नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों अपनी गैलेक्सी के बारे में जानना किसे पसंद नहीं है। तो गैलेक्सी की जानकारी के लिए कई सारे लोग विकिपीडिया का सहारा लेते है। तो कई सारे लोग गूगल फोटो या फिर यूट्यूब वीडियो का सहारा लेते है। तो ऐसे ही कई सारे रास्ते है। जो हमें अपनी गैलेक्सी की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किए जाते है।
तो आज मैं आपको गूगल का ऑफिशियल पेज और वेबसाइट बताऊंगा जहां पर आप अपनी गैलेक्सी की जानकारी ले सकते हो। साथ में अन्य गैलेक्सी और प्लेनेट की भी जानकारी ले सकते हो। जी हां दोस्तों यह गूगल के ऑफिशियल सब्डोमेन पर मौजूद है। और ग्रहों की जानकारी उस पर से ले सकते हो। जब मैंने ये जाना कि गूगल का खुद का वेबसाइट भी इस काम के लिए मौजूद है, तो मैं भी अचंभित हो गया। पर यह काफी अच्छी बात है क्योंकि गूगल के कई सारे सर्विस में अपनी गैलेक्सी को भी ऐड कर दिया है।
तो कौनसा है वह सर्विस इसके बारे में हमे जानना है। तो ऐसे में मैं इंफॉर्मेशन विस्तार से बता दूंगा । सबसे पहले आप यह जान लो कि इस पोस्ट द्वारा आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा । हर प्वाइंट पर अधिक जानकारी दी जाएगी जो काफी विस्तार से रिसर्च करके इकट्ठा की जाती है।
गूगल गैलेक्सी क्या है?
गूगल गैलेक्सी कैसे यूज़ करें?
गूगल गैलेक्सी के फायदे?
गूगल गैलेक्सी क्या है?
दोस्तों गूगल एक सबसे बेस्ट और यूज़फुल सर्च इंजन है। यह आपको इंटरनेट से कनेक्ट करने का ऑप्शन दे देता है। इस पर कई सारे टूल्स और वेबसाइट में मौजूद है। जो कि आपको इंटरनेट से इंफॉर्मेशन पाने में मदद करते है। ऐसे में गूगल के बारे में जितना जाना जाए उतना कम ही है। गूगल गैलेक्सी के बारे में भी आपको जानकारी होना जरूरी है। और इसीलिए मैंने यह आर्टिकल आप तक पहुंचाया है। इस आर्टिकल में गूगल गैलेक्सी के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
दोस्तों गैलेक्सी के बारे में जानना हर एक व्यक्ति का ड्रीम या फिर सपना होता है। क्योंकि गैलेक्सी में ऐसे कई सारे राज छुपे है। जिसका अभ्यास कई सारे स्टूडेंट करते है। पर चुनिंदा इंफॉर्मेशन के अलावा आपको स्कूल में सिखाया नहीं जाता है। और इसी का समाधान गूगल गैलेक्सी में है। अब गैलेक्सी मतलब हमारा पूरा ब्रह्मांड ही आप गूगल गैलेक्सी से जान सकते हो ऐसा नहीं है । इसके लिए आपको क्या कुछ करना होता है। यह मैं आपको विस्तार से बताऊंगा।
दोस्तों गूगल गैलेक्सी में आप नासा द्वारा प्रोवाइड की गई लगभग 10 से 15 परसेंट इंफॉर्मेशन देख सकते हो। इसमें आप सारा ब्रह्मांड नही देख सकते । 10 परसेंट में आपको नासा द्वारा गूगल को शेयर की गई जानकारी ही मिलती है। और नासा सारी की सारी जानकारी गूगल के साथ शेयर करेगा ऐसा भी नहीं है। गूगल गैलेक्सी में आप मुख्यता स्काई और और ब्रह्मांड में मौजूद तारे देख सकते हो। इसमें मार्स और मून को देख सकते हो साथ में मार्स और मून पर जो माउंटेन या ऑब्जेक्ट या नदिया है वह देख सकते हो।
गूगल गैलेक्सी कैसे यूज़ करें?
दोस्तों गूगल गैलेक्सी यूज करने के लिए आपको प्ले स्टोर से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करना है। क्योंकि इसकी कोई एप्लीकेशन नहीं है। इसके लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करना है। और इसमें नीचे दी गई यूआरएल टाइप करनी है। अपने हिसाब से का मतलब यह है कि इस सर्विस के दो से तीन यूआरएल बन जाते है। यानी कि गैलेक्सी के तारे देखने के लिए गूगल डॉट्स कॉलिंग का यूज किया जाता है। साथ में moon.google.com से आप चांद की कुछ तस्वीरें देख सकते हो और यहां से ही आपको माउंटेन रिवर कैनियंस देखने को मिलते है। इसके लिए आपको moon.google.com पर एंटर होना है और वेबसाइट की ऊपर की ओर दिए गए ऑप्शन में से अपने हिसाब से ऑब्जेक्ट देख लेने है।
इसके अलावा आप मंगल ग्रह को भी गूगल की वेबसाइट से देख सकते हो इसके लिए आपको google.com/mars इंटर कर लेना है। और मार्स यानी मंगल ग्रह की भी इमेज देख लेनी है। इसमें आपको हाई क्वालिटी इमेजेस से डिटेल लेना आसान हो जाता है। आप अपने हिसाब से 1 या 2 फिंगर को स्लाइड करके उस इमेज को स्लाइड भी कर सकते हो। चांद की तरह आप मार्स ग्रह को पूरी तरह से जान सकते हो। इसके लिए आपको माउंटेन या रिवर के ऑप्शन क्लिक करना है और डिटेल ले लेनी है।
गूगल स्काई किस डिवाइस पर देखें?
दोस्तों यह एक एडिशनल पॉइंट मैंने ऐड कर दिया है। तो गूगल स्काई को देखने के लिए आपको किस डिवाइस का यूज़ करना चाहिए तो मैं आपको बता दूं स्मार्टफोन पर आपको इस वेबसाइट पर गैलेक्सी देखना आसान है। और कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। पर आपको 2 फिंगर से उस इमेज को देखना होगा और आपको 2 फिंगर से ही स्लाइड या जूम इन जूम आउट करना होगा। अपने हिसाब से इमेज जितना Zoom करोगे उतना झूम होता जाएगा। पर मोबाइल पर इस काम को करोगे तो इसे आपको इंटरनेट अच्छा प्रोवाइड देना होगा क्योंकि स्लो इंटरनेट के साथ इमेज क्लियर देखना काफी मुश्किल है। स्लो इंटरनेट से इमेज क्लियर होने में काफी सारा वक्त लग जाता है और आपको ना दे देते वक्त या इमेज देखते वक्त काफी मुश्किलें आ सकती है।
साथ में अगर आप इस वेबसाइट को कंप्यूटर या पीसी से यूज करते हो तो आपको लेफ्ट क्लिक को दबाए रखना है। और अपने हिसाब से इमेज को स्लाइड करके डिटेल ले लेनी है। अगर आप ऐसे Apollo या Visible पिक्चर का यूज करके देखते हो तो यहां पर सेटिंग चेंज करके आप उसको फिल्टर करके देख सकते हो और ज्यादा इंफॉर्मेशन पा सकते हो।
गूगल गैलेक्सी के फायदे क्या है?
दोस्तों इस वेबसाइट का फायदा यही है कि आप गैलेक्सी के तारे और उनका कलर, शेप जान सकते हो। साथ में मून और मार्स जैसे ग्रह और उपग्रहों को भी आसानी से डिटेक्ट कर सकते हो और इंफॉर्मेशन ले सकते हो इसके अलावा इस वेबसाइट का ज्यादा फायदा तो नहीं है।
गूगल गैलेक्सी या गूगल स्काई की मदद से आपको काफी एक्यूरेट इमेज मिलती है। क्योंकि इस इमेज को नासा द्वारा गूगल को शेयर किया गया है। और यह इमेजेस पूरी तरह से ट्रस्टेड इमेजेस है। यानी कि जिस तरह से नासा द्वारा इमेज क्लिक की गई है। उसी तरह की इमेज आपको गूगल गैलेक्सी में मिल जाती।
दोस्तों इस वेबसाइट पर जितने भी पोर्शन दिखाए गए है वो पूरी तरह से रियल है। और हाई क्वालिटी में स्लाइड करके आप ऑब्जेक्ट को डिटेल में जान सकते हो।
गूगल गैलेक्सी में कमियां
दोस्तों जब भी आप किसी रिसर्च को पूरा करने की कोशिश करते हो तो ज्यादा जानकारी किसी वेबसाइट पर सर्च इंजन या किताब में होना जरूरी है। पर गूगल गैलेक्सी में आपको स्काई मून और मार्स जैसे तीन ही ऑप्शन मिलते है। जिसकी वजह से आप अलग-अलग अन्य ग्रहों की जानकारी नहीं ले सकते हो। साथ में यह इमेज कब, क्यों और कैसे ली, किस सेटेलाइट से उन्हें खींचा उसके बारे में भी गूगल को जानकारी देना जरूरी है। पर फिलहाल यह एक बीटा वर्जन हो सकता है। और आने वाले समय में इसमें भी अपडेट आ सकते है।
0 टिप्पणियाँ