Instagram पर Two factor authentication कैसे करें?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और हर बार की तरह आपका मेरी Website पर स्वागत है। दोस्तों आज हम Instagram के एक Setting या Trick के बारे में जानेंगे। दोस्तों Two factor authentication या फिर Two step verification किस तरह से आपके Social media Account को सेफ रखते है, इसके बारे में तो हमने पिछले 2 से 3 पोस्ट में जाना है।

तो दोस्तों इसके बाद भी कई लोगों को कई Social media पर Two step verification Authentication करना नहीं आता है। तो आज हम Instagram के Two factor authentication को Unable करना सीखेंगे। यह प्रोसेस काफी जरूरी और सिंपल है और ज्यादा जरूरी Setting में से एक है। तो चलिए जानते है Instagram two factor authentication के बारे में पूरी जानकारी।

insta, instagram, instagram security, instagram two factor authentication,

Instagram two factor authentication क्या है?

Instagram पर Two factor authentication कैसे करें?

Two factor authentication के फायदे क्या है?

Instagram two factor authentication क्या है?


दोस्तो Two factor authentication एक Security का भाग होता है। इसमें आपको इसका मतलब यह समझ में आएगा कि अपने Account को Log IN करते वक्त Social media को वो Details को दोबारा जानने की परमिशन देना। इसे Unable करने के बाद आप अपने Social media को यह बताते हो कि जब भी आप Log IN करें तो मुझसे दो बार यही पूछेगी Account का Owner में ही हूं या नहीं? यह आपके Account को एकदम Secure बनाता है। और जब भी आप Log In करने की कोशिश करते हो तब यह आपके दिए हुए Details या Contact से Verification लेता है कि आप अपने Account के Owner हो और आप ही Account में Sign In होना चाहते हो।


दोस्तों आजकल 90% से ज्यादा Social media पर या वेबसाइट पर ये Setting किया जाता है या फिर यह Feature आपको दिया जाता है। क्योंकि Social media पूरी तरह से इंक्रिप्टेड बनाना है। तो इस Setting का यानी कि Two factor authentication का वह Social media पर होना बहुत जरूरी है। इसके साथ-साथ Two factor authentication को आप Two step verification भी कह सकते हो। यह दोनों Feature एक ही काम करते है।


इस फ़ीचर से आपका डाटा गलत हाथों में जाने का या फिर आपका Social media Account हैक होने का खतरा भी 50% खत्म हो जाता है। इसलिए आपको Social media यूज करते वक्त फिर चाहे वह Instagram हो या फिर बाकी के Social media App हो, यह Setting को Unable जरूर करना है। तो इसे Unable कैसे करते है? इससे रिलेटेड मैंने आपको दो से तीन आर्टिकल बताए है। तो हम फिलहाल Instagram पर Two step Authentication कैसे करते है इसके बारे में जानते है।


Instagram पर Two factor authentication कैसे करें?

दोस्तो Instagram पर Two Step या Two factor authentication Unable करना आसान काम है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना कोई भी एक Social media Instagram Account Log IN या Sign In कर लेना है। इसके बाद आपको अपने Account में Right side में Setting के 3 लाइन या डॉट्स मिल जाएगी उस पर Click कर दें। इसके अंदर आपको Setting का Option देखने को मिल जाएगा उस Setting पर Click कर दें।


इन Setting में आपको अपने Account को एक्सेस करने के या फिर Secure बनाने के कुछ Option मिल जाते है। तो आपको Security पर Click करना है। यह Security Option Setting में 5 नंबर पर मौजूद है। Security पर Click करने के बाद अगले पेज में चार नंबर का जो Option है वही है Two factor authentication। उसे Click कर दीजिए।


अब नेक्स्ट पेज में GET STARTED पर Click कर दीजिए और इसके बाद आप अगले पेज तक पहुंच जाओगे । यहां पर आपको यह सुनिश्चित करना है कि Log IN करते वक्त Recovery Message के लिए या फिर OTP के लिए क्या यूज करना चाहते हो। तो यहां पर आपको तीन Option मिल जाते है और यह तीन Option क्या है? यह भी हम जानेंगे ।


  • AUTHENTICATION APP

दोस्तों Instagram पर Two factor authentication यूज करने के लिए यह पहला Option है। इसके लिए आपको Google Play store से या Apple Store से एक Application Download करना होता है। इसे App का नाम भी Authentication App ही है। यह ऐप आपके Instagram और FaceBook Account को जोड़ने का काम करता है। और यह Security के मामले में बेहद खास ऐप है।


इस App पर अगर आप Authentication Unable करते हो तो आपके 2 Factor OTP सीधा इस App में आपको मिल जाते है। इसके लिए आपको वहां पर भी अपना Account Sign In करना होता है या फिर अपनी Details submit करनी होती है। जिसकी मदद से Instagram और FaceBook System को यह समझ में आता है कि Account के Owner आप ही हो। Instagram पर रिकमेंड की तौर पर इसे यूज करने की सलाह दी गई है। यह इसलिए क्योंकि यह एक तरह से इसी App को Promote कर रहे है। और Promote करने के साथ-साथ यह Authentication ऐप काफी यूज़फुल भी है।


  • WHATSAPP AUTHENTICATION

दोस्तो आज WhatsApp Application सभी यूज कर रहे है और FaceBook, Instagram और WhatsApp एक ही Owner के Ownership में आते है। FaceBook शुरुआती दिनों से Application एक दूसरे से जोड़ने का काम करता आ रहा है। पर हमें फिलहाल यह Authentication Feature जानना है।


तो इसके लिए आपका जो Phone Number है वह Instagram और WhatsApp के लिए सेम जुड़ा होना चाहिए यानी कि दोनों Account पर एक ही नंबर यूज़ होना चाहिए। इसके बाद अगर आप WhatsApp का चुनाव Two factor authentication के लिए करते हो तो इससे आपके उस WhatsApp Account पर 6 अंकों वाला एक OTP चला जाता है और OTP Enter करने के बाद आप आसानी से अपने Instagram Account में साइन हो पाते हो।


  • TEXT MESSAGES AUTHENTICATION

दोस्तों अगर आप Instagram two factor authentication के लिए Text Message का इस्तेमाल करते हो या फिर उसे Unable करते हो, उसका चुनाव करते हो तो आपको अपने Account के लिए दिए गए Phone Number पर एक OTP Message आ जाता है। जिसमें एक Verification Code होता है जो कि 6 अंकों का होता है। इस OTP से आप Instagram पर आसानी से Sign In हो सकते हो। तो हम Text Message द्वारा Two factor authentication कैसे करते है? इसके बारे में जानेंगे क्योंकि यही एक Secure और आसान तरीका है।














तो दोस्तों सबसे पहले मैंने बताए हुए तरीके से Two factor authentication पेज तक आ जाना है। और इसके बाद Text Message का चुनाव करना है। अब आपने जो Phone Number Account के लिए यूज किया है। उस पर एक OTP Message send किया जाएगा और इसमें 6 अंक होंगे। इस OTP को आपको वहां पर पेस्ट कर देना है। अब आपका Instagram two factor authentication पूरा हो चुका है। पर आपको अपने पेज में एक और भी परमिशन पूछी जाएगी कि आप यह Code Instagram के जरिए भी रिसीव करना चाहोगे? अगर आप WhatsApp के जरिए वह Code पाना चाहते हो तो बॉक्स में Unable कर दीजिए।


अब आपको Account Sign In करने के लिए पांच रिकवरी Code दिए जाते है। यह रिकवरी Code कॉपी करके या स्क्रीनशॉट निकाल कर रख सकते हो। इसके बाद उन Code में से आपको कोई Code पसंद नहीं है। तो आप Code Refresh या New Code पर Click करके नये Code पा सकते हो और अपने फेवरेट Code को Two factor authentication के लिए यूज कर सकते हो। इसके बाद अगर आप अपने Account से Log Out हो जाते हो तो आपको इन Code की जरूरत पड़ेगी इसलिए इन Code को आप हमेशा याद रखें।


Instagram two factor authentication off कैसे करे?

दोस्तों Instagram का Two factor authentication on करना और off करना काफी आसान है। इसके लिए आपको दोबारा से वही स्टेप्स फॉलो करके Instagram two factor authentication की Feature तक चला जाना है। इसके लिए आपको ACCOUNT > SETTING > SETTINGS > SECURITY > Two-Factor Authentication को Off करना है। इसके बाद आपने जो भी Setting का Option Unable किया होगा उस पर Click करना है। और Icon को Un-check कर देना है और Two factor authentication को Disabled हो जाएगा।


Two factor authentication के फायदे क्या है?

1 )  Instagram का Two factor authentication आपको Account Sign IN करते वक्त Securely Account Sign In करने का मौका दे देता है। इसके लिए आपको अपना Passwords, E-Mail ID और Two factor authentication Code यूज करना होता है। इससे Account और भी Secure बन जाता है।


2 ) जब भी आप Instagram पर Two factor authentication को Unable करते हो तो इस पर Hacking का खतरा लगभग ना के बराबर रहता है। बस आपको अपना Code list जो है वह किसी और को बताना नहीं है। यह काफी Securely आपके पास रख देना है। इससे आप Hacking से काफी हद तक बच जाओगे।


3 ) Instagram पर Two factor authentication on करने के बाद आपके Account की Security और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आपको Two factor authentication या Two Step Verification हर एक Account के लिए करना है। इसके लिए आप WhatsApp, Facebook और Instagram के साथ-साथ Google पर भी Two factor authentication Unable कर सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ