Flipkart Affilaite program kya hai? Flipkart se paise kaise kamaye?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले 2 से 3 पोस्ट में हमने एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है ? इसके बारे में भी देखा है और कौन-कौन सी टॉप फ्री कंपनियां एफिलिएट मार्केटिंग के लिए है उसके बारे में भी काफी विस्तार से जानकारी दी है ।

तो इस पोस्ट में हम आज फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में भी जानेंगे और यह जानेंगे कि किस तरह से आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हो और फ्लिपकार्ट के द्वारा पैसे कमा सकते हो । इस पोस्ट में हम फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग के किस तरह से अकाउंट बनाकर उसके ऐड या ऐड के लिंक अपने ब्लॉग या युटुब चैनल के डिस्क्रिप्शन में लगा सकते हो उसके बारे में जानेंगे।



फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

◆◆ फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट कैसे बनाएं ?

◆◆◆ फ्लिपकार्ट के ऐड अपनी वेबसाइट पर कैसे लगाएं ?

◆◆◆◆ फ्लिपकार्ट एफिलिएट पर किस तरह से कमीशन मिलता है ?

◆◆◆◆◆ क्या फ्लिपकार्ट द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं ?



1 ] फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

दोस्तों बाकी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम की तरह ही फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम काम करता है जैसे कि यूजर को उनके ऐप , वेबसाइट / ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल पर ऐड लगाने के लिए लिंक प्रोवाइड करता है । जिसका फ्लिपकार्ट अलग-अलग कमीशन एफिलिएट थ्रू दे देता है । इसमें आपको कई सारे प्रोडक्ट अपने वेबसाइट पर ऐड थ्रू लगाने को मिल जाते हैं । अब अगर बात करें फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम की , तो यह बाकी एफिलेटेड प्रोग्राम की तरह नहीं है ।


यानी कि इसका एक अलग रूल है और फ्लिपकार्ट रूल के मुताबिक आप एक सीमित पेमेंट तक ही पैसे ले सकते हो और बाकी की कमाई आप को नहीं दी जाती है । इस पॉइंट पर भी हम अलग से बात करेंगे क्योंकि जितना यह पॉइंट पढ़ने को आसान लगता है उतना नहीं है । जैसे कि अगर एक एफिलिएट को देखा जाए तो वह अपने वेबसाइट पर कई तरह के ऐड लगाता है और उसे पैसे कमाने के लिए ऐड का ही सहारा लेना पड़ता है।


और ऐसे में अगर उसका ऐडसेंस अकाउंट नहीं हो तो वह व्यक्ति एफिलिएट मार्केटिंग पॉप अप एड या फिर प्रोडक्ट ब्रांडिंग द्वारा ही पैसे कमाता है और अगर ऐसे में एक बड़ी कंपनी उसका पेमेंट कम दे दे या फिर देने में काफी वक्त लगाए तो उसकी मेहनत काफी जाया हो जाती है , क्युकी अगर कोई व्यक्ति सिर्फ वेबसाइट से पैसे कमाता है तो उससे ही किसी का घर चलता है । अब यह रूल क्या है और किस तरह से आपके पैसे कम मिल सकते हैं इसके बारे में मैं एक आर्टिकल आपको बताऊंगा । पर अभी के पॉइंट पर नजर डाले तो हमें यह देखना है कि फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ।


दोस्तों हमने अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में भी काफी विस्तार से जाना था तो अब यह सवाल आता है कि फ्लिपकार्ट का एफिलिएट मार्केटिंग किस तरह से काम करता है । तो मैं आपको बता दूं कि फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में आपको कम कमीशन पर काम करना पड़ता है और अगर आप फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम पेज पर विजिट करोगे तो आपको वहां पर देखने को मिलेगा की फर्निकर के लिए 8 से 10 परसेंट का कमीशन मिलता है।


और Bags, Wallets & Belts, Clothing, Eyewear, Footwear , Kids Accessories, Sunglasses, Watches, Men's Clothing, Women's Clothing, Kids' Clothing, Women's Footwear, Kids' & Infant Footwear, Men's Footwear, Women Ethnic Wear, Women Western Wear, Women Lingerie, Sleep & Swimwear, Women Sports & Gym Wear, Women Accessories, Maternity Wear, Men Accessories & Artificial Jewellery के लिए 4 पर्सेंट कमीशन मिलता है।


होम एप्लायंस के लिए 8 पर्सेंट कमीशन मिलता है इस वजह से आपका नुकसान हो जाता है और अगर बात करें ऐमेज़ॉन की तो अमेजॉन पर आपको हर एक इलेक्ट्रॉनिक चीज पर 10 परसेंट का कमीशन दिया ही जाता है ऐसे कहीं इशारे पॉइंट पर भी हम अलग आर्टिकल द्वारा इंफॉर्मेशन आप तक पहुंचाएंगे । जिसमें हम अमेजॉन और फ्लिपकार्ट एफिलिएट में क्या कुछ अंतर है उसके बारे में बात करेंगे ।


फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अकाउंट कैसे बनाएं ?

दोस्तो फ्लिपकार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम भी सेम ऐमेज़ॉन की तरह ही काम करता है और आपको काफी सारे मेथड और टिप्स अमेजॉन की तरह ही देखने को मिल जाएंगे । अगर बात करें इस पर एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अकाउंट बनाने की तो आपको अपनी सारी डिटेल जो भी कंपनी आपसे लेना चाहे वह आपको देनी होती है ।


अगर आप भी अमेजॉन की तरह ही फ्लिपकार्ट पर एफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट बनाना चाहते हो तो आपको फ्लिपकार्ट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के पेज तक जाना होगा और वहां से अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा । अगर आप भी चाहते हो कि फ्लिपकार्ट के ऐड आपके वेबसाइट पर शो हो या फिर आप लगाना चाहते हो तो सबसे पहले मैंने नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके एक फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का अकाउंट बनाएं और इस प्रोग्राम का हिस्सा बन जाए ।

ENTER >


आप अगर आपने ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करा है तो आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के मेन पेज तक पहुंच गए हो । यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना जरूरी है । तो दोस्तों अकाउंट बनाने का प्रोसेस भी काफी आसान है ।


मैं आपको जो भी स्टेप बताऊं आपको वही फॉलो करते जाना है और आपकी फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में हिस्सेदारी पक्की हो जाएगी । यानी कि आप एक सबसे बेहतर तरीके से एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बन पाओगे । में जो स्टेप बताऊंगा वह मिस ना करें । नहीं तो आपका अकाउंट अप्रूवल नहीं होगा या फिर अप्रूवल होने के लिए ज्यादा दिनों तक वक्त लग जाएगा । तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि किस तरह से फ्लिपकार्ट पर एफिलिएट प्रोग्राम के लिए अकाउंट बनाएं ।


FLIPKART AFFILIATE MARKETING ACCOUNT MAKING PROCCES


फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम या मार्केटिंग पर अकाउंट बनाने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद लेफ्ट साइड में कुछ ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे । आपको सबसे नीचे REGISTER का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दे ।


रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी कुछ जानकारी फ्लिपकार्ट प्रोग्राम तक पहुंचानी है । इसलिए दिए गए फॉर्म में Name , Email ID , Contry , Mobile Number और आपकी वेबसाइट या एप्लीकेशन की लिंक टाइप कर दे । अगर आप वेबसाईट या ऐप कि लिंक फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग के लिये नही देते हो तो भी कोई प्रॉब्लेम नही है।


क्यू कि आप अन्य सोशल मीडिया साइट के लिंक द्वारा भी कन्फर्मेशन पाकर भी फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट अलग-अलग माध्यम से बेच सकते हो । कन्फर्मेशन के लिए कितना समय लगेगा यह कोई नहीं बता सकता है । क्युकी की अभी जो रजिस्ट्रेशन है वो वेटिंग लिस्ट कि तौर पर है । जब फ्लिपकार्ट आपको अपने अकाउंट के लिए वेरीफाई कर देगा तो आप फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट केयर आपकी किसी भी माध्यम पर लगा सकते हो ।


फ्लिपकार्ट के ऐड अपनी वेबसाइट पर कैसे लगाएं ?

दोस्तों एक बार आपने फ्लिपकार्ट से अपने अकाउंट के लिए वेरीफाई पा लिया तो उसके बाद आप डायरेक्टली साइन इन कर के अपने फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के प्रोफाइल तक यानी कि डैशबोर्ड तक पहुंच सकते हो ।


उसके बाद आपको वहां से जो भी प्रोडक्ट सर्च करना है वह प्रोडक्ट सर्च करते हो या कैटेगरी से किसी प्रोडक्ट के लिंक लेते हो और उस लिंक को कॉपी करके आपके वेबसाइट के मेन पेज पर या पोस्ट के अंदर पेस्ट करके लगाते हो तो, वह ऐड के वेबसाइट पर दिखने लगेगी । इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट द्वारा अपने अकाउंट के लिए वेरिफिकेशन पाना जरूरी है ।


यह सेम प्रोसेस फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम की तरह ही है । बस फ्लिपकार्ट लोगों को धीरे धीरे एफिलिएट प्रोग्राम में ऐड करता है । दोस्तो मेरे ख्याल से आपको जिस प्रोडक्ट पर फ्लिपकार्ट ज्यादा कमीशन देता है , वही प्रोडक्ट आपको अपने वेबसाइट पर ऐड थ्रू लगाने चाहिए या फिर आपकी वेबसाइट जिस सब्जेक्ट पर काम करती है उसी से रिलेटेड आप प्रोडक्ट के ऐड लगाने की कोशिश करें ।


फ्लिपकार्ट एफिलिएट पर किस तरह से कमीशन मिलता है ?

दोस्तों पुराने दिनों में या फिर कुछ सालों पहले फ्लिपकार्ट पर हर प्रोडक्ट का कमीशन काफी अलग हुआ करता था पर अब हर एक प्रोडक्ट के लिए आपको पहले से ज्यादा कमीशन यानी हिस्सेदारी मिल रही है और सबसे ज्यादा कमीशन आपको फर्नीचर वगैरा के प्रोडक्ट पर मिल रहा है और फर्नीचर वगैरह का कमीशन आपको करीब 10 पर्सेंट मिलता है और इलेक्ट्रॉनिक चीजों का कमीशन चार पर्सेंट के हिसाब से मिलता है ।


यह इसलिए क्योंकि आजकल इंटरनेट पर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ही ज्यादा वेबसाइट उपलब्ध है और ऐसे में सभी लोग टेक्निकल या इलेक्ट्रॉनिक चीजें ही वेबसाइट पर लगाना पसंद करते हैं और ऐसे में फ्लिपकार्ट को उन लोगों को ज्यादा कमीशन देना पड़ेगा वैसे तो इसमें ऐसा करने से इलेक्ट्रॉनिक चीजें ज्यादा भी बेची जाएगी पर इससे कमीशन बहुत ही ज्यादा प्रोवाइड कर आना पड़ेगा ।


इसलिए फ्लिपकार्ट ने बाकी चीजों पर ज्यादा कमीशन रखा है । फ्लिपकार्ट पर वैसे तो बहुत सारे प्रोडक्ट बेचने के लिए है मैं आपको एक स्क्रीनशॉट शेयर करता हूं तो आपको समझ में आ जाएगा कि फ्लिपकार्ट पर आपको किस तरह से परमिशन मिल जाता है ।


क्या फ्लिपकार्ट द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं ?

दोस्तों फ्लिपकार्ट एक सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी है और इसके इंडिया मैं भी काफी सारे यूजर है जो कि इस वेबसाइट पर खरीदारी के मामले में काफी भरोसा रखते हैं । तो आपको इस वेबसाइट पर पूरा भरोसा रखना चाहिए और अकाउंट का वेरिफिकेशन पाकर उसके ऐड से पैसे कमाने चाहिए । पर दोस्तों आपको मैंने सबसे पहले ही बता दिया है और अभी भी बताता हूं कि सीजे एफिलिएट और अमेजॉन एफिलिएट से थोड़े कम पैसे आप इस वेबसाइट द्वारा कमा सकते हो।


और बात करें आप कितने पैसे विड्रोबल कर सकते हो तो मैं आपको बता दूं कि करीब ₹25 तक का टारगेट पूरा होने के बाद ही आप कार्ड से पैसे वाइड्रॉ कर सकते हो । यहां पर फ्लिपकार्ट ने कई सारे ऐसे रास्ते दिए हैं जिससे आप पैसे Withdraw कर सकते हो जैसे कि गिफ्ट कार्ड या बैंक से पैसे निकाल सकते हो । आपका टारगेट पूरा होने के बाद वह पैसा आपके बैंक खाते में या फिर गिफ्ट कार्ड की तौर पर आप को दिया जाता है इसमें 5% टीडीएस फ्लिपकार्ट काट देता है और बाकी की रकम आपको मिल जाती है ।


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।


छोटी पर सच्ची बात शब्दों में जिम्मेदारी झलकनी चाहिए, आपको बहुत से लोग पढ़ते हैं ।OKTECHGALAXY.COM/Motivation





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ