Whatsapp Account Number कैसे बदले? Whatsapp Account Delete कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आप Whatsapp का इस्तेमाल करते हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफी जरूरी है। जैसे कि पोस्ट का हेडिंग और Thumbnail देखकर आपको पता चल गया होगा कि आज हम बात करेंगे कि Whatsapp Account का नंबर किस तरह से बदला जाता है। अब यह प्रोसेस भी आसान है। पर पता नहीं मुझे इसे क्यों पूछा जाता है।















x

Quora.com पर यह पूछा गया था। शायद अभी भी इस तरह के आसान काम के लिए भी लोगों को इंटरनेट पर सर्च करना पड़ता है। पर कोई बात नहीं हम ऐसे छोटे ट्रिक हो या फिर बड़े एडवांस फीचर हो। सारे के सारे आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आपको भी Whatsapp का नंबर बदलना है। तो यह काम आप किस तरह से कर सकते हो इसी बात पर हम आज trick या प्रोसेस देखेंगे। तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इस पोस्ट से आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा।


तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप 2 पॉइंट पर बात जानोगे। उसमें से जो कौनसे पॉइंट है वह मैं सबसे पहले आपको बता देता हूं। इस पोस्ट में आप जानोगे की Whatsapp का नंबर बदल कर दूसरा नंबर कैसे ऐड किया जाता है। और Whatsapp Account किस तरह से Delete किया जाता है।


whatsapp, whatsapp account, whatsapp account delete, whatsapp number, whatsapp account number,


Whatsapp Account का नंबर कैसे बदले?

दोस्तों Whatsapp Account का मोबाइल नंबर बदलना काफी आसान है। और आप कुछ ही स्टेप में यह प्रोसेस पूरा कर सकते हो। तो यह काम किस तरह से किया जाता है? इसके लिए आपको सबसे पहले Whatsapp ओपन करना है। Whatsapp में आपका Account शुरू होना या ओपन होना जरूरी है। अगर पहले से आप Whatsapp इस्तेमाल करते हो तो Whatsapp ओपन करके और सबके सेटिंग में एंटर हो जाए।


Whatsapp के सेटिंग में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते है। जहां से आप अपना Whatsapp Account customize कर सकते हो। तो आपको CHANGE NUMBER ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसी ऑप्शन से आप अपना Whatsapp नंबर चेंज कर सकते हो।


चेंज नंबर ऑप्शन अगर आपने सिलेक्ट कर लिया है। तो आपको कुछ फॉर्म टाइप टेक्स्ट मिलेंगे। यह टेक्स्ट पढ़ना चाहो तो पढ़ सकते हो नहीं पढ़ना चाहते हो तो छोड़ दो और NEXT BUTTON पर क्लिक कर दो।


अब आगे के पेज में आपको दो बॉक्सेस देखने को मिलेंगे। यह दो बॉक्सेस मैं आपको अपना Number type करना है। जैसे कि पहले बॉक्स में पुराना नंबर यानी कि जिस नंबर पर आपका पहले से Account ओपन है वह नंबर टाइप करें और दूसरे बॉक्स में नया नंबर जिस पर आपका Account ट्रांसफर करना चाहते हो वह टाइप करें।


इतना प्रोसेस अगर आपने पूरा कर दिया है तो अब आपको Change Number पर क्लिक कर देना है। जिससे कुछ ही सेकंड में आपका Whatsapp नए नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगा और आपको नए नंबर से मैसेज भेज भेजने का मौका मिल जाएगा। अब यहां पर कुछ बातें ध्यान भी रखनी होगी तो वह बातें क्या है। वह हमें आपको नीचे बताता हूं।


IMPORTANT : दोस्तों जब भी आप ओल्ड नंबर की जगह नया नंबर अपने Whatsapp के लिए इस्तेमाल करते हो और ऊपर दी गई Process से अपना Whatsapp नंबर चेंज करते हो तो, आपके सारे ग्रुप में उसके नोटिफिकेशन चले जाते है। और उस ग्रुप में पता चलता है। कि आपका नंबर बदल दिया गया है। साथ में कांटेक्ट पर्सन को भी पता चल जाएगा कि आपने नंबर चेंजकिया है पर इसके लिए किसी कांटेक्ट में पहले से चैटिंग मौजूद है उसे ही इसके बारे में पता लग जाएगा।


Whatsapp Account Delete कैसे करें?

दोस्तों Whatsapp Account को Delete करना भी काफी आसान है। जिस तरह से कुछ click में आप Whatsapp Account को शुरू कर सकते हो वैसे ही कुछ ही क्लिक में आप Whatsapp Account को हमेशा के लिए Delete भी कर सकते हो। अगर आप भी चाहते हो कि आपका Whatsapp Account Delete करें तो, यह काम कुछ Step में आप पूरा कर सकते हो। मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि आपको Whatsapp Account Delete करने के लिए क्या करना होगा


Whatsapp Account को Delete करने के लिए सबसे पहले Whatsapp एप्लीकेशन ओपन करें। ओपन करने के बाद More Setting पर क्लिक करें। More Setting में से दोबारा Setting पर क्लिक करे। उसके बाद Account पर क्लिक करें और लास्ट में Delete my account पर क्लिक कर दें।

अब आपको 2 Boxes देखने को मिलेंगे 1 बॉक्स में सबसे पहले अपना कंट्री और फोन नंबर सिलेक्ट या एंटर करें और Delete My Account पर क्लिक करें।


अब आपको नेक्स्ट पेज में Whatsapp Account Delete करने का रीजन यानी कारण पूछा जाएगा। तो Dropdown-menu में से जो भी Reason आपको सही लगे वह सिलेक्ट करें और Delete My Account पर क्लिक कर दें।


यह प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका Whatsapp Account पूरी तरह Delete हो चुका होगा यानी कि अब आप Whatsapp पर मैसेज नहीं भेज सकते हो। जब तक कि आप दोबारा किसी नंबर से Account ओपन नही करते। Account Delete होने के बाद आप अपने सारे मैसेजेस और ग्रुप्स को खो देते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ