नमस्कार दोस्तों और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर फिर से एकबार आपका स्वागत है । मेरा नाम है ओंकार । आज आपके लिए एक ऐसी ट्रिक या फिर कहे तो पैसे कमाने का या गिफ्ट वाउचर कमाने का ऑनलाइन तरीका लेकर आया हूं । इस ट्रिक की मदद से हम रोज गेम खेलकर या गेम को सॉल्व करके काफी आसानी से गिफ्ट वाउचर सकते हैं । दोस्तो आज का टाइटल देखकर तो आपको समझ में आ गया होगा कि हम इंडिया की पॉपुलर ए कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के द्वारा किस तरह से ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर कमाए जाते हैं इसकी जानकारी लेंगे ।
दोस्तो ऑनलाइन कमाना कोन नहीं चाहता ? बहुत सारे लोग कुछ लिंक वगैरह भी यहां से वहां पर शेयर करते रहते हैं और उन्हें आशा रहती है कि उस लिंक के सहारे कुछ कमा पाएंगे या फिर कुछ इनकम होगी । दोस्तों उस तरह से आपको कमाई होती है कि नहीं मुझे कोई अंदाजा नहीं है । क्योंकि मैं ऐसे मामलों में ज्यादा नहीं देखता । मेरा मानना यह है कि काम करो या फिर कुछ आईडिया लगाओ और पैसे कमाओ । इसलिए मैं आपको आज घर बैठे बैठे फ्लिपकार्ट की तरफ से किस तरह से गिफ्ट कमाए जाते हैं या फिर कॉइन या वाउचर कमाए जाते हैं उसके बारे में पूर्ण विस्तार से जानकारी दूंगा ।
![]() |
Flipkart Gift , Voucher , Super Coin |
◆ Flipkart क्या है ? फ्लिपकार्ट के फैक्ट्स
◆ फ्लिपकार्ट कैसे कमाता है ?
◆ फ्लिपकार्ट से कॉइन , गिफ्ट , वाउचर कैसे जीते ?
◆ फ्लिपकार्ट Game किस तरह की होती है ?
◆ Flipkart पर गेम कैसे खेले और वाउचर जीते ?
1 ] Flipkart क्या है ?
दोस्तों मैंने यहां पर फ्लिपकार्ट क्या है या सेक्शन या फिर ऑप्शन रखा है तो आप को ऐसा लग रहा होगा कि फ्लिपकार्ट के बारे में कौन नहीं जानता है । आपको लगता होगा कि यह एक इ – कॉमर्स कंपनी है जो कंपनियों से चीजें आप तक पहुंचाने का काम करती है । तो दोस्तों आप बहुत ही कम जानते हो इसके बारे में । फ्लिपकार्ट के बारे में ऐसे कई सारे अनसुने और अनकहे बातें हैं , जो आप अब तक नहीं जानते हो । तो उसे ही आज हम यहां पर विस्तार से जानेंगे । तो दोस्तों चले देखते हैं क्या है फ्लिपकार्ट क्या है , कैसे कमाता है और आप कैसे कमा सकते हो ।
2 ] FlipKart के Facts
⇛ यह भारत की सबसे बड़ी ई – कॉमर्स Online Shopping company है ।
⇛Flipkart की जब शुरूआत की उस समय Sachin Bansal की उम्र महज 26 साल और Binni Bansal की उम्र 25 साल की थी । तो अब आप समझ गए होंगे कि यह कंपनी किस दौर से गुजरी है ।
⇛Flipkart ने Products को DigFlip के नाम से Launch किया था, जिसमें बैग , कैमरा , पेन ड्राइव , कंप्यूटर और Headphones के साथ में कई और चीजे भी शामिल थी ।
⇛Binni Bansal का जन्म चंड़ीगढ़ में हुआ था और Sachin Bansal का जन्म पंजाब में। बिन्नी और सचिन दोनो ने दिल्ली के कॉलेज में आईआईटी की शिक्षा पूरी की तब वह दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे ।
⇛Binni Bansal ने Google में Job के लिए Apply किया था, लेकिन गूगल ने उनके लिए कोई जवाब नहीं दिया तब उन्होंने खुद का ही कोई स्टोर या उसे खोलने का सोच लिया ।
⇛Binni Bansal एक Software Engineer है ।
⇛2009 में Flipkart के पहले Employee Ambur Iyyappa थे जिनकी Salary उस वक्त 8000रू प्रति महिना थी, आज वह दस लाख के Share के मालिक है।
⇛Binni Bansal ने Flipkart Website को Design किया, जो पूरी तरह से Coding करके बनाई थी, वही दूसरी ओर sachin Bansal ने Business Operations को सम्भाला।
⇛Flipkart ने 2007 से 2015 तक में अपने लोगो को कई बार बदला है और अभी का जो फ्लिपकार्ट का लोगो है वह तब से आज तक रह चुका है ।
⇛Flipkart ने फरवरी 2012 को नई Flyte Digital Music Store की शुरूआत की थी , लेकिन यह अपने भुगतान सेवा और कई वजह से बाद में वह बंद हो गई।
⇛Flipkart ने 2014, में First Networking Router को Launch किया।
3 ] फ्लिपकार्ट कैसे कमाता है ?
दोस्तों जिस तरह आपके गांव , शहर में बड़े-बड़े रिटेलर एक साथ माल कंपनी के जरिए उठाते हैं या फिर आपने D-MART जैसे स्टोर में देखा होगा कि कई सारा माल आपको एक ही जगह पर मिलता है तो फ्लिपकार्ट भी कुछ उसी तरह से कंपनी से एक साथ माल लेता है । साथ में वह डायरेक्ट ली कंपनी की ओर से आप तक भी पहुंचाता है । जिसका वह कमीशन ले लेता है और इसमें ही फ्लिपकार्ट की कमाई हो जाती है । साथ में फ्लिपकार्ट कई अन्य कंपनी के साथ शेयर की खरीदारी बिक्री भी करता है । जिसमें फ्लिपकार्ट को काफी ज्यादा फायदा मिल जाता है । अगर बात करें ब्रांडिंग की यानी एडवर्टाइज की तो वहां पर भी फिपकार्ट को अच्छा-खासा पैसा कमाने का मौका मिल जाता है ।
4 ] फ्लिपकार्ट से कॉइन , गिफ्ट , वाउचर कैसे जीते ?
दोस्तो फ्लिपकार्ट से गिफ्ट जीतने के लिए साथ में वाउचर और सुपर क्वाइन जीतने के लिए आपके पास फ्लिपकार्ट का एप्लीकेशन होना बहोत ही जरूरी है । इसके लिए आप सबसे पहले प्ले स्टोर से फ्लिपकार्ट का एप्लीकेशन डाउनलोड करें । डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करके डाउनलोड करें । डाउनलोड करने के बाद अपने किसी भी फोन नंबर से इस पर सबसे पहले अकाउंट बनाएं या साइन इन करे । अकाउंट बनाने के बाद आपको इस एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर ही फ्लिपकार्ट के गेम देखने को मिल जाएंगे । पहले यह गेम आपको फ्लिपकार्ट के सब मेनू में जाकर ओपन करने पड़ते थे । पर हाल ही के आए हुए अपडेट में यह होम स्क्रीन पर ही देखने को मिल जाते हैं ।
5 ] Game किस तरह की होती है ?
दोस्तों यह गेम आपको कुछ Quiz गेम की तरह देखने को मिल जाती है । आप जो भी गेम्स सिलेक्ट करोगे वह उसके हिसाब से आपको किस सेलिब्रिटी के या फिर खेल के वगैरह फोटो देखने को मिल जाते हैं और नीचे आपको उसके अल्फाबेट देखने को मिलते हैं । जिसे आप को सही तरीके से टाइप करके क्रम बनाकर एक नाम बनाना होता है और सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है । इसमें आपको कुछ पॉइंट को कवर करना होता है कि यानी कि वह गिफ्ट जीतने के लिए कितने पॉइंट की जरूरत होती है उतने पॉइंट आपको बनाने होते हैं आप जितनी जल्दी उस सवाल का जवाब सबमिट करोगे उतने अच्छे स्कोर आपके हो जाएंगे । इसमें आपको वह लिस्ट भी देखने को मिलेगी जो कि अच्छे गेम खेलकर अच्छे पॉइंट लाते हैं ।
दोस्तो आपको तो पता चल गया होगा कि किस तरह से यह गेम खेला जाता है तो सबसे पहले किसी भी एक गेम को आप सिलेक्ट कर ले और सिलेक्ट करने के बाद वह गेम ओपन हो जाएगा । उसके बाद आपको स्क्रीन पर जो भी फोटो दिख रहा होगा उसके हिसाब से अल्फाबेट को सेलेक्ट करते जाना है और एक सही नाम बनाना है । अगर आपको लगता है कि वह नाम सही है तो SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है । आप जितना जल्दी नाम ( जवाब ) तैयार करोगे और सबमिट करोगे उसके हिसाब से आपको पॉइंट मिल जाते हैं । दोस्तों यह एक अच्छा ऑप्शन फ्लिपकार्ट की ओर से मिला है और आपको अगर सुपर कॉइन वगैरह जीतना है तो भी आप इस गेम के साथ जीत सकते हो ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Flipkart क्या है ? फ्लिपकार्ट के फैक्ट्स , फ्लिपकार्ट कैसे कमाता है ? फ्लिपकार्ट से कॉइन , गिफ्ट , वाउचर कैसे जीते ? फ्लिपकार्ट Game किस तरह की होती है ? Flipkart पर गेम कैसे खेले और वाउचर जीते ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त , एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता | OKTECHGALAXY.COM / Motivation
4 टिप्पणियाँ
flipkart cash back offer
Nice Offers here. Great information thank you . Thank you somuch
Flipkart SBI Offer :10% cash back offer
Sbi Flipkart offer 2021
Debit card emi sbi Flipkart
Sbi no cost emi debit card
Sbi card Flipkart voucher offer
Sbi emi Flipkart
check my sbi debit card emi eligibility
Dc emi sbi debit card
Sbi debit card emi eligibility check Flipkart
Flipkart 10 discount on sbi card
Sbi Flipkart emi debit card