Public Wi-fi क्या है ? Public Wi-fi के खतरे? How to use Public Wi-Fi?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है | दोस्तो आपने कभी ना कभी अपने फ़ोन में Free InterNet के लिए Wifi तो इस्तेमाल तो किया ही होगा । पर आप InterNet Use करने के लिए किसी दोस्त का Wifi , Public Wi-fi या Cyber Cafe के Wi-Fi का इस्तेमाल करते हो । पर आपको बता दु Public Wifi इस्तेमाल करना किसी खतरे से खाली नहीं है । आज में आपको इस Article में यही बताऊंगा की Public Wifi किस तरह से Danger है , साथ ही इससे बचने के कुछ उपाय भी बताऊंगा । आज के इस Article में आपको किस बारे मे जानकारी बताऊंगा । इस article को पूरा और ध्यान से पढ़े । क्योंकि मोबाइल फ़ोन Hacking एक महत्वपूर्ण विषय है । इसे जान लेना बहोत जरूरी है ।


What is Public Wifi ?
Free Wifi Nuksan__OKTechnoArts.in

Public Wi-fi क्या है ?

◆◆ Public Wi-fi के खतरे

◆◆◆ Public Wi-fi से Hack कैसे होता है ?

◆◆◆◆ Public Wi-fi कैसे इस्तेमाल करें ?

◆◆◆ Hacking से कैसे बचें ?




#1 ] Public Wi-fi क्या है ?

दोस्तो आपने कई बार देखा होगा कि कई जगह Free Wifi available होता है या अगर आप कही भीड़ वाली जगह जब Wifi search करते हो तो आपको कई सारे Wifi मिल जाते हैं । और Railway Station , Cyber Cafe में Free Wifi मिल जाते है । ये सब Public Wifi के प्रकार है । ये Public Wi-fi एकदम ओपन होते है । यानी इन Public Wifi के लिए कोई Paasword / Sequrity Code नही होते है । Public Wifi आम तौर पे यूज़र्स को उनके Network में जोड़ने के लिए लालच देते है । एक बार कोई उनसे जुड़ जाता है तब यूजर्स का phone Hack हो ही जाता है । ऐसे Free Public Wifi Malware सॉफ्टवेयर का Use करते है । जो कि Application या Software होता है ।


>> FACEBOOK ACCOUNT को HACKER से कैसे बचाए ?


#2 ] Public Wi-fi के खतरे

दोस्तो अगर आप सोचते हो कि Public Wi-fi से आपको Free डेटा मिल गया है , तो आप बिलकुल ही गलत सोचते हो । दरहसल Hackers Malware से आपका Phone Hack करके आपके ही फोन का डेटा Hack करके कही भी Use कर सकते है । ऐसे Hackers आपका डेटा Hack करके आपसे पैसे मांगकर blackmail भी करते हैं । क्योंकि वो देता आपके लिए बहुत ज्यादा important होता है ।


दोस्तो अगर आप Net Banking करते हो या किसी Website के Owner हो तो आप Public Wi-fi से पूरे फस सकते हो । क्योंकि अगर Hackers ने आपकी Net Banking इस्तेमाल कर ली तो आपका Bank पूरा खाली कर सकते है । Hackers के पास ऐसे Malware सॉफ्टवेयर होते है जिसकी मदत से वो आपका पूरा मोबाइल फ़ोन Computer से Remotely एक्सेस कर सकते हैं ।

#3 ] Public Wi-fi से Hack कैसे होता है ?

दोस्तों इन Hackers के पास Malware सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन होते है , जो आपका Wifi एक्सेस करके फ़ोन पे कंट्रोल पा लेते है ।  जिस तरह Smart Watch इस्तेमाल करके हम फ़ोन कॉल , मेसेज को एक्सेस करते है या फ़ोन पे आई हुई कॉल को Bluetooth से एक्सेस करते है । उसी तरह Malware सॉफ्टवेयर आपका सब डेटा Hackers तक पहुंचाने का काम करता है । इससे आपके फ़ोन के सारे Call , Messeges , Gallery और सभी Apps Computer पे देख सकता है । Hackers उस डेटा को Open भी कर सकते हैं या Use भी कर सकते हैं ।

NOTE :: दोस्तो ये info तो Hacking किस प्रकार होती है इसके बारे मे है , पर अब हमें तो Hacking से बचने के बारे में जान लेना है ।

#4 ] Public Wi-fi कैसे इस्तेमाल करें ?

3.1 ] भरोसे का Public Wi-fi इस्तेमाल करें ।
3.2 ] Cyber Cafe की जगह का Wifi इस्तेमाल करें ।
3.3 ] भीड़ वाली जगह का Wifi कभी भी use ना करे ।
3.4 ] RailWay Station का Wifi इस्तेमाल कर सकते हो ।
3.5 ] मोबाइल फ़ोन में Personal Data हो , तो Wifi इस्तेमाल ना करे

    
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Public Wi-fi क्या है ? Public Wi-fi के खतरे? Public Wi-fi से Hack कैसे होता है ? Public Wi-fi कैसे इस्तेमाल करें ? Hacking से कैसे बचें ? What is Public Wi-Fi? Dangers of Public Wi-Fi? How to hack from public Wi-Fi? How to use Public Wi-Fi? How to avoid Hacking? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


“फायदा” बहुत गिरी हुई चीज़ है,लोग उठाते ही रहते हैं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ