नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आप सोशल मीडिया और कई सारे एप्लीकेशन साथ में वेबसाइट इस्तेमाल करते हो और ऐसे में आपको कहीं बार Hashtag का शब्द भी देखने को मिलता है। यह Hashtag जो है यह सबसे पहले ट्विटर द्वारा इस्तेमाल लाया गया और शुरुआती दिनों में इस Hashtag ऑप्शन का ज्यादा इस्तेमाल किसी को नहीं समझ में आता था।
पर अब कई सारे एप्लीकेशन पर यह Hashtag इस्तेमाल होने लगा है। इसके फायदे भी बहुत है और उपयोग की बात करें तो उपयोग भी आप इसका कई तरह से कर सकते हो। अब यह हैशटेक क्या है? इसकी शुरुआत कब हुई और इससे फायदे किस तरह से उठाए जाते है इस पर ही हम बात करेंगे।
दोस्तों इंटरनेट की शुरुआत से लेकर आज तक के सारे अच्छे बुरे काम इंटरनेट पर होते आ रहे है। पर Hashtag जो है वह काफी अच्छा काम हर एक एप्लीकेशन पर कर रहा है। इससे इस्तेमाल करना भी आसान है। और एक सिंपल प्रोसेस से आप एस्टर को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हो। तो यह किस तरह से होता है इसके बारे में हम जाने की कोशिश करेंगे। तो सबसे पहले आप जान लो कि आपको इस पोस्ट द्वारा क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा।
दोस्तों इस पोस्ट से आप जानोगे कि
Hashtag क्या होते है?
Hashtag की शुरुआत कब हुई?
Hashtag को कैसे इस्तेमाल करें?
Hashtag और फ्यूचर टेक्नोलॉजी में समानता?
Hashtag क्या होते है?
दोस्तों Hahtag एक ऐसा एडवांस सिस्टम है जो कि आने वाले दिनों में आपको काफी सारे फायदे देगा। जिस तरह से यूजर किसी वेबसाइट पर कुछ सर्च करने के लिए कुछ शब्द टाइप करता है और उसे रिलेटेड सारे Search आपको देखने को मिलते है। पर Hashtag इस्तेमाल करने वाली वेबसाइट और कंपनियां काफी बड़ी मात्रा में काम करती है। या फिर पूरे दुनिया में से ली हुई होती है। इनके यूज़र भी ज्यादा होते है।
यूजर कौनसा कंटेंट अपलोड कर रहे है और इसके क्या कुछ फायदे है? यह अगर Hashtag इस्तेमाल करके लोगों को बताते है तो इससे वह कंटेंट सर्च करने में आसानी हो जाती है। अब इसके लिए कंपनी ने काम तो अच्छा किया है। इस फीचर का इस्तेमाल किस तरह से करना है। यह पूरी तरह से यूज़र पर ही निर्भर होता है।
जब भी आप कोई Hashtag अपनी पोस्ट में इस्तेमाल करते हो तो वह एक टैग, कैटेगरी या सर्च कीवर्ड बन जाता है। वह कीवर्ड जितनी बार इस्तेमाल किया गया है। वह कंपनी के पास या एप्लीकेशन के पास रिकॉर्ड की तौर पर स्टोर होता है। और इससे रिलेटेड ही कंपनियां एप्लीकेशन आपको सर्च रिजल्ट दिखाते है। जैसे कि आपकी पोस्ट कोई फोन नंबर में है या फिर किसी लोकेशन द्वारा ऐड की गई है। आपने उस पोस्ट को सारे सेटिंग लगाकर पोस्ट किया तो उसके सर्च रिजल्ट कुछ अलग आएंगे। पर आपको यह समझना होगा कि Hashtag कीवर्ड या सर्च रिजल्ट है।
दोस्तों ट्विटर ने इस Hashtag की शुरुआत की। उसके बाद यह फीचर इतना ज्यादा तो नहीं चला पर काफी सारे एप्लीकेशन ने इस फीचर पर काम करना शुरू किया। इस फीचर को काफी अच्छी तरह बनाया और डिजाइन किया तब जाकर यह Hashtag फीचर काफी प्रचलित हुआ। आजकल यह फीचर फेसबुक में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इस फीचर के इस्तेमाल में फेसबुक ने कुछ चैलेंज भी लाए और फिर यह ज्यादा वायरल होने लगा क्योंकि फेसबुक पर बाकी एप्लीकेशन से ज्यादा users है। और यह लोक इस फीचर का इस्तेमाल अपने पोस्ट ज्यादा से ज्यादा वायरल करने के लिए करते है।
इसी वजह से फेसबुक पर कई सारे लोग Hashtag का ही इस्तेमाल कोई पोस्ट सर्च करने के लिए या अपलोड करते वक्त करते है। आपको टैग शब्द तो पता ही होगा। यह Tag शब्द ज्यादातर वेबसाइट या ब्लॉग में देखने को मिलता है। इससे सारी पोस्ट अलग-अलग रखने में या ढूंढने में आसानी होती है। इसी वर्ल्ड को # आइकन लगाकर इसे इस सर्च रिजल्ट बना दिया गया है। इन दोनों का काम सेम ही है। पर नाम और फीचर्स अलग-अलग है। टैग सिर्फ एक वेबसाइट के लिए काम करता है। तो Hashtag पूरे एप्लीकेशन को एनालिसिस करता है। या जांच कर आपके सामने रिजल्ट दे देता है।
Hashtag की शुरुआत कब हुई?
आपको पता नहीं हो तो मैं आपको बता दूं कि Hashtag की शुरुआत सबसे पहले ट्विटर पर हुई और यह 2007 से पहले शुरू हो गई थी। Hashtag इस्तेमाल करने के पीछे कुछ इस तरह का किस्सा था कि, ट्विटर के संस्थापक ब्रिजस्टोन भारत के लिए यात्रा कर रहे थे। तब उन्होंने यह किस्सा बताया उन्होंने कहा कि उनके पास एक शख्स kris messina आया और उसने उन्हें बताया कि हर एक पोस्ट के लिए कुछ शब्द में पाउंड है।
शब्द का इस्तेमाल करके वह पोस्ट शेयर करें। पर उन्हें पहले यह पता नहीं चला ऐसा करने से क्या होगा फिर इस पर चर्चा होने के बाद उन्होंने सोचा कि इस Hashtag को सर्च रिजल्ट के लिए किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। और यहीं से इस Hashtag पर काम करना शुरू हो गया। जो कि आज पूरी दुनिया इस्तेमाल कर रही है। इस सुझाव के लिए उस शख्स का उसने शुक्रिया अदा करना चाहिए। क्योंकि मेरा कहना यही है कि हर एक सोच टेक्नोलॉजी को सुधारने में या आसान बनाने में मदद करती है।
Hashtag को कैसे इस्तेमाल करें?
दोस्तों अगर आप पहले से Hashtag इस्तेमाल करते आ रहे हो तो आपको इस Hashtag के बारे में काफी कुछ जानकारी होगी। पर अगर आप नए-नए से इंटरनेट शुरू कर रहे है या इस्तेमाल कर रहे है तो, आपको अपनी पोस्ट शेयर करते वक्त या पब्लिश करते वक्त जो जरूरी और महत्वपूर्ण शब्द है। उन्हें एस वर्ड के साथ अपलोड करना चाहिए। जब भी आपको ही महत्वपूर्ण शब्द चुनोगे तो उस चुने हुए शब्द से पहले आपको Hashtag (#)का वर्ल्ड इस्तेमाल करना जरूरी है।
इससे वह एक Search रिजल्ट बन जाएगा। इसे किस तरह से करते है? तो मान लीजिए आप कोई टेक्निकल या फिर से रिलेटेड गेम से रिलेटेड पोस्ट शेयर कर रहे हो तो ऐसे चार पांच शब्द चुन ले। जो ज्यादा से ज्यादा सर्च होते है जैसे कि Advanced Tech, Pubg India, Meme जैसे शब्द है। अब यह शब्द आप ऐसे ही सर्च करोगे तो ज्यादा सर्च नहीं होंगे। पर यह शब्द से पहले आपने अगर कुछ #Pubg India, #Meme इस तरह से लिख दिया।
उनके पहले Hashtag लग जाए तो यह words ज्यादा सर्च होंगे। अब आपको ही वाक्य ले रहे हो। जिसमें 5 से 10 शब्द है। और यह सारे शब्द सर्च होने जरूरी है। तो इसके लिए आपको उस शब्दों को HashtagTag लगाकर जोड़ना होगा जैसे कि मान लीजिए एडवांस Pubg India Meme यह शब्द है। तो आपको पहले शब्द के पहले Hashtag लगाना है। और उसके बाद उन शब्दों को इस तरह से #Pubg_India, #Best_Meme ऐसे लाइन बनाकर जोड़ना है। वह पूरा वाक्य ही एक सर्च Hahtag बन जाएगा।
Hashtag के फायदे क्या है?
पोस्ट ज्यादा सर्च होगी
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने कई बार यही बताया है। कि Hashtag ऐड करने के बाद वह शब्द या वाक्य एक सर्च रिजल्ट बन जाता है। तो Hashtag के बाद ऐसे कई सारे शब्द एक जैसे एक ही लिस्ट में आप सर्च कर सकते और आपको जो भी अपलोड करना है। या फिर सर्च करना है वह इन Hashtag से सर्च कर सकते हो। इससे आपको कई सेम प्रकार के इमेज वीडियो या फिर कंटेंट मिल जाएगी। यह तो हो गया पोस्ट का कंटेंट को सर्च करते टाइम। पर अगर आप एक ब्लॉगर हो या फिर कुछ ऐसा कंटेंट बनाते हो जो लोगों के लिए उपयोगी हो या आप उन्हें वायरल करना चाहते हो तो यह भी आपको Hashtag से ही करना होगा।
Hashtag से वीडियो वायरल करें
तो दोस्तों Hashtag जिस तरह से लोगों को वह कंटेंट सर्च करने का ऑप्शन देता है। उसी का फायदा उठा कर आप वीडियो को वायरल कर सकते हो जैसे कि कोई ट्रेंडिंग न्यूज़ हो या फिर कंटेंट हो उन्हें जब आप पब्लिश या शेयर करोगे तब आपको ऐसे ही Hashtag इस्तेमाल करके वह कंटेंट पब्लिश कर देना है। इसका फायदा एक डेवलपर या कंटेंट ओनर को हमेशा होता है। और आगे भी होगा।
अपना 1 Hashtag बनाए
दोस्तों अगर आप एक Blogger या Content creater हो या फिर आप अन्य कोई भी काम इंटरनेट पर करते हो तो आप अपने वेबसाइट यूट्यूब चैनल या ब्रांड का कोई नाम रखते हो तो उन्हें नाम को आपको Hashtag के जरिए इस्तेमाल करना है। जब भी आप अपने चैनल या पेज पर कोई लिंक शेयर कर रहे हो या कुछ कंटेंट शेयर कर रहे हो तो, उसमें अपने Brand का नाम जरूर Hashtag के साथ इस्तेमाल करें। इससे आपको अपना खुद का Hashtag बनाने में फायदा होगा और आप एक ब्रांड Hashtag बनाओगे। जिसे सर्च करने के बाद कोई भी पोस्ट आपके के content से रिलेटेड ही सर्च होगी।
Hashtag और Future Technology में समानता
आप अगर टेक्नोलॉजी के बारे में जानना पसंद करते है या नई नई जानकारी लेना आपको अच्छा लगता है। तो आपको Advanced Tech के बारे में हमेशा जानकारी रहनी जरूरी है। जैसे कि जापान, चाइना जैसे कंट्री किस तरह से अपने टेक्नोलॉजी के लिए नई नई अपडेट लाते रहते है या फिर करते रहते है।
ऐसे में चाइना और जापान अब Face scanning द्वारा लोगों को Search करते है। तो इस काम के लिए Hashtag फायदे का होगा पर इसका इस्तेमाल कुछ अलग होगा। इसमें कई सारे अपडेट आएंगे और यह अपडेट लोगों के लिए कुछ फायदा होंगे और कुछ नुकसान के भी होंगे। फायदों की बात करें तो इससे आप कई तरह के सर्च कर सकते हो और वह भी कुछ सर्च में कुछ Customize या ज्यादा सेटिंग लगाकर कोई भी पोस्ट सर्च कर सकते हो या फिर ढूंढ सकते हो।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " Hashtag क्या होते है? Hashtag की शुरुआत कब हुई? Hashtag को कैसे इस्तेमाल करें? Hashtag और फ्यूचर टेक्नोलॉजी में समानता? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें ।
ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
मन के हारे हार है, मन के जीते जीत है इसलिए परिस्थितियां चाहे जो भी हो मन से कभी भी हार मत मानिए । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ