नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर एक बार स्वागत है। दोस्तों आप Social Media का इस्तेमाल तो करते ही हो और Social Media पर एक पोस्ट करते वक्त आपको कई सेटिंग और काम करने पड़ते है। इसी में से एक सेटिंग यह भी है कि किसी को टैग करना।
अब यह सेटिंग क्यों जरूरी है। और यूज करने से क्या होता है। इस पर यह पूरा आर्टिकल मौजूद है। अगर आपको भी किसी को टैग करना है या फिर यह फीचर किस तरह से काम करता है। यह जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अगर किसी और दी गई जानकारी बेस्ट लगी तो मुझे Comment करके जरूर बताएं।
दोस्तों जब मैं ब्लॉगर पर काम कर रहा था और वहां से वर्डप्रेस पर आया तो मैंने यह देखा कि पोस्ट पर Comment काफी आते थे और जब वर्डप्रेस पर काम करने लगा तो Comment काफी कम आने लगे। वैसे में काम भी उसी तरह करता हूं जिस तरह से ब्लॉगर पर कहता था यानी कि मैं 25 इंटरेस्टिंग पोस्ट आप तक हर बार पहुंचाता हूं। इसमें पूरे जानकारी रीसर्च करके दी जाती है। और Comment करना आपका पूरी तरह से हक है जो मुझे इंस्पायर करता है। तो मुझे Comment करके बताना ना भूले की पोस्ट कैसी है।
Social Media पर tag क्या होता है?
दोस्तों वैसे तो टैग आपने तो किसी शॉप में देखा होगा जहां पर प्राइस टैग भी होता है। इस टैग से आपको यह समझ में आता है कि दिया गया प्रोडक्ट क्या है? प्रोडक्ट कैसा है? और किसके बारे में प्रोजेक्ट है? Social Media पर tag का मतलब भी उसी तरह से लिया जाता है। टैग का मतलब यही है कि कोई पोस्ट किसी व्यक्ति के लिए टारगेट करना या फिर किसी ग्रुप चैनल के लिए उसे टारगेट करना। टैग का इस्तेमाल करना काफी आसान है।
और लगभग 90% Social Media पर tag का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें Facebook, इंस्टाग्राम, YouTube, पिनटेरेस्ट, लिंकडइन और गूगल जैसे कई Social Media मौजूद है। और कुछ ही स्टेप में आप किसी भी Social Media पर tag को इस्तेमाल कर सकते हो। टैग इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ साइन का इस्तेमाल करना होता है।
टैग यूज करना काफी आसान है। यहां तक कि आप सिर्फ एक क्लिक में किसी को भी टैग करने का ऑप्शन आपको मिल जाता है। इसके लिए आपको @ इस वर्ल्ड को या फिर साइन को टाइप करना होता है। इसके बाद Social Media खुद आपके सामने लेटेस्ट फ्रेंड लिस्ट दिखाते है। और इसमें से आप एक क्लिक में किसी को भी टैग कर सकते हो।
टैग करते वक्त आप को ध्यान में रखना होता है कि आप किसी को किसी पोस्ट के लिए टैग कर रहे हो या फिर Comment का रिप्लाई देते वक्त टैग कर रहे हो क्योंकि Comment का रिप्लाई देते वक्त या किसी को Comment में ऐड करते वक्त भी आपको उस व्यक्ति को टैग करने का फ्यूचर मिलता है।
Facebook पोस्ट में फ्रेंड को टैग कैसे करें?
दोस्तो Facebook पोस्ट में किसी को टैग करना काफी आसान है। सबसे पहले आपको Facebook ओपन करना है और Write Something here पर क्लिक करना है। और उसके बाद कोई भी पोस्ट लेनी है। यहा आप एक टैक्स्ट पोस्ट या फोटो व्हिडिओ जैसी कोई भी पोस्ट बना सकते है।
इसके बाद आपका ऊस फोटो के नीचे टैग फ्रेंड का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है। अगर ऐसा नही करना चाहते हो उस पोस्ट के टेक्सट बॉक्स में भी आप @ का सिंबल क्लिक करके उस पर किसी फ्रेंड को ऐड कर सकते हो इन दोनों तरीकों में से आप किसी भी तरीके से किसी को टैग कर सकते हो। दोनों एक ही काम करेंगे।
Facebook Comment में किसी को टैग कैसे करे?
दोस्तों Facebook Comment में किसी को टैग करना भी आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ दो स्टेप ही फॉलो करने है। तो सबसे पहले किसी भी चैनल या पोस्ट का Comment box ओपन कीजिए और उसमें @ को टाइप या इंटर कर दीजिए। इसके बाद Facebook कुछ लेटेस्ट फ्रेंड की लिस्ट आपको शो करेगा।
इसमें से जो भी कांटेक्ट पसंद हो आप टैग करना चाहते हो उसे कर सकते हो। इसके बाद उस फ्रेंड के लिए कोई Comment लिख सकते हो। अगर @ टाइप करने के बाद आपको कोई फ्रेंड तो नहीं होता है। तो आप उसका फर्स्ट नेम और लास्ट नेम भी एंटर कर सकते हो और वो व्यक्ति टैग करने के लिए आपको मिल जाएगा।
Instagram पर किसी को टैग कैसे करें?
दोस्तो Instagram पर किसी को टैग करना है। तो इसके लिए सबसे पहले Instagram ओपन करके प्लस के आइकन पर क्लिक कर करना है। प्लस के आइकन पर क्लिक करने से आप पोस्ट और रील को अपलोड कर पाते हो। तो + के आइकन पर क्लिक करके एक पोस्ट को ऐड कर लीजिए और यह सुनिश्चित करें कि पोस्ट फील्ड के लिए ऐड कर रहे हो या फिर रील के लिए। इसके बाद उस पोस्ट को क्रॉप ट्रिम वगैरह करके पब्लिश करने के लिए तैयार कर ले।
अब आपको उस पोस्ट के नीचे कुछ फीचर देखने को मिलेंगे। इस सेटिंग में से Tag people पर क्लिक कर दीजिए और यहां से आपको Instagramयूजर को टैग करने का मौका मिल जाएगा। टैग पीपल पर क्लिक करने के बाद 1 प्लस का आइकन मिलता है। उस प्लस के आइकन से आप किसी भी फ्रेंड को या अनजान यूजर को भी टैग कर सकते हो। बस यूजर उधर द्वारा टैग प्राइवेसी ना लगा रखी हो।
Instagram पोस्ट Comment में किसी को टैग कैसे करें?
दोस्तो Instagram पोस्ट के किसी भी Comment में किसी को टैग करना काफी आसान है। इसके लिए आपको सेम Facebook की तरह ही काम करना है। यानी कि Facebook में जिस तरह से आपने @ कैरेक्टर का यूज किया था वही प्यारे सर आपको Instagram पोस्ट के Comment box में टाइप कर देना है। इसके बाद कुछ लेटेस्ट फ्रेंड की लिस्ट आपको शो हो जाएगी उसमें से या फिर अपने हिसाब से टाइप करके आप किसी भी फ्रेंड को Instagram पोस्ट के Comment box में टाइप कर सकते हो।
YouTube Comment में किसी को टैग कैसे करे?
दोस्तों YouTube वीडियो प्लेटफार्म है और इसके लिए आप किसी वीडियो पर किसी को टैग नहीं कर सकते है। हां आप अपने डिस्क्रिप्शन में # Tags का यूज कर सकते हो या फिर किसी टारगेट लिंक को ऐड कर सकते हो। जहां से यूजर किसी दूसरे पोस्ट तक यूआरएल थ्रू जा सकता है। पर अगर आपको YouTube पोस्ट पर किसी को टैग करना है। तो वह आप YouTube पर नहीं कर सकते हो। इसके अलावा अगर आपको YouTube के Comment box में किसी को टैग करना चाहते हो तो वह आप कर सकते हो।
YouTube Comment box में किसी को टैग कैसे करें?
YouTube के Comment box में किसी को टैग करना है। तो उसका Comment किसी वीडियो के Comment box में होना जरूरी है। इसके बाद आप उस यूजर के Comment पर रिप्लाई का बटन क्लिक करके रिप्लाई कर सकते हो और उस Comment पर रिप्लाई करने का मतलब यही है कि आपने उस यूजर का ईमेल आईडी या फिर यूज़र नेम यूज़ किया है। तो अब वो यूजर खुद आपके उस Comment में ऐड हो चुका है। अब उस यूज़र को आपके Comment का रिप्लाई ईमेल के जरिए पहुंच जाएगा यानी कि आपने उसे टैग कर लिया है। पर उसके यूजरनेम द्वारा।
Social Media पर किसी को टैग कब और क्यों नहीं कर सकते?
दोस्तों Social Media पर किसी को टैग करना काफी आसान है और Social Media का दावा यह भी है कि Social Media इंक्रिप्टेड सिक्योरिटी पर काम करता है। पॉलिसी के मुताबिक अगर किसी यूजर द्वारा आपको ब्लॉक कर दिया है या फिर आपने किसी यूजर को ब्लॉक कर दिया है। तो आप किसी ब्लॉक व्यक्ति को Comment box या पोस्ट में टैग नहीं कर सकते हो।
क्योंकि ब्लॉक करने पर टैग लिस्ट से उस यूजर का नाम ही हट जइसके अलावा अगर सामने वाले व्यक्ति द्वारा ऐसा सेटिंग किया होगा कि उसे कोई टैग ना करें या फिर सिर्फ उसके फ्रेंड ही उसे टैग करें । अन्य यूजर उसे टैग ना करें तो इससे भी आप उस व्यक्ति को टैग नहीं कर सकते हो क्योंकि एक बार किसी व्यक्ति द्वारा प्राइवेसी लगा दी तो उसके खिलाफ आप पोस्ट करो ऐसा हो नहीं सकता है।
टैग्स की जरूरत और फायदे क्या है?
दोस्तों # शुरुआती दिनों से ही Social Media पर एक बेहतर काम कर रहा है। और टैग का मतलब यही है कि किसी को पोस्ट में टारगेट करना या फिर ऐड करना। ऐसे में आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट बनानी है तो आप उस पोस्ट के लिए एक फ्रेंड लिस्ट बना सकते हो और वह पोस्ट टैग के जरिए उस व्यक्ति के फीड पर शो हो जाएगी। यानी कि आपने अपने और उसके लिए एक पोस्ट बनाई है। ऐसा उसका मतलब होता है।
दोस्तों टैग करने के बाद सामने वाले व्यक्ति द्वारा उस पोस्ट को अपने फीड पर शो करवाना है या नहीं इसके लिए भी Facebook ने फीचर दिया है और अगर आपने किसी को टैग कर दिया है और सामने वाले व्यक्ति को वह पोस्ट पसंद नहीं है। तो उस पोस्ट को वो व्यक्ति अपने फीड में शो होने से रोक सकता है।
दोस्तों Social Media एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है और अगर आप किसी पोस्ट में किसी को टैग करते हो तो इससे दो व्यक्ति आपस में जुड़ जाते है। और एक पोस्ट में दोनों का अधिकार भी बना रहता है। साथ में उस पोस्ट पर आने वाले Comment और बाकी नोटिफिकेशन भी हर एक टैग किए गए व्यक्ति को समझ में आते है। यानी कि वह व्यक्ति पूरी तरह से उस पोस्ट से या Comment से कनेक्ट हो जाता है।
0 टिप्पणियाँ