नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । क्या आप एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हो तो यह जानकारी आपके लिए जान लेना बहोत ही जरूरी है । दोस्तो मुझे आपको यह बताने में बहोत खुशी हो रही है कि एयरटेल अब WhatsApp, Facebook फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो । जी हां दोस्तो । चले जाएं लेते है कैसे एयरटेल को फ्री में कैसे इस्तेमाल करे ।

एयरटेल से फ्री इन्टरनेट कैसे चलाए ?
एयरटेल से Free WhatsApp कैसे चलाए ?
एयरटेल से Free Facebook कैसे चलाए ?
एयरटेल से Free Internet कैसे चलाए ?
# 1 ] एयरटेल से फ्री इन्टरनेट कैसे चलाए ?
दोस्तो एयरटेल के सिम से फ्री इन्टरनेट चलाना एकदम ही आसान है । अगर आप एयरटेल की सिम इन्टरनेट के लिए इस्तेमाल करते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े । तो चलो दोस्तो सीधे ट्रिक की तरफ
दोस्तो अगर कभी भी आपका Daily Limit वाला 1.5 GB या 2 GB का Internet Pack खत्म हो जाए तो भी आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है । क्युकी एयरटेल दे रहा है Free इन्टरनेट । जब भी आपका इन्टरनेट Pack पूरी तरह खत्म हो जाए तो अपना फोन स्विच ऑफ करके फिरसे स्विच ऑन करे । और फिर अपना फोन 4G नेटवर्क में डाल दो । और WhatsApp , Facebook या Chrome Browser ओपन करे । इससे आपको Free Internet तो मिलेगा पर इसका स्पीड बहोत कम होता । यह कम स्पीड वाला डाटा आपकी Emergency में मदद करेगा । एयरटेल फ्री इंटरनेट इस्तेमाल करते वक़्त इसका Maximum Speed 10KBps रहता है । तो आपको हर काम इसी इंटरनेट स्पीड से करना पड़ेगा ।
2 ] एयरटेल से Free WhatsApp कैसे चलाए ?
दोस्तो इस airtel के फ्री इंटरनेट से आप WhstsApp पर मैसेज, फोटो, वीडियो भेज सकते हो या डाउनलोड कर सकते हो । हालाकि इसका स्पीड कम रहेगा पर इससे फोटो Easily डाउनलोड कर पाओगे । एयरटेल के फ्री इंटरनेट सुविधा के एक बाधा है । फ्री इंटरनेट में स्पीड कम होने की वजह से आप WhatsApp Story / Status नहीं देख सकते । अगर WhatsApp Ststus टेक्स्ट के रूप में है तो वह आप देख सकते हो । WhatsApp Status में लगाए Photo, Video देखना संभव नहीं है ।
3 ] एयरटेल से Free Facebook कैसे चलाए ?
अगर बात करे इससे फ्री में Facebook चलाने की । तो यह भी काफी हद तक संभव है । फेसबुक का इस्तेमाल करते वक़्त आप आसानी से फोटो अपलोड कर सकते हो । पर नई पोस्ट देखने के लिए बार बार रिफ्रेश करना पड़ता है । साथ ही किसी पोस्ट पर कमेंट करने में भी यह बहोत टाइम लेता है । यानी यहां पर इसका स्पीड कम होता हुआ दिखाई देता है ।
>> MY AIRTEL APP के फायदे
4 ] एयरटेल से Free Internet कैसे चलाए ?
अगर Free Internet की बात करे तो Airtel Sim के साथ यह संभव है । आप इससे Chrome Browser पे आसानी से चला सकते हो । इससे बड़ी Website को लोडिंग लेने में बहोत दिक्कत आती है । Image वगैरह आसानी से डाउनलोड कर सकते हो ।
अगर हमे जीवन में कामयाब होना है तो हमे हमारी कमजोरी को ढूंढ़ कर उसे अपनी ताकत बनाए । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ