Sub for Sub क्या होता है ? Sub for Sub के फायदे और नुकसान

 नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार और मेरे वेबसाईट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । अगर आप एक यूट्यूबर हो तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होगा क्योंकि कुछ यूट्यूबर अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए ऐसे कई सारे तरीके अपनाते हैं कि उसे उन यूट्यूबर का नुकसान हो सकता है ।

ऐसे कई सारे रास्ते हमने देखे हैं जिसकी मदद से आप लीगली या फिर प्रॉपर तरीके से सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हो पर कुछ यूट्यूबर गलत रास्तों से सब्सक्राइबर बढ़ाने में ज्यादा फोकस करते हैं और उस तरीके में से एक तरीका है Sub for Sub के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाना । तो यह तरीका कितना कारगर है और इससे क्या यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाए जा सकते हैं इसके बारे में भी हम आज विस्तार से जानेंगे ।


दोस्तो एक आर्टिकल द्वारा हमने यह देखा था कि यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कौन-कौन से तरीके सबसे कारगर माने जाते हैं और किन तरीकों से आप काफी अच्छे से अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हो । आपने वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़े ताकि आपके सब्सक्राइबर कम से कम समय में बढ़ जाए ।


अगर आप यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए Sub for Sub का सहारा लेते हो तो इससे आपको कई सारे नुकसान उठाने पड़ते हैं और क्या कुछ नुकसान आप Sub for Sub द्वारा सब्सक्राइबर पा कर उठा सकते हो इसके बारे में भी मैं आपको नीचे एक पॉइंट में बता दे दूंगा । इससे आपको उन नुकसान के बारे में भी पता चल जाएगा जो कि आप के साथ आगे जाकर हो सकते हैं ।


दोस्तों इस पोस्ट का पूरा उद्देश्य यही है कि आप एक प्रोफेशनल यूट्यूबर बने और भी कई सारे पॉइंट हम इस आर्टिकल द्वारा देखेंगे । यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ ले । सबसे पहले मैं आपको यह बता देता हूं कि इस पोस्ट द्वारा आपको क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग और यूजफुल जानने को मिलेगा ।


Sub for Sub क्या होता है ?

◆◆ Sub for Sub के फायदे

◆◆◆ Sub for Sub के नुकसान

◆◆◆◆ Sub4sub से यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ते है ?


Sub for Sub क्या होता है?

दोस्तोंं Sub 4 sub वह प्रोसेस या एक तरीका होता है जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हो । इसके लिए आप कोई भी एक फेसबुक , व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हो और लोगों को या दूसरे यूट्यूबर को खुद सब्सक्राइब कर दे सकते हो और उनसे आप अपने चैनल के लिए सब्सक्राइब ले सकते हो यानी कि अगर आपके पास पांच यूट्यूब चैनल या गूगल आईडी है तो आप 5 सब्सक्राइबर आगे वाले व्यक्ति को दे सकते हो


और उससे 5 सब्सक्राइबर अपने चैनल के लिए ले सकते हो और यह सिलसिला या फिर प्रोसेस आपके गूगल अकाउंट या यूट्यूब चैनल अकाउंट के अनुसार बढ़ सकता है । यानी कि अगर आपके पास 10 गूगल या यूट्यूब आईडी है तो आप 10 सब्सक्राइबर दे सकते हो और सामने वाले व्यक्ति से 10 सब्सक्राइबर ले सकते हो यही एक सिंपल सा प्रोसेस Sub for Sub में होता है ।


तो इस काम के लिए कई सारे लोग 20 से 50 आईडी तक बना लेते हैं और दिन में 100 से 200 सब्सक्राइबर आसानी से पा लेते हैं इसके लिए आपको उतने आईडी बनानी होती है और ऐसे लोग ढूंढने पड़ते हैं जिनके पास से ज्यादा से ज्यादा अकाउंट या चैनल आईडी है । अब आप अपने यूट्यूब चैनल का या वीडियो की लिंक ऐसे सब फॉर सब वाले ग्रुप में भेज दोगे तो जिनके पास आप के जितने अकाउंट या चैनल है उसके हिसाब से वह लोग आपको मैसेज करेंगे


और 20 सब्सक्राइबर के बदले 20 सब्सक्राइबर लेंगे तो यह हो गई सब्सक्राइबर की बात । अगर बात करें वॉच टाइम की तो यहां पर भी वॉच टाइम आपको सेम ही मिलता है यानी कि अगर आप किसी के वीडियो 2 से 5 मिनट तक देखते हो तो सामने वाला व्यक्ति भी सेम वही करता है आपकी वीडियो भी 2 मिनट से लेकर 5 मिनट तक देख लेता है और सब्सक्राइबर बन जाता है ।


कई सारे लोग उनका वॉच टाइम पूरा ना होने के कारण अपने यूट्यूब चैनल का मोनेटाइजेशन नहीं कर सकते हैं और ऐसे लोग भी Sub4sub में वॉच टाइम बढ़ाने के लिए आ जाते हैं क्योंकि सामने वाले व्यक्ति दिन भर किसी के भी विडियो देखने के लिए तैयार रहते हैं और अगर आपका वॉच टाइम पूरा नहीं हुआ हो तो वह आपके वीडियो दिन भर देखते रहते हैं इससे आपके चैनल का Watchtime पूरा जरूर होता है पर आपको भी सेम वही प्रोसेस सामने वाले व्यक्ति के लिए करनी पड़ती है या फिर उस व्यक्ति को उसके बदले पैसे देने पड़ते हैं ।


Sub for Sub के फायदे

Sub4sub के फायदों की बात करें तो आपके पास जितने अकाउंट है उसके हिसाब से आप किसी भी व्यक्ति को सब्सक्राइब करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हो या फिर मैसेज कर सकते हो । इससे फायदा यह होगा कि आपके पास जितने ज्यादा अकाउंट होंगे उतने ज्यादा सब्सक्राइबर आप आ सकते हो


यानी कि 50 सब्सक्राइबर के लिए आपको भी 50 सब्सक्राइबर मिल जाते हैं पर इसके लिए आपको 50 अकाउंट अपने खुद के बनाने जरूरी है । तब आपको 50 के बदले 50 या 20 के बदले 20 सब्सक्राइबर मिलते हैं और यही प्रोसेस अगर आप दिन भर में करते हो तो आप के दो से तीन सौ सब्सक्राइब दिन में बढ़ ही जाते हैं


आप कई सालों से अगर यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हो और छोटी-छोटी वीडियो अपलोड करते हो तो इससे आपका वॉच टाइम जल्दी पूरा नहीं होता है तो आपको उस वीडियो की एक प्ले लिस्ट 1 घंटे या 2 घंटे तक बनानी जरूरी है । इससे होगा यह कि आप वॉच टाइम के लिए भी किसी को रिक्वेस्ट भेज सकते हो और ऐसे कई सारे व्यक्ति होते हैं जो कि प्लेलिस्ट द्वारा वह वीडियो अपने फोन में प्ले करके छोड़ देते हैं और वह प्लेलिस्ट दिन भर शुरू रहती है इससे आपका वॉच टाइम भी पूरा होता है पर आपको यह ध्यान में देने वाली बात यह है कि सामने वाला व्यक्ति आपकी वीडियो देख रहा है तो आपको भी वह वीडियो दिनभर या जितने घंटे कहा गया है उतना देखना जरूरी है तब आपका वॉच टाइम तो जरूर पूरा होता है ।


Sub for Sub के नुकसान

Sub for Sub के कुछ फायदे हैं तो इसके कुछ ना कुछ नुकसान तो जरूर होंगे क्योंकि हमेशा की तरह में यही कहूंगा कि जिस चीज में आपको बैठे-बैठे फायदा हो रहा है तो नुकसान के भी कई रास्ते होते हैं और Sub for Sub के भी कुछ नुकसान है । और वह नुकसान भी हम आगे देखेंगे कि सब फॉर सब के क्या नुकसान है । यह नुकसान आपको काफी सावधानी से पढ़ लेना चाहिए अगर आप Sub for Sub करते हो तो ।


1 ) लोगों द्वारा आपके चैनल को अन सब्सक्राइब कर देना ।

दोस्तों ऐसे कई सारे Sub for Sub करने वाले लोग होते हैं जो कि कुछ दिनों बाद आपके चैनल को अनसब्सक्राइब कर देते हैं यानी कि अगर आज आपने Sub4sub द्वारा कुछ सब्सक्राइबर पा लिए तो एक हफ्ते या 2 हफ्ते बाद आपके सब्सक्राइबर घटे हुए मिल जाते हैं और इसका यह कारण होता है कि कुछ लोगों द्वारा आपके चैनल को अनसब्सक्राइब किया हुआ होता है । इससे आपको काफी सारा नुकसान होता है क्योंकि आप अपना वक्त और पैसा वह सब्सक्राइब पाने के लिए लगा देते हो और लोग आपको अनसब्सक्राइब कर दें तो इससे आपको नुकसान ही होगा ।


आपके वीडियो पसंद आने के बाद किया हुआ सब्सक्राइब और Sub for Sub दौरा किया हुआ सब्सक्राइब इसमें काफी अंतर होता है क्योंकि जिसे आपकी वीडियो पसंद आती है वह आपके चैनल को हमेशा के लिए सब्सक्राइब कर देता है और ऐसे टाइम पास में किया हुआ Sub for Sub लोग अनसब्सक्राइब करके छोड़ देते हैं ।


2 ) आईडी डिलीट या बंद होने के बाद

दोस्तों जब Sub for Sub का सामने वाला व्यक्ति ( यूजर ) अपनी आईडी डिलीट कर देते हैं या फिर उनकी आईडी बंद हो जाती है तो वह सब्सक्राइब भी आपके चैनल से हट जाते हैं । आइडिया के तौर पर बता दूं कि अगर किसी व्यक्ति की यूट्यूब आईडी है और वह व्यक्ति उस चैनल के आईडी को डिलीट कर देता है या बंद कर देता है या फिर वह गूगल आई डी डिलीट करता है


जो कि आपके साथ Sub for Sub सबके लिए इस्तेमाल हो रही है तो यूट्यूब खुद ऐसे आईडी बंद कर देता है तो उस आईडी द्वारा किए हुए सब्सक्राइब भी ऑटोमेटिक के लिए डिलीट हो जाते हैं या फिर घट जाते हैं तो इससे आपको सब्सक्राइबर घटने का भी डर लगा रहता है तो यह भी काफी नुकसान आपके लिए है ।


3 ) यूट्यूब आईडी पर फोन नंबर ऐड ना करना

दोस्तों अगर किसी व्यक्ति ने अपने यूट्यूब आईडी के लिए अपना फोन नंबर ऐड नहीं किया हो तो वह आईडी वेरीफाइड नहीं मानी जाती है और ऐसे आईडी द्वारा आपको सब्सक्राइबर मिल जाते हैं तो वह सब्सक्राइबर सिर्फ कुछ ही देर के लिए आपके अकाउंट या डैशबोर्ड पर शो होते हैं । यानी कि अगर आपको सब फॉर सब द्वारा सब्सक्राइबर मिले हैं और उनमें से कुछ सब्सक्राइबरने अपने यूट्यूब चैनल के लिए नंबर ही ऐड नहीं किया हो तो वह भी सब्सक्राइबर कुछ दिनों बाद घट जाते हैं और वह आपके यूट्यूब चैनल के लिए काउंट नहीं होते ।


4 ) प्रॉपर्ली ज्यादा वक्त के लिए वीडियो ना देखने से

दोस्तों अगर कोई Sub 4 sub करने वाला व्यक्ति आपकी वीडियो प्रॉपर्ली और ज्यादा से ज्यादा वक्त के लिए यानी कि 2 मिनट से 3 मिनट के लिए नहीं देखता है तो वह सब्सक्राइब भी कुछ दिनों बाद घट जाते हैं क्योंकि यूट्यूब पॉलिसी के अनुसार यह माना जाता है कि कोई व्यक्ति ज्यादा देर तक वीडियो देखता नहीं है तो उस व्यक्ति को उस वीडियो के बारे में या फिर वीडियो में दी गई जानकारी के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली होगी


और इस वजह से यूट्यूब सिस्टम यह सोचता है कि बिना जानकारी मिले ही कोई व्यक्ति सब्सक्राइब कैसे कर सकता है और इस वजह से भी आपके कुछ सब्सक्राइबर एक हफ्ते बाद घट जाते हैं । Sub for Sub में कई सारे लोग प्रॉपर्ली आपकी वीडियो 2 मिनट तक देखेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होती है । कुछ लोग आपकी वीडियो Fast-forward करके या आगे बढ़ाके देख सकते हैं तो वह सब्सक्राइब काउंट नहीं होता है ।


क्या Sub4sub से यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ सकते है

दोस्तों Sub for Sub से आप यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हो या नहीं इसका कुछ अंदाजा आपको ऊपर दी गई जानकारी से आ गया होगा । Sub for Sub से आप यूट्यूब सब्सक्राइबर बढा तो सकते हो पर वह कितने बढ़ेंगे और कितने दिन तक बढ़े हुए रहेंगे इसके बारे में मैं प्रॉपर जानकारी नहीं दे सकता हूं । पर अगर बात करें तो Sub for Sub के फायदे कम और नुकसान ही ज्यादा देखने को मिलते हैं


क्योंकि ऐसे Sub4sub द्वारा पाए हुए सब्सक्राइबर से आप कुछ सब्सक्राइबर बढ़ा तो सकते हो पर वह लोग आपकी आने वाली वीडियो खुद ओपन करके देखेंगे भी या नहीं यह भी एक सवाल रह जाता है क्योंकि Sub for Sub करने वाला व्यक्ति सिर्फ अपने लिए सब्सक्राइबर पाने के लिए Sub for Sub करता है और उसे आपकी आने वाली वीडियो से कोई मतलब नहीं होता है । इससे आपका वॉच टाइम आप जब तक Sub for Sub करोगे तब तक ही बढ़ता रहेगा सेम चीज सब्सक्राइबर बढ़ाने में भी होगी ।


दोस्तों हालांकि Sub4sub सब्सक्राइबर बढ़ाने का एक फास्ट तरीका माना जाता है पर यह तरीका यूट्यूब पॉलिसी के अनुसार एक इलीगल तरीका है और यूट्यूब जब चाहे तब आप के जितने चाहे उतने सब्सक्राइबर घटा सकता है । यूट्यूब खुद से आपके सब्सक्राइबर बढ़ाने की तो कोई बात ही नहीं है । अगर आपको प्रॉपर तरीके से सब्सक्राइबर बढ़ाने है तो इसके लिए हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ें । लिंक आपको जल्द ही मिल जाएगी और आप यहां के क्लिक करके भी वह पोस्ट पढ़ सकते हो । इससे आप प्रॉपर तरीके से काम करके सब्सक्राइब पा सकते हो ।


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " Sub for Sub क्या होता है ? Sub for Sub के फायदे । Sub for Sub के नुकसान? क्या Sub4sub से यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ते है ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।



पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता क्योंकि पंछी डाली पर नही अपने पंखों पर भरोसा करता है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ