नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओमकार और मेरी वेबसाइट पर आपको कई सारे टेक्निकल और यूट्यूब से रिलेटेड इनफार्मेशन देखने को मिलती है। तथा जानकार, पढ़कर उसे आपके यूट्यूब चैनल पर अप्लाई करने के लिए यह तरीका मदद करते हैं। तो दोस्तों यूट्यूब पर अगर आप वीडियो बनाते हो तो वहां पर आपको थंबनेल अपलोड करना भी जरूरी होता है।
और इस काम को पूरा करते वक्त जरूर फोन नंबर वेरीफाई करने के लिए कहा जाता है या फिर आपके यूट्यूब चैनल पर उसे ऐड करने के लिए कहा जाता है। तो इसी का समाधान इस आर्टिकल में है। इस आर्टिकल में आप जानोगे कि किस तरह से यूट्यूब चैनल पर फोन नंबर ऐड किया जाता है?
यूट्यूब चैनल के साथ फोन नंबर किस तरह ऐड करें ?
यूट्यूब चैनल के लिए फोन नंबर ऐड करना वैसे तो काफी आसान है और इसके मैं आपको दो रास्ते बताऊंगा , जिसकी मदद से आप अपना फोन नंबर यूट्यूब चैनल के साथ लिंक या ऐड कर सकते हो । इसके लिए आपको क्या कुछ करना है उसके दो रास्ते नीचे दे दिए गए हैं ।
1 ) यूट्यूब डैशबोर्ड द्वारा फोन नंबर यूट्यूब चैनल के लिए ऐड करना
दोस्तों यूट्यूब डैशबोर्ड से फोन नंबर यूट्यूब चैनल के लिए ऐड करना काफी आसान है और यह एकमात्र ऐसा रास्ता है , जिसकी मदद से आप फोन नंबर ऐड करके थंबनेल अपने हिसाब से लगा सकते हो ।
तो आपको अगर कस्टम थंबनेल अपने यूट्यूब चैनल के लिए लगाने हेतु यूट्यूब डैशबोर्ड द्वारा ही फोन नंबर यूट्यूब चैनल के लिए ऐड करना है तो उसके लिए सबसे पहले यूट्यूब डैशबोर्ड या फिर यूट्यूब स्टूडियो ओपन करें । ( सबसे बेस्ट यूट्यूब स्टूडियो ही रहेगा ) यूट्यूब स्टूडियो ओपन करने के बाद आपको कोई भी एक ऐसी वीडियो लेनी है ।
जिस वीडियो पर कस्टम थंबनेल अपलोड नहीं हो रहा है ऐसी एक वीडियो सिलेक्ट करने के बाद पेंसिल ✏️ के आइकन पर क्लिक करके वह वीडियो एडिट के लिए ले ले । वीडियो एडिट के लिए लेने के बाद थंबनेल के ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां से थंबनेल अपलोड करने की कोशिश करें । वह एड नहीं होता है यह आपको देखने को मिलेगा । पर दोस्तों यहां पर ही आपको काम शुरू करना है ।
अगर आप यूट्यूब स्टूडियो द्वारा अपना कस्टम थंबनेल अपलोड कर रहे हो तो वहां पर आपको Warning मिलती है कि पहले अपना अकाउंट वेरीफाई करें । तो इसके लिए उस वार्निंग का साइड में LEARN MORE का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक कर दें । वहां से यूट्यूब आपको Youtube Help Page पर तक जाएगा ।
वहां पर आपको कुछ इंफॉर्मेशन मिल जाएगी । जिसमें Account is Verify का ऑप्शन सेलेक्ट किया हुआ देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें । वहां से आप अपने यूट्यूब डैशबोर्ड के पेज तक पहुंच जाओगे अगर आपने पहले से अपना अकाउंट यूट्यूब डैशबोर्ड के लिए साइन इन नहीं किया है तो पहले आपको वह अकाउंट साइन इन करना होगा ।
अब अगर आप यूट्यूब स्टूडियो द्वारा यूट्यूब डैशबोर्ड तक पहुंच गए हो और फोन नंबर वेरीफाई करने के लिए तैयार हो तो फोन नंबर पर आपको कॉल आना चाहिए या फिर मैसेज आना चाहिए वह सिलेक्ट करें और वह सिलेक्ट करने के बाद नीचे एक पॉपअप बॉक्स खुल जाएगा उस पर क्लिक करके अपना फोन नंबर एंटर करें ।
फोन नंबर पर मैसेज आने के बाद आप वह वेरिफिकेशन कोड वेरिफिकेशन बॉक्स में एंटर करें और कोड कंफर्म करें । उसके बाद आपको यूट्यूब की ओर से एक मैसेज आ जाता है । उसमें आप यह जान सकते हो कि आपका फोन नंबर वेरीफाई हुआ है या नहीं । उसके बाद आप अपने यूट्यूब स्टूडियो में या फिर यूट्यूब डैशबोर्ड में एंटर होकर वहां से अपने कस्टम थंबनेल यूट्यूब वीडियो के लिए लगा सकते हो ।
2 ) गूगल अकाउंट द्वारा यूट्यूब चैनल के लिए फोन नंबर ऐड करना
दोस्तों आपको बता दूं कि आपका गूगल अकाउंट जो होता है वही अकाउंट से आप यूट्यूब अकाउंट या यूट्यूब चैनल बनाते हो । तो अगर आप अपने गूगल अकाउंट के साथ कुछ अपडेट करते हो तो वही अपडेट आपको यूट्यूब अकाउंट में मिल जाते हैं । हालांकि वह अपडेट यूट्यूब पर दिखाई नहीं देते क्योंकि कई सारे प्राइवेट अपडेट होते हैं।
जैसे कि आपका एड्रेस , पेमेंट इंफॉर्मेशन या फिर फोन नंबर जैसी इंफॉर्मेशन आप खुद अपने अकाउंट में जाकर देख सकते हो पर इसका इंपैक्ट डायरेक्टली आपके गूगल प्ले स्टोर अकाउंट पर या फिर गूगल KEEP , गूगल डॉक्स या यूट्यूब पर देखने को मिलता है , यह फर्क किस तरह से पड़ता है इसके बारे में भी मैं आपको एक आर्टिकल द्वारा बताऊंगा । पर अभी का जो हमारा एक पॉइंट है इस पर अब नजर डालते हैं ।
दोस्तों अगर आपको गूगल अकाउंट द्वारा अपना फोन नंबर यूट्यूब के साथ वेरीफाई करना है तो इसके लिए गूगल अकाउंट के Dashboard पर यानी कि गूगल अकाउंट में एंटर हो जाना है । इसके लिए आप यहां पर क्लिक करके अपना गूगल अकाउंट साइन इन करें या फिर क्रोम ब्राउज़र में GOOGLE ACCOUNT सर्च करें वहां से आप गूगल अकाउंट साइन इन कर सकते हो ।
साइन इन करने के बाद आपको PERSONAL INFO पर क्लिक करना है और स्वाइप डाउन करके Phone पर क्लिक करना है । फोन ऑप्शन में आपको ADD NOW का एक ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप अपना फोन नंबर गूगल अकाउंट के साथ ऐड कर सकते हो । इसके लिए जब आप ADD NOW पर क्लिक करोगे तो गूगल अकाउंट आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करने को कहेगा ।
वह प्रोसेस पूरी होने के बाद आप दोबारा ADD NOW पर क्लिक करें और फोन नंबर एंटर करें । फोन नंबर पर आया हुआ वेरिफिकेशन कोड आपको कोड बॉक्स में इंटर करना है । उसके बाद आपका फोन नंबर गूगल अकाउंट के साथ वेरीफाई यानी कि ऐड हो जाएगा ।
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।
किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं, पर मंजिल तो केवल अपनी 'मेहनत' से ही मिलती है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ