Captcha Code क्या होते है ? Captcha Code क्यों आता है ? Captcha Code क्यों सॉल्व करना पड़ता है ? Captcha Code के प्रकार ? Captcha Code सॉल्व ना होने पर क्या करें ? Captcha Code से पैसे किस तरह कमाए जाते है ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM  पर फिर से एकबार आपका स्वागत है । दोस्तों आज के आर्टिकल का टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम इस आर्टिकल में है Captcha Code के बारे में काफी सारी इनफार्मेशन लेंगे । दोस्तो Captcha क्या होते हैं और किस तरह से काम करते हैं यह जानना इंटरनेट यूजर के लिए जरूरी होता है । इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक पूरा जरूर पढ़ें , ताकि आपका कोई भी पॉइंट मिस ना हो सके और आप Captcha Code के बारे में पूरी नॉलेज पा सकता । बहुत सारे वेबसाइट पर आपने Captcha Code को देखा होगा पर यह कभी नहीं सोचा होगा कि यह किस लिए होते हैं और Captcha Code को वेबसाइट पर लगाने का क्या फायदा होता है । तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम यूजर के लिए Captcha Code क्या होता है और वेबसाइट के लिए Captcha Code क्यों लगाया जाता है । इन दोनों पर विषय पर भी बात करेंगे ।

 दोस्तों आज हम बात करेंगे इंटरनेट या किसी वेबसाइट पर आने वाले Captcha Code की । जानेंगे की ये Captcha क्यों आते हैं । क्यों इन्हें सॉल्व करना पड़ता है । आपने कई बार देखा होगा कि किसी भी वेबसाइट पर कमेंट करते वक्त या Log In करते वक्त Captcha Code आ जाता है । जिसमें Uppar Case , Lower Case , Alphabets, Number मिक्स होते हैं । जिन्हें Solve करने में परेशानी हो जाती है । ये Captcha Code बहुत ही कंफ्यूज करते हैं और ऐसे Captcha Code यूजर को कंफ्यूज करने के लिए ही दिए जाते हैं क्योंकि ऐसे Captcha Code अगर यूजर सॉल्व नहीं करता है तो वह उस वेबसाइट में एंटर नहीं हो सकता । तो दोस्तों से सवाल करना एक इंटरनेट यूजर के लिए जरूरी है । अगर उस यूजर को वह वेबसाइट काफी जरूरी लगती है तो उसे वह Captcha सॉल्व करना ही होगा ।
Captcha Code क्या होते है ? Captcha Code क्यों आता है ? Captcha Code क्यों सॉल्व करना पड़ता है ? Captcha Code के प्रकार ? Captcha Code सॉल्व ना होने पर क्या करें ? Captcha Code से पैसे किस तरह कमाए जाते है ?
Captcha Code Usase

Captcha Code क्या होते है ?
Captcha Code क्यों आता है ?
Captcha Code क्यों सॉल्व करना पड़ता है ?
Captcha Code के प्रकार
Captcha Code सॉल्व ना होने पर क्या करें ?
Captcha Code से पैसे किस तरह कमाए जाते है ?


1 ] Captcha Code क्या होते है ?

दोस्तो Captcha को का फुल फॉर्म Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Human Apart होता है । 2003 मे Luis Von Ahn , Manuel Blum , Nicholas Hopper Aur John Langforn के द्वारा लाया गया | अब इस फुल फॉर्म की मदद से आप समझ सकते हो कि Captcha Code क्या होता है । 
            
अगर आप फिर भी नहीं समझे कि Captcha Code क्या होता है तो मैं आपको बता दूं Captcha Code द्वारा मशीन और ह्यूमन के बीच में का अंतर समझा जाता है । और वह वेबसाइट कोई व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है या फिर कोई मशीन इस्तेमाल कर रही है यह जाना जाता है । जब Captcha Code को बनाकर वेबसाइट पर लगाया जाता है तो सबसे पहले उस वेबसाइट को कोडिंग करके गूगल से वेरीफाई किया जाता है या उसका कोड बनाया जाता है । सबसे पहले Captcha Code को याहू द्वारा अपने वेबसाइट पर इस्तेमाल कर आया था ।

2 ] Captcha Code क्यों आता है ?

दोस्तो Captcha Code क्यों आता है इसका एक सिंपल सा में जवाब आपको दे देता हूं । अगर एक वेबसाइट इस्तेमाल कर रहे हो और वहां पर आपका पासवर्ड या फिर अकाउंट एक्सेस करना हो , या फिर किसी वेबसाइट पर कमेंट करनी हो तो वह वेबसाइट एक व्यक्ति ( Human ) इस्तेमाल कर रहा है या फिर कोई रोबोट ( Machine ) इस्तेमाल कर रहा है यह जानना काफी जरूरी होता है । हालांकि रोबोट अभी तो ऐसा कुछ खुद एक्सेस नहीं कर पाएंगे । 

मगर जो दूसरी दुनिया या फिर गैलेक्सी के रोबोट वगैरा होते हैं या फिर हो सकते हैं , तो वह या उनकी टेक्नोलॉजी हमसे आगे हो सकती है ऐसा Captcha Code की शुरुआत करने वाले को लगता था और उसी वजह से ही Captcha Code की शुरुआत हुई । जिसमें वह सॉल्व खुद एक व्यक्ति एक ह्यूमन करेगा और अपना अकाउंट एक्सेस करेगा ऐसा उन्हें लगता था ।
रोबोट को आप एक मशीन जैसा ही समझ सकते हैं । यानी कि एक मशीन से या फिर डिवाइस से दूसरे डिवाइस का या फिर वेबसाइट का अकाउंट या फिर वेबसाइट ओपन नहीं कर रहा है यह जानना भी जरूरी होता है । अगर ऐसा कोई मशीन बनता है जो किसी भी Captcha Code को सॉल्व कर दे और वेबसाइट में एंटर कर दे तो वह बात काफी दिक्कत वाली होगी और इससे कई सारी वेबसाइट डैमेज हो सकती है । पर अभी तक ऐसा कोई मशीन नहीं बना पर छुपे लोगों की कोई बात सामने नहीं आती । इसलिए ही Captcha Code की टेक्नोलॉजी कि शुरुआत हुई ।

3 ] CAPTA CODE क्यों सॉल्व करना पड़ता है ?

आप जब किसी साईट का पासवर्ड भूल जाते हो तो Captcha Code आ जाता है यानी अकाउंट पहले से लॉगिन नहीं हो रहा होता है और ऊपर से Captcha Code  का टेंशन आ जाता है | जब आप अकाउंट बनाते हो , कभी कभी सब इंफॉर्मेशन फील करते हो लास्ट में Captcha Solve करने को आता ही है | यह Captcha इसलिए होता है कि कोई रोबोटिक मशीन या बोट अकाउंट ना बना सके | सिर्फ ह्यूमन ही अकाउंट बना सके यानी captcha code  सिर्फ ह्यूमन ही Solve कर सकते | आप समझ गए होंगे कि कैप्चा एक आईडेंटिफिकेशन है । Human और machine के बीच ।

3 ] Captcha Code के प्रकार


# Image Captcha Code

दोस्तों इंटरनेट पर या कई सारे वेबसाइट पर अकाउंट को एक्सेस करते वक्त कुछ 9–10 इमेज एक साथ आती है और उसमें से आपको कुछ भी सर्च करके आइडेंटिफाई करने को कहा जाता है । जैसे कि 9–10 फोटो में से जिस फोटो में बस , ट्रैफिक लाइट , जेबरा क्रॉसिंग ऐसे एक या दो फोटो होते हैं और आपको उन्हें सिलेक्ट करना जाता है और सबमिट करना होता है । फिर दोबारा से उसी तरह के इमेजेस आते हैं । उसमें से भी आप को Captcha Code यानी कि वह इमेज सिलेक्ट करके आगे जाना होता है । इससे वह वेबसाइट जान लेती है कि वेबसाइट पर आया हुआ कोई मशीन नहीं है , कोई व्यक्ति हिंवह वेबसाइट इस्तेमाल कर रहा है । आप नीचे देख सकते हो कि Image Captcha Code कोड किस तरह से दिखते ।
Image Captcha

## Numaric Captcha Code

दोस्तों कुछ वेबसाइट पर नंबर के Captcha Code होते हैं । जैसे कि कोई सरकारी वेबसाइट हो जहा पर आप फॉर्म सबमिट कर रहे हो या फिर अकाउंट को लॉगइन कर रहे हो तो वहां पर हमेशा ही आपको नंबर के Captcha Code देखने को मिलते हैं । इस नंबर के Captcha Code में आड़े टेढ़े कुछ भी नंबर होते हैं और वह आपको सॉल्व करके आगे जाना होता है । इसमें कभी-कभी बीच-बीच में अल्फाबेट्स भी देखने को मिलते हैं । जिन्हें आप सॉल्व करके या फिर एंटर करके वेबसाइट के अंदर जा सकते हो । नीचे मैंने नंबर की Captcha Code इमेज दे दी है आप उसे देख सकते हो ।

Numaric Captcha Code

### Audio Captcha Code

ऑडियो Captcha Code भी काफी नया और एडवांस Captcha Code प्रकार है और इस प्रकार में आपको कुछ 5 से 10 सेकंड का गाना या music ऑनलाइन ही सुनाया जाता है और उसमें से आपको उस गाने में से वह गाना किसका है , या फिर वह गाने का सिंगर या फिर लेखक कोन है ऐसे कुछ पूछे जाते हैं । साथ ही गाना किस फिल्म का है उसके ऑप्शन आपको नीचे मिल जाते हैं उसे आप सिलेक्ट करके वह ऑडियो कोड कि सॉल्व कर सकते हो और वेबसाइट के अंदर जा सकते हो । Audio Captcha Code किस तरह से दिखाई देते हैं इसका इमेज में नीचे दे दिया है आप देख सकते हो ।
Audio Captcha Code

#### 3D Text और Number Captcha Code

दोस्तों एक छोटे से 3D ग्राफ में या फिर 3D लाइन में कुछ इमेज , टेक्स्ट या फिर नंबर दिए जाते हैं । वह काफी सिंपल होते हैं मगर 3D होने की वजह से उसे देख पाना या फिर सॉल्व करना जरा मुश्किल हो जाता है । पर यह कुछ बड़ी बात नहीं है । अगर आपके लिए किसी वेबसाइट पर 3D Captcha आ जाती है तो आप उसे काफी आसानी से सॉल्व कर सकते हो । इसके लिए आप एक आंख बंद करके उसक Captcha कोड को देखोगे तो वह आपको अलग दिखाई देगा । यानी कि उसे अब आप आसानी से सॉल्व कर सकते हो । 3D Captcha Code देखने के लिए नीचे इमेज दी गई है ।

3D Text , Number Captcha


##### Jquery Slider Captcha

दोस्तों इस Captcha Code का नाम सुनकर तो आपको पता चल ही गया होगा कि यह Captcha Code कुछ स्लाइड करके सॉल्व किया जाता है , जी हां दोस्तों यह सही है । यह कुछ इस तरह से काम करता है कि एक बड़ी इमेज दी जाती है और उसका एक छोटा सा हिस्सा खाली रखा जाता है और वह खाली रखा हुआ हिस्सा उस इमेज के किसी भी साइड में हो सकता है । जिसे स्लाइड करके आपको उस खाली जगह पर स्लाइड करते हुए लाना होता है और स्लाइड करने के लिए नीचे एक बटन दिया जाता है । जिसे आप लेफ्ट साइड है या राइट साइड पर खींचकर वह सही जगह पर ला सकते हो और सॉल्व कर सकते हो । मैंने नीचे इमेज दी है आप देख सकते हो ।
Jquery Captcha Code

###### Maths Captcha Code

दोस्तों Maths के Captcha यानी कि गणित की तरह होता है । यानी आपको सिंपल से 2 या 3 अंक के गणित दिए जाते हैं , जिसका जवाब आपको वह गणित सॉल्व करके वहां पर एंटर करना होता है और वह Captcha Code आसानी से सॉल्व हो जाता है । यह गणित कोई बहुत बड़े नहीं होते हैं इसलिए वह और भी आसानी से ही हो जाते हैं । आप नीचे Maths Captcha Code की इमेज नीचे देख सकते हो ।
Maths Captcha Code

4 ] Captcha Code सॉल्व ना होने पर क्या करें ?

दोस्तों वैसे तो Captcha Code सॉल्व करना कोई बड़ा काम नहीं होता है । यह कुछ सिंपल सी ही प्रोसेस होती है ।  मगर कई बार ऐसे आढ़े टेढ़े Captcha Code आने के बाद उसे सॉल्व करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है । अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो और आप Captcha Code सॉल्व करने में असफल रहते हो तो उसमें कोई डरने की बात नहीं है । Captcha Code सॉल्व करने के लिए आपको दोबारा से रिफ्रेश कोड के बटन पर क्लिक करना होता है । जिससे वह कोड चला जाता है और दूसरा कोड आ जाता है । उसको आप सॉल्व कर सकते हो और अगर वह भी सॉल्व ना हो तो दोबारा रिफ्रेश करके दूसरा कोड ले सकते हो । यह आप काफी बार ट्राई कर सकते हो और वह कोड सॉल्व करके वेबसाइट में जा सकते हो ।

5 ] Captcha Code से पैसे किस तरह कमाए जाते है ?

दोस्तों क्या आपको पता है कि Captcha Code सॉल्व करके पैसे भी कमाए जाते हैं ? जी हां दोस्तों आजकल तो बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म बन गए हैं जिस पर आप पैसे कमा सकते हो और ऐसे ही पैसे कमाने के नए-नए रास्ते हम लाते ही रहते हैं । तो इस पोस्ट में मैं इस पोस्ट में Captcha Code से पैसे कमाने का कोई रास्ता नहीं बताऊंगा । क्युकी पोस्ट बहोत बड़ा हो चुका है । मगर आने वाले पोस्ट में मैं इस पर भी एक पोस्ट आपके लिए जरूर लाऊंगा । अगर आपको भी ऑनलाइन पैसे कमाने है तो हमारा EARN ONLINE का पूरा लेबल पढ़ सकते हो ।

>> CAPTCHA से पैसे किस तरह कमाए ?


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Captcha Code क्या होते है ? Captcha Code क्यों आता है ? Captcha Code क्यों सॉल्व करना पड़ता है ? Captcha Code के प्रकार ? Captcha Code सॉल्व ना होने पर क्या करें ? Captcha Code से पैसे किस तरह कमाए जाते है ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान , क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता OKTECHGALAXY.COM / Motivation