Contact Import / Export क्या है ? Contact को सही तरीके से Import / Export कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के पोस्ट का टाइटल देखकर तो आपको समझ में आया होगा कि आज के पोस्ट में हम किस चीज के बारे में बात करेंगे । जी हां दोस्तों आज हम बात करेंगे अपने फोन के Contact को कैसे किसी भी जगह से Move या Copy करें ।

दोस्तों यह काफी सारे फोन में अवेलेबल होता है और मेरे ख्याल से सभी फोन में Contact को कॉपी करने का ऑप्शन होता है । जिसे Contact Import / Export भी कहा जाता है । अब यह क्या होता है और किस तरह से किया जाता है । इसकी इंफॉर्मेशन हम काफी विस्तार से आगे देखेंगे ।



Contact Import / Export क्या होता है ?

◆◆ Contact Import / Export कैसे करें ?

◆◆◆ Contact SD Card में Import / Export करने पर क्या होगा ?



IMPORTANT >> READ >> दोस्तों इस आर्टिकल में दी जाने वाली जानकारी आपको काफी सावधानी से और ध्यान लगाकर पढ़नी है क्योंकि इस आर्टिकल में इंपोर्ट एक्सपोर्ट जैसे शब्द ज्यादा है और फोन मेमोरी , मेमोरी कार्ड ऐसे बहुत सारे ऑप्शन इसमें मौजूद है और इंपोर्ट फ्रॉम स्टोरेज डिवाइस , एक्सपो टू स्टोरेज डिवाइस ऐसे शब्द भी ज्यादा है इस वजह से आपका कंफ्यूजन हो सकता है इसलिए इस आर्टिकल को काफी ध्यान देकर पढ़े ।


Contact Import / Export क्या होता है ?

दोस्तों सभी फोन में Contact को Import और Export करने का ऑप्शन तो होता ही है । जिसे लोग Contact को दूसरी जगह पर मूव या कॉपी करना कहते हैं । जब हमें किसी मोबाइल को रिस्टोर करने की जरूरत पड़ती है या फिर बेचने की जरूरत पड़ती है तब हमें Contact को एक जगह ठीक से स्टोर रखना पड़ता है और ऐसे Contact स्टोर रखने के लिए हमें उसे अपने किसी डिवाइस में , किसी सेम जगह में या फिर कॉपी करना पड़ता है और इसे ही Contact को Import / Export करना कहा जाता है ।


जब हम Contact को Import / Export करने के लिए अपना Contact लिस्ट खोलते हैं तो वहां पर आपको Contact को फोन से मेमोरी कार्ड में या फिर फोन से सिम कार्ड में कॉपी करने का ऑप्शन मिलता है । साथ में मेमोरी से या फिर सिम से फोन में भी नंबर कॉपी करने का ऑप्शन मिलता है ।


जब हम फोन के Contact को मेमोरी में कॉपी या मूव करते हैं तो वहां पर हमें एक अलग फॉर्मेट में Contact लिस्ट देखने को मिलती है और यह एक छोटी सी फाइल की तरह तैयार होती है ।  जिसे आप दूसरे फोन में सेंड करके वह Contact फिर से Contact लिस्ट में ऐड कर सकते हो ।


दोस्तों यह पढ़ने में या कहने में तो काफी आसान लगता है । मगर बहुत सारे यूजर को एक्सपोर्ट और इंपोर्ट यह ट्रिक पूरी तरह से मालूम नहीं होती है और उसी वजह से हम काफी सारे Contact को खो देते हैं और फिर एक बार वह Contact आपके फोन से खो जाने के बाद उन्हें दोबारा पाना भी काफी मुश्किल हो जाता है और इसीलिए आज का यह आर्टिकल आपको पूरा जरूर पढ़ना है और इस से रिलेटेड इंफॉर्मेशन पूरी तरह से आपको ले लेनी हैं ।


कॉन्टॅक्ट इंपोर्ट / एक्सपोर्ट करने से पहले यह बाते जान लो

दोस्तों जब भी आप अपने Contact को एक्सपोर्ट इंपोर्ट करते हो तो आपको यह ध्यान में रखना है कि जिस किसी Contact को आपने फोटोस और बायोडाटा , फिर ईमेल आईडी या  कोई लिंक लगाई है तो वह Import / Export करने के बाद हट जाएगी यानी रिमूव हो जाएगी ।


क्योंकि ऐसा डाटा सिम कार्ड में स्टोर नहीं रहता सिर्फ फोन मेमोरी के मेमोरी में ही स्टोर रहता है और अगर आपने यह डाटा पहले से अपने पास नहीं लिया तो वह जरूर ले और बाद में ही Import / Export की प्रोसेस को पूरा कर लो ।


Contact को सही तरीके से Import / Export कैसे करें ?

दोस्तो इंपोर्ट शब्द का अर्थ होता है किसी जगह से या फिर किसी स्टोरेज लोकेशन से कोई चीज को इंपोर्ट करना यानी कि आयात करना । फिर चाहे वह नंबर किसी भी जगह हो । सिम कार्ड , फोन मेमोरी , मेमोरी कार्ड या फिर गूगल अकाउंट इन जगह से आप इंपोर्ट पर क्लिक करके Contact को आयात कर सकते हो ,  या ले सकते हो ।


और एक्सपोर्ट का अर्थ होता है Contact को किसी जगह पर निर्यात करना यानी भेज देना । अगर आप एक्सपोर्ट पर क्लिक करते हो तो वह Contact जैसे आपने सिलेक्ट किया है वहां से निर्यात होकर जहां पर भी आप दोबारा से सेंड करोगे वहां पर एक्सपोर्ट हो जाएगा यानी मूव हो जाएगा ।


नंबर Contact लिस्ट से एक्सपोर्ट इंपोर्ट करना हो तो सबसे पहले अपना फोन कॉल का डायलर खोलिए । जहां पर आप सारे नंबर प्रेस करते हो वह पेज आपको खोलना है और उसके बाद Contact पर स्लाइड करना है । जब आप Contact पर स्लाइड करोगे तो काफी सारे Contact आपको दिखाई देगी और राइट साइड में ऊपर 3 डॉट्स दिखाई देंगे ।


इन 3 डॉट्स में आपको कुछ फोन में डायरेक्ट एक्सपोर्ट इंपोर्ट ऑप्शन होता है और कुछ फोन में आपको Contact की सेटिंग में जाकर Contact एक्सपोर्ट इंपोर्ट का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है । अगर आपको Contact में से एक्सपोर्ट इंपोर्ट ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप फोन के सेटिंग में जाकर वहां से CONTACT का ऑप्शन सर्च करें


और उसमें आपको Contact एक्सपोर्ट इंपोर्ट का ऑप्शन मिल जाएगा । इसके लिए आप अपने सेटिंग में Contact सर्च भी कर सकते हैं । अगर आपने अपने फोन की सेटिंग में Contact सर्च किया तो आपको वह डायरेक्टली Contact ऑप्शन तक ले जाएगा ।


EXPORT TO STORAGE DEVICE


अब अगर आप Contact एक्सपोर्ट इंपोर्ट के ऑप्शन तक पहुंच गए हो तो आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो यहां पर आपको EXPORT TO STORAGE डिवाइस से पहले शुरू करना चाहिए यानी कि आपके जो फोन के Contact है उन्हें CSV फाइल में कन्वर्ट करके मेमोरी कार्ड में स्टोर करने का ऑप्शन सबसे पहले सीखना चाहिए । क्योंकि वही सबसे पहले काम आता है इसके लिए आप  EXPORT TO STORAGE Device पर क्लिक कर दें ।


अब आपको वह लिस्ट चुननी है जहां से आप Contact को एसडी कार्ड में मुंह करके CSV फाइल बनाना चाहते हो । इसके लिए आप व्हाट्सएप के Contact , फोन के Contact , सिम कार्ड के Contact या फिर गूगल अकाउंट के अकाउंट , टेलीग्राम के Contact में से कोई भी एक चुन सकते हो और फिर आपको उसमें से एक चुनने के बाद फाइल का नाम रखने को एक सबमेनू आ जाएगा । आप एक NAME दे सकते हो और फाइल सेव कर सकते हो । इसमें आप अपने सभी Contact यानी कि ALL Contact को सिलेक्ट करके भी सभी Contact की एक CSV फाइल तैयार कर सकते हो ।


IMPORT FROM STORAGE


दोस्तों अगर आपने EXPORT TO STORAGE Device करके कोई CSV फाइल तैयार की है तो ही आप इंपोर्ट फ्रॉम स्टोरेज से वह Contact दोबारा अपने किसी भी जगह पर यानी कि फोन मेमोरी , सिम कार्ड या गूगल अकाउंट में दोबारा से ला सकते हो इसलिए सबसे पहले उससे एक्सपोर्ट करके एक CSV फाइल बनाना भी जरूरी है ।


अगर आपने CSV फाइल बना ली है तो आपको IMPORT FROM STORAGE पर क्लिक करना है और उसके बाद वह जगह चुननी है जिसमें आप वह नंबर लेना चाहते हो । इसके लिए आप सिम कार्ड , फोन मेमोरी या गूगल अकाउंट को सेट करें और फिर वह फाइल चुने जो आप ने बनाई थी । इसके बाद उस फाइल में से सभी नंबर आपने जहां पर भी सेव करने को क्लिक किया था , यानी कि सिम कार्ड , फोन में या गूगल अकाउंट वहां पर दोबारा से वापस आ जाएंगे या फिर सेव हो जाएंगे ।


कॉन्टैक्ट को एसडी कार्ड में Import / Export करने पर क्या होगा ?

दोस्तो जब आप कोई भी Contact फिर चाहे वह फोन मेमोरी से हो या फिर सिम कार्ड से या गूगल के किसी भी अकाउंट से हो उसे एक्सपोर्ट या फिर इंपोर्ट करके एसडी कार्ड में एक फाइल बनाकर स्टोर रखते हो । तो वहां पर एक छोटी सी फाइल तैयार होती है और यह जो छोटी सी फाइल तैयार होगी वह CSV फॉरमैट में होगी और इस फॉरमैट की फाइल अगर आप किसी भी दूसरे फोन में कन्वर्ट करके उससे Contact हासिल करना चाहो तो भी कर सकते हो


या फिर उसी फोन से सारे Contact वापस पा सकते हो । यह फाइल साइज में काफी छोटी होती है और इसमें आप जितने चाहे उतने नंबर स्टोर रख सकते हो । CSV फॉरमैट की फाइल इस तरह से काम है कि आपके सिर्फ नंबर और नंबर के नाम को ही उस फाइल में सेव कर रखती है जिसे आप ओपन करके भी देख सकते हो ।


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।


कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है OKTECHGALAXY.COM / Motivation





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ