नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओमकार और मेरी Website पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों Data बचाने के कई सारे तरीके हमने कई पोस्ट में देखे है। ऐसे में Smartphone का Daily Data limit Unable करके भी आप कई तरह से Data को Track कर सकते हो तो यह Daily limit Unable करने के क्या फायदे है? और यह किस तरह से Unable किया जाता है। इसके बारे में यह पूरा आर्टिकल मैंने आप तक पहुंचाया है। तो इसे Unable करके आप अपना Data track कर सकते हो और उन्हें बचा भी सकते हो तो यह काम कैसे किया जाता है?
- Daily Data limit Feature क्या है?
- Daily Data limit कैसे Unable करें?
- Monthly Data limit कैसे Unable करें?
- Data limit setting के फायदे क्या है?
Smartphone में Daily Data limit Feature क्या है?
दोस्तों Data limit एक ऐसा Feature है। जिससे आप अपने Smartphone में Daily कितने MB का Data use करना चाहते हो उसके हिसाब से एक लिमिट लगा सकते हो। यह Feature Daily Data limit नाम से कहलाता है। और इसमें आपको Data limit खत्म होने के या फिर उसे ज्यादा खत्म ना होने के अलर्ट मिल जाते है।
मान लीजिए आपका 2GB तक का Data आप 1 दिन के लिए रिचार्ज करवाते हो और 500 MB या 1GB का एक Data limit set कर देते हो तो इससे आपको Data बचाने में मदद मिल जाती है। क्योंकि अगर आप ऐसी कोई Files जो सबसे बड़ी और जरूरी नहीं है। या फिर Auto-update की गई है। तो वह Files automatic update होना या फिर Download होना रुक जाएगी। Daily data limit में आप जितना set करते हो उससे ज्यादा Data use होने के लिए परमिशन नहीं दी जाती।
आपने जितने एमबी का जीबी Data का Data limit लगा रखा है। इतना Data use होने के बाद आपका Data Automatically Unable से Disabled हो जाएगा और आप Data फिजूल का खर्च होना रोक दोगे। तो यही काम और स्टेप Daily Data limit में यूज होते है।
Daily Data limit Unable कैसे करें?
दोस्तों अपने Smartphone में Daily Data limit को Unable करना या फिर Disabled करना काफी आसान है। पर आपको अपना Smartphone Letest version में खरीदना होगा या फिर नए Smartphone में ही आपको यह Data limit यूज करने का मौका मिल सकता है। क्योंकि मेरे ख्याल से पुरानी Smartphone में यह Feature काफी कम देखने को मिलता था। तो अगर आपका Smartphone Letest यानी कि 2 साल से थोड़ा बहुत पुराना है। तो आप को Smartphone का Setting open कर लेना है।
Smartphone की Setting में आपको Sim Card Setting या फिर Mobile Data Setting है उस पर Click कर देना है। यहां पर आपको Mobile Data या फिर Sim Card update के कई सारे Setting मिल जाते है। । यहीं से आप Sim Card के कई सारे Setting update कर सकते हो अपना Data Unable या फिर Disabled कर सकते हो । APN या फिर VPN के Setting भी आप यहीं से लगा सकते हो । तो यहीं पर आपको Data Usage का एक option देखने को मिलता है। उस पर आप को Click कर देना है।
Data usage पर Click करने के बाद आपको Mobile Data limit और कई सारे और भी Features मिल जाते है। तो आपको फिलहाल Mobile के लिए Daily Data limit Unable करना है। तो आपको Mobile Data limit पर Click करना होगा । इसके Chart में आपको कई सारे और भी Setting मिल जाते है। तो आपको शुरुआत से शुरू करना होगा। अगर आप पहला Option START DATE FOR DATA USAGE STATS चुनते हो तो आपको वहां पर एक तारीख से Data usageTracking शुरू कर देनी है।
इसके बाद आपको Daily Data limit को Set up करना होगा तो इसके लिए आपको Daily Mobile Data limit पर Click करना है। आपको सबसे पहले सुनिश्चित करना होगा कि आप अपने Smartphone के लिए 1 दिन का कितना जीबी Data उपलब्ध रखते हो मान लीजिए 2GB Data आप हर दिन रखते हो तो आपको उससे नीचे का Daily Data limit लगाना होगा।
तो आपको कुछ इस तरह से समझना होगा 2GB Data आप 1 दिन के लिए आपके Smartphone में रखते हो तो आपको 500 एमबी या 1GB, 1.GB के हिसाब से उस Data Number को Daily Mobile Data limit box में एंटर करना है।
यहां पर आपको पहले से दिए गए कुछ Limit add करने है या फिर Custom option पर Click करके अपने हिसाब से MB, GB Data का चुनाव करना है। उसके बाद आप जो भी Data limit का चुनाव करते हो उतना Data use होने के बाद तुरंत Internet Data off हो जाएगा और बचा हुआ Data आप सेव करके रख सकते हो और अपने हिसाब से उसे बाद में इस्तेमाल कर सकते हो।
Monthly Data limit कैसे Unable करें?
तो दोस्तों जिस तरह से Daily Data limit को आपने Unable किया कुछ उसी तरह ही Monthly Data limit को भी Unable कर सकते हो। पर यहां आपको थोड़ा बहुत चेंज अपने Data limit में करना होगा। तो Daily Data limit में आप 1.5GB या फिर 2GB के हिसाब से Data Add करते हो। तो Monthly Data limit में यह लिमिट थोड़ासा बढ़ जाएगा।
अब आपको यहां पर यह सोचना होगा कि आप महीने का लगभग कितना डेटा यूज करते हो और मेरे ख्याल से आप यह Monthly Data 150GB तक यूज करते हो दिन के 2GB के हिसाब से तो आपको यहां पर यह हटा लिमिट 130 जीबी या फिर 125GB के हिसाब से लगाना होगा ।
Daily Data limit के नीचे ही आपको Monthly Data limit Setup करने का एक Feature मिल जाता है। वहां से आप 130GB या फिर 125GB के हिसाब से Data limit लगा सकते हो और Data ज्यादा यूज होने से बचा सकते हो।
Data limit setting के फायदे क्या है?
तो Data limit आपको एक पर्याप्त मात्रा में Data use करने की परमिशन दे देता है। पर ऐसा नहीं है कि आप उससे ज्यादा Data use नहीं कर सकते हो। अपने मन मुताबिक बाद में Sata Unable करके यूज कर सकते हो। Data limit आपको Data सिर्फ Automatic off करने का एक तरीका दे देता है। मतलब जितना आपने Data limit लगा रखा है उतना Data use करने के बाद Data limit Feature आपका Data सिर्फ off कर देता है। पर आप उसको दोबारा से Unable करके आपके Internet काम दोबारा से शुरू कर सकते हो।
पर मान लीजिए, आप किसी राउटर या वाईफाई का यूज करके किसी दूसरे व्यक्ति का Internet use कर रहे हो और ऐसे में वाईफाई यूज करना या फिर दूसरों का Internet balance use करना आपके लिए थोड़ा मजबूरी भरा काम बन जाता है। और दूसरे लोग इस काम के लिए कभी भी खुश नहीं होंगे और वह नहीं चाहेंगे कि आप उनका ज्यादा Data use करें। इसीलिए Data limit setup करके आप जितना चाहिए उतना ही Data use कर सकते हो।
दोस्तों मान लीजिए आप 7:00 बजे तक Daily routine वाले कोई काम करते हो और 7:00 बजने के बाद कुछ जरूरी ऑनलाइन वर्क करते हो। ऐसे में आप यह नहीं चाहोगे कि कोई भी व्यक्ति आपका पूरा Data दिन पूरा होने से या फिर 7:00 बजने से पहले खत्म कर ले तो आप ऐसे ही Data limit लगाकर उसे पूरा Data खत्म होने से रोक सकते हो और जो जरूरी काम के लिए बाद में यूज कर सकते हो ।
0 टिप्पणियाँ