CTR क्या है ? High CTR / Invalid Activity से Adsense कैसे बचाये ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आपको अपनी Website / Adsense suspend  होने से बचाना है तो ये Article पूरा जरूर पढ़ें । पिछले कुछ Article में हमने जाना था कि Blogger / Website कैसे बनाये , साथ में उसे Design कैसे करे और Website पर Ads कैसे लगाये ।आज में आपको CTR के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण Info / Tips बताने वाला हु । कयू की इसे जान लेना हर Blogger के लिए जरूरी होता है । ताकि आपका वेबसाइट Invalid Activity से Safe रहे । आज में आपको इस Article में जानकारी दूंगा की तो चले शुरू करते है । सबसे पहले आप यह जान लो कि इस पोस्ट से आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग ऑफ यूज़फुल जानने को मिलेगा ।


what is CTR ? How much CTR safe ?

CTR क्या है ?

◆◆ अपना CTR कहा देखे ?

◆◆◆ CTR कितने % Safe है ?

◆◆◆◆ High CTR के नुकसान

◆◆◆◆◆ High CTR कम करने के टिप्स

◆◆◆◆◆◆ Invalid Activity क्या है ? 



#1 ] CTR क्या है ?

दोस्तो CTR का मतलब है Click Through Rate । यानी आपके Website पर कितने लोगो ने visit किया और कितने लोगों ने Ads पर Click किया है उसके हिसाब से CTR कम - ज़्यादा हो सकता हैं । यानी ज्यादा Ads क्लिक हुए तो CTR के Persantage बढ़ जाएंगे और लोगो ने सिर्फ आपकी वेबसाइट पर Visit किया  तो CTR कम रहेगा । Ex. की तौर पे देखा जाए अगर 100 लोगो ने आपकी Website पे visit किया और 10 लोगो ने Ads पे Click किया तो CTR 10 % हो जाएगा । और अगर 1000 लोगो मे से 150 लोगो ने Ads Click कर दिए तो CTR 15 % हो जाता हैं । इसकी मदद से यह पता लगाया जाता है कि आपके वेबसाइट के Keywords और Ads को per 1000 view पर कितने बार click किया गया है । यह दोनों के बीच के ratio को दिखाता है ।


# 2 ] अपना CTR कहा देखे ?

दोस्तो अगर आपको CTR कहा देखना है वो पता नही है तो में यहां पे आपको 2 तरीके बताने वाला हु ।
2.1 > सबसे पहले अपने Blogger ओपन करे । Blogger के Dashboard में Earning का Option सेलेक्ट करे । Earning का Option आपको अपने Adsense में ले जाएगा । वहां Main Page में आपको CTR देखने को मिलेगा ।

2.2 > अगर आपने Crome Browser में अपना Google Account पहले से Sign In किया हुआ है तो आप Google Search बॉक्स में या Url में Google AdSense Type करे । First Site पर AdSense की Site मिलेगी । उसमे आप अपना AdSense Account और उससे Related ऑप्शन देखने को मिलेंगे । वहां पे आप अपना CTR भी देख सकते हो ।

#3 ] CTR कितने % Safe है ?

दोस्तो अगर आप किसी और Site या YouTube पर देखोगे तो आपको देखने को या सुनने को मिलेगा  की CTR 15% safe है या उससे ऊपर चला जाता हैं तो भी कुछ प्रॉब्लम नही है पर ऐसा बिल्कुल नही है । 15% तो ठीक है पर आप 15 % तक कबि मत जाने देना । हमेशा 13 % से 14% से कम ही रखना । कयू की को कभी ये नही जानता कि ये Persantage कब 15% से ऊपर जाएगा । अगर आपकी Website पर Invalid Activity आती हैं तो ये 15% से ऊपर जल्दी ही जा सकता हैं ।


#4 ] High CTR के नुकसान

दोस्तो अगर आपकी Website का CTR हाई है तो आपको इसके नुकसान जान लेना जरूरी है । इसके नुकसान आपको अपनी वेबसाइट खो कर चुकाना पड़ सकता हैं । यानी High CTR से adSense account सस्पेंड हो सकता हैं । और 30 दिन तक आपके Blog / Website पर Ads शो नही नहीं हो पाती । Google 30 दिन बाद Ads शुरू करता है ।मगर दोस्तो 2 बार ऐसा होता है तो , आपका Adsense परमानेंट Disable कर देता है । उसके बाद आप Website से पैसे नही कमा सकते ।

#5 ] High CTR कम कैसे करे ?

दोस्तो अगर आपका CTR 15% से ऊपर जा रहा है या जाता है तो कम से कम रखना जरूरी हैं । CTR कम करने के लिए
1 ] अपने Blogger में से कुछ Ads कम कर दे
2 ] किस Ads पर ज्यादा Click है वो Ads हटा दे ।
3 ] अपने Website पर Invalid Activity हमेशा Check करे ।
4 ] साइट Invalid Activity हो रही है तो सभी Ads तुरंत हटा दें ।


#6 ] Invalid Activity क्या है ?


दोस्तो अगर कोई आपके Website के Ads बार बार Click करता है , या आप खुद Ads क्लिक करते या करवाते हो तो उसे Invalid Activity कहा जाता है । Invalid Activity से CTR जल्दी बढ़ जाता है । अगर गूगल आपके Website पर ऐसी Invalid Activity देखता है तो पहले 30 दिन के लिए आपके Ads बंद करता है यानी Adsense Account को Temperary Disable करता है । जिससे पैसे कमाना मुश्किल हो जाता है ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " CTR क्या है ? अपना CTR कहा देखे ? CTR कितने % Safe है ? High CTR के नुकसान | High CTR कम करने के टिप्स ? Invalid Activity क्या है ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में,नहीं तो गिरता हुआ एक-एक आँसू पूरी किताब है OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ