नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरे वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि कोई ऐसी वेबसाइट इंटरनेट पर होगी कि वह हमें करंट लाइव पॉपुलेशन यानी कि अभी पूरे दुनिया में कितने लोग हैं वह बता सके । अभी तक लोगों ने जन्म लिया और कितने लोग डैथ हो गई वह बता सके ।
दोस्तो ऐसा करना और करंट पापुलेशन जान लेना भी आसान है और इसके लिए भी वेबसाइट है । काफी कम लोगों को इस वेबसाइट के बारे में पता होगा और मुझे जब यह वेबसाइट पता लगी तो मैंने इस वेबसाइट पर काफी सारी रिसर्च किया और इसके बारे में आपको इंफॉर्मेशन देने के लिए यह पोस्ट तैयार की है । मुझे लगता है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको काफी सारी नॉलेज बढ़ेगी और इस वेबसाइट के बारे में और नई जानकारी मिल जाएगी ।
दोस्तों वैसे तो पूरी दुनिया की पापुलेशन जानना और उस पर रिसर्च करना ही है तो कोई फायदे के लिए नहीं करता है या फिर इससे कोई फायदा भी नहीं होगा । वर्ल्ड की पापुलेशन जान कर क्या होगा ? पर दोस्तों यह नॉलेज के लिए बनाई गई पोस्ट है कि आपको पता तो चले कि वर्ल्ड की पापुलेशन जानने के लिए कोई वेबसाइट है या नहीं । वैसे तो बहुत सारे वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद होते हैं ।
पर कई सारे लोगों को पता नहीं होता है । तो अगर आपको सिर्फ नॉलेज के लिए ही यह पोस्ट पढ़नी है तो आप पढ़ सकते हो । कि कौन सी वेबसाइट है जिससे हम लाइव वर्ल्ड की पापुलेशन जान सकते हैं । तो दोस्तों चले शुरू करते हैं आज का यह पोस्ट और मैं सबसे पहले आपको बता दू कि इस पोस्ट में आपको क्या कुछ इस वेबसाइट के बारे में जानने को मिलेगा ।
◆ वर्ल्ड की पूरी पापुलेशन जानने के लिए वेबसाइट
◆◆ वर्ल्ड की लाइव पॉपुलेशन कैसे जाने?
◆◆◆ पॉपुलेशन जानने वाली वेबसाइट के फायदे
वर्ल्ड की पूरी पापुलेशन जानने के लिए वेबसाइट
दोस्तों पहले जो वेबसाइट हम देखने वाले हैं वह है www.worldometers.info दोस्तों मेरे हिसाब से यह वेबसाइट पॉपुलेशन जाने के लिए काफी अच्छी है क्योंकि इस वेबसाइट में आपको काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि 1 साल के हिसाब से , 1 महीने के हिसाब से या फिर 1 दिन के हिसाब से आप पॉपुलेशन को जान सकते हो । और कितने लोगों ने जन्म लिया और कितने लोगों की डेथ हुई वह भी जान सकते हो । इसका इंटरफेस एकदम सिंपल है जो कि किसी भी साधारण व्यक्ति को इस्तेमाल के लिए काफी आसानी हो जाती है इस वेबसाइट एंटर होने के लिए मैं आपको नीचे इस वेबसाइट का लिंक दे देता हूं
ENTRE WORLDOMETERS
दोस्तों हमारे इस पोस्ट का दूसरा वेबसाइट जो है वह भी काफी सिंपल और अच्छा वेबसाइट माना जाता है । इस वेबसाइट पर भी आप काफी अच्छे से पूरे दुनिया की पापुलेशन जान सकते हो । इस वेबसाइट के मेन पेज पर ही आपको वह सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जो कि आपको इस्तेमाल में ज्यादा आते हैं । वेबसाइट का इस्तेमाल आप सिर्फ यह जानने के लिए कर सकते हो कि वर्ल्ड में कितने लोगों ने जन्म लिया और कितने लोगों की डेथ हो गई यही काम इन वेबसाइट का होता है । इसके अलावा अब इस वेबसाइट नया कुछ नहीं कर सकते ।
ENTRE THEWORLDCOUNTS
पूरी दुनिया की लाइव पॉपुलेशन कैसे जाने?
# WORLDOMETERS
दोस्तों अगर आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट में जाओगे तो आपको सेम रिजल्ट ही मिलेगा इसलिए हम सबसे पहले वाली की वेबसाइट को किस तरह से इस्तेमाल करते हैं और इससे लाइव पॉपुलेशन पूरे दुनिया की किस तरह से पता कर सकते हैं इसके बारे में भी जानेंगे । तो सबसे पहले www.worldometers.info इस वेबसाइट को देख लेते हैं । तो दोस्तों सबसे पहले इस वेबसाइट में एंटर कर दीजिए । आपको डायरेक्टली ही वेबसाइट के मेन पेज पर आज का जितना कुछ बर्थ का आंकड़ा है या फिर डेट का आंकड़ा है वह दिखाई देगा । यह आंकड़े हमेशा आपको चेंज होते हुए देखने को मिलेंगे ।
दोस्तों अगर आपको अपने कंट्री के हिसाब से या फिर कंट्री चेंज करके लोगों का आंकड़ा देखना है या फिर कितने लोगों ने जन्म लिया और कितने लोगों की डेथ हो गई यह देखना है तो आपको नीचे कंट्री की लिस्ट भी देखने को मिल जाएगी । आप जिस कंट्री से भी हो उस कंट्री के नाम पर क्लिक कर दे और आपको अपने रिजल्ट देखने को मिल जाएगा
## THEWORLDCOUNTS
दोस्तों इस वेबसाइट का भी एक अलग ही फायदा है और इसका इंटरफेस आपको काफी अच्छा देखने को मिलेगा क्योंकि इस वेबसाइट के फ्रंट पेज में ही आपको पूरे दुनिया की पापुलेशन एक साथ देखने को मिलती है और यह आंकड़ा अब तक का सभी का मिलाकर एक आंकड़ा बना दिया है और यह आंकड़ा भी हमेशा चेंज होता रहता है अगर बात करें इस वेबसाइट की तो इस वेबसाइट पर भी आपको काफी अच्छे से दुनिया का पॉपुलेशन देखने को मिलता है अगर आपको 1 महीने के हिसाब से , या फिर 1 साल के हिसाब से दुनिया की पापुलेशन देखनी है तो आप स्क्रीन पर ही क्लिक करके वह देख सकते हो क्योंकि यह ऑप्शन आपको इसके मैन पेज में ही देखने को मिल जाते हैं
पॉपुलेशन जानने वाली वेबसाइट के फायदे
दोस्तों अगर आपको टेक्निकल इंफॉर्मेशन जमा करना या फिर पढ़ना अच्छा लगता है तो आपको यह इंफॉर्मेशन नॉलेज बढ़ाने के लिए फायदे की है इसलिए इस वेबसाइट को भी एक बार जरूर देख ले ।
दोस्तों अगर आप नई नई वेबसाइट खोजते रहते हैं और लोगों को सरप्राइस करना चाहते हो तो भी इस वेबसाइट का बहुत सारा फायदा है आपने शायद ही ऐसी कोई वेबसाइट देखी होगी जो कि पूरे वर्ल्ड का पापुलेशन दिन के हिसाब से या फिर महीने की या साल के हिसाब से बता देती हो ऐसा मैंने काफी कम बार ही देखा है इसलिए इस वेबसाइट को भी एक बार मैंने देख ही लिया
दोस्तों अगर आप कोई एग्जाम दे रहे हो तो ऐसे सवाल भी आपको आने की संभावना पूरी तरह से होती है । इसलिए ऐसे नए-नए टॉपिक पर आपको इंफॉर्मेशन देखना पसंद है तो आप इस वेबसाइट को भी एक बार देख सकते हो या आपकी नॉलेज भी बढ़ा सकती है ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " वर्ल्ड की पूरी पापुलेशन जानने के लिए वेबसाइट ? वर्ल्ड की लाइव पॉपुलेशन कैसे जाने? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ