नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है | दोस्तो अगर आप Airtel Company का Sim use करते हो या Family में भी कोई Airtel का Sim इस्तेमाल करते है , तो ये Article आपके लिए फायदे का हो सकता हैं । इसे ध्यान से पढ़े और पूरा पढ़े ।अगर आप Airtel का सिम कार्ड use करते हो । Airtel का balance चेक करने के लिए औऱ Offer , Balance Validity देखने के लिए क्या करते हो ? शायद आप *121# Number का Use करते हो । इस Number से जानकारी चेक करने के लिए बहोत टाइम जाता हैं । पर Airtel के My Airtel इस App से आप एकदम आसान तरीके से ये सब कर सकते हो । साथ में इसके और भी कई सारे फायदे है । जो हम आगे जान लेंगे । दोस्तो आज में आपको इस Article में बताऊंगा
![]() |
My Airtel __OKTechnoArts.In |
◆ My Airtel App क्या है ?
◆◆ My Airtel app के फायदे
◆◆◆ My Airtel app कैसे डाउनलोड करें ?
◆◆◆◆ My Airtel app कैसे इस्तेमाल / Use करे ?
#1 ] My Airtel App क्या है ?
आजकल कई सारे लोग Android फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है और आजकल आपके फ़ोन में ऐसे कई सारे App आ गए है जिन्होंने सब की Life को आसान बना दिया है आपने Play Store पर ऐसे बहुत से Apps देखे होंगे जिनकी Help से आप घर बैठे पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है लेकिन कुछ Apps ऐसे है जो ठीक से Work नही करते है इसलिए भारत का पहला भुगतान बैंक अब सभी My Airtel App का हिस्सा है My Airtel App में आप अपने मोबाइल और Dth को Recharge के अलावा, Postpaid और Broadband बिलों के भुगतान करने और बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए यह एक सबसे तेज़ और सुरक्षित तरीका है।
#2 ] My Airtel app के फायदे
# 1 ] दोस्तो इस App के use से आप अपना Balance RealTime देख सकते हो । यानी जैसे जैसे Balance कम होता जाएगा वैसे इस App में भी Balance दिखाता रहेगा ।
# 2 ] My Airtel app में आप Offer भी Directly देख सकते हो । यानी अब आपको *121# नंबर का यूज़ नही करना पड़ेगा ।
# 3 ] अगर आप इस App में अपनी KYC फील करते हो तो Money add या Send कर सकते हो
# 4 ] Airtel DTH , PostPaid , Broadband Aur Dongle की खरीदारी और Online Recharge करना इस App से एकदम आसान बन जाता हैं ।
# 5 ] सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अपने Family / Friend के नंबर इसमे Add कर सकते हो । इससे अगर Family में से किसी का Balance ख़त्म हो रहा है तो समझ आ जाता हैं ।
# 6 ] साथ में My Airtel app में आपको 5GB तक Airtel Wifi Balance मिल जाता है , जो आप Wifi एरिया सर्च करके इस्तेमाल कर सकते हो ।
# 7 ] Airtel TV , Wynk Music इस्तेमाल करके Movie और Songs देखने मे भी इसको Use में लाया जा सकता है ।
#2 ] My Airtel app कैसे डाउनलोड करें ?
1 ] दोस्तो इस App को आप PlayStore में Search करके या Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाऊनलोड कर सकते हो ।2 ] नीचे Download Button पे Click करके My Airtel app को डाउनलोड करें ।
#3 ] My Airtel app कैसे इस्तेमाल / Use करे ?
App डाउनलोड करके Install और Open करे । Open करके जिस भी Airtel नंबर से एकाउंट बनाना है उस नंबर को Type करे । और Request OTP पे Click करे । OTP आने के बाद OTP टाइप करे । आपका account बन कर तैयार हो जाएगा ।
1 ] Balance , Offers , Transaction History , VAS Service देखने के लिए Left Size मि तीन लाइन पे Click करे । वहा पे आपने जिस नंबर से Account बनाया है वो नंबर Show हो जाएगा , उस नंबर पे Click करे । आपको आपके Number के सभी Service , Offers शो हो जाएंगे ।
2 ] Family / Friends का नंबर Add करने के लिए Add Account पे Click करे । Number टाइप करें और OTP आने तक Wait करे । OTP आने पर वो टाइप करें । आपका नंबर Add हो जाएगा । इससे आप फैमिली में से किसी के भी Offers , Balance , Transaction History देख सकते हो । इसी तरह आप 4 से 5 नंबर ADD कर सकते हो ।
3 ] ENTERTAIMENT पर Click करके Song और Movie / फ़िल्म देख सकते हो । इसके लिए इंटरनेट बॅलन्स होना जरूरी है ।
वो किताबो में दर्ज था ही नही , जो पढ़ाया सबक जमाने ने । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ