कंप्यूटर से डिलीट हुआ डाटा किस ऐप से रिकवर करे ? How to recover data from computer?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आपका डाटा कभी कंप्यूटर से डिलीट हुआ है ? अगर कोई महत्वपूर्ण डाटा डिलीट हुआ हो तो आपको बहुत बुरा लगता है । क्युकी आपके डेटा में बहुत सारे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट,फोटो वगैरा होते हैं ।आप तो जानते हो कि आपको अपना डाटा कितना महत्वपूर्ण होता है । उस किस तरह वापस लाया जा सकता है वह आपको पता है ?

इंटरनेट पर ऐसी ट्रिक से जिसमें कहा जाता है कि आपका डाटा रिकवर हो जाएगा या ऐप बताया जाता है पर आपको परफेक्टली यूज़ करना नहीं आता । तो आज मैं आपको , आपका डिलीट हुआ डाटा कैसे वापस लाया जा सकता है इसके इसके बारे में बताऊंगा । दोस्तों इसके लिए आपके पास एक मोबाइल फोन या फिर मेमोरी कार्ड और वही कंप्यूटर होना चाहिए जिसमें से डाटा डिलीट हुआ है और वही सीडी होनी चाहिए जहां से डाटा डिलीट हो चुका है । दोस्तों जिस भी चीज से यानी मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव जिसमें से भी डाटा डिलीट हुआ है वह चीज आपके पास होनी ही चाहिए तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि

Tools to recover deleted data from computer? Recover deleted data from which app? How to recover deleted data?


डाटा रिकवर करने के लिए टूल्स

◆◆ डिलीट हुआ डाटा किस ऐप से रिकवर करे ?

◆◆ डिलीट हुआ डाटा रिकवर कैसे करें ?



# 1 ] डाटा रिकवर करने के लिए टूल्स

दोस्तों डिलीट हुआ डाटा रिकवर करने के लिए आपके पास वही कंप्यूटर या पीसी मौजूद होना चाहिए और उसके साथ ही वही मेरी कार्ड या मोबाइल फोन होना चाहिए । जिसमे से फाइल्स Delete हुई है । तभी आप डिलीट हुआ डाटा रिकवर सकते हैं । क्योंकि अलग डिवाइस और कार्ड में यह काम नहीं करेगा ।


# 2 ] डिलीट हुआ डाटा किस ऐप से रिकवर करे ?

दोस्तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स मौजूद है । पर मुझे जो सबसे बेहतर और काम का लगा वह RECUVA ऐप है । क्युकी यह ऐप इस्तेमाल करने के लिए एकदम आसान है । इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल का क्रोम ब्राउजर ओपन करें । क्रोम ब्राउजर के सर्च बॉक्स में RECUVA FOR WINDOW टाइप करें । टाइप करते वक्त आपके विंडो का सही वर्जन और Bit टाइप करना ना भूले । यानी अगर आपका कंप्यूटर WINDOW 7,8 या 10 वर्जन का है और उसका भी 32 बिट या 64 बिट का है , तो आप उसके हिसाब से टाइप करें । अब सर्च करें सर्च रिजल्ट में आपको RECUVA की वेबसाइट शो हो जाएगी । वेबसाइट में एंटर करे ।


नीचे एंटर बटन पर क्लिक करके आप WINDOW 7 , 64 Bit का RECUVA ऐप डाउनलोड कर सकते हो । अगर आप यह पोस्ट मोबाइल फोन से पढ़ रहे हो । तो इसे मोबाइल फोन में डाउनलोड करके फिर COMPUTER में डालकर इंस्टॉल करें ।


# 3 ] डिलीट हुआ डाटा कंप्यूटर से रिकवर कैसे करें ?

इस ऐप को उसी पीसी में इंस्टॉल करें जहां से आपका डाटा डिलीट हुआ है । इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें ।

सबसे पहले RECUVA ऐप को ओपन करें । ओपन करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा । यहां पर आपको NEXT पर क्लिक करना है ।



अब NEXT पेज पर आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा यहां पर आपको पूछा जाएगा कि आपको कौन कौन सी फाइल रिकवर करनी है । यहा पर आपको All Files, Picture, Music, Video और Documents वगैरह ऑप्शन दिखाई देंगे ।


आपको जो भी फाइल्स रिकवर करनी है वह आप सिलेक्ट करें । अगर आपको Picture, Video का बैकअप लेना है तो उन पर क्लिक करदे। वो ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद NEXT पे क्लिक करें ।


NEXT पेज में आपको यह पूछा जाएगा कि आपके फोटो कहां से डिलीट हुए हैं और वह लोकेशन आपको इस पेज में सिलेक्ट करनी है ।  लोकेशन सिलेक्ट करने के बाद आप NEXT पर क्लिक कर दें ।


NEXT पेज में आपको यह पूछा जाएगा कि आपको Deep Scan करके फोटो रिकवर करने है या सिंपल प्रोसेस से फोटो रिकवर करने है ? Deep Scan में बहुत ज्यादा टाइम लगता है आप चाहे तो डीप स्कैन कर सकते हैं । Deep Scan से बहुत पुरानी फोटो भी रिकवर हो जाती हैं । ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद START पर क्लिक कर दें।



अब आपको सेलेक्ट करना होता है, जहां पर आपको फोटो सेव करने हैं । आप स्टोरेज मेमोरी या विंडो का फोल्डर में अपने रिकवर किए हुए फोटो सेव कर सकते हैं । मेमोरी सिलेक्ट करने के बाद Recover पर क्लिक कर दें ।



रिकवर पर क्लिक करने के बाद आपको दोबारा से एक बार लोकेशन सिलेक्ट करनी है और फोल्डर सेलेक्ट करना है और OK पर क्लिक करना है । आपने जो भी फाइल्स रिकवर के लिए सेलेक्ट की थी वो रिकवर होना शुरू हो जाएगी ।



कुछ ऐसे ही आपकी फाइल Save होती हुए आपको दिखाई देगी ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " कंप्यूटर से डिलीट हुआ डाटा रिकवर करने के लिए टूल्स ? कंप्यूटर से डिलीट हुआ डाटा किस ऐप से रिकवर करे ? कंप्यूटर से हुआ डाटा रिकवर कैसे करें ? Tools to recover deleted data from computer? From which app to recover deleted data from computer? How to recover data from computer? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


हम अपनी योग्यता के दम पर आगे बढ़ते हैं किसी की दया से नहीं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ