एयरटेल से फ्री इन्टरनेट कैसे चलाए ? एयरटेल से Free WhatsApp कैसे चलाए ? एयरटेल से Free Facebook कैसे चलाए ? How to run free internet from Airtel?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । क्या आप  एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हो तो यह जानकारी आपके लिए जान लेना बहोत ही जरूरी है । दोस्तो मुझे आपको यह बताने में बहोत खुशी हो रही है कि एयरटेल अब WhatsApp, Facebook फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो । जी हां दोस्तो । चले जाएं लेते है कैसे एयरटेल को फ्री में कैसे इस्तेमाल करे ।

How to run free internet from Airtel? How to run Free WhatsApp from Airtel? How to run Free Facebook from Airtel? How to run Free Internet from Airtel?

एयरटेल से फ्री इन्टरनेट कैसे चलाए ?

एयरटेल से Free WhatsApp कैसे चलाए ?

एयरटेल से Free Facebook कैसे चलाए ?

एयरटेल से Free Internet कैसे चलाए ?

# 1 ] एयरटेल से फ्री इन्टरनेट कैसे चलाए ?

दोस्तो एयरटेल के सिम से फ्री इन्टरनेट चलाना एकदम ही आसान है । अगर आप एयरटेल की सिम इन्टरनेट के लिए इस्तेमाल करते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े । तो चलो दोस्तो सीधे ट्रिक की तरफ

     दोस्तो अगर कभी भी आपका Daily Limit वाला 1.5 GB या 2 GB का Internet Pack खत्म हो जाए तो भी आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है । क्युकी एयरटेल दे रहा है Free इन्टरनेट । जब भी आपका इन्टरनेट Pack पूरी तरह खत्म हो जाए तो अपना फोन स्विच ऑफ करके फिरसे स्विच ऑन करे । और फिर अपना फोन 4G नेटवर्क में डाल दो । और WhatsApp , Facebook या Chrome Browser ओपन करे । इससे आपको Free Internet तो मिलेगा पर इसका स्पीड बहोत कम होता । यह कम स्पीड वाला डाटा आपकी Emergency में मदद करेगा । एयरटेल फ्री इंटरनेट इस्तेमाल करते वक़्त इसका Maximum Speed 10KBps रहता है । तो आपको हर काम इसी इंटरनेट स्पीड से करना पड़ेगा ।


2 ] एयरटेल से Free WhatsApp कैसे चलाए ?

दोस्तो इस airtel के फ्री इंटरनेट से आप WhstsApp पर मैसेज, फोटो, वीडियो भेज सकते हो या डाउनलोड कर सकते हो । हालाकि इसका स्पीड कम रहेगा पर इससे फोटो Easily डाउनलोड कर पाओगे । एयरटेल के फ्री इंटरनेट सुविधा के एक बाधा है । फ्री इंटरनेट में स्पीड कम होने की वजह से आप WhatsApp Story / Status नहीं देख सकते । अगर WhatsApp Ststus टेक्स्ट के रूप में है तो वह आप देख सकते हो । WhatsApp Status में लगाए Photo, Video देखना संभव नहीं है ।


3 ] एयरटेल से Free Facebook कैसे चलाए ?

अगर बात करे इससे फ्री में Facebook चलाने की । तो यह भी काफी हद तक संभव है । फेसबुक का इस्तेमाल करते वक़्त आप आसानी से फोटो अपलोड कर सकते हो । पर नई पोस्ट देखने के लिए बार बार रिफ्रेश करना पड़ता है । साथ ही किसी पोस्ट पर कमेंट करने में भी यह बहोत टाइम लेता है । यानी यहां पर इसका स्पीड कम होता हुआ दिखाई देता है ।

>> AIRTEL APN SETTING
>> MY AIRTEL APP के फायदे

4 ] एयरटेल से Free Internet कैसे चलाए ?

अगर Free Internet की बात करे तो Airtel Sim के साथ यह संभव है । आप इससे Chrome Browser पे आसानी से चला सकते हो । इससे बड़ी Website को लोडिंग लेने में बहोत दिक्कत आती है । Image वगैरह आसानी से डाउनलोड कर सकते हो ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " एयरटेल से फ्री इन्टरनेट कैसे चलाए ? एयरटेल से Free WhatsApp कैसे चलाए ? एयरटेल से Free Facebook कैसे चलाए ? एयरटेल से Free Internet कैसे चलाए ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


अगर हमे जीवन में कामयाब होना है तो हमे हमारी कमजोरी को ढूंढ़ कर उसे अपनी ताकत बनाए  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ