Bike में Diesel Engine क्यों नहीं होते?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आज एक नई पोस्ट में आप तक पहुंचा रहा हूं। अगर आप बाइक और कार इस्तेमाल करते होंगे तो यह पोस्ट आपके लिए थोड़ा बहुत मिस होगा है। पर अगर आप इस पोस्ट को जनरल नॉलेज की तौर पर इंफॉर्मेशन लेते हो तो इस इंफॉर्मेशन से आपका नॉलेज भी बढ़ेगा।

तो आपके मन ऐसा सवाल तो आया ही होगा कि बाइक में डीजल इंजन क्यों नहीं होता है। और इसी सवाल को मुझे Quora.com पर पूछा गया। जिसका मैं यहां पर पोस्ट के माध्यम से जवाब दे रहा हूं। तो ऐसे कई सारे कारण होते है जिसकी वजह से बाइक में डीजल इंजन नहीं दिया जाता। तो उन्हीं कारणों का पता आज के पोस्ट में हम लगाएंगे। इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया, इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा इसके बारे में मैं आपको बता देता हूं।

बाइक में डीजल इंजन क्यों नहीं होते?

दोस्तों बाइक में पेट्रोल इंजन होते है। और डीजल इंजन नहीं होते इसके कई सारे कारण होते है। और वह कारण आप पूरी तरह जान लेते हो तो आपको पता चल जाएगा कि बाइक कंपनीज पेट्रोल का इंजन ही बाइक में क्यों देते है और डीजल इंजन क्यों नहीं देते।


इंजिन का आकार बरकरार रखने के लिए

दोस्तों वाहन का आकार किसी भी गाड़ी को एक बेहतर लुक देने के लिए भी होता है। और अगर बाइक की बात करें तो बाइक एक छोटी सी मशीन है। जिसका इंजन उससे भी छोटा होना जरूरी है। ऐसे में अगर बाइक से बड़ा इंजन होगा तो इससे उस बाइक का लुक बदल जाएगा या फिर बिगड़ जाएगा। साथ में बड़े इंजन को बाइक में लगाने से बाइक का वजन और भी बढ़ जाएगा इसी वजह से बाइक के इंजन का आकार छोटा होता है।


इसलिए उस में इस्तेमाल की गई टूल्स और इंजीनियरिंग भी उसी से रिलेटेड बनाई जाती है। आपने अगर देखा होगा फोर व्हीलर और टू व्हीलर जैसे गाड़ियों में इंजन किस तरह से काम करते है। इसमें आप इंजन का आकार ही ऐसा पर देखोगे जो कम ज्यादा है। क्योंकि बड़ी गाड़ियों को ज्यादा वजन ढोना पड़ता है और बाइक को कम वजन ढोना पड़ता है। और इसी वजह से भी बाइक का इंजन छोटा बनाया जाता है।


बेहतर पावर प्रदान करने के लिए

दोस्तों पावर की बात करें तो बड़े-बड़े कार और गाड़ियों में ज्यादा पावर होती है। किसी भी चीज को करने के लिए यहां तक की स्पीड को मेंटेन करने के लिए। पर टू व्हीलर एक छोटी बाइक होने की वजह से इसमें ज्यादा स्पीड नहीं दिया जाता क्योंकि बाइक में कोई सेफ्टी नहीं होती है। जिसकी वजह से उसे चलाने वाले व्यक्ति पर हमेशा खतरा बना रहता है। और इसी पावर को मेंटेन रखने के लिए हर मशीन में एक इंजन होता है, जो कई सारे काम को एक्सेस करता है।


अगर बाइक में पेट्रोल की बजाय डीजल इंजन दिया जाए तो डीजल इंजन ज्यादा पावर बनाएगा और इतनी पावर एक बाइक झेल नहीं सकती है और उसे जरूरत भी नहीं होती। अब आपने देखा होगा कि कार या सुपर कार होती है वो कार जीरो से लेकर 400 या 800 किलोमीटर स्टार्टिंग स्पीड प्राप्त कर लेते है। पर कार के बजाए बाइक को देखे तो बाइक को चलाने के लिए स्टेप बाय स्टेप ही गियर चेंज करने होते है।


इस वजह से बाइक को पूरी क्षमता से भगाने के लिए उसे कुछ प्रोसेस से गुजरना होता है। अगर यहां पर बाइक में पेट्रोल की जगह डीजल इंजन इस्तेमाल किया जाए तो इससे इंजन काफी पावर बना लेगा और इतनी पावर एक बाइक नहीं झेल पाएगी।


बाइक में वजन ढोने की क्षमता कम

दोस्तों बड़े इंजन हमेशा ज्यादा पावर जनरेट कर पाते है। इतना आप समझ गए। इसलिए ट्रक और बस जैसे वाहन हो या फिर कार या जेसीबी जैसे वाहन हो इसमें ज्यादा पावर जनरेट करना जरूरी है। और इसलिए इसमें डिजल इस्तेमाल किया जाता है। जिससे वह इंजन ज्यादा से ज्यादा पावर जनरेट करता है। पर इतनी पावर की जरूरत बाइक में नहीं होती है। और बाइक के अनुसार ही किसी इंजन को बनाया जाता है।


एक छोटा इंजन हमेशा बाइक के लिए योग्य होता है। इससे बाइक का लुक बिगड़ता नहीं है और जितने सीसी की बाइक बनाई जा रही है उस से रिलेटेड ही इंजन उसमें यूज किया जाता है। अगर बाइक की बात करें तो बाइक एक सीमित वजन तक हो सकती है। और इसी वजह से बाइक में पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाता है।


इंधन का तालमेल बना रहे इसलिए

दोस्तों धरती पर हर एक इंधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। और वह खत्म हो गया तो हमें किसी और सोर्स पर मौजूद रहना होगा और अगर कार के साथ-साथ बाइक में भी पेट्रोल इस्तेमाल किया जाए तो इससे सिर्फ पेट्रोल की ही खपत ज्यादा होगी। इस वजह से पेट्रोल भी जल्दी खत्म हो जाएगा।


इसीलिए पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहन सरकार द्वारा कम करने का प्रयास शुरू है और इसके जगह पर रिचार्जेबल बाइक और कार का निर्माण करने को कहा गया है। अब कुछ कंपनियां इंधन कंपनियों से यह सौदा भी करती है कि हम आपके लिए पेट्रोल इंजन बनाए या डीजल बनाए इसके कुछ चार्ज होते है और मौजूद इंधन के अनुसार ही बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनियां बाइक को पेट्रोल इंजन देना पसंद करती है।


बाइक ओवर हिटिंग को रोकना

दोस्तों बाइक हो या कार हो उसे ज्यादा से ज्यादा चलाया जाए तो इंजन गर्म होता है। और एक शोध के अनुसार पेट्रोल के कार में इंजन गर्म होने की समस्या कम होती है। पर डीजल इंजन ज्यादा गर्म जल्दी हो जाता है। आपने यह तो देखा होगा कि रोड या हाईवे के साइड में कुछ ट्रक ड्राइवर हमेशा ट्रक के कुलन्ट में पानी छोड़ते है।


यह इसलिए क्योंकि ऐसे डीजल इंजन हमेशा गर्म होते रहते है। और ऐसी समस्या बाइक के साथ ना हो इसलिए भी बाइक में पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाता है। दोस्तों हर इंधन का जलने का समय और स्पीड कम ज्यादा होता है। और इसमें से पेट्रोल काफी जल्दी जलता है। और यही एक कारण है। जिसकी वजह से भी बाइक में डीजल इंजन की बजाए पेट्रोल इंजन होता है।


केरोसिन इंजन वाले बाइक क्यों बंद हो गए?

Online Study Courses का Future कैसा होगा?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरे वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है दोस्तो आज की पोस्ट का टाइटल देखकर आपको ऐसा लग रहा होगा कि यह किस तरह से टाइटल दे दिया है तो आपको मैं यहां पर बता दूं कि दोस्तों कई महीनों से भारत सहित कई सारे देश में कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन काफी जगह पर किया गया है ।

तो इसी के चलते कई सारे जगह पर ऑनलाइन स्टडी मोबाइल थ्रू या फिर कंप्यूटर के जरिए शुरू कर दी है । और इसी से रिलेटेड आज हम काफी विस्तार से जानकारी लेंगे , क्या भविष्य में ऑनलाइन कोर्सेज को डिमांड बढ़ेगी या नहीं या फिर इसका फायदा स्टूडेंट को होगा या नहीं ? तो दोस्तों सबसे पहले आप हमें कमेंट में बताएं कि आपने भी ऑनलाइन स्टडी का अनुभव लिया है या नहीं ।

जिससे हमें पता चल जाएगा कि ऑनलाइन स्टडी काफी सारे लोगों को पसंद आती है या नहीं तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा यह आप सबसे पहले जान लो ।

Online course ka future ?

ऑनलाइन कोर्स का कैसा होगा फ्यूचर
◆◆ क्या फ्यूचर में ऑनलाइन कोर्स को पसंद मिलेगी
◆◆◆ क्या कोर्स को ऑनलाइन तरीके से सीखना जरूरी है ?
◆◆◆◆ ऑनलाइन कोर्स में क्या दिक्कत हो सकती है ?

ऑनलाइन कोर्स का कैसा होगा फ्यूचर ?

दोस्तों आज जो स्कूल या कॉलेज में बच्चों को सिखाने का काम चल रहा है या फिर उनको शिक्षा दिया जा रही है या तो वह शिक्षा ब्लैक बोर्ड पर दी जा रही है या फिर लैपटॉप , कंप्यूटर पर दी जा रही है । भारत में कुछ एडवांस स्कूल भी बन चुके हैं जो कि इलेक्ट्रॉनिक ब्लैक बोर्ड पर स्टूडेंट को सिखाते हैं । जिसमें उसी ब्लैक बोर्ड पर Pencil , Pen का ऑप्शन आ जाते हैं साथ में Eraser का भी ऑप्शन आ जाता है ।

अगर बात करें E Black Board की तो हर एक कलर की पेंसिल आप उस इलेक्ट्रॉनिक ब्लैक बोर्ड पर इस्तेमाल कर सकते हो । जिसमें काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं । साथ में ऐसे ब्लैक बोर्ड पर आप कुछ इमेजेस या फिर मैप वगैरा भी ऐड कर सकते हो जिसमें जो कुछ स्टूडेंट को सिखाना है वह पहले से ही मौजूद होता है और उस हिसाब से टीचर स्टूडेंट को सिखाते हैं ।

पर दोस्तों इसके आगे की बात करें यानी कि फ्यूचर में पढ़ाई करने की तो यह भी काफी एडवांस बात होगी क्योंकि जिस तरह से आज हम सीख रहे हैं उससे कई गुना दुनिया बदल चुकी होगी । तो उसमें पढ़ाई का भी एक अलग ही अनुभव मिलेगा जैसे कि किसी चीज को 3D प्रिंटर द्वारा प्रिंट करके उसकी सेम नकल करके वह प्रिंट स्टूडेंट्स को दिखाकर उससे काफी अच्छी तरह से पढ़ाई की जा सकती है या फिर उस जगह को अनुभव लिया जा सकता है ।


तो 3D प्रिंटर का भी काफी अच्छे से पढ़ाई में फायदा मिलेगा । आजकल के जो प्रिंटर है वह 1D या 2D होते हैं जो कि पेपर पर सब कुछ प्रिंट कर देते हैं । अगर 3D प्रिंटर को भी शिक्षा की ओर ले लिया जाए तो एडवांस पढ़ाई की जा सकेगी ।

दोस्तो आज जो हम जिसे ब्लैक बोर्ड पर या फिर स्क्रीन से पढ़ पाते हैं तो आगे जाकर हमें टेक्नोलॉजी मिल जाएंगे जो कि बिना किसी ब्लैक बोर्ड या स्क्रीन के भी आपको वह सारी चीजें या फिर बुक्स के अक्षर लिख देंगे । वह भी एक प्रोजेक्टर के जरिए या फिर एक होलोग्राम के जरिए भी यह काम आने वाली शिक्षा में किया जा सकता है । दोस्तो होलोग्राम क्या होते हैं यह आपको पता नहीं है तो मैं आपके इस से भी रिलेटेड एक पोस्ट दे दूंगा । जिससे आपको पूरा नॉलेज मिल जाएगा कि होलोग्राम किस तरह से काम करते हैं ।

दोस्तों अगर बात हो रही है होलोग्राम की तो आपको आने वाले कुछ समय में अपने स्टूडेंट और टीचर अपने घर से ही सीखते या सिखाते हुए देखने को मिलेंगे यह कुछ इस तरह से होगा कि उस होलोग्राम के बीच में जो भी कोई आएगा तो वह होलोग्राम पूरा कैरेक्टर या फिर टीचर और स्टूडेंट को स्कैन करेगा और जो भी काम वह व्यक्ति होलोग्राम के सामने बैठकर करेगा वह लोग सबको एक साथ दिखाई देंगे ।

जिस तरह से हम ग्रुप वीडियो चैटिंग करते हैं वैसा ही कुछ नजारा हमें होलोग्राम में मिल जाएगा । पर यह काफी एडवांस टेक्नोलॉजी होगी । इंडियन कंपनी रिलायंस के मालिक अंबानी द्वारा Jio Glass का भी निर्माण कर दिया गया है जो कि आने वाले कुछ महीनों बाद हमें उसका उपयोग करने को मिल जाएगा यह टेक्नोलॉजी भी कुछ उसी तरह से काम करती है इसके बारे में भी हम काफी विस्तार से इंफॉर्मेशन लेंगे ।

क्या फ्यूचर में ऑनलाइन कोर्स को पसंद मिलेगी ?

दोस्तों आज का जो ऑनलाइन कोर्स सीखने का प्रोसेस है वह काफी कम लोगों को पता है और हाल ही के लॉकडाउन की वजह से यह थोड़ा बहुत बदल चुका है और स्टूडेंट के सामने आ चुका है । जिसमें मोबाइल या कंप्यूटर का ही इस्तेमाल किया जाता है पर दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स होते हैं जो कि आपको नॉलेज बढ़ाने में मदद करते हैं ।


पर दोस्तों ऐसे ऑनलाइन कोर्स में आपको प्रोग्रामिंग या फिर स्क्रिप्टिंग के काफी सारे कोर्स मिल जाते हैं और कुछ कोर्स फ्री होते हैं तो कुछ कोर्स पैड होते हैं और यह प्रोग्रामिंग के कोर्स का सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको कुछ पैसे पे करने पड़ते हैं ऐसे ऑनलाइन कोर्स के सर्टिफिकेट आप किसी भी सोशल मीडिया साइट पर जॉब पाने के लिए अप्लाई में इस्तेमाल कर सकते हो ।

बहुत सारे लोग ऐसे ऑनलाइन सीखना पसंद करते हैं । मगर जो कुछ बिछड़े हुए क्षेत्र है या फिर गांव जैसी जगह है जहां पर इंटरनेट का इतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है । वह लोग ऐसे कोर्स से काफी पीछे रह जाते हैं और इसकी वजह से ऐसे कोर्स के बारे में काफी कम लोगों को पता होता है । अगर आप इंटरनेट का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हो जिसमें आपको इंटरनेट से जुड़ी हुई चीजे जानना पसंद है या फिर आप कोई ब्लॉगर , डेवलपर या यूट्यूबर हो तो आपको ऐसी कोर्स के बारे में काफी ज्यादा जानकारी मिल जाएगी और ऐसे ही डेवलपर या ब्लॉगर ही ऐसे कोर्स को पढ़ना या फिर सीखना पसंद करते हैं ।

दोस्तों क्या फ्यूचर में ऐसे ऑनलाइन कोर्स को स्टूडेंट पसंद करेंगे या नहीं यह तो पूरी तरह से उस टेक्नोलॉजी पर निर्भर होगा , जो स्टूडेंट को सिखाई जाएगी क्योंकि टेक्नोलॉजी में ऐसी बहुत सारी चीजें होती है जो शुरुआती दिनों में स्टूडेंट को समझ में नहीं आती है । उस वजह से ऐसे कोर्स को काफी सारे लोग नजरअंदाज कर देते हैं ।


पर दोस्तों हमारी दुनिया धीरे-धीरे बदल रही है और टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ रही है तो ऐसी टेक्नोलॉजी में एजुकेशन भी पीछे नहीं रह सकता और जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बदलेगी वैसे वैसे स्टूडेंट का सीखने का नजरिया भी बदल जाएगा और स्टूडेंट को ऑनलाइन ही सीखना पसंद आएगा क्योंकि घर बैठे बैठे एक-दो घंटे ऐसे कोर्स की पढ़ाई की और उससे सर्टिफिकेट पा लिया तो आसानी से जॉब लग सकती है ।

क्या कोर्स को ऑनलाइन तरीके से सीखना जरूरी है ?


कोई भी कोर्स को ऑनलाइन सीखना जरूरी है या नहीं यह पूरी तरह से नहीं कह सकता हूं क्योंकि दोस्तों बहुत सारे काम के अच्छे या बुरे असर होते हैं । अगर एडवांस टेक्नोलॉजी की बात करें तो एडवांस टेक्नोलॉजी में सब्जेक्ट सीखना और पढ़ाई करना स्टूडेंट के लिए या फिर उस वेबसाइट के लिए तो अच्छी बात है ।


मगर जब भी कोई स्टूडेंट ऑनलाइन तरीके से सीखना चाहता है तो उसे बाकी के सारे काम छोड़ कर जब भी ऑनलाइन क्लासेस हो तब सीखने के लिए रेडी होना पड़ता है और अगर उसके पास उस वक्त टाइम नहीं हो , तो वह वो सीख नहीं पाता है । इसलिए ऑनलाइन सीखते वक्त टाइम का भी अंदाजा लगाना जरूरी है

ऑनलाइन सीखने के लिए ज्यादातर प्रोग्रामिंग और स्क्रिप्टिंग वेबसाइट ही अभी तक बन पाई है । स्कूल और कॉलेज स्टडी के लिए वेबसाइट अभी तक तो नहीं बनी है । हालांकि अभी कंप्यूटर और कॉलेज के कुछ कोर्स कंप्यूटर पर सिखाए जाते हैं मगर वह कोर्स शिक्षकों द्वारा ऑफलाइन सिखाए जाते हैं और उसकी एग्जाम ऑनलाइन होती है फिर भी उसे आप ऑफलाइन कोर्स ही कह सकते हो । जो कि आप स्कूल में सब्जेक्ट पढ़ते हो वह पढ़ाई करने के लिए वेबसाइट बनना जरूरी है ।

मगर ऐसी वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे लोग जरूरी है । जो हमेशा उस वेबसाइट पर एक्टिव रहे और समय-समय पर वेबसाइट की इंफॉर्मेशन चेंज करते रहे क्योंकि जब भी स्कूल कॉलेज का सिलेबस बदलेगा तो वह सारी इनफार्मेशन भी वेबसाइट से चेंज करनी पड़ेगी । तो ऐसे काम के लिए बहुत सारे लोगों की जरूरत पड़ती है पर अगर ऐसी वेबसाइट या ऐप बन जाए जो 100 से 200 लोगों को एक साथ कनेक्ट कर सके तो यह ऑनलाइन पढ़ाई करना सिंपल हो जाएगा ।

ऑनलाइन कोर्स में क्या दिक्कत हो सकती है ?


दोस्तों ऑनलाइन कोर्स में सबसे बड़ी दिक्कत आ सकती है वह है उससे मिले सर्टिफिकेट कॉलेज और अन्य जगह पर वैलिडेट रहना क्योंकि जब भी कोई स्टूडेंट ऐसी कोर्स में फेल हो जाए तो वह ऐसे कोर्स के सर्टिफिकेट नकली या डुप्लीकेट भी बना सकता है जिससे बहुत बड़ी दिक्कत आगे जाकर आ सकती है क्योंकि अगर कोई व्यक्ति ऐसे डुप्लीकेट सर्टिफिकेट एडिट करके या फिर अन्य हैकिंग तरीके से बना लेता है या दो से तीन अकाउंट बनाकर दो से तीन बार एक ही समय पर बार-बार एग्जाम दे देता है तो इससे बहुत बड़ा फ्रॉड हो सकता है । इसलिए यह भी एक दिक्कत है कि ऑनलाइन पढ़ाई करने से सर्टिफिकेट की काफी छेड़छाड़ हो सकती ।

अगर कोई स्टूडेंट ऑनलाइन एग्जाम से या कोर्स से सीखता भी है तो यह कोई नहीं बता सकता कि वह सर्टिफिकेट कौन सी यूनिवर्सिटी में वैलिड होगा या फिर कौन सी जॉब के लिए वैलिड होगे इसलिए उस सर्टिफिकेट का भी उस वेबसाइट और ऐप को ध्यान रखना होगा कि वह सर्टिफिकेट कहां पर चलेंगे या नहीं । इसके लिए उसे बड़ी मात्रा में सरकार और यूनिवर्सिटी से अलग से परमिशन लेकर वह कोर्स ऑनलाइन तरीके से चलाना होगा । तब जाकर वह सर्टिफिकेट यूनिवर्सिटी या जॉब के लिए सर्टिफाइड होगे ।

दोस्तों ऐसे ऑनलाइन कोर्स पूरे करते वक्त या फिर उस कोर्स की एग्जाम देते वक्त बहुत सारे स्टूडेंट घर बैठे या फिर शिक्षा केंद्र पर कुछ गलत कर सकते हैं या फिर उसके आंसर अपने पास रख कर वह एग्जाम दे सकते हैं । इससे उस शिक्षा या कोर्स को कॉपी कर के पास करना ही कहा जा सकता है । हालांकि ऑनलाइन कोर्स करते वक्त वेबकैम शुरू रहता है मगर वेबकैम को सिर्फ उतना ही दिखता है जितना कि उसके एरिया में शूट हो रहा है और वेबकैम के पीछे रखा हुआ गोपनीय आंसर शीट वेब कैमरा कैप्चर नहीं कर पाता और इससे भी बहुत बड़ा फ्रॉड हो सकता है ।

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " ऑनलाइन कोर्स का कैसा होगा फ्यूचर क्या फ्यूचर में ऑनलाइन कोर्स को पसंद मिलेगी ? क्या कोर्स को ऑनलाइन तरीके से सीखना जरूरी है ? ऑनलाइन कोर्स में क्या दिक्कत हो सकती है ?"
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

कोई भी दया के लिए किया गया करम, चाहे वह छोटे से छोटा ही क्यों न हो, कभी बेकार नहीं जाता  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

Pinterest Post में Link Add कैसे करें ? Pinterest के फायदे ?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले 2 या 3 आर्टिकल में हमने यह देखा है कि किस तरह से हम Pinterst पर अकाउंट बना सकते हैं या फिर फोटो अपलोड करके हमारा ब्लॉगिंग का काम बढ़ा सकते हैं या फिर हमारे वेबसाइट पर हम किस तरह से विजिटर्स बढ़ा सकते हैं । इसके बारे में भी हमने काफी विस्तार से दो आर्टिकल में इंफॉर्मेशन लिया था और भी कई सारे फायदे हमने अलग-अलग आर्टिकल द्वारा देखे ही थे ।

पर दोस्तों अगर आपको अपनी वेबसाइट पोस्ट के लिंक Pinterest पर फोटो में ही शेयर करना मुश्किल हो रहा है या फिर आप यह काम किस तरह किया जाता है यह नहीं जानते हो तो यह आर्टिकल पूरा और ध्यान से जरूर पढ़ें क्योंकि कई सारे लोगों को जब भी फोटो शेयर करते हैं तो उसमें लिंक ऐड करने में दिक्कत आती है या फिर उनकी वेबसाइट का लिंक उस में ऐड नहीं होता है ।

उस वजह से लोग वह फोटो देखते तो हैं मगर उस फोटो पर क्लिक करके आप की वेबसाइट तक नहीं आते । इससे आपके वेबसाइट के विजिटर्स बढ़ने में बहुत सारा वक्त लग जाता है तो इसी से रिलेटेड आज हम आर्टिकल देखेंगे । तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जाएंगे यह मैं आपको सबसे पहले बता देता ।

How to ADD link In Pinterest Account post ?
Pinterest पोस्ट में किन कारणों से लिंक ऐड नहीं होती है ?
◆◆ Pinterest की पोस्ट में लिंक कैसे ऐड करें ?
◆◆◆ इंटरनेट पोस्ट में लिंक ऐड करने के फायदे
◆◆◆◆ Pinterest से Blog को Promote करना चाहिए ?

Pinterest पोस्ट में किन कारणों से लिंक ऐड नहीं होती है ?

दोस्तों Pinterest एप कि किसी भी पोस्ट में अगर आप लिंक शेयर करते हो तो वह लिंक उस पोस्ट में शेयर नहीं होती है और आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि आप लिंक तो सही जगह पर ऐड करते हो मगर वह लिंक उस फोटो के पोस्ट में लिंक नहीं होती है । जिसके कारण आपको अपनी वेबसाइट के विजिटर बढ़ाने में या Pinterest अकाउंट के विजिटर बढ़ाने में काफी दिक्कतें आती है । दोस्तों इसके 3 कारण यहां पर हो सकते हैं और यही तो कारण हम देखने वाले हैं ।


# Pinterest द्वारा आपके लिंक का ब्लॉक होना

दोस्तों Pinterest एक ओपन सोर्स वेबसाइट है और कई सारे लोग इस पर कोई भी फोटो अपलोड कर सकते हैं मगर कुछ टर्म एंड कंडीशन की मानें तो किसी व्यक्ति के फोटो अगर आप उसके इजाजत के बिना अपलोड करते हो और उस व्यक्ति द्वारा उस पोस्ट पर या फिर आपके अकाउंट पर ले रिपोर्ट हो जाता है तो इंटरेस्ट आपकी उस पोस्ट में अगर लिंके को पाता है तो आपकी वह लिंक Pinterest पर ब्लॉक हो जाती है और उसके बाद आप किसी भी पोस्ट में लिंक शेयर नहीं कर पाते हो ।

## लिंक सही जगह एड ना करना

दोस्तों जब भी आप Pinterest पर कोई पोस्ट शेयर करते हो तो वहां पर आपको टाइटल और डिस्क्रिप्शन जैसे ऑप्शन मिलते हैं अगर आप टाइटल में ही या फिर डिस्क्रिप्शन में अपनी लिंक ऐड करते हो और वह पोस्ट शेयर करते हो तो आपकी वह लिंक किसी को भी शेयर नहीं होती है इसलिए लिंक का सही जगह पर ऐड होना जरूरी है । अब यह किस तरह से ऐड किया जाता है या फिर क्या कुछ आपकी गलतियां हो सकती है यह हम आगे जानेंगे ।


### फोन गैलरी से फोटो अपलोड करना

दोस्तों जब भी आप अपने फोन की गैलरी से या फिर फाइल मैनेजर के फोल्डर से फोटो Pinterest में अपलोड करते हो तो आपको कोई फोटो अपलोड करते हो तो सिर्फ डिस्क्रिप्शन टाइप करने का ऑप्शन मिलता है और बाकी टाइटल वगैरा के ऑप्शन आपको गैलरी से फोटो अपलोड करते वक्त नहीं मिलते हैं । जिसके कारण आप कोई भी लिंक Pinterest पोस्ट में ऐड नहीं कर पाते हो और यह एक सबसे महत्वपूर्ण कारण है कि आपके लिंक पर Pinterest पोस्ट में ऐड नहीं होती है । इन 3 कारणों से आप बच कर अगर लिंक ऐड करते हो तो आपकी लिंक किसी भी Pinterest पोस्ट में ऐड हो जाएगी । अब यह किस तरह से हम Pinterest पोस्ट में लिंक एड करते हैं जानते हैं ।

Pinterest Post में Link Add कैसे करें ?

दोस्तों जब भी आपको लगता है कि आप की पोस्ट पर या फिर फोटो के डिस्क्रिप्शन या लिंक बॉक्स में आपके लिंक होनी जरूरी है या फिर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की लिंक होना जरूरी है तो उसके लिए आपको डायरेक्टली प्रिंटेस्ट ऐप ओपन करना होगा और वहां से + के आइकन पर क्लिक करके कोई भी एक पोस्ट या इमेज गैलरी से सेलेक्ट करनी होगी और फिर जहां पर आप वह पोस्ट सेव रखना चाहते हो वह बोर्ड यानी Pinterest फोल्डर चुनना होगा ।

अब अगर आपने कोई भी बोर्ड फोटो अपलोड करने के लिए चुन लिया है तो आपको सबसे पहले टाइटल ऑप्शन मिलेगा तो उसमें टाइटल एड करे । आपको उस पोस्ट से रिलेटेड डिस्क्रिप्शन बॉक्स में डिस्क्रिप्शन लिखना है और डिस्क्रिप्शन बॉक्स के ठीक नीचे आपको लिंक ऐड करने के लिए Destination Website ऑप्शन मिलता है । वहां पर वेबसाइट पोस्ट लिंक एड करने के लिए Add पर क्लिक करें ।

आप अपनी वेबसाइट के होमपेज का या फिर डायरेक्टली उस पोस्ट का लिंक वहां पर पेस्ट करें और लिंक बॉक्स में लिंक पेस्ट करने के बाद ऊपर GO क्लिक करने के बाद Pinterest खुद वह लिंक को ओपन करेगा अगर आपको लगता है कि वह उस पोस्ट से रिलेटेड लिंक है तो ADD LINK पर क्लिक करें यह प्रोसेस पूरा होने के बाद उस पोस्ट के लिए आपकी पोस्ट लिंक ऐड हो चुकी है ।

इंटरनेट पोस्ट में लिंक ऐड करने के फायदे

दोस्तों जब भी आप अपनी Pinterest के किसी भी पोस्ट पर लिंक ऐड करते हो तो सबसे बड़ा फायदा आपको यही होता है कि Pinterest द्वारा आपको ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट विजिटर मिल जाते हैं क्योंकि दोस्तों Pinterest एक ऐसा प्लेटफार्म में जहां पर एक फोटो सर्च करने पर उस जैसे सेम डिजाइन के कई सारे फोटो देखने को मिलते हैं । तो इसकी वजह से अगर कोई भी विजिटर आपकी या फिर आप जैसे फोटो को सर्च करें ।


तो ज्यादा से ज्यादा फोटो आपके देखने को मिलेगी और अगर उस पोस्ट में लिंक ऐड हो तो आपको विजिटर भी उतनी ही मात्रा में मिलेंगे ।बस आपको फोटो Pinterest पर अपलोड करते वक्त वह फोटो एक ही डिजाइन के होना जरूरी है या फिर उस फोटो कि टेक्स्ट में एक जैसा पैटर्न ऐड होना भी जरूरी है ।

दोस्तों अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग या पॉपअप एड का इस्तेमाल करते हो तो आपको Pinterest में काफी सारे फायदे मिल सकते हैं क्योंकि यहां पर विजिटर ज्यादा होने की वजह से अगर आप इंटरनेट पर अपने एफिलिएट मार्केटिंग के लिए एड लगाते हो तो उसका अलग से पैसा आप Pinterest द्वारा कमा सकते हो । इसके लिए आपको जब भी एफिलिएट मार्केटिंग का अकाउंट बनाते वक्त Pinterest अकाउंट का लिंक एफिलिएट प्रोग्राम फॉर्म में सबमिट करना होगा

और कन्फर्मेशन के बाद आप Pinterest पर वह ऐड चला सकते हो । दोस्तों Pinterest भी एक बिजनेस अकाउंट बनाने का मौका मिलता है । अगर आपको अपने पोस्ट के लिए काफी सारे फॉलोअर्स मिलते हैं तो आप Pinterest द्वारा भी पैसे कमा सकते हो । इसका अलग से एक आर्टिकल में आपको अगले कुछ दिनों में लेकर आऊंगा ।

Pinterest से Blog को Promote करना चाहिए ?

दोस्तों अगर आप अपनी कोई भी वेबसाइट लिंक किसी भी सोशल मीडिया पर एप्लीकेशन पर अपलोड करते हो जिसमें फेसबुक , व्हाट्सएप , टि्वटर हो तो आपको शुरुआती दिनों में ज्यादा विजिटर्स नहीं मिलते हैं क्योंकि जितने आपके फ्रेंड होते हैं या फिर पोस्ट फ्रेंड द्वारा शेयर की जाती है । उसके अनुसार ही आपको विजिटर मिलते हैं और मेरे ख्याल से फेसबुक और ट्विटर पर शुरुआती दिनों में आपको कम वेबसाइट विजिटर आपको एक हफ्ते में मिलते हैं ।

पर अगर आप वही लिंक Pinterest पर अपलोड करते हो तो आपको शुरुआती दिनों में ही 1000 से डेढ़ हजार वेबसाइट विजिटर मिलते हैं क्योंकि यहां पर आपको बिजनेस अकाउंट बनाने का मौका मिलता है और उस अकाउंट द्वारा आपको यह समझ में आता है कि कौन से पोस्ट लोगों को पसंद आते हैं और आप उसी को अगर फॉलो करते हो तो आपको अपनी वेबसाइट में बढ़ावा देने में मदद होती है ।

दोस्तों हालांकि Pinterest पर है हैशटैग का कोई इस्तेमाल नहीं होता है अगर आप कोई भी हैशटैग किसी भी पोस्ट पर लगाओ तो वह एक टेक्स्ट का रूप ले लेता है और इसके लिए भी Pinterest टीम को एक काम करना जरूरी है कि हैशटैग का भी इस्तेमाल लोगों को करना आना चाहिए ऐसा एक अपडेट बनाना चाहिए ।


क्योंकि आज आजकल तकरीबन 80% वेबसाइट पर हैशटैग का इस्तेमाल होता ही आ रहा है और Pinterest इतना बड़ा प्लेटफार्म है तो उसको भी हैशटैग का इस्तेमाल लोगों के लिए शुरू कर देना चाहिए इससे Pinterest विजिटर्स को और कई सारे लोगों को फायदा होगा । तो मेरा कहना यही है कि Pinterest टीम को हैशटैग पर भी काम शुरू कर देना चाहिए ।

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Pinterest पोस्ट में किन कारणों से लिंक ऐड नहीं होती है ? Pinterest की पोस्ट में लिंक कैसे ऐड करें ? इंटरनेट पोस्ट में लिंक ऐड करने के फायदे | Pinterest से Blog को Promote करना चाहिए ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


हम जानते हैं कि हम क्या हैं, पर हम यह नहीं जानते कि हम क्या हो सकते हैं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

सही तरीके से Facebook Story में Clickable Link Add कैसे करें ? Story upload करते वक्त गलतियां

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे कि किस तरह से फेसबुक की स्टोरी अपलोड की जाती है तो दोस्तों अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है कि फेसबुक स्टोरी रखने में क्या कुछ ट्रिक हो सकता है या फिर इसके बारे में तो सभी जानते हैं तो ऐसा नहीं है ।

दोस्तों आज भी कुछ लोग सही तरीके से फेसबुक स्टोरी अपलोड करना नहीं जानते हैं , इसलिए मैंने यह आर्टिकल आप के लिए लाया है और मुझे लगता है कि यह पोस्ट आपकी बहुत ही काम कि साबित होगी और इस पोस्ट से आप का ज्ञान भी इस मामले में काफी बढ़ जाएगा ।

दोस्तो आजकल सभी लोग अपने सोशल मीडिया एप्लीकेशन के अकाउंट पर स्टेटस हररोज अपलोड करते हैं और मेरे ख्याल से कम से कम 2 से 4 स्टेटस / स्टोरी सोशल अकाउंट पर होती ही है और अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल या फिर फेसबुक ग्रुप , पेज वगैरह है तो आपको ऐसे स्टोरीज अपलोड करने से काफी ज्यादा फायदा मिलता है । इसके बारे में भी हम एक आर्टिकल पूरे विस्तार से इंफॉर्मेशन लेंगे ।


जिससे हम यह पता करेंगे कि फेसबुक स्टोरी का क्या कुछ फायदा होता है और किस तरह से फेसबुक स्टोरी को या फिर अन्य सोशल अकाउंट की स्टोरीज को हम फायदे में ला सकते हैं । इस आर्टिकल में हम आज यह देखेंगे की सबसे बढ़िया तरीके से किस तरह से फेसबुक पर स्टोरी अपलोड की जा सकती है और क्या-क्या इस काम के लिए जरूरी होता है यह सब टॉपिक पर आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे । तो दोस्तों सबसे पहले आप इस पोस्ट में क्या कुछ नया , फायदे का और इंटरेस्टिंग जानोगे यह मैं आपको पहले ही बता देता


How to ADD Clickable link in Facebook story ?

फेसबुक स्टोरी अपलोड करते वक्त क्या गलतियां होती है ?
◆◆ सही तरीके से फेसबुक स्टोरी कैसे अपलोड करें ?
◆◆◆ फेसबुक स्टोरी में Clickable Link कैसे ऐड करें ?
◆◆◆◆ फेसबुक पर स्टोरी में लिंक कब अपलोड नहीं होती है ?

फेसबुक स्टोरी अपलोड करते वक्त क्या गलतियां होती है ?

दोस्तों फेसबुक स्टोरी अपलोड करना एक सिंपल काम आपको लग रहा होगा पर कई सारे लोग अपनी सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक फेसबुक स्टोरी में शेयर करते वक्त कुछ सिंपल गलतियां कर देते हैं जिसके कारण कोई लिंक के रूप में स्टोरी पर अपलोड नहीं होता है । वह अपलोड होता है टेक्स्ट की रूप में । यानी कि उस पर क्लिक करने के बाद कोई भी डायरेक्ट उस पोस्ट तक लेकर नहीं जाता है यानी कि वह लिंक Clikable नहीं होता है उसी कारण जिसने भी वो लिंक शेयर किया है उसे या तो वह लिंक हटाना पड़ता है ।

या फिर उसे लोगों को यह बताना पड़ता है कि वह टेक्स्ट कॉपी करें और उस टेक्स्ट को क्रोम या अन्य ब्राउज़र पर पेस्ट करें और वह लिंक ओपन करें और दोस्तों आपको तो यह पता ही होगा कि फेसबुक स्टोरी पर आपके द्वारा सेंड की हुए टेक्स्ट कॉपी नहीं हो सकती है इस कारण लोगों को उस लिंक तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है तो यहां पर आप वह लिंक भी गलत तरीके से फेसबुक स्टोरी में अपलोड करते हो नीचे मैंने एक स्क्रीनशॉट दे दिया है आप समझ सकते हो कि यह टेक्स्ट लिंक जैसी ओपन होगी या नहीं कमेंट करके मुझे बताओ इसमें क्या कुछ गलती है ।

दोस्तों आपने फेसबुक स्टोरी अपलोड करते वक्त एक बात तो नोटिस की होगी कि अगर आप कोई भी वीडियो या फिर इमेज को अपलोड करते हो तो आप उसे 2 फिंगर से जूम आउट या Zoom In करके छोटा या बड़ा कर सकते हो पर दोस्तों जो फोटो वीडियो आप Zoom Ouut या Zoom In करते हो तो वह काफी खराब नजर आता है और अच्छी तरह नहीं दिखता है ।


जब भी आप कोई एक इमेज या फोटो को एडिट करके अपलोड करते हो तो वहां पर भी काफी दिक्कतें आती है क्योंकि ऐसे करने से उस वीडियो या पिक फोटो का काफी सारा Pixel टूट जाता है और वह भी सही नहीं दिखाई देती है जब भी आप कोई इमेज को रोटेट करके फेसबुक स्टोरी पर लगाते हो तो उसे पढ़ने में काफी दिक्कत आती है । जब भी कोई यूजर कंप्यूटर या फिर अन्य बड़े डिवाइस से वह स्टोरी देखता है तो उसे वह फोटो रोटेट होने की वजह से ठीक से दिखाई नहीं दे पाता ।

दोस्तों अगर आपके फेसबुक स्टोरी में स्टिकर इमोजी एड नहीं है । जिसमें उस इमोजी पर क्लिक करने के बाद आपको मैसेज आता है कि कौनसे व्यक्ति ने आपकी स्टोरी को क्लिक किया है जिसमें Fire , Like जैसे कुछ इमोजी है वह अगर आप नहीं लगाते हो तो आपको यह समझ में नहीं आता कि कौन सी पोस्ट लोगों को पसंद आ रही है और कौन सी नहीं । तो इससे आपको अगली पोस्ट शेयर करते वक्त अंदाजा नहीं आता है कि इस तरह का पोस्ट बनाएं और पब्लिश करें । इसलिए आप भी यह ध्यान में रखें कि पोस्ट के साथ रिएक्शन इमोजी का प्रयोग जरूर करना चाहिए


सही तरीके से फेसबुक स्टोरी कैसे अपलोड करें ?

दोस्तो फेसबुक स्टोरी अपलोड करते हो तो आपके ऐसे कई सारे महत्वपूर्ण काम होते हैं जहां पर आपको काफी सही से वह काम करना होता है और अपनी स्टोरी में लोगों को बताना होता है । जिसमें अगर किसी सोशल मीडिया अकाउंट की या फिर पोस्ट के लिंक हो तो वह भी लोगों तक काफी सावधानी से पहुंचने जरूरी है । क्योंकि वह लिंक अगर लोगों से क्लिक ही नहीं होगी तो वह लोग आपकी पोस्ट तक नहीं जा पाएंगे । जिसे SWIPE UP लिंक भी कहा जाता है ।

अगर ऐसी लिंक आप ठीक से स्टोरी में ऐड नहीं करते हो । तो आपके साथ बहुत नुकसान भी हो सकता है क्योंकि कुछ पोस्ट ऐसी होती है जो काफी लोगों तक कम से कम समय में पहुंचने जरूरी होती है और तभी अगर आप ऐसी गलती करते हो तो आपका वक्त भी बर्बाद हो जाएगा । तो आपको अगर एक सही क्लीकेबल लिंक अपने किसी भी व्हाट्सअप , फेसबुक स्टोरी में ऐड करनी है तो उसके लिए मैं आप पर सिंपल सा प्रोसेस बताता हूं वह आप कभी भी फॉलो कर सकते हो और अपने पोस्ट के लिए क्लिक Clickable Link ऐड कर सकते हो ।

फेसबुक स्टोरी में Clickable Link कैसे ऐड करें ?

# 1 ] दोस्तों अगर फेसबुक स्टोरी में लिंक ऐड करनी है तो उसके लिए काफी बार लोग लिंक को कॉपी करके फेसबुक स्टोरी में सीधे पेस्ट कर देते हैं और वो स्टोरी पब्लिश कर देते हैं पर ऐसी डायरेक्ट लिंक शेयर करने से वह लिंक क्लिकेबल नहीं बन पाती । जिसके कारण वह लिंक ओपन नहीं होती है और लोग उस लिंक द्वारा आपकी पोस्ट तक नहीं पहुंच पाते हैं।

क्योंकि वहां पर एक मिस्टेक होती है कि अगर आप डायरेक्टली लिंक पेस्ट करते हो तो वह टेक्स्ट का रूप अपने आप ले लेती है और कोई भी टेक्स्ट लिंक की जैसी तो ओपन नहीं होगी । तो इसके लिए आपको वह लिंक कॉपी करके फेसबुक स्टोरी में पेस्ट कर देनी है और उस लिंक के एंड में क्लिक करके एंटर बटन दबा देना है तब जाकर वह लिंक Clikable लिंक बन जाती है और उस लिंक द्वारा लोग आपकी पोस्ट तक आ सकते हैं ।

##2 ] दोस्तों अगर आप कोई भी पोस्ट फेसबुक पर अपलोड करते हो तो यहां पर आपको काफी अच्छी तरह से वह लिंक लेकर फेसबुक स्टोरी में ऐड करने को मिल जाएगा इसमें आपका टाइम भी बच जाएगा और स्टोरी भी अच्छी तरह से पब्लिश हो जाएगी । तो इसके लिए आपको वह पोस्ट सबसे पहले अपने फेसबुक के News Feed में या फिर ग्रुप या पेज में अपलोड कर देनी है।


और उस पोस्ट को शेयर पर क्लिक करके Share To Your Story पर क्लिक कर देना है । इससे वह पोस्ट आपकी फेसबुक स्टोरी में अपलोड हो जाएगी और आप के विजिटर वह लिंक को क्लिक करके उस पोस्ट तक भी पहुंच सकते हैं । पर दोस्तों यह काम आप सिर्फ फेसबुक की पोस्ट शेयर करते वक्त कर सकते हो और अगर आपको किसी दूसरे सोशल मेरे साइड से वह पोस्ट शेयर करनी है तो आपको ऊपर दी गई हुई फर्स्ट ट्रिक ही काम कर जाएगी ।


###3 ] अगर आप किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से स्क्रीनशॉट निकाल कर उसको फेसबुक स्टोरी में अपलोड करना चाहते हो तो आपको एक मस्त आईडिया बताता हूं जिससे आपको एक बढ़िया सा फेसबुक स्टोरी अपलोड करने का ट्रिक मिल जाएगा । इसके लिए आपको किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से आपको जो स्क्रीनशॉट अपलोड करना है वह स्क्रीनशॉट निकाल लेना है और फेसबुक स्टोरी में अपलोड करने के लिए रेडी रखना है और उस स्क्रीनशॉट को सिलेक्ट कर लेना है ।

अब दोस्तों आपको उस फोटो के ऊपर इमोजी के आइकन साथ में पेंसिल के आइकन देखने को मिलेंगे आपको पेंसिल के आइकन पर क्लिक करके एक वाइट कलर का पेंसिल ले लेना है और कुछ हिस्सा व्हाइट कलर में कर देना है और उस वाइट कलर के हिस्से में उस स्क्रीनशॉट से रिलेटेड कैप्शन या टैग ऐड कर देना है । इससे वह स्क्रीनशॉट काफी अच्छा नजर आता है । जब भी आप टाइटल दे रहे हो तो उसे बोल्ड में सिलेक्ट करोगे तो वह काफी अच्छा नजर आ जाता है और इससे आप प्रोफेशनली काम कर रहे हो ऐसा लगता है ।

फेसबुक पर स्टोरी में लिंक कब अपलोड नहीं होती है ?

दोस्तो ऐसे कई सारे कारण हो सकते हैं जिसके कारण आपकी कोई भी पोस्ट के लिंक फेसबुक पर स्टोरी में अपलोड नहीं हो सकती तो ऐसे 3 कारण मैं यहां पर बताता हूं जिस वजह से आपकी कोई भी पोस्ट के लिंक फेसबुक स्टोरी में अपलोड नहीं हो सकती है । तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं वह क्या कुछ कारण है ।


# लिंक खराब होने के पर ::

दोस्तो लिंक खराब होने का मतलब है कि अगर आप कोई भी सोशल मीडिया की लिंक कॉपी करते हो और उसे जब फेसबुक स्टोरी में अपलोड करते हो पर अपलोड करते वक्त आपसे कुछ उस लिंक से अल्फाबेट या नंबर रिमूव हो जाते हैं । तो वह लिंक फेसबुक स्टोरी में अपलोड हो सकती है ।

पर वह लिंक खराब होने की वजह से लोग आपकी ही पोस्ट तक पहोच नहीं पाते है । हमने पिछले एक पोस्ट में देखा था कि Http और Https वेबसाइट क्या होती है ? तो आपने इसमें कोई छेड़छाड़ कर दिया फिर www. इसमें भी कुछ छेड़छाड़ कर दी तो वह लिंक फेसबुक स्टोरी में अपलोड नहीं हो पाती है यह हमेशा ध्यान रखें ।

## बैन वेबसाइट की लिंक अपलोड करने पर ::

दोस्तों ऐसे कई सारी वेबसाइट इंटरनेट पर है जो कि बैन की गई है या फिर उस वेबसाइट के ओनर ने उस वेबसाइट को हमेशा के लिए बंद कर दिया है या फिर फेसबुक ने अन्य कई वेबसाइट को अपनी वेबसाइट में बैन कर दिया है । तो ऐसे वेबसाइट के लिंक कभी फेसबुक स्टोरी में अपलोड नहीं हो सकते हैं । जिसके कारण आपका काफी सारा वक्त वक्त जाया हो सकता है अगर आप भी ऐसे कोई बैन वेबसाइट की लिंक को कॉपी करते हो और फेसबुक पर या स्टोरी में अपलोड करते हो तो वह अपलोड नहीं हो पाएगी ।


### रिपोर्ट की गई पोस्ट से ::

दोस्तों अगर ऐसी कोई पोस्ट है जो फेसबुक पर कई सारे लोगों द्वारा रिपोर्ट कर दी है जिसमें वायलेंस फैलने की ज्यादा संभावना है या फिर कोई पोस्ट किसी वजह से काफी सारे लोग एक दूसरे से वाद विवाद कर सकते हैं ऐसी पोस्ट कई सारे लोग रिपोर्ट कर देते हैं जिसका सारा रिपोर्ट फेसबुक के पास होता है या तो फेसबुक वह पोस्ट को यूजर के लिए हाइड कर देता है या फिर हमेशा के लिए रिमूव कर देता है और अगर ऐसी पोस्ट के लिंक अगर आप फेसबुक स्टोरी में या फिर अन्य फेसबुक ग्रुप या पेज में अब शेयर करते हो तो वह लिंक वहां पर काम नहीं करती है ।

#### खुद की वेबसाइट फेसबुक पर रिपोर्ट होने पर ::

दोस्तों ऐसा कई बार होता है कि आपकी वेबसाइट का यूआरएल फेसबुक खुद ब्लॉक कर देता है अगर आप नए नए ब्लॉगर हो या फिर कंटेंट राइटर हो तो आपको ऐसे परस्थितियों का सामना हमेशा करना पड़ता है अभी फेसबुक क्यों करता है इसके पीछे कोई एक कारण नहीं होता है अलग-अलग रीजन की वजह से फेसबुक ऐसा करता होगा । पर मेरे ख्याल से अगर स्पैम रिपोर्ट फेसबुक की तक जाने पर ऐसा होता है ।


तो कभी-कभी फेसबुक नए वेबसाइट लिंक को हमेशा ब्लॉक करता हुआ देखने को मिलता है । अगर आप बार-बार फेसबुक को वह ब्लॉक हटाने के लिए रिक्वेस्ट कर दो तो भी वह बैन जल्दी से नहीं हटाता है । तो ऐसे लिंक को आप फेसबुक स्टोरीस में या फिर किसी भी फेसबुक पोस्ट में नहीं अपलोड कर पाते हैं यह याद रखें इसको किस तरह से अनब्लॉक किया जा सकता है या फिर हम अपनी पोस्ट के लिंक किस तरह से अपलोड कर सकते हैं इस पर मैं एक विस्तार से पोस्ट जरूर लाऊंगा । तो उसके लिए आपको हमें FeedBurner द्वारा वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करना है ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " फेसबुक स्टोरी अपलोड करते वक्त क्या गलतियां होती है ? सही तरीके से फेसबुक स्टोरी कैसे अपलोड करें ? फेसबुक स्टोरी में Clickable Link कैसे ऐड करें ? फेसबुक पर स्टोरी में लिंक कब अपलोड नहीं होती है ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

लिए हम अपना आज बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का एक बढ़िया कल हो OKTECHGALAXY.COM / Motivation