Social Media Comments क्या होते है? Social Media पर गंदे Comments क्यों आते है?

 नमस्कार दोस्तों आज के नई पोस्ट में आपका फिर से स्वागत है। दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मैं मेरी वेबसाइट पर कई सारे इंटरेस्टिंग पोस्ट को आप तक पहुंचाता हूं। ऐसे में Social Media पर गंदे Comments आना एक आम बात बनती जा रही है। और यह क्यों हो रहा है। इस पर भी हम काफी विस्तार से चर्चा करेंगे।

अगर आप भी ऐसा कुछ करते हो तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यकीनन ऐसा करना बंद कर दोगे। कि ऐसा मुझे लगता है। बाकी जैसी जिसकी सोच होती है। तो इस पोस्ट को शुरू करते है और देखते है कि क्या कुछ कारण होते है जिसकी वजह से यूजर Social Media पर अच्छी से अच्छी पोस्ट पर भी गंदे Commentsकरने लगता है। इस पोस्ट से आपका जरा सी फायदा हुआ या फिर यह पोस्ट आपके दिल तक छू जाए तो मुझे Comments करना ना भूले।



  • Social Media Comments क्या होते है?

  • Social Media पर यूजर Comments क्यों करते है?

  • Social Media पर गंदे Comments क्यों आते है?

  • Social Media पर गंदे Comments करने से नुकसान


Social Media Comments क्या होते है?

दोस्तों Social Media यानी कि लोगों का इकट्ठा करने का एक सोर्स या एक साधन है। इससे अपने लोगों से जुड़ सकते है और लोगों के लिए इंफॉर्मेशन और विचार बांट सकता है। पर इसके अलावा कुछ बुरे काम भी है जैसे की किसी को बदनाम करना जैसे काम भी Social Media से होते है। अब Social Media पर आप विचारों को बांट सकते हो उसी तरह, जिन लोगों को वह विचार सही नहीं लगते उन्हें वह अपने विचारों से गलत भी ठहरा सकते है। पर किसी चीज को गलत ठहराना और जानबूझकर गंदे Comments करना इन दोनों में फर्क है।


अब गंदे Comments से पहले Comments क्या होते है जानो। Comments एक चर्चा होती है या फिर चर्चा का विषय होता है। मान लीजिए कोई मोटिवेशनल पोस्ट किसी ने Social Media पर अपलोड कर दी तो आप उससे वह पोस्ट अच्छी है या बुरी है, बुरी है तो क्यों बुरी है? उस पोस्ट में क्या गलत है? वह बता सकते हो जैसे हम एक चौराहें में बैठते है और एक दूसरे से चर्चा करते है। और उसी का ऑनलाइन समाधान Comments Box में होता है। अब चर्चा करने के लिए वैसे तो मैसेंजर और ग्रुप भी है। पर अगर किसी पोस्ट पर चर्चा करनी है तो वो चर्चा Comments Box में होती है।


Commentsकरने के लिए Social Media Comments Box जैसा एक फीचर देते है। जहां पर आप अपने विचारों को लिखकर भी अपने दोस्तों को, कम्युनिटी को भेज सकते हो। कई Comments box में आपको इमेज और वीडियोस को भी सेंड करने का ऑप्शन मिलता है। कुछ जीआईएफ फॉर्मेट इमेज भी आप भेज सकते हो।


 Social Media पर Comments क्यों करते है?

 दोस्तों Social Media पर Comments करना एक विचार और इंफॉर्मेशन का आदान-प्रदान भी होता है। दी गई पोस्ट या इंफॉर्मेशन आपको कितनी अच्छी लगी या बुरी क्यों लगी इसके बारे में भी हो एक टिप्पणी होती है। कुछ लोग सपोर्ट करने के लिए, तो कुछ लोग मजाक करने के लिए भी Comments करते है।


पर दोस्तों Comments करना एक जिम्मेदारी का भी काम होता है। अगर आपके Comments से कुछ यूजर को बुरा लगता है तो आपको ब्लॉक भी होना पड़ सकता है। और अच्छी इंफॉर्मेशन के लिए गलत Comments करना भी एक गलत बात की है। एक यूजर मेहनत के बाद एक फोटो एडिट करता है। या फिर वीडियो एडिट करता है। और अच्छी पोस्ट पर गलत Comments कभी भी सही नहीं होगा। जिससे उसके मेहनत का फल उसे नहीं मिलेगा।

 

 Social Media पर गंदे Comments क्यों आते है?

दोस्तों यह टाइटल पूरी तरह से इस पोस्ट का बेस है। क्योंकि आजकल गंदे Comments Social Media पर आने का प्रमाण काफी बढ़ चुका है। और गंदे Comments करने के पीछे कई सारे कारण होते है। अगर आप भी Comments करते हो पर वह सही है या गलत है यह पता नहीं है। तो इस टॉपिक को पूरा पढ़े। तब आपको समझ में आएगा कि आप जो Comments करते हो वह सही है या फिर गलत है।


मजाक करने की आदत

दोस्तों के सारे इंटरनेट यूज़र को अपने दोस्तों के लिए मजाक करने की आदत हमेशा होती है। कुछ लोग हर चीज में मजाक ढूंढते रहते है। कुछ फनी वीडियो देखना पसंद करते है। जिसकी वजह से उन्हें Comments भी कुछ फनी तरह ही करना पसंद होता है। हंसी मजाक वाली आदत को Comments box में भी इस्तेमाल करते है। और हर एक पोस्ट को काफी फनी तरीके से लेना पसंद करते है। और यही एक कारण है की Comments में कुछ फनी पर गंदे Comments भी ऐड हो जाते है।


यूजर की बुरी सोच

दोस्तों कुछ लोगों को हमेशा ही मजाक पसंद है ऐसा भी नहीं होता। कुछ लोगों की सोच ही काफी गलत होती है। और अच्छी पोस्ट पर भी गलत तरीके से टिप्पणी कर देते है। क्योंकि उन्हें अच्छाई से कोई मतलब नहीं होता है और उनके माइंड में यह पूरी तरह सेट होता है कि पोस्ट गलत जी की गई है। इसके लिए वह किसी भी सोर्स का सहारा लेकर यह जानने की कोशिश नहीं करते है कि पोस्ट गलत है भी या नहीं। दी गई इंफॉर्मेशन सही है या नहीं? उनके मन में जो माइंड सेट हुआ होता है उसी से रिलेटेड यूजर Comments करते है। जिसमें बूरी और गंदी Comments हमेशा शामिल होती है।


किसी को नीचा दिखाना

दोस्तों इंटरनेट पर Comments War हमेशा चलती रहती है और इसी के चलते अगर कोई गलत Comments करता है या फिर अच्छी Commentsभी करता है तो उस Comments पर और कोई Comments करता है। और दोनों में थोड़ा बहुत झगड़ा या फिर Comments War हो जाती है। तो सही Comments किसकी है इसके लिए दोनों व्यक्ति कई बार Commentsकरते रहते है। और इसी वजह से भी वह Comments काफी आगे तक चली जाती है। जो गंदे Comments तक पहुंच जाती है।


टॉप फैन बैच पाने के लिए

दोस्तों कई Social Media वेबसाइट पर आपको यह देखने को मिलेगा कि आप जितना किसी ग्रुप , पेज या न्यूज़ चैनल के Comments box में एक्टिवेट रहते हो उतना चांसेस है कि आपको टॉप फैन का एक बैच मिल जाता है। यह बैच आपके दोस्तों को, साथ में Comments करने वाले व्यक्ति को भी शो होता है। यह न्यूज़ चैनल की ओर से एक इज्जत वाली बात होती है। क्योंकि इससे आप एक स्पेशल व्यक्ति हो ऐसा लगता है। इसलिए कई लोग इसी कोशिश में लगे रहते है कि उनको भी टॉप फैन का एक बैच मिल जाए इसीलिए कई बार Comments किए जाते है।


और ऐसे कई सारे न्यूज़ चैनल Social Media पर है जो ज्यादा से ज्यादा Comments करने वाले व्यक्ति को टॉप फैन का एक बेच दे देती है। तो वह यह नहीं देखते है कि अब तक यूजर द्वारा किस तरह के Comments किए गए। पर इस टॉप फैन बैच की वजह से भी कई बार गंदे Comments Comments box में देखने को मिलते है।


मीम में स्क्रीनशॉट यूज़ किए जाए इसके लिए

दोस्तों मीम एक आने वाला बेहतर कल लगता है। इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। और यह ट्रेंडिंग टॉपिक में  एक अच्छा वरदान माना जा सकता है। और इसी मीम बनाने के लिए कई बार कई Social Media से स्क्रीनशॉट इकट्ठा किए जाते है। और उन स्क्रीनशॉट का छोटा सा भाग नीम के लिए इस्तेमाल किया जाता है।


पर मीम बनाते वक्त उन स्क्रीनशॉट में से कई बार यूजर कौन है उसे ब्लर किया जाता है या हटाया जाता है। पर कई बार प्रोफाइल या यूजर का नाम हटाया नहीं जाता है। और इसी मीम में आने के लिए कई बार गंदे Comments किए जाते है और आने वाले समय में इसी मिम की वजह से भी गंदे Comments ज्यादा से ज्यादा Social Media पर देखने को मिलेंगे।


 Social Media पर गंदे Comments करने से नुकसान

दोस्तों Social Media पर Comments करना आपका अधिकार है। पर Comments करते वक्त आपको हमेशा ध्यान रखना है। नहीं तो आप काफी बुरी तरह से फंस सकते हो। यह इसलिए क्योंकि Comments में किसी जाति, धर्म की बदनामी करने वाले शब्द नहीं होने चाहिए, किसी देश, आर्मी, पुलिस, झंडे का अपमान ना हो जाए वरना आपके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जा सकती है। क्योंकि Social Media एक सामाजिक प्लेटफार्म होता है।


इसी प्लेटफार्म को सुरक्षित रखने की जवाबदारी सरकार के पास और जाहिर सी बात है एप्लीकेशन ओनर के पास होती है। भड़काऊ बयान और भड़काऊ गतिविधि हमेशा ही एक गलत Comments का इशारा करते है। और भड़काऊ बयान से आपके लिए भारी मुसीबत आ सकती है। क्योंकि Comments में गलत शब्द का होना मतलब आप पर एफ आई आर दर्ज हो सकती है।


यह एफआईआर Section 66A in The Information Technology Act, 2000

के तहत हो सकती है। इसमें गलत तरह से पाए गए कमेंट, गलत Commentsऔर गलत तरीके से पाए गए लाइक किसी की फोटो या वीडियो को गलत तरीके से प्रदर्शित करना जैसे कई काम के लिए यह सजा मिल सकती है। और इसमें आपको 3 से 4 सालों तक की जेल में सजा हो सकती है।


गलत Comments से बचने के लिए Social Media को क्या करना जरूरी है?

दोस्तों वैसे तो अपने प्राइवेसी पॉलिसी में Social Media कई पॉलिसी और प्राइवेसी लगाती है। और इसके खिलाफ कोई जाता है तो उसका अकाउंट बैन या ब्लॉक कर दिया जाता है। पर यह तब होता है जब यह कई सारे गलत Comments आने लगे और उन Comments पर कई सारे रिपोर्ट होने लगे। तो ही वह Social Media किसी का अकाउंट बैन या ब्लॉक करता है। पर एक Comments आने पर ऐसा नहीं होता है। हालांकि इसमें कई रिपोर्ट पर Social Media कोई एक्शन ही नहीं लेता है। पर Social Media को छोटे-छोटे रिपोर्ट पर भी ध्यान देना जरूरी है।


एक या दो बार सेम व्यक्ति सेम गलती करे तो उसका अकाउंट तुरंत बैन करना भी उतना ही आवश्यक है। मैंने मेरे ही Social Media अकाउंट से कई बार से व्यक्ति को रिपोर्ट किया था हालांकि उसकी गलती यह थी कि वह व्यक्ति अच्छे-अच्छे पोस्ट पर भी काफी गलत Comments करता था। जिसका प्रभाव यह हुआ कि एक क्रिएटर ने वीडियो बनाना ही बंद कर दिया। तो ऐसा भी हो सकता है। जब अच्छे क्रिएटर अच्छी वीडियो बनाकर भी उन्हें ऐसे गलत लोगो का सामना करना पड़े तो Social Media को भी इसके लिए कुछ अलग और प्रभावी आईडिया निकालने होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ