Amazon पर अकाउंट कैसे बनाये ? Amazon पर Product Track कैसे करे ? How to return product to Amazon?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों क्या आपने अमेजॉन या फिर किसी और ई-कॉमर्स कंपनी से कोई प्रोडक्ट खरीदा है और उसे Track करना चाहते हो तो उसके लिए मेरे पास एक बढ़िया सी ट्रिक है । इससे आप एकदम कोई भी प्रोडक्ट एकदम एक्यूरेट ट्रैक कर सकते हो । कई बार क्या होता है आप किसी इ–कॉमर्स कंपनी से कोई प्रोडक्ट खरीदते हो । तो वहां पर ट्रेकिंग के लिए ऑप्शन तो होता है पर उससे Accurate Tracking नहीं होती है । तो चले दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको उसी के बारे में एक ट्रिक बता देता हूं । इसके लिए आपको पहले से एक प्रोडक्ट खरीदा हुआ होना चाहिए, तभी आप किसी प्रोडक्ट की ट्रैकिंग कर सकते हो । यानी वह प्रोडक्ट कहां तक पहुंचा है यह जान सकते हो ।आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि

How to create an account on Amazon? How to buy products from Amazon? How to track product on Amazon? How to return product to Amazon?

Amazon पर अकाउंट कैसे बनाये ?


◆◆ Amazon से प्रोडक्ट कैसे खरीदे ?


◆◆◆ Product Track कैसे करे ?

◆◆◆◆ Product को रिटर्न कैसे करें ?


# 1 ] Amazon पर अकाउंट कैसे बनाये ?

# 1 ] दोस्तों अमेजॉन से कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको Amazon पर अकाउंट बनाना जरूर है । तो Amazon अकाउंट कैसे बनाएं ? हम आगे जानते हैं ।


#2 ] Amazon Official Site को Open करे

सबसे पहले Amazon App या Amazon की वेबसाईट को Open करे और Sign In Button पर Click करे।


# 3 ] Create Your Amazon Account

वहां पर Sign In Page Open होगा वहां और Create Your Amazon Account पर Click करे।


# 4 ] Personal Details सबमिट करे

इस Page पर आपको Details Fill करना होगा जैसे – Name, Mobile Number, Email Address, और एक Strong Password देना है और Continue पर क्लिक करे।


# 5 ] Verification Code

Continue पर Click करने पर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Verification Code (OTP) आयेगा उसे डाल कर अपने Account को Confirm करते है।


# 6 ] Mobile Number Confirmation

जैसे ही आप अपना Mobile Number Confirm करते है आप Amazon के Homepage पर आ जायेंगे यहाँ पर Continue Shoping पर Click करे आपका Account बनकर तैयार हो जायेगा।


दोस्तों आप इस तरह Amazon पर Account बनाकर Online Shopping कर सकते हो ।


# 2 ] Amazon से प्रोडक्ट कैसे खरीदे ?

कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले आपको उस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना जरूरी है । वह पहले बना ले ।

सबसे पहले जो प्रोडक्ट खरीदना है उसे सिलेक्ट कर ले ।

प्रोडक्ट खरीदने से पहले बैंक ऑफर, EMI और रिटर्न पॉलिसी को जरूर चेक करें । वह सब आपको उस प्रोडक्ट के फोटो के नीचे देखने को मिलेगा ।


अगर आप वह प्रोडक्ट किसी और टाइम में खरीदना चाहते हैं तो उसे Cart में जोड़ दे और डायरेक्ट खरीदना चाहते हैं तो BUY NOW पर क्लिक कर दें ।


अब आपने अगर BUY NOW पर क्लिक किया है, तो आगे के पेज में आपको उस प्रोडक्ट की डिटेल और मात्रा देखने को मिलेगी साथ में आपका एड्रेस और उस प्रोडक्ट का फुल प्राइस ( डिलीवरी फी ) कितना हुआ वह भी देखने को मिलेगा । वह सब देखकर आप प्रोडक्ट को खरीद ले ।

उस के बाद आपको एक ईमेल आ जाएगा । इसमें आपको उस प्रोडक्ट की डिटेल डिलीवरी टाइम बताया जाएगा ।


>> अमेज़न क्विज गेम से गिफ्ट और रिचार्ज कैसे जीते ?

# 3 ] Product Track कैसे करे ?

अब आते है हमारे आज के मेन टॉपिक की ओर । प्रोडक्ट को Accurately Track कैसे करें ? इसके लिए आपको ई–कॉमर्स कंपनी से कोई ईमेल या मैसेज आया है तो उसमें आपको AWB नंबर यानि ट्रैकिंग आईडी नंबर मिल जाएगा । यह ट्रैकिंग आईडी नंबर आपको आप प्रोडक्ट ट्रैक करने में मदद करेगा । यह कैसे काम करता है ? देखने के लिए आपको ECom Express.Com  की वेबसाइट पर जाना होगा । इसके लिए आप गूगल के सर्च बॉक्स में ECom Express टाइप करें या फिर नीचे एंटर बटन पर क्लिक करके आप ईकॉम एक्सप्रेस वेबसाइट पर जा सकते हो । फर्स्ट पेज में ही आपको AWB नंबर के लिए एक बॉक्स और ट्रैकिंग का बटन दिखाई देगा । उस बॉक्स में AWB नंबर डाल दें और Track Your Order पर क्लिक करें । आपको अपने प्रोडक्ट की हर लोकेशन शो हो जाएगी । इसमें आप बुकिंग से लेकर प्रोडक्ट आपके हाथ में आने तक का रिकॉर्ड ट्रैक कर सकते हो ।



# 4 ] Product को रिटर्न कैसे करें ?

रिटर्न करने से पहले आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना हुआ होना चाहिए और वह प्रोडक्ट आपके घर में आया हुआ होना चाहिए । तभी तो आप कोई प्रोडक्ट रिटर्न कर सकते हो ।


प्रोडक्ट रिटर्न करने के लिए आपके अकाउंट में Sign In करे और My Order पर क्लिक करे । इसके बाद आपको आपने Order किए हुए हर एक प्रोडक्ट शो हो जाएंगे ।


जो भी प्रोडक्ट रिटर्न करना है उस पर क्लिक करें । साइड में आपको रिटर्न आइटम का ऑप्शन मिलेगा  । उस पर क्लिक कर दें । अब नेक्स्ट पेज में आपको रिटर्न करने का कारण बताना पड़ेगा । कोई भी कारण आपको सही लगे वह आप बता दें । रीजन बताने के बाद CONTINUE पर क्लिक कर दें ।


आगे के पेज में आपको यह पूछा जाएगा कि प्रोडक्ट को रिप्लेस करना है उस प्रोडक्ट को रिटर्न करना है । अगर रिप्लेस कर पर क्लिक करते हो तो वह प्रोडक्ट ले जाएंगे और दोबारा से दूसरा प्रोडक्ट भेज देंगे और अगर रिफंड पर क्लिक करते हो तो, आपका पैसा आपको प्रोडक्ट ले जाते वक्त दिया जाएगा । अगर आप मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते हो और अगर आपके पास अमेजॉन पे अकाउंट है तो आपको रिफंड 2 से 3 घंटे में मिल जाएगा ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Amazon पर अकाउंट कैसे बनाये ? Amazon से प्रोडक्ट कैसे खरीदे ? Amazon पर Product Track कैसे करे ? Amazon पर Product को रिटर्न कैसे करें ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


ध्यान में रखिये की आपका सफल होना संकल्प इसी भी और संकल्प से महत्वपूर्ण हैं  OKTECHGALAXY.COM / Motivation