नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है Omkar और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों Facebook जो कि एक काफी बड़ी सोशल मीडिया ऐप और एक कंपनी भी है। तो यह काफी सारे Update अपने यूजर के लिए लाती है। ऐसे में हाल ही का एक Update काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग होने वाला है। यह Update ज्यादातर छोटे बच्चों के लिए जो Facebook इस्तेमाल करते है उनके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है।
x
अब इस Update के नाम से आपको समझ में आ गया होगा कि यह Facebook Messenger App के लिए इस्तेमाल होगा। तो क्या है वह Update? और इसके फायदे कैसे पाए? यह मैं आज आपको इस पोस्ट से बताने जा रहा हूं। तो बिना टाइम वेस्ट किए सीधा चलते है हमारी आज के आर्टिकल की ओर। इस पोस्ट में आपको नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा कि
Facebook Messenger Kids क्या है?
Facebook Messenger Kids कैसे अनेबल करें?
Facebook Messenger Kids कैसे यूज़ करें?
Facebook Messenger Kids के फायदे क्या है?
Facebook Messenger Kids क्या है?
दोस्तों Facebook Facebook Kids अभी हाल ही मे Facebook पर Update किया गया Features है। इसके लिए आपको अपना Facebook App Update करना होगा। App Update करने के बाद आपको यह Features इस्तमाल करने को मिल जायेगा।
दोस्तों हाल ही का YouTube का Updated feature देखो तो आपको यह देखने को मिलेगा कि आपको वीडियो अपलोड करते वक्त सुनिश्चित करना होता है की, वीडियो छोटे बच्चे देख सकते है या नहीं? इससे YouTube यह सुनिश्चित करता है कि वीडियो देखने वाला या कमेंट करने वाला व्यक्ति की एज क्या है? और उसी हिसाब से Video Content YouTube Show करवाता है। पर देखा जाए Facebook तो यह एक Messenger Application को भी सपोर्ट करता है। और यह Features खासतौर पर उन बच्चों के लिए है। जिन्हें गलत चीजों से बचाना है।
इस फीचर का सारा कंट्रोल बच्चों के पेरेंट्स के पास होगा या फिर जिन्हें पैरंट चाहेंगे उन्हें ही बच्चे मैसेज या बाकी Files सेंड कर पाएंगे। जिस तरह से हम फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे बिना या एक्सेप्ट किए बिना दोनों कांटेक्ट के बीच में कोई गतिविधि चाल-चलन नहीं कर सकते है। उसी तरह Facebook Messenger Kids में उसी तरह का स्टेप फॉलो होता है। यानी कि जब तक इन्विटेशन एक्सेप्ट नहीं किया जाता तब तक आपको मेसेज नही आ सकता।
Facebook Messenger Kids कैसे अनेबल करें?
दोस्तो इस फिचर को इस्तमाल करने के लिए आपको इस फिचर को अनेबल करना होगा तो Facebook Application Download और Install कर ले। अब अपना कोई भी Facebook Account Sign in कर लीजिए। पहले से अगर Facebook Application आपके पास है। तो उसे Update कर दें और Update version आपके पास मौजूद है। तो Facebook के Setting में आपको Enter हो जाना है।
Facebook के Setting मे आपको Facebook Kids का एक Option मिल जायेगा उस पर Click कर देना है। इस पर Click करने के बाद आपको कुछ थोडीबहुत जानकारी मिल जायेगी की यह Feature किस लिये बनाया है। Facebook kids messenger Feature का काम या उद्देश क्या है? दी गयी जानकारी पढ़ने के बाद Next button मिल जायेगा उस पर आपको Click कर देना है।
Next button पर Click करने के बाद आपको Next Screen पर भेज दिया जायेगा। जहा पर आपको अपना First और Lat name enter करना है। फर्स्ट नेम और लास्ट नेम इंटर करने के बाद Next पर Click कर दें। Next Screen पर आपको यह जानकारी फेसबुक ने किस लिए ली गई है। और इसका इस्तेमाल क्या होगा वह बताया जाएगा। नीचे की ओर Create Account का बटन है उस पर Click कर दें।
Next Screen पर आपको अपने Profile का एक फोटो अपलोड कर देना है। अगर आप फोटो अपलोड नहीं करना चाहते हो तो इस स्टेप को Skip भी कर सकते हो। तो फोटो अपलोड करने के बाद आपको उस फोटो को सिलेक्ट करके Next पेज तक जाना है। जहां पर आपको अपने लिस्ट में कुछ अडल्ट फ्रेंड को ऐड कर देना है।
इसके बाद Next Screen तक आपको दो से तीन बार जाना है। क्योंकि इन 2 से 3 Screen Pages में आपको Feature के फायदे और फैमिली मेंबर ऐड करने का तरीका बताया गया है। लास्ट पेज पर आपको एक Application भी अपने बच्चों के लिए Download करना होगा और वहां पर आपका यह Facebook Kids Account add हो जाएगा।
Facebook Kids Profile में enter होने के बाद आपको अपने फैमिली मेंबर ऐड इस एप्लीकेशन में ऐड करने का मौका मिल जाएगा। इसके लिए आपको इस Application पर यानी की Facebook Messenger Kids पर लोगों को या अपने दोस्तों को इनवाइट करना होगा। यह फ्रेंड इनविटेशन को आप कंट्रोल कर सकते हो कि इस तरह के मैसेज आप सामने वाले से आपके बच्चों तक आने चाहिए या फिर आपके बच्चे से दूसरों तक भेजनी चाहिए।
Profile में आप यह भी सुनिश्चित कर सकते हो कि किस तरह के लिंक आपके बच्चों द्वारा ओपन की जानी चाहिए या भेज देनी चाहिए। कई लिंक को आप ब्लॉक कर सकते हो जो बच्चों को गलत दिशा तक ले जाते है।
Facebook Messenger Kids कैसे यूज़ करें?
दोस्तों जिस तरह मैंने बताया उसी तरह आपको अपनी Facebook Messenger Kids की एक Profile तैयार कर लेनी है। उस पर पैरेंटल कंट्रोल से कई सारे Setting कर लेने है। साथ में New Messenger Kids के App को भी प्ले स्टोर से Download कर लेना है।
अब इससे होगा यह कि कोई भी व्यक्ति आपके बच्चों को मैसेज नहीं कर पाएगा। इसका पूरा कंट्रोल बच्चों के मां-बाप के पास रहेगा और आप जिन्हें Facebook Messenger Kids पर इनवाइट करोगे वही लोग आपने सुनिश्चित किए हुए मैसेज को ही सेंड कर पाएंगेप गलत शब्दों को और गलत वर्ड को या लिंक को Facebook Messenger Kids ब्लॉक कर देगा।
Facebook Messenger Kids के फायदे क्या है?
यह एक पैरेंटल कंट्रोल की तरह काम करता है। यानी कि कौन से मैसेज आपके बच्चों तक आने चाहिए या आपके बच्चे से दूसरों तक भेजने चाहिए यह Facebook Messenger Kids पर पहले से सुनिश्चित कर सकते हो। कई गलत शब्द, गलियां, गलत इमेज, फाइल और लिंक को ब्लॉक कर सकते हो। जिसकी वजह से बच्चे का भविष्य खराब होने से बच जाएगा।
अप्रूवल के बिना या इनविटेशन अप्रूवल के बिना कोई भी मैसेज भेज नहीं सकता या पा नहीं सकता। इसकी वजह से यह और भी Secure बन जाता है। साथ में आपको एक लिस्ट तैयार करने का मौका मिलता है। जिसमें मैचुअल फ्रेंड और क्लोज फ्रेंड जैसे लिस्ट बना सकते हो और हर मैसेज को एक्सेस कर सकते हो।
यह फीचर दो अलग-अलग Application के साथ आता है। इसकी वजह से आपको Messenger और Messenger Kids ऐसे दो Application डाउनलोड कर लेने पड़ेंगे।
पर आपको Facebook से बच्चों को दूर रखना पड़ेगा तभी इस Feature को आप अच्छी तरह अपने बच्चों को Facebook Kids समझा सकते हो।
0 टिप्पणियाँ