OKTECHGALAXY पर ऐड कौन दे सकता है ? OKTECHGALAXY.COM पर ऐड कैसे दे ?OKTECHGALAXY.COM में ऐड देने के फायदे ?
नमस्कार दोस्तों , अगर आप कोई न्यू ब्लॉगर हो या आपका कोई छोटा मोटा बिजनेस है और आप चाहते हो कि आपके ऐड इंटरनेट के द्वारा लोगों तक पहुंचे तो आप सही पोस्ट तक और सही वेबसाइट तक आ चुके हो । दोस्तों नमस्कार , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है ।
इस वेबसाइट का Owner यानी कि CEO हूं । मैंने यह वेबसाइट कुछ 3 साल पहले शुरू की है और यहां पर में टेक्निकल रिलेटेड APP के रिव्यू APP के ट्रिक्स और साइंस टेक्नोलॉजी की इनफार्मेशन साथ में इंटरनेट की हिडेन ट्रिक्स देने की पूरी कोशिश करता हूं । आप मेरे बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो हमारा ABOUT US का पेज भी पढ़ सकते हो । तो दोस्तो आते ही आज के मुख्य मुद्दों पर और जान लेते हैं कि पोस्ट मैने क्यों तैयार करके पब्लिश की है ।
दोस्तों जब से मैंने यह वेबसाइट शुरू की है उसके बाद से यानी कि लगभग एक से 2 साल से गूगल के ऐड अपने ऐडसेंस पर या फिर वेबसाइट पर इस्तेमाल करता आ रहा हूं और इसमें हमें काफी ज्यादा फायदा मिल चुका है ।
तो मैंने आज से और अभी से यह सोचा है कि जो भी मेरे देश में या फिर मेरे स्टेट में जो छोटे-मोटे बिजनेस करने वाले लोग हैं या फिर एप डेवलपर या किसी वेबसाइट के ओनर हैं , उनके लिए Ads बनाकर वेबसाइट पर उन्हें देना चाहता हूं यह काफी सस्ता होगा । यानी कि आपको इसके लिए PAY करने की जरूरत नहीं होगी । आपका कितना भी बड़ा बिजनेस हो या फिर कुछ काम हो काफी सस्ते में मैं यह कर सकता हूं ।
◆ OKTECHGALAXY पर ऐड कौन दे सकता है
◆ OKTECHGALAXY.COM पर ऐड कैसे दे ?
◆ OKTECHGALAXY.COM में ऐड देने के फायदे ?
OKTECHGALAXY पर ऐड कौन दे सकता है ?
OKTECHGALAXY पर वह लोग ऐड दे सकते हैं जिन्होंने नया नया बिजनेस शुरू किया है या फिर नई वेबसाइट बनाई है और वह इंटरनेट पर प्रमोट करना चाहते हैं , वह लोग OKTECHGALAXY.COM पर ऐड दे सकते हैं । साथ में अगर आपका कोई एप्लीकेशन है जिसका आपको रिव्यू करना है तो भी आप हम से कांटेक्ट कर सकते हैं ।
अगर आपका कोई एप्लीकेशन इंटरनेट पर या फिर गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आप उसे वेबसाइट के लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो भी हम उसका ऐड लगा सकते हैं । अगर आप कोई कांट्रेक्टर हो या फिर उसे अपने स्टेट लेवल तक या फिर पूरे इंडिया में फैलाना चाहते हो तो वह भी आप काफी आसान तरीके से कर सकते हो इसके लिए हम से कांटेक्ट करने की जरूरत होगी ।
आप अपने बिजनेस में स्टेट लेवल के कॉन्ट्रैक्ट लेने को तैयार हो या फिर काफी कम समय में लोगों तक अपना प्रोडक्ट पहुंचाना चाहते हो तो OKTECHGALAXY.COM आपकी सहायता पूरी तरह से करेगा । अगर आपको लगता है कि आप का प्रोडक्ट पूरे भारत के लिए या फिर पूरे स्टेट के लिए उपयोगी है तो हम आप से कम से कम चार्ज लेकर वह ऐड अपनी वेबसाइट में लगवा सकते हैं ।
OKTECHGALAXY.COM पर ऐड कैसे दे ?
दोस्तों OKTECHGALAXY.COM पर ऐड देने के लिए काफी सिंपल प्रोसेस है आपको हमें हमारे कांटेक्ट पेज से कांटेक्ट करना है या फिर _ ⇲ _ यहां पर क्लिक करके हमसे आप व्हाट्सएप के जरिए कांटेक्ट कर सकते हैं । कांटेक्ट करने के बाद आपको अपने ऐड का कुछ डिजाइन तैयार होगा तो वह सेंड करना है या फिर हम वह बनाकर भी आपको दिखा सकते हैं और बाद में उसे अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे ।
अगर आपका कोई एप्लीकेशन है जिसका रिव्यू करना है तो आपको कोई डिजाइन या फिर कुछ बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह OKTECHGALAXY.COM की पूरी टीम आपके एप्लीकेशन पर पूरी तरह से काम करेगी और पूरा नॉलेज लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगी ।
अगर आपका कोई बिजनेस है या फिर आप कोई कॉन्ट्रैक्ट लेते हो और आपका कोई विजिटिंग कार्ड है या फिर हम से बनवाना चाहते हैं और उसे बाद में उसे वेबसाइट पर को पब्लिश करके मार्केटिंग या फिर पब्लिशिंग करना चाहते हो तो वह भी काम हम कर सकते हैं । इसके लिए हमें आप सोशल मीडिया से या फिर WhatsApp या E–Mail से कांटेक्ट कर सकते हैं ।
CALL NOW ⇲ call के लिए यहां click कर सकते हो ।OKTECHGALAXY.COM में ऐड देने के फायदे
OKTECHGALAXY.COM पर ऐड देने का सबसे बड़ा यह फायदा है कि हम कम से कम चार्ज में ज्यादा से ज्यादा दिन आपकी ऐड वेबसाइट पर रहने देंगे और जब तक कि आपने दिया हुआ टाइम खत्म नहीं होता तब तक वह ऐड वेबसाइट से रिमूव नहीं करेंगे यानी कि वह ऐड के साथ हम कोई भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे ।
अगर बात करें छोटे बिजनेस की या फिर नए ब्लॉगर की तो उनके लिए हम काफी कम चार्ज में एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं । इसके लिए आप नए ब्लॉगर या फिर छोटे बिजनेसमैन होना जरूरी है । इसकी हम पहले पुष्टि करेंगे और फिर बाद में की ऐड शो करवाएंगे ।
आपके मन के मुताबिक हम एडवर्टाइज बनाएंगे जैसे कि आप जो भी चाहेंगे वह ऐड में लगवा सकते हैं और उसके बाद आपको सैंपल भेज कर दिखाएंगे । अगर आपको वह सैंपल पसंद आता है तभी हम ऐड को वेबसाइट पर पब्लिश कर देंगे ।
अगर आप चाहते हो कि विजिटर लिंक पर क्लिक करके आप की वेबसाइट पर आए या फिर आपके प्रोडक्ट पर आए और पूर्ण जानकारी ले तो उसके लिए OKTECHGALAXY.COM तैयार है पर इसका चार्ज थोड़ा बढ़ सकता है । क्युकी यहां पर हमें सबसे पहले आपके प्रोडक्ट का रिव्यू का पोस्ट बनाना पड़ेगा और वह ऐड दिखाना पड़ेगा । इसलिए इसका चार्ज थोड़ा बहुत बढ़ जाएगा ।
ADs के चार्ज किस तरह होंगे यह जानने के लिए सबसे पहले हमसे CONTACT करे ।
0 टिप्पणियाँ