नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों क्या आप एक ब्लॉगर हो और वेबसाइट पर काम करना चाहते हो । तो ऐसे में क्या-क्या टूल्स या ऐप्स की जरूरत पड़ती है । वह हमने पिछली पोस्ट में देखा था । तो इसमें आपको एक ऐप का नाम भी बताया था Anwriter Free HTML Editer । दोस्तों यह भी एक ब्लॉगर के लिए बहुत जरूरी App होता है । क्योंकि बहुत सारे ब्लॉगर मोबाइल से ब्लॉगिंग करते हैं । तो इस ऐप की जरूरत उनको हमेशा पड़ती है । अब क्यों पड़ती है और कैसे पड़ती है । उसके बारे में मैं आपको बता दूंगा । सबसे पहले यह App क्या है ? और इसका क्या क्या इस्तेमाल एक ब्लॉगर के लिए हो सकता है , यह मैं आपको बताने जा रहा हूं । तो चले दोस्तों आज का यह पोस्ट एक ब्लॉगर के लिए और जो ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं उनके लिए । कैसे इस्तेमाल में आएगा वह बता देता हूं । चले दोस्तो शुरु करते है ।
◆ Anwriter Free HTML Editer क्या है ?
◆◆ Anwriter Free HTML Editer कैसे DOWNLOAD करे ?
◆◆◆ Anwriter Free HTML Editer के फायदे
◆◆◆◆ Anwriter Free HTML Editer कैसे इस्तेमाल करे ?
# 1 ] Anwriter Free HTML Editer क्या है ?
दोस्तो, Anwriter Free HTML Editer इस नाम से तो आपको थोड़ा बहुत पता चल गया होगा कि यह ऐप HTML FILE की कोडिंग या HTML की एडिटिंग करने के काम आता है । जी हां दोस्तों कुछ ऐसा ही है । इस ऐप से एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए HTML की कोडिंग कर सकता है । इसमें आप जितना चाहे उतना कोडिंग कर सकते हैं और यह ऐप आपका फोन कभी हैंग नहीं होगा । इसलिए इसका उपयोग एक ब्लॉगर के लिए बहुत ही जरूरी बन जाता है । इसका उपयोग एकदम आसान तरीके से किया जाता है और यह ऐप Beginner यानी नए ब्लॉगर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है । इसका इस्तेमाल एकदम आसान है और फीचर भी समझने आते हैं । नीचे हम इसके फीचर्स और बाकी के फायदे जानेंगे ।
# 2 ] Anwriter Free HTML Editer कैसे DOWNLOAD करे ?
दोस्तों Anwriter Free HTML Editer एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर मौजूद है । अगर आप इंटरनेट के जरिए यह ऐप डाउनलोड करने की सोच रहे हो तो apkpure.com और apkmonk.com से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं । डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें । Anwriter Free HTML Editer डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा ।
DOWNLOAD :: Anwriter Html Editer
# 3 ] Anwriter Free HTML Editer के फायदे
दोस्तो इसका सबसे बड़ा और अच्छा फायदा यह है कि इसमें आप अपने ब्लॉगर की xml फाइल की कोडिंग कर सकते हो | जैसे ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर HTML की कोडिंग करते हैं तब आपको Ctr F टाइप करके अपना सर्च बॉक्स ओपन करना पड़ता है । Anwriter Free HTML Editer में भी आपको एक सर्च बॉक्स मिलता है । जिससे आप कोडिंग करते वक्त कोई भी शब्द को खोजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो ।
दोस्तों अभी तक आपने जितने भी कम साइज के App देखे होंगे यह भी उनमें से एक है । क्योंकि इसका Size केवल 1 पॉइंट 50 एमबी का है । इसी वज़ह से ही यह हैंग नहीं होता । HTML कोडिंग करते वक्त जो भी Arrow, Tag,End Tag के Character लगते हैं । वह सारे इसमें पहले से ही मौजूद है । इसकी वजह से अगर आपके कीबोर्ड में कोई टैग के लिए Character ना भी हो तो भी कोई परेशानी की बात नहीं होगी । Anwriter Free HTML Editer में आप 7 से 8 फाइल्स को एक साथ एडिट कर सकते हो और अपना xml फाइल बनाकर सेव रख सकते हो ।
# 4 ] Anwriter Free HTML Editer कैसे इस्तेमाल करे ?
सबसे पहले यहा पर क्लिक करके Anwriter Free HTML Editer को डाउनलोड करें । डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल और ओपन कर । अब अपना ब्लॉग खोलें । ब्लॉगर में थीम का ऑप्शन होगा वहां पर क्लिक करें । अब वहा से ब्लॉग का कोडिंग यानी कि xml फाइल का बैकअप ले और xml फाइल डाउनलोड करें । फिर अपने फाइल मैनेजर को ओपन करके डाउनलोड की हुई xml file खोजें और उसे Anwriter Free HTML Editer में ओपन करें । आपके ब्लॉग का जो भी कोड होगा वह समे कोड Anwriter Free HTML Editer ऐप में ओपन हो जाएगा । अगर आप सोच रहे होंगे कि यह कोड ब्लॉगर में भी ओपन होता है तो ऐसा नहीं है ।
यहां पर बात चल रही है मोबाइल से ब्लॉगिंग करने की । ब्लॉगर में जब आप यह कोडिंग करने जाओगे तो कोडिंग ओपन करने के बाद आपका फोन तुरंत ही हैंग हो जाएगा । इसके लिए आपको कम से कम 6GB तक का रैम मौजूद होना जरूरी है । नहीं तो आपका फोन हैंग होकर ही रहेगा । इसलिए यह ऐप मोबाइल से कोड इन ब्लॉगिंग करने वाले लोगों के लिए जरूरी है । अब अगर आपको कोडिंग / Scripting करना आता है तो कोडिंग शुरू कर दें । यानी अपने HTML में बदलाव करें ।
अगर आपको कोडिंग का कुछ भी नॉलेज नहीं है तो मेरी इस पोस्ट को पढ़ें । आपको सारे Html Code कैसे प्राप्त करने हैं , वह समझ में आ जाएगा । अगर आपने कोडिंग अपने हिसाब से कर ली है तो इस फाइल को सेव करे । सेव करने के लिए राइट साइड में ऊपर ऑप्शन का मेनू है , उसपे क्लिक करें । आपको Save As का ऑप्शन मिल जाएगा , उसे क्लिक करें । आपकी फाइल Xml फॉर्मेट में फाइल मैनेजर में सेव हो जाएगी । इसे अपने ब्लॉगर में अपलोड कर दें । अपलोड करने के लिए भी वही प्रोसेस है । थीम के ऑप्शन में जाए बैकअप के ऑप्शन पर क्लिक करें बैकअप ऑप्शन के नीचे आपको अपलोड Xml File Upload का ऑप्शन मिल जाएगा । दोस्तों आप जिस तरह Anwriter Free HTML Editer में अपने फाइल को चेंज करेंगे । उसी हिसाब से अपने वेबसाइट में बदलाव आप देख सकते हो ।
महान होने के लिए हमे कुछ शुभ आरंभ करना अत्यंत आवश्यक है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ