नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो आज के पोस्ट का टाइटल देख कर आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम किस विषय पर बात करेंगे ? दोस्तों आज हम बात करेंगे बिना किसी भी पोस्ट को शेयर किये या फिर बिना काम किए आप किस तरह से वेबसाइट से पैसा कमा सकते हो और उसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा । दोस्तो अगर आप वेबसाइट पर पोस्ट शेयर करके पैसा कमाते हो तो यह काम आपको काफी मुश्किल लगता होगा क्योंकि इसमें आपका पोस्ट टाइप करने के लिए बहुत सारा टाइम वेस्ट हो जाता है और साथ में अगर आप किसी से पोस्ट टाइप करके अपनी वेबसाइट में पब्लिश करते हो तो आपको उसके लिए पैसे भी देने पड़ते हैं तो यहां पर आपके पैसे भी काफी खर्च हो जाते हैं । पर अगर आप काफी दिनों से ब्लॉगिंग कर रहे हो और वेबसाइट का काफी अच्छा नॉलेज मिल गया है । तो आपको मैं यहां पर एक ट्रिक दूंगा जो अगर आप फॉलो करते हो तो आपको बिना किसी टाइपिंग के भी पैसा कमाना आसान हो जाएगा । तो इसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा इससे रिलेटेड आज हम यह पोस्ट देखेंगे । सबसे पहले आप यह जान लो कि आपको इस पोस्ट में क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग और यूजफुल जानने को मिलेगा ।
◆ बिना काम किए पैसे कमाने के लिए बेस्ट वेबसाइट कैसे बनाएं ?
◆◆ ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए किस तरह से वेबसाइट बनाएं ?
1 ] बिना काम किए पैसे कमाने के लिए बेस्ट वेबसाइट कैसे बनाएं ?
दोस्तों बिना काम किए पैसा कमाना है , वह भी वेबसाइट से । तो दोस्तों यह काम भी आसान है पर आपको ब्लॉगिंग या फिर वेब डिजाइनिंग में भी काफी अच्छी नॉलेज होना जरूरी है । अगर आप काफी दिनों से वेबसाइट के लिए काम कर रहे हो तो , आपको वेबसाइट बनाने के लिए काफी सारी लैंग्वेज का पता चल गया होगा जैसे कि Html Scripting , Php या जावास्क्रिप्ट जैसे काफी सारे भाषाओं का आपको ब्लॉगिंग और वेब डिजाइनिंग के काम में जिक्र आया होगा । ऐसी स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज सीखने के लिए आप भी काफी सारे वेबसाइट पर जा चुके हो या किसी ना किसी वेबसाइट से आपने वह स्क्रिप्टिंग ले लिया है । तो आपको उन वेबसाइट पर यह तो पता चल गया होगा की वेबसाइट बनाने के लिए किस तरह का लैंग्वेज आपके पास होना जरूरी है । तो दोस्तों अगर आपको ऐसा काफी सारा नॉलेज मिल चुका है और आप वेब डिजाइनिंग ने काफी अच्छे से काम कर रहे हो या फिर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की छोटी मोटी चीजें या फिर काम खुद करते हो तो आपको एक ऐसी वेबसाइट बनाने की जरूरत है जो कि Tool की तरह काम करें । जिसमें दूसरे लोग आकर या तो सवाल जवाब कर सकते हैं या फिर आपकी वेबसाईट उनके लिये या लोगो के वेबसाइट के लिए फाइल , टूल तैयार करके दे सकते हो । कुछ इस प्रकार कि वेबसाइट आपको बनानी है ।
अगर मैं आपको यहां पर काफी विस्तार से समझा दू तो , अगर आप किसी वेबसाइट पर अपने वेबसाइट के एरर चेक करने के लिए जाते हो तो वह वेबसाइट आपको Html या यूआरएल में दिखा देती है कि आप की वेबसाइट पर क्या कुछ एरर आ रहे हैं या फिर किसी वेबसाइट पर आप किसी फोto को Convert करने जाते हो , तो वह वेबसाइट आपको अलग-अलग साइज और फाइल फॉर्मेट में उस फोto को Convert कर देती है । तो दोस्तों ऐसी वेबसाइट जो होती है वह टूल्स की वेबसाइट होती है । जिसमें आपको अलग-अलग तरह के काम वह वेबसाइट करके देती है । अगर आप भी ऐसी वेबसाइट बनाते हो तो आपको ऐसी वेबसाइट के लिए ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है । अगर आप एक बार ऐसी वेबसाइट बना लेते हो और उस वेबसाइट में सारे सेटिंग और सर्च कंसोल कर देते हो तो आपको वह वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा रैंक करने में मदद मिलेगी और काफी सारे लोग आपकी वेबसाइट के टूल्स इस्तेमाल करेंगे तो आपको यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको ऐसी वेबसाइट एक या दो बार ही बनानी पड़ती है । पहली बार जब आप Tool Website बनाते हो तब और दूसरी बार जब कोई आपकी वेबसाइट पर एरर आता है या फिर गूगल अपनी पॉलिसी , टर्म एंड कंडीशन चेंज करता है , तो आपको Tool Website एडिट करके सुधारनी पड़ती है । पर ऐसी वेबसाइट अगर आप बनाते हो तो आपको कुछ काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है आप बैठे बैठे ही पैसा कमा सकते हो ।
2 ] ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए किस तरह से वेबसाइट बनाएं ?
दोस्तों अगर आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना है वह भी टूल वेबसाइट से । तो आपको ऐसे टूल्स कि वेबसाइट काफी अच्छे से पैसा कमाई कर दे सकती है क्योंकि आपको एक बार ऐसी वेबसाइट बनाने का नॉलेज आ गया या फिर आपने ऐसी वेबसाइट बना दी , तो आपको गूगल ऐडसेंस , पॉपअप ऐड या फिर एफिलिएट प्रोग्राम द्वारा मिले एड्स को अपनी टूल वेबसाइट में लगा देनी है और काफी सारे लोग अगर वह टूल्स इस्तेमाल करने आ जाते हैं तो ऐसे एड्स पर क्लिक आपको आसानी से मिल जाएंगे और आप ऐसे टूल्स की वेबसाइट से पैसा कमा सकते हो । आप अगर 2 से 3 वेबसाइट के पॉपअप ऐड को भी ऐसी वेबसाइट में शामिल कर दो और अगर कोई व्यक्ति आपके वेबसाइट के टूल्स इस्तेमाल करता है तो वह पॉपअप्स ऐड कि एड्स काफी बार देखेगा और आपकी काफी सारे कमाई हो जाएगी । दोस्तों मेरी वेबसाइट पर मैंने काफी सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के रास्ते बताए हैं आप किसी भी रास्ते से अपना अकाउंट बनाकर वह ऐड्स पा सकते हो और अपनी टूल्स वाली वेबसाइट पर लगा सकते हो ।
3 ] ज्यादा पैसा कमाने के लिए वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
दोस्तों ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए और वह भी बिना काम किए तो इसके लिए आपको Html सहित Php , Plugin और JavaScript लैंग्वेज काफी मात्रा में सीखनी पड़ेगी क्योंकि यही लैंग्वेज है । यह लैंग्वेज काफी अच्छे से इस काम को पूरा करती है क्योंकि अगर आप फेसबुक वेबसाइट देखोगे तो आपको पता चल जाएगा कि फेसबुक में आपके लाइक्स किस तरह से काउंट होते हैं या फिर आप जब हैशटैग इस्तेमाल करते हो तो कई सारे हैशटैग किस तरह से आते हैं या फिर किसी को टैग करते हो तो उसके नाम से कि सारे लोग आपको मिल जाते हैं यह काम होता है पीएचपी से । जब फेसबुक पर Congratulations लिखते हो तो फेसबुक का सिस्टम यह समझता है कि उसे आपको उस टेक्स्ट को कलर टेक्स्ट दे देना है तो यह काम पीएचपी लैंग्वेज द्वारा ही किया जाता है एचपी लैंग्वेज एक सबसे अच्छी और बेहतर लैंग्वेज है और इसे रन करने के लिए आपको XAMPP सर्वर काफी रहेगा । इसलिए ऐसी ही एडवांस टूल्स वाली वेबसाइट बनानी है तो आपको पीएचपी लैंग्वेज का काफी सारा नॉलेज होना जरूरी है । तब जाकर आपकी टूल वेबसाइट सही तरह से और बेहतर काम करेगी और यूजर के सर्च के अनुसार रिजल्ट दे देगी ।
जो लोग उच्च और जिम्मेदार पदों में हैं, यदि वे धर्म के विरुद्ध जाते हैं, तो धर्म ही विनाशक में बदल जाएगा। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
2 $type={blogger}:
Did not like the article because of the fake headline and buildup. Bloggers are also doing the same thumbnail tricks to attract viewers to their content. "Bina kuch kiye website se income" sb toh karne ko bol hi diya! Abhi language sikhne baithi???? YouTube's and Bloggers are such a liers dikhaate kuch hai bataate kuch hai.
Brother , Tittle aur di gayi jaankari sahi hai , saari jaankari puri research karke di hai , aapne shaayd Tittle aur Di Gayi jankari theek se Padhi Nahin Hai . is article Mein Maine kis topic par aapane website banane ke bad aap Bina Kuch kiye paise Kama sakte ho Iske bare mein topic Bataye hai. topic par aap chahte ho to banaa sakte ho. is topic par Banai Hui website se aap ek bar website Banakar Chhod Do to bhi paise Kamana shuru rahega.
एक टिप्पणी भेजें