक व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा कर बैकग्राउंड ब्लैक करने की, तो इसके लिए आप पहले म्यूजिक को व्हाट्सएप के स्टेटस पर अपलोड करें और अपलोड करने से पहले उसे एडिट करें। एडिट करते टाइम ब्लैक इमोजी टेक्स्ट और स्टिकर का इस्तेमाल करें। इससे होगा यह की बैकग्राउंड में म्यूजिक चलता रहेगा और आपके टेक्स्ट भी देखने को मिलेंगे।


शुरुआत में व्हाट्सएप के स्टेटस क्यों देखने को मिलते है?

दोस्तों कई सारे एप्लीकेशन में आपने यह देखा होगा कि कौन सा ऑप्शन किस काम के लिए है यह पहले से एप्लीकेशन आपको बताता जाता है। हर एक ऑप्शन का काम और सेटिंग बताता है। तो इससे आपको पता चलता है कि किस ऑप्शन के लिए कौनसा काम एप्लीकेशन में दिया गया है। ऐसे में व्हाट्सएप में भी आपको स्टेटस के लिए ही ऐसा ऑप्शन मिलता है। यहां पर आप पहले कुछ फोटोस देख सकते हो।


जिन्हें एडिट किया हुआ या फिर स्टिकर लगाकर बनाया हुआ देखने को मिलता है। यह इसलिए होता है क्योंकि इससे यूजर को पता चले कि व्हाट्सएप स्टेटस किस तरह से काम करता है। इसके क्या कुछ फीचर है और इन फीचर्स को किस तरह से इस्तेमाल करना है। बाकी अगर आप इस फीचर्स को डिलीट भी करते हो तो यह फीचर डिलीट नहीं होते है। क्योंकि पूरे 24 घंटे तक वह व्हाट्सएप के पहले से मौजूद स्टेटस हटाने का ऑप्शन आपको नहीं दिया गया होता है। तो आपको अब व्हाट्सएप स्टेटस क्या होते है? किस तरह से बनाए व्हाट्सएप स्टेटस बनाने के लिए कौन सी Tricks इस्तेमाल किए जाते है। यह पता चल गया होगा।


Bike में Diesel Engine क्यों नहीं होते?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आज एक नई पोस्ट में आप तक पहुंचा रहा हूं। अगर आप बाइक और कार इस्तेमाल करते होंगे तो यह पोस्ट आपके लिए थोड़ा बहुत मिस होगा है। पर अगर आप इस पोस्ट को जनरल नॉलेज की तौर पर इंफॉर्मेशन लेते हो तो इस इंफॉर्मेशन से आपका नॉलेज भी बढ़ेगा।

तो आपके मन ऐसा सवाल तो आया ही होगा कि बाइक में डीजल इंजन क्यों नहीं होता है। और इसी सवाल को मुझे Quora.com पर पूछा गया। जिसका मैं यहां पर पोस्ट के माध्यम से जवाब दे रहा हूं। तो ऐसे कई सारे कारण होते है जिसकी वजह से बाइक में डीजल इंजन नहीं दिया जाता। तो उन्हीं कारणों का पता आज के पोस्ट में हम लगाएंगे। इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया, इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा इसके बारे में मैं आपको बता देता हूं।

बाइक में डीजल इंजन क्यों नहीं होते?

दोस्तों बाइक में पेट्रोल इंजन होते है। और डीजल इंजन नहीं होते इसके कई सारे कारण होते है। और वह कारण आप पूरी तरह जान लेते हो तो आपको पता चल जाएगा कि बाइक कंपनीज पेट्रोल का इंजन ही बाइक में क्यों देते है और डीजल इंजन क्यों नहीं देते।


इंजिन का आकार बरकरार रखने के लिए

दोस्तों वाहन का आकार किसी भी गाड़ी को एक बेहतर लुक देने के लिए भी होता है। और अगर बाइक की बात करें तो बाइक एक छोटी सी मशीन है। जिसका इंजन उससे भी छोटा होना जरूरी है। ऐसे में अगर बाइक से बड़ा इंजन होगा तो इससे उस बाइक का लुक बदल जाएगा या फिर बिगड़ जाएगा। साथ में बड़े इंजन को बाइक में लगाने से बाइक का वजन और भी बढ़ जाएगा इसी वजह से बाइक के इंजन का आकार छोटा होता है।


इसलिए उस में इस्तेमाल की गई टूल्स और इंजीनियरिंग भी उसी से रिलेटेड बनाई जाती है। आपने अगर देखा होगा फोर व्हीलर और टू व्हीलर जैसे गाड़ियों में इंजन किस तरह से काम करते है। इसमें आप इंजन का आकार ही ऐसा पर देखोगे जो कम ज्यादा है। क्योंकि बड़ी गाड़ियों को ज्यादा वजन ढोना पड़ता है और बाइक को कम वजन ढोना पड़ता है। और इसी वजह से भी बाइक का इंजन छोटा बनाया जाता है।


बेहतर पावर प्रदान करने के लिए

दोस्तों पावर की बात करें तो बड़े-बड़े कार और गाड़ियों में ज्यादा पावर होती है। किसी भी चीज को करने के लिए यहां तक की स्पीड को मेंटेन करने के लिए। पर टू व्हीलर एक छोटी बाइक होने की वजह से इसमें ज्यादा स्पीड नहीं दिया जाता क्योंकि बाइक में कोई सेफ्टी नहीं होती है। जिसकी वजह से उसे चलाने वाले व्यक्ति पर हमेशा खतरा बना रहता है। और इसी पावर को मेंटेन रखने के लिए हर मशीन में एक इंजन होता है, जो कई सारे काम को एक्सेस करता है।


अगर बाइक में पेट्रोल की बजाय डीजल इंजन दिया जाए तो डीजल इंजन ज्यादा पावर बनाएगा और इतनी पावर एक बाइक झेल नहीं सकती है और उसे जरूरत भी नहीं होती। अब आपने देखा होगा कि कार या सुपर कार होती है वो कार जीरो से लेकर 400 या 800 किलोमीटर स्टार्टिंग स्पीड प्राप्त कर लेते है। पर कार के बजाए बाइक को देखे तो बाइक को चलाने के लिए स्टेप बाय स्टेप ही गियर चेंज करने होते है।


इस वजह से बाइक को पूरी क्षमता से भगाने के लिए उसे कुछ प्रोसेस से गुजरना होता है। अगर यहां पर बाइक में पेट्रोल की जगह डीजल इंजन इस्तेमाल किया जाए तो इससे इंजन काफी पावर बना लेगा और इतनी पावर एक बाइक नहीं झेल पाएगी।


बाइक में वजन ढोने की क्षमता कम

दोस्तों बड़े इंजन हमेशा ज्यादा पावर जनरेट कर पाते है। इतना आप समझ गए। इसलिए ट्रक और बस जैसे वाहन हो या फिर कार या जेसीबी जैसे वाहन हो इसमें ज्यादा पावर जनरेट करना जरूरी है। और इसलिए इसमें डिजल इस्तेमाल किया जाता है। जिससे वह इंजन ज्यादा से ज्यादा पावर जनरेट करता है। पर इतनी पावर की जरूरत बाइक में नहीं होती है। और बाइक के अनुसार ही किसी इंजन को बनाया जाता है।


एक छोटा इंजन हमेशा बाइक के लिए योग्य होता है। इससे बाइक का लुक बिगड़ता नहीं है और जितने सीसी की बाइक बनाई जा रही है उस से रिलेटेड ही इंजन उसमें यूज किया जाता है। अगर बाइक की बात करें तो बाइक एक सीमित वजन तक हो सकती है। और इसी वजह से बाइक में पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाता है।


इंधन का तालमेल बना रहे इसलिए

दोस्तों धरती पर हर एक इंधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। और वह खत्म हो गया तो हमें किसी और सोर्स पर मौजूद रहना होगा और अगर कार के साथ-साथ बाइक में भी पेट्रोल इस्तेमाल किया जाए तो इससे सिर्फ पेट्रोल की ही खपत ज्यादा होगी। इस वजह से पेट्रोल भी जल्दी खत्म हो जाएगा।


इसीलिए पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहन सरकार द्वारा कम करने का प्रयास शुरू है और इसके जगह पर रिचार्जेबल बाइक और कार का निर्माण करने को कहा गया है। अब कुछ कंपनियां इंधन कंपनियों से यह सौदा भी करती है कि हम आपके लिए पेट्रोल इंजन बनाए या डीजल बनाए इसके कुछ चार्ज होते है और मौजूद इंधन के अनुसार ही बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनियां बाइक को पेट्रोल इंजन देना पसंद करती है।


बाइक ओवर हिटिंग को रोकना

दोस्तों बाइक हो या कार हो उसे ज्यादा से ज्यादा चलाया जाए तो इंजन गर्म होता है। और एक शोध के अनुसार पेट्रोल के कार में इंजन गर्म होने की समस्या कम होती है। पर डीजल इंजन ज्यादा गर्म जल्दी हो जाता है। आपने यह तो देखा होगा कि रोड या हाईवे के साइड में कुछ ट्रक ड्राइवर हमेशा ट्रक के कुलन्ट में पानी छोड़ते है।


यह इसलिए क्योंकि ऐसे डीजल इंजन हमेशा गर्म होते रहते है। और ऐसी समस्या बाइक के साथ ना हो इसलिए भी बाइक में पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाता है। दोस्तों हर इंधन का जलने का समय और स्पीड कम ज्यादा होता है। और इसमें से पेट्रोल काफी जल्दी जलता है। और यही एक कारण है। जिसकी वजह से भी बाइक में डीजल इंजन की बजाए पेट्रोल इंजन होता है।


केरोसिन इंजन वाले बाइक क्यों बंद हो गए?

Online Study Courses का Future कैसा होगा?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरे वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है दोस्तो आज की पोस्ट का टाइटल देखकर आपको ऐसा लग रहा होगा कि यह किस तरह से टाइटल दे दिया है तो आपको मैं यहां पर बता दूं कि दोस्तों कई महीनों से भारत सहित कई सारे देश में कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन काफी जगह पर किया गया है ।

तो इसी के चलते कई सारे जगह पर ऑनलाइन स्टडी मोबाइल थ्रू या फिर कंप्यूटर के जरिए शुरू कर दी है । और इसी से रिलेटेड आज हम काफी विस्तार से जानकारी लेंगे , क्या भविष्य में ऑनलाइन कोर्सेज को डिमांड बढ़ेगी या नहीं या फिर इसका फायदा स्टूडेंट को होगा या नहीं ? तो दोस्तों सबसे पहले आप हमें कमेंट में बताएं कि आपने भी ऑनलाइन स्टडी का अनुभव लिया है या नहीं ।

जिससे हमें पता चल जाएगा कि ऑनलाइन स्टडी काफी सारे लोगों को पसंद आती है या नहीं तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा यह आप सबसे पहले जान लो ।

Online course ka future ?

ऑनलाइन कोर्स का कैसा होगा फ्यूचर
◆◆ क्या फ्यूचर में ऑनलाइन कोर्स को पसंद मिलेगी
◆◆◆ क्या कोर्स को ऑनलाइन तरीके से सीखना जरूरी है ?
◆◆◆◆ ऑनलाइन कोर्स में क्या दिक्कत हो सकती है ?

ऑनलाइन कोर्स का कैसा होगा फ्यूचर ?

दोस्तों आज जो स्कूल या कॉलेज में बच्चों को सिखाने का काम चल रहा है या फिर उनको शिक्षा दिया जा रही है या तो वह शिक्षा ब्लैक बोर्ड पर दी जा रही है या फिर लैपटॉप , कंप्यूटर पर दी जा रही है । भारत में कुछ एडवांस स्कूल भी बन चुके हैं जो कि इलेक्ट्रॉनिक ब्लैक बोर्ड पर स्टूडेंट को सिखाते हैं । जिसमें उसी ब्लैक बोर्ड पर Pencil , Pen का ऑप्शन आ जाते हैं साथ में Eraser का भी ऑप्शन आ जाता है ।

अगर बात करें E Black Board की तो हर एक कलर की पेंसिल आप उस इलेक्ट्रॉनिक ब्लैक बोर्ड पर इस्तेमाल कर सकते हो । जिसमें काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं । साथ में ऐसे ब्लैक बोर्ड पर आप कुछ इमेजेस या फिर मैप वगैरा भी ऐड कर सकते हो जिसमें जो कुछ स्टूडेंट को सिखाना है वह पहले से ही मौजूद होता है और उस हिसाब से टीचर स्टूडेंट को सिखाते हैं ।

पर दोस्तों इसके आगे की बात करें यानी कि फ्यूचर में पढ़ाई करने की तो यह भी काफी एडवांस बात होगी क्योंकि जिस तरह से आज हम सीख रहे हैं उससे कई गुना दुनिया बदल चुकी होगी । तो उसमें पढ़ाई का भी एक अलग ही अनुभव मिलेगा जैसे कि किसी चीज को 3D प्रिंटर द्वारा प्रिंट करके उसकी सेम नकल करके वह प्रिंट स्टूडेंट्स को दिखाकर उससे काफी अच्छी तरह से पढ़ाई की जा सकती है या फिर उस जगह को अनुभव लिया जा सकता है ।


तो 3D प्रिंटर का भी काफी अच्छे से पढ़ाई में फायदा मिलेगा । आजकल के जो प्रिंटर है वह 1D या 2D होते हैं जो कि पेपर पर सब कुछ प्रिंट कर देते हैं । अगर 3D प्रिंटर को भी शिक्षा की ओर ले लिया जाए तो एडवांस पढ़ाई की जा सकेगी ।

दोस्तो आज जो हम जिसे ब्लैक बोर्ड पर या फिर स्क्रीन से पढ़ पाते हैं तो आगे जाकर हमें टेक्नोलॉजी मिल जाएंगे जो कि बिना किसी ब्लैक बोर्ड या स्क्रीन के भी आपको वह सारी चीजें या फिर बुक्स के अक्षर लिख देंगे । वह भी एक प्रोजेक्टर के जरिए या फिर एक होलोग्राम के जरिए भी यह काम आने वाली शिक्षा में किया जा सकता है । दोस्तो होलोग्राम क्या होते हैं यह आपको पता नहीं है तो मैं आपके इस से भी रिलेटेड एक पोस्ट दे दूंगा । जिससे आपको पूरा नॉलेज मिल जाएगा कि होलोग्राम किस तरह से काम करते हैं ।

दोस्तों अगर बात हो रही है होलोग्राम की तो आपको आने वाले कुछ समय में अपने स्टूडेंट और टीचर अपने घर से ही सीखते या सिखाते हुए देखने को मिलेंगे यह कुछ इस तरह से होगा कि उस होलोग्राम के बीच में जो भी कोई आएगा तो वह होलोग्राम पूरा कैरेक्टर या फिर टीचर और स्टूडेंट को स्कैन करेगा और जो भी काम वह व्यक्ति होलोग्राम के सामने बैठकर करेगा वह लोग सबको एक साथ दिखाई देंगे ।

जिस तरह से हम ग्रुप वीडियो चैटिंग करते हैं वैसा ही कुछ नजारा हमें होलोग्राम में मिल जाएगा । पर यह काफी एडवांस टेक्नोलॉजी होगी । इंडियन कंपनी रिलायंस के मालिक अंबानी द्वारा Jio Glass का भी निर्माण कर दिया गया है जो कि आने वाले कुछ महीनों बाद हमें उसका उपयोग करने को मिल जाएगा यह टेक्नोलॉजी भी कुछ उसी तरह से काम करती है इसके बारे में भी हम काफी विस्तार से इंफॉर्मेशन लेंगे ।

क्या फ्यूचर में ऑनलाइन कोर्स को पसंद मिलेगी ?

दोस्तों आज का जो ऑनलाइन कोर्स सीखने का प्रोसेस है वह काफी कम लोगों को पता है और हाल ही के लॉकडाउन की वजह से यह थोड़ा बहुत बदल चुका है और स्टूडेंट के सामने आ चुका है । जिसमें मोबाइल या कंप्यूटर का ही इस्तेमाल किया जाता है पर दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स होते हैं जो कि आपको नॉलेज बढ़ाने में मदद करते हैं ।


पर दोस्तों ऐसे ऑनलाइन कोर्स में आपको प्रोग्रामिंग या फिर स्क्रिप्टिंग के काफी सारे कोर्स मिल जाते हैं और कुछ कोर्स फ्री होते हैं तो कुछ कोर्स पैड होते हैं और यह प्रोग्रामिंग के कोर्स का सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको कुछ पैसे पे करने पड़ते हैं ऐसे ऑनलाइन कोर्स के सर्टिफिकेट आप किसी भी सोशल मीडिया साइट पर जॉब पाने के लिए अप्लाई में इस्तेमाल कर सकते हो ।

बहुत सारे लोग ऐसे ऑनलाइन सीखना पसंद करते हैं । मगर जो कुछ बिछड़े हुए क्षेत्र है या फिर गांव जैसी जगह है जहां पर इंटरनेट का इतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है । वह लोग ऐसे कोर्स से काफी पीछे रह जाते हैं और इसकी वजह से ऐसे कोर्स के बारे में काफी कम लोगों को पता होता है । अगर आप इंटरनेट का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हो जिसमें आपको इंटरनेट से जुड़ी हुई चीजे जानना पसंद है या फिर आप कोई ब्लॉगर , डेवलपर या यूट्यूबर हो तो आपको ऐसी कोर्स के बारे में काफी ज्यादा जानकारी मिल जाएगी और ऐसे ही डेवलपर या ब्लॉगर ही ऐसे कोर्स को पढ़ना या फिर सीखना पसंद करते हैं ।

दोस्तों क्या फ्यूचर में ऐसे ऑनलाइन कोर्स को स्टूडेंट पसंद करेंगे या नहीं यह तो पूरी तरह से उस टेक्नोलॉजी पर निर्भर होगा , जो स्टूडेंट को सिखाई जाएगी क्योंकि टेक्नोलॉजी में ऐसी बहुत सारी चीजें होती है जो शुरुआती दिनों में स्टूडेंट को समझ में नहीं आती है । उस वजह से ऐसे कोर्स को काफी सारे लोग नजरअंदाज कर देते हैं ।


पर दोस्तों हमारी दुनिया धीरे-धीरे बदल रही है और टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ रही है तो ऐसी टेक्नोलॉजी में एजुकेशन भी पीछे नहीं रह सकता और जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बदलेगी वैसे वैसे स्टूडेंट का सीखने का नजरिया भी बदल जाएगा और स्टूडेंट को ऑनलाइन ही सीखना पसंद आएगा क्योंकि घर बैठे बैठे एक-दो घंटे ऐसे कोर्स की पढ़ाई की और उससे सर्टिफिकेट पा लिया तो आसानी से जॉब लग सकती है ।

क्या कोर्स को ऑनलाइन तरीके से सीखना जरूरी है ?


कोई भी कोर्स को ऑनलाइन सीखना जरूरी है या नहीं यह पूरी तरह से नहीं कह सकता हूं क्योंकि दोस्तों बहुत सारे काम के अच्छे या बुरे असर होते हैं । अगर एडवांस टेक्नोलॉजी की बात करें तो एडवांस टेक्नोलॉजी में सब्जेक्ट सीखना और पढ़ाई करना स्टूडेंट के लिए या फिर उस वेबसाइट के लिए तो अच्छी बात है ।


मगर जब भी कोई स्टूडेंट ऑनलाइन तरीके से सीखना चाहता है तो उसे बाकी के सारे काम छोड़ कर जब भी ऑनलाइन क्लासेस हो तब सीखने के लिए रेडी होना पड़ता है और अगर उसके पास उस वक्त टाइम नहीं हो , तो वह वो सीख नहीं पाता है । इसलिए ऑनलाइन सीखते वक्त टाइम का भी अंदाजा लगाना जरूरी है

ऑनलाइन सीखने के लिए ज्यादातर प्रोग्रामिंग और स्क्रिप्टिंग वेबसाइट ही अभी तक बन पाई है । स्कूल और कॉलेज स्टडी के लिए वेबसाइट अभी तक तो नहीं बनी है । हालांकि अभी कंप्यूटर और कॉलेज के कुछ कोर्स कंप्यूटर पर सिखाए जाते हैं मगर वह कोर्स शिक्षकों द्वारा ऑफलाइन सिखाए जाते हैं और उसकी एग्जाम ऑनलाइन होती है फिर भी उसे आप ऑफलाइन कोर्स ही कह सकते हो । जो कि आप स्कूल में सब्जेक्ट पढ़ते हो वह पढ़ाई करने के लिए वेबसाइट बनना जरूरी है ।

मगर ऐसी वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे लोग जरूरी है । जो हमेशा उस वेबसाइट पर एक्टिव रहे और समय-समय पर वेबसाइट की इंफॉर्मेशन चेंज करते रहे क्योंकि जब भी स्कूल कॉलेज का सिलेबस बदलेगा तो वह सारी इनफार्मेशन भी वेबसाइट से चेंज करनी पड़ेगी । तो ऐसे काम के लिए बहुत सारे लोगों की जरूरत पड़ती है पर अगर ऐसी वेबसाइट या ऐप बन जाए जो 100 से 200 लोगों को एक साथ कनेक्ट कर सके तो यह ऑनलाइन पढ़ाई करना सिंपल हो जाएगा ।

ऑनलाइन कोर्स में क्या दिक्कत हो सकती है ?


दोस्तों ऑनलाइन कोर्स में सबसे बड़ी दिक्कत आ सकती है वह है उससे मिले सर्टिफिकेट कॉलेज और अन्य जगह पर वैलिडेट रहना क्योंकि जब भी कोई स्टूडेंट ऐसी कोर्स में फेल हो जाए तो वह ऐसे कोर्स के सर्टिफिकेट नकली या डुप्लीकेट भी बना सकता है जिससे बहुत बड़ी दिक्कत आगे जाकर आ सकती है क्योंकि अगर कोई व्यक्ति ऐसे डुप्लीकेट सर्टिफिकेट एडिट करके या फिर अन्य हैकिंग तरीके से बना लेता है या दो से तीन अकाउंट बनाकर दो से तीन बार एक ही समय पर बार-बार एग्जाम दे देता है तो इससे बहुत बड़ा फ्रॉड हो सकता है । इसलिए यह भी एक दिक्कत है कि ऑनलाइन पढ़ाई करने से सर्टिफिकेट की काफी छेड़छाड़ हो सकती ।

अगर कोई स्टूडेंट ऑनलाइन एग्जाम से या कोर्स से सीखता भी है तो यह कोई नहीं बता सकता कि वह सर्टिफिकेट कौन सी यूनिवर्सिटी में वैलिड होगा या फिर कौन सी जॉब के लिए वैलिड होगे इसलिए उस सर्टिफिकेट का भी उस वेबसाइट और ऐप को ध्यान रखना होगा कि वह सर्टिफिकेट कहां पर चलेंगे या नहीं । इसके लिए उसे बड़ी मात्रा में सरकार और यूनिवर्सिटी से अलग से परमिशन लेकर वह कोर्स ऑनलाइन तरीके से चलाना होगा । तब जाकर वह सर्टिफिकेट यूनिवर्सिटी या जॉब के लिए सर्टिफाइड होगे ।

दोस्तों ऐसे ऑनलाइन कोर्स पूरे करते वक्त या फिर उस कोर्स की एग्जाम देते वक्त बहुत सारे स्टूडेंट घर बैठे या फिर शिक्षा केंद्र पर कुछ गलत कर सकते हैं या फिर उसके आंसर अपने पास रख कर वह एग्जाम दे सकते हैं । इससे उस शिक्षा या कोर्स को कॉपी कर के पास करना ही कहा जा सकता है । हालांकि ऑनलाइन कोर्स करते वक्त वेबकैम शुरू रहता है मगर वेबकैम को सिर्फ उतना ही दिखता है जितना कि उसके एरिया में शूट हो रहा है और वेबकैम के पीछे रखा हुआ गोपनीय आंसर शीट वेब कैमरा कैप्चर नहीं कर पाता और इससे भी बहुत बड़ा फ्रॉड हो सकता है ।

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " ऑनलाइन कोर्स का कैसा होगा फ्यूचर क्या फ्यूचर में ऑनलाइन कोर्स को पसंद मिलेगी ? क्या कोर्स को ऑनलाइन तरीके से सीखना जरूरी है ? ऑनलाइन कोर्स में क्या दिक्कत हो सकती है ?"
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

कोई भी दया के लिए किया गया करम, चाहे वह छोटे से छोटा ही क्यों न हो, कभी बेकार नहीं जाता  OKTECHGALAXY.COM / Motivation