Affiliate Marketing क्या है ? Affiliate Marketing से पैसे कमाए जा सकते हैं ?

 दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से स्वागत है । आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आप पता चल गया होगा कि आज हम बात करेंगे Affiliate Marketing क्या होती है और किस तरह से इस मार्केटिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं । दोस्तों ऑनलाइन पैसे कौन कमाना नहीं चाहता , अगर आपके पास कोई यूट्यूब चैनल या फिर वेबसाइट ब्लॉगिंग या किसी सोशल मीडिया साइट पर काफी अच्छा फॉलोअर्स हो तो आप भी काफी सारे पैसे Affiliate Marketing से कमा सकते हो।

अब यह किस तरह से कमाए जाते हैं और कौन-कौन सी कंपनी आपको यह मौका देती है इसके बारे में भी हम विस्तार से जानेंगे । मैंने भी अमेजॉन द्वारा Affiliate Program का हिस्सा होकर पैसा कमाना शुरू कर दिया है और अगर आप भी चाहते हो कि आपके ब्लॉग पर भी ऐसे ही Affiliate Marketing के ऐड लगे और आप भी पैसा कमाओ तो यह भी आसान है ।

अब इसकी रिक्वायरमेंट क्या है और किस तरह से आप पैसा कमा सकते हो उसके बारे में जानेंगे । तो दोस्तों सबसे पहले आप यह जान लो कि इस आर्टिकल में आपको क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा ।


Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing के लिए टॉप कंपनियां

सच में Affiliate Marketing से पैसे कमाए जा सकते हैं ?

कंपनी को कैसे पता चलता है कि ट्रैफिक आपकी वेबसाइट से आया है ?


Affiliate Marketing क्या है ?

दोस्तों आजकल बहुत सारे बिजनेस और प्रोडक्ट ऑनलाइन ही देखने को मिलते हैं । अगर बात करें प्रोडक्ट बेचने की तो आजकल छोटा या बड़ा बिजनेस हो वह ऑनलाइन ही जाने की कोशिश कर रहा है और वहां से अपने ग्राहकों को टारगेट कर रहा है । ऐसे में Affiliate Marketing भी पीछे नहीं रह सकती ।


मान लीजिए कि अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे बेचने के लिए सबसे पहले एडवर्टाइज करते हो और उसके लिए आप किसी ऐड नेटवर्क कंपनी के पास जाते हो या फिर टीवी में या इंटरनेट पर चलाते हो । तो उसी तरह Affiliate Marketing Program में होता है ।  एक बड़ी ऑनलाइन कंपनी छोटे-छोटे वेबसाइट धारक , यूट्यूब चैनल को एडवर्टाइज करने का मौका देती है और उसके बदले में उसे कमीशन भी देती है ।


यह कमीशन उसके बेचे गए प्रोडक्ट पर निर्भर होता है । अगर बात करें तो हर एक प्रोडक्ट पर 10 % तक आपको कमीशन आसानी से मिल जाता है । Affiliate Marketing भी एक ऐड नेटवर्क की तरह ही काम करता है और इस प्रोग्राम में उस कंपनी को सिर्फ ऐसे माध्यम चाहिए होते हैं , जहां पर पब्लिक डिमांड ज्यादा हो और वह उनके ऐड करवा सके। 


Affiliate Marketing का हिस्सा बनने के लिए कंपनी की क्या रिक्वायरमेंट होती है ?

दोस्तों किसी भी Affiliate Marketing Program का हिस्सा होने के लिए हमारे पास या तो एक वेबसाइट होनी चाहिए जहां पर हम हररोज ब्लॉग पोस्ट पर रहे हो या फिर यूट्यूब चैनल हो तो भी चल सकता है ।


अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर या इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी अच्छे से Followers है तो भी आप Affiliate Marketing Program का हिस्सा बन सकते हैं और कंपनी को हिस्सा बनाने के लिए एप्लीकेशन भी भेज सकते हो । अगर काफी अच्छे से फॉलोअर्स आपके पास होंगे तो आपको आसानी से इसका कन्फर्मेशन मिल जाता है ।


Affiliate Marketing के लिए टॉप कंपनियां

दोस्तों अगर बात करें Affiliate Marketing के टॉप 3 वेबसाइट की,  तो मैं आपको यहां पर बहुत ही अच्छी कंपनियां बता दूंगा और यह भी बताऊंगा कि किस तरह से मैंने एक कंपनी द्वारा Affiliate Marketing Program का हिस्सा बन गया हूं और उसके ऐड भी अपनी वेबसाइट पर दिखा रहा हूं ।


  1. AMAZON ASSOCIATE PROGRAM

  2. COMMISSION JUNCTION

  3. SHARE A SELL

  4. MGID AFFILIATE

  5. FLIPKART AFFILIATE


यह टॉप तीन कंपनियां है और इनके द्वारा आप अपनी वेबसाइट पर या किसी भी सोशल मीडिया साइट पर उनके ऐड चला सकते हो और उनके प्रोडक्ट बेच कर पैसा कमा सकते हो । दोस्तों आपको पैसा कमाने के लिए सिर्फ उनके ऐड अपने वेबसाइट पर लगाने हैं और यूजर वह ऐड पर क्लिक करके उस वेबसाइट पर जाएगा और आपको कमीशन मिल जाएगा ।


सच में Affiliate Marketing से पैसे कमाए जा सकते हैं ?

दोस्तों सच में Affiliate Marketing Program से पैसे कमाए जाते हैं या नहीं ? यह हर एक यूजर के लिए अलग अलग बात होती है । क्योंकि कोई वेबसाइट पर ज्यादा पोस्ट पब्लिश नहीं होंगे तो पब्लिक भी काम आएगा और उसी तरह से यूट्यूब चैनल पर भी होता है अगर कोई यूजर यूट्यूब चैनल के वीडियो नहीं देखेगा तो उसको उस Affiliate Program द्वारा मिली लिंक पाने का भी मौका नहीं मिलेगा और इससे उस यूट्यूब चैनल ओनर को पैसे कमाने नहीं मिलते है ।


पर मेरी मानो तो Affiliate Marketing Program द्वारा पैसा कमाने का मौका तो अच्छा है क्योंकि अगर आपको इनका कन्फर्मेशन मिल गया और आप एडवर्टाइज करने लगे तो आप किसी भी माध्यम से लोगों तक उनके प्रोडक्ट पहुंचा सकते हो और पैसा कमा सकते हो ।


मैंने भी अमेजॉन द्वारा कंफर्मेशन पाकर उनके ऐड अपने वेबसाइट पर लगाना शुरू कर दिया है और यह किस तरह से होता है इसके बारे में भी में विस्तार से आपको एक आर्टिकल द्वारा बताने की कोशिश करूंगा । अगर आपको भी मैंने शेयर किए हुए अमेजॉन प्रोडक्ट अच्छे लगते हैं और अगर आप खरीदना चाहते हो तो जरूर खरीदें , इसको मैं आपका योगदान समझूंगा ।


कंपनी को कैसे पता चलता है कि ट्रैफिक आपकी वेबसाइट से आया है ?

दोस्तों अगर बात करें कि आपको मिल गए हुए ऐड सेम दूसरे वेबसाइट पर भी होते हैं , तो कंपनी को किस तरह से पता चल जाएगा कि वह यूजर आपकी वेबसाइट से ही Affiliate Marketing Program कि वेबसाइट पर गया है और प्रोडक्ट खरीदी है । तो दोस्तों यह होता है कुकीज ऑप्शन से ।


जी हां दोस्तों कुकीज से कंपनी पता करती है कि वह यूज़र या व्यक्ति किस वेबसाइट से आया है इसके लिए आपको उनके ऐड पानी होते हैं और कंपनी के कोड में ही वह कुकीज का कोड छुपा हुआ होता है । यानी हर एक वेबसाइट के लिए अलग-अलग है ऐड कोड मिलते हैं ।


कोड अलग अलग होने के बावजूद भी वह या फिर ऐड का इंटरफ़ेस सेम ही दिखाई देता है क्योंकि आधा कोड वेबसाइट ट्रेकिंग के लिए होता है और आधा कोड वेबसाइट ट्रेकिंग के लिए होता है । इस वजह से वह कंपनी पता करती है कि वह यूजर किस वेबसाइट से आया है और उसी हिसाब से उसे पेमेंट दी जाती है ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Affiliate Marketing क्या है ? Affiliate Marketing के लिए टॉप कंपनियां? सच में Affiliate Marketing से पैसे कमाए जा सकते हैं ? कंपनी को कैसे पता चलता है कि ट्रैफिक आपकी वेबसाइट से आया है ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।


कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है OKTECHGALAXY.COM/Motivation



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ