शुरुआत में WhatsApp के Status क्यों देखने को मिलते है?

 नमस्कार दोस्तो मेरा नाम हे ओंकार और मेरी वेबसाईट ओके पर OKTECHGALAXY आपका स्वागत है। व्हाट्सअप पर देखा होगा की कुछ स्टेटस पहले ही देखने को मिलते है। तो कई सारे लोगों के मन में यही सवाल आता है कि ऐसा क्यों होता है और व्हाट्सएप उनके ही स्टेटस व्हाट्सएप पर शुरुआत में क्यों देता है। तो इसका कुछ सिंपल सा आंसर होता है। वह मैं आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा।

व्हाट्सएप के ट्रिक वेबसाइट पर पब्लिश किए है। आप चाहे तो वह भी पढ़ सकते हो और ऐसे ही ट्रक के लिए हमें फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें। अगर आप भी चाहते हो कि व्हाट्सएप पर ऐसे व्हाट्सएप के स्टेटस देखना तो इसके लिए क्या करना जरूरी है। यह भी मैं आपको बताऊंगा तो बिना टाइम वेस्ट किया है। इस पोस्ट को शुरू करते है। और देखते है कि क्यों व्हाट्सएप में शुरुआत में ही उनके व्हाट्सएप के स्टेटस देखने को मिलते है।

व्हाट्सएप स्टेटस क्या होते है?

◆◆ व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट किए जाते है?

◆◆◆ शुरुआत में व्हाट्सएप के स्टेटस क्यों देखने को मिलते है?


व्हाट्सएप स्टेटस क्या होते है?

दोस्तों व्हाट्सएप स्टेटस फाइल होती है जो 24 घंटे तक आप अपने विजिटर को दिखा सकते हो। इसमें कई सारे ऑप्शन होते है या फिर कई सारी चीजें ऐसी होती है जो आप लगा सकते हो और उसको डिजाइन दे सकते हो। एक अच्छा लुक दे सकते हो। फिलहाल के ब्लैक बैकग्राउंड का व्हाट्सएप स्टेटस सबको पसंद आता है। शुरुआत में अगर बात करें व्हाट्सएप की तो शुरुआत में ऐसे व्हाट्सएप स्टेटस आप व्हाट्सएप अकाउंट पर नहीं रख सकते थे। धीरे-धीरे अपडेट होने के बाद यह ऑप्शन व्हाट्सएप में देखने को मिला। वैसे व्हाट्सएप की वजह से कई सारे अपडेट इस पूरे दुनिया में होते आ रहे है।


क्योंकि व्हाट्सएप में ऐसा फीचर लॉन्च करने के बाद वही फीचर फेसबुक इंस्टा और अब कई एप्लीकेशन में देखने को मिलता है। और आने वाले दिनों में इसमें भी कई अपडेट आएंगे। अपडेट की बात करें तो व्हाट्सएप अपना व्हाट्सएप का स्टेटस टाइम लिमिट काफी कम या ज्यादा कर देता है। यह कम से कम 15 सेकंड और ज्यादा से ज्यादा 45 सेकंड के बीच में होता है। और ऐसा करने की वजह भी हमने पिछले पोस्ट में देखी है। आप चाहे तो नीचे दी गई लिंक से वह पोस्ट पढ़ सकते हो


व्हाट्सएप स्टेटस का लिमिट क्यू चेंज करता रहता है?


दोस्तों व्हाट्सएप स्टेटस अगर एक बार आप अपलोड करते हो तो उसे या तो आप डिलीट कर सकते हो या फिर वैसे ही रहने दे सकते हो। एक बार अपडेट किया हुआ व्हाट्सएप स्टेटस एडिट करने का ऑप्शन आपको नहीं मिलता है। आपको या तो वह स्टेटस डिलीट करके दोबारा अपने हिसाब से एडिट करके अपलोड करना होता है। अब यह व्हाट्सएप स्टेटस तैयार करने के भी कई सारे प्रकार है।


इमेज को आप दूसरे एप्लीकेशन की तरह इसमें सॉन्ग नहीं दे सकते और यह इसलिए कि व्हाट्सएप की पॉलिसी अलग है। और इसके लिमिट भी अलग है। क्योंकि इंस्टा और फेसबुक काफी बड़ी मात्रा में लोगों को इकट्ठा करने का काम करते है। साथ में इसके यूज़र भी दूर-दूर के होते है। अगर देखा जाए व्हाट्सएप, तो व्हाट्सएप पर आप अपने हिसाब से ही कांटेक्ट सेव कर सकते हो और उन्हीं तक ही आपकी दुनिया सीमित होती है।


अगर आप सोच रहे होंगे कि व्हाट्सएप पर ग्रुप तो अलग-अलग देश के होते है। तो वहां पर भी सेम नियम ही लागू होता है। जैसे कि जब तक आपको सही ग्रुप की लिंक नहीं मिलती या फिर ग्रुप एडमिन आपको उस ग्रुप में जॉइन नहीं करता तब तक आप कुछ नहीं कर सकते हो। पर इंस्टा और फेसबुक यह दोनों जो प्लेटफार्म है वह काफी सारे लोगों को आप से जुड़ने का मौका देते है।


साथ में वीडियो म्यूजिक जैसे कई टूल ऐड करने का ऑप्शन दे देते है। यह इसलिए क्योंकि वह म्यूजिक और बाकी का डाटा इंस्टाग्राम और फेसबुक अपने सरवर पर अलग काम के लिए इस्तेमाल करते है। जैसे कि म्यूजिक वीडियो के लिए दे देना या फिर शार्ट वीडियो के लिए इस्तेमाल करने को दे देना जैसे काम होते है।


व्हाट्सएप स्टेटस से रिलेटेड फ्यूचर क्या होगा?

फिलहाल व्हाट्सएप में ऐसा कोई ऐसा फीचर नहीं है क्योंकि यह एक अलग यूजर सोर्स और एप्लीकेशन होने की वजह से यह अलग तरह काम करता है। आने वाले अपडेट में आपको व्हाट्सएप स्टेटस के लिए अलग-अलग फीचर्स फेसबुक इंस्टाग्राम की तरह देखने को मिल जाएंगे। जिसमें आप इमेज पर अपने हिसाब से ऑडियो लगा सकते हो और कई सारे पिक्चर जीआईएफ या पोल भी तैयार कर सकते हो।


अगर पिछला व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टा माइग्रेशन होता जिसे लोगों ने काफी विरोध किया अगर वह माइग्रेशन सक्सेसफुल होता तो कई सारे सिमिलर फीचर हमें व्हाट्सएप में भी देखने को मिलते। पर लोगों ने इसे यह समझा कि Facebook आपका डाटा आपके कांटेक्ट और और फ्रेंड लिस्ट के पास ले रहा है। तो इसमें यह बताया हुआ अपडेट भी हो सकता था। पर अब कई सारे सिमिलर फीचर हमें अब नहीं देखने को मिलेंगे या देखने के लिए काफी सारा वक्त लग जाएगा।


व्हाट्सएप स्टेटस Upload कैसे किए जाते है?

तो दोस्तों व्हाट्सएप पर व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करना या सेटअप करना भी काफी आसान है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना है। अकाउंट बनाकर प्रोफाइल तैयार करनी है। यह काम अगर आपके फोन में पहले से हो चुका है। तो आपको व्हाट्सएप ओपन करके स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह ऑप्शन आपको व्हाट्सएप ओपन करते ही मिल जाता है। व्हाट्सएप में ज्यादातर तीन या चार ऑप्शन ही होते है। जहां से आपके सारे काम किए जाते है।


जिसमें CHAT : जहां पर आप लोगों से बातें करते हो। GROUP : जहां पर आपके सारे ग्रुप से होते है। यह सिर्फ मुझे व्हाट्सएप के लिए है। इसके बाद सेकंड ऑप्शन आता है जो है STATUS और CALLS है। कॉल फीचर्स का काम आपको पता है । स्टेटस अपलोड करने के लिए आपको स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब यहां पर आपको 2 तारीके बताऊंगा जहां से आप अपने व्हाट्सएप के लिए व्हाट्सएप स्टेटस रख सकते हो।


  • व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने का पहला तरीका

तो दोस्तों अगर आपको व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने है। तो सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करना है। व्हाट्सएप का जो स्टेटस सेक्शन है उस पर क्लिक करना है। वहां पर आपको दोस्तों द्वारा अपलोड किए गए कुछ स्टेटस देखने को मिलेंगे। अब इसी मेनू पर एक पेंसिल का और एक कैमरा का ऑप्शन या आइकन देखने को मिलेगा। पेंसिल पर क्लिक करके आप टेक्स्ट और टेक्स्ट से जुड़े इमोजी या स्टिकर लगा सकते हो और एक टेक्स्ट मैसेज की तरह स्टेटस अपडेट कर सकते हो।


अगर कैमरा के ऑप्शन की बात करें तो कैमरा पर क्लिक करके आप कैमरा ओपन कर सकते हो या फिर गैलरी से फोटो सिलेक्ट करके इमेज या वीडियो सिलेक्ट करके व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड कर सकते हो। अब इसी पेज पर आपको अपना व्हाट्सएप स्टेटस देखने को मिलेगा या प्रोफाइल देखने को मिलेगी अगर आपने पूरे दिन में कोई स्टेटस ना अपलोड करोगे हो तो वहां पर प्लस का आइकन देखने को मिलेगा। उस प्लस के आइकन पर क्लिक करते ही आपकी कुछ लेटेस्ट फोटो या वीडियो जो होंगी वहां से भी आप फोटो और वीडियो को सिलेक्ट करके स्टेटस अपलोड कर सकते हो।


  • व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने का दूसरा तरीका

दोस्तों इसके अलावा अगर आप अपने फोन के गैलरी एप्लीकेशन में हो तो वहां से भी आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस रख सकते हो या अपलोड कर सकते हो। इसके लिए आपको गैलरी से कोई भी एक इमेज और वीडियो सिलेक्ट कर लेनी है। और उन्हें शेयर करके व्हाट्सएप पर शेयर करना है। व्हाट्सएप पर आते ही आपको यह पूछा जाएगा कि वह फोटो या वीडियो आप किसी फ्रेंड को शेयर करना चाहते हो या स्टेटस पर रखना चाहते हो। तो अगर आप स्टेटस पर क्लिक करते हो तो वह वीडियो या फोटो स्टेटस के लिए अपलोड हो जाएगी।


  • व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने का तीसरा तरीका

आपको सोशल मीडिया द्वारा लिंक और फोटो या वीडियो किस तरह से व्हाट्सएप स्टेटस पर रखे जाते है या अपलोड किए जाते है वह बताऊंगा। तो अगर आप फेसबुक, इंस्टा, शेयर चैट या फिर गूगल जैसे ऐप से भी लिंक या फोटो इमेजेस भी व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट और स्टेटस पर डायरेक्टली शेयर कर सकते हो। जिस तरह का Social media है और उसकी प्रोग्रामिंग होगी उसी हिसाब से कंटेंट व्हाट्सएप पर शेयर होता है। कुछ एप्लीकेशन डायरेक्टली उस पोस्ट का लिंक शेयर करने का ऑप्शन देते है। तो कुछ एप्लीकेशन कंटेंट के साथ यूआरएल और टेक्स्ट शेयर करने का ऑप्शन देते है।


वैसे तो दोस्तों व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करना सभी को आता है क्योंकि हर कोई बड़ा काम नहीं है। पर कई सारे लोग पूछते रहते है कि व्हाट्सएप स्टेटस को ब्लैक कलर में किस तरह से बैकग्राउंड दिया जाता है। तो यह भी काम कोई बड़ा काम नहीं है। हमने पिछले पोस्ट में यह भी देखा था कि व्हाट्सएप स्टेटस से एक नई वीडियो किस तरह से बनाई जाती है


जिसमें आपको ज्यादा application इस्तेमाल नहीं करने पड़ते। तो आप ज्यादा जानकारी के लिए वह भी पढ़े। पर फिलहाल मैं आपको बता दूं व्हाट्सएप स्टेटस बनाना पूरी तरह से आपके आइडिया पर निर्भर रहता है। पर बैकग्राउंड ब्लैक करने के लिए आपको कोई भी एक ब्लैक कलर की इमोजी ले लेनी है।


जिसमें थोड़ा सा भी ब्लैक कलर हो उसे पूरी तरह जूम करके सारा कलर हटाकर ब्लैक कलर ही स्क्रीन पे रख देना है। उसमें आप अपने हिसाब से इमोजी और Sticker या टेक्स्ट लगा सकते हो। रही बात अपना मनपसंद म्यूजिक व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा कर बैकग्राउंड ब्लैक करने की, तो इसके लिए आप पहले म्यूजिक को व्हाट्सएप के स्टेटस पर अपलोड करें और अपलोड करने से पहले उसे एडिट करें। एडिट करते टाइम ब्लैक इमोजी टेक्स्ट और स्टिकर का इस्तेमाल करें। इससे होगा यह की बैकग्राउंड में म्यूजिक चलता रहेगा और आपके टेक्स्ट भी देखने को मिलेंगे।


शुरुआत में व्हाट्सएप के स्टेटस क्यों देखने को मिलते है?

दोस्तों कई सारे एप्लीकेशन में आपने यह देखा होगा कि कौन सा ऑप्शन किस काम के लिए है यह पहले से एप्लीकेशन आपको बताता जाता है। हर एक ऑप्शन का काम और सेटिंग बताता है। तो इससे आपको पता चलता है कि किस ऑप्शन के लिए कौनसा काम एप्लीकेशन में दिया गया है। ऐसे में व्हाट्सएप में भी आपको स्टेटस के लिए ही ऐसा ऑप्शन मिलता है। यहां पर आप पहले कुछ फोटोस देख सकते हो।


जिन्हें एडिट किया हुआ या फिर स्टिकर लगाकर बनाया हुआ देखने को मिलता है। यह इसलिए होता है क्योंकि इससे यूजर को पता चले कि व्हाट्सएप स्टेटस किस तरह से काम करता है। इसके क्या कुछ फीचर है और इन फीचर्स को किस तरह से इस्तेमाल करना है। बाकी अगर आप इस फीचर्स को डिलीट भी करते हो तो यह फीचर डिलीट नहीं होते है। क्योंकि पूरे 24 घंटे तक वह व्हाट्सएप के पहले से मौजूद स्टेटस हटाने का ऑप्शन आपको नहीं दिया गया होता है। तो आपको अब व्हाट्सएप स्टेटस क्या होते है? किस तरह से बनाए व्हाट्सएप स्टेटस बनाने के लिए कौन सी Tricks इस्तेमाल किए जाते है। यह पता चल गया होगा।