नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तो आपने कभी GB WHATSAPP इस्तेमाल किया है या करने की सोची है । तो यह पोस्ट आपके लिए एक महत्वपूर्ण आर्टिकल होने वाला है । दोस्तों आजकल व्हाट्सएप तो सभी इस्तेमाल करते हैं । मगर व्हाट्सएप में Official WhatsApp , WhatsApp Business यह 2 ही प्रकार है जो Official है । GB Whatsapp , OG Whatsapp , Whatsapp Plus और Whatsapp Gold यह प्रकार UnOfficial प्रकार हैं । इसमें से अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हो । तो आर्टिकल एक बार पूरा जरूर पढ़ें । आज के इस आर्टिकल में हम GB WhatsApp से जुड़े फायदे और नुकसान क्या कुछ है और इससे हमें क्या फायदे नुकसान मिलते हैं , यह सब जाने वाले हैं । तो इस आर्टिकल में दोस्तों हम जानेंगे कि
![]() |
| GB Whatsapp Info |
◆ GB Whatsapp क्या है ?
◆◆ GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करें ?
◆◆◆ GB Whatsapp के फायदे
◆◆◆◆ GB Whatsapp के नुकसान
# 1 ] GB WhatsApp क्या है ?
दोस्तो GB WhatsApp हमारे WhatsApp जैसा ही एक एप्लीकेशन है इसको डेवलपर द्वारा कस्टमाइज किया गया है और यह अलग-अलग वेबसाइट पर उपलब्ध है । इसमें हमें ऑफिशियल व्हाट्सएप से अलग फीचर्स और ऑप्शन देखने को मिलते हैं ।। जो कि हमारा व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का नजरिया बदल देते हैं । अगर आपने कभी GB WhatsApp का नाम सुना है तो इसके बारे में यह बात तो तय है कि यह इस्तेमाल करने के लायक नहीं है । अब मैं यह क्यों बोल रहा हूं इसके बारे में भी हम आगे जानकारी लेंगे । तो दोस्तों आपने कभी GB WhatsApp को इस्तेमाल करने की सोचा है तो आप यहीं पर रुक जाइए । क्योंकि यह व्हाट्सएप ऑफिशियल व्हाट्सएप से अलग है और इसके फीचर्स भी कुछ हद तक हमारे लिए सही नहीं है ।
हमने पिछले एक पोस्ट में देखा था कि MOD APP क्या होते हैं और यह किस तरह बनाए जाते हैं । तो दोस्तों यह GB WhatsApp भी MOD APP का ही एक नमूना है । इसको देवलापार द्वारा एडिट करके बनाया गया है । अगर बात करें GB WhatsApp यूजर की तो यह आंकड़ा लाखों में पाया जाता है । क्योंकि इसमें WhatsApp से अलग और कुछ अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं । मगर यह फीचर्स उपभोक्ता के लिए अच्छे हो सकते हैं लेकिन एक सामान्य व्यक्ति के लिए नहीं । क्योंकि आपको जानकर हैरानी होगी कि यह व्हाट्सएप डाटा लीक जैसे काम भी कर सकता है । क्योंकि इसे डेवलपर द्वारा नहीं बनाया गया है क्योंकि इसके अलग-अलग वर्जन अलग-अलग वेबसाइट पर उपलब्ध है । इसलिए इसको किसने बनाया यह जानना थोड़ा मुश्किल बन जाता है ।
GB WhatsApp को gbmod.com वेबसाइट द्वारा बनाया गया है और यह कंपनी या फिर वेबसाइट आउट ऑफ इंडिया से है । इसलिए इस वेबसाइट पर पूरा भरोसा नहीं रखा जा सकता । कुछ लोगों का मानना यह भी है कि यह वेबसाइट इस्तेमाल करने के लिए खतरनाक मानी जाती है और डाटा लीक करने की पूरी कोशिश करती है । अभी यह कितना सही है उसके बारे में सही आंकड़ा जान पाना मुश्किल है ।
# 2 ] GB WHATSAPP कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तो मैंने पहले ही बता दिया कि GB WhatsApp अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग वर्जन में उपलब्ध है । इसलिए आपको अगर इसे डाउनलोड करना है तो इसका लेटेस्ट वर्जन जिस वेबसाइट पर मिले वहीं से उस व्हाट्सएप को डाउनलोड करें । अगर आप अपनी गारंटी पे इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हो तो ही डाउनलोड करें । GB Whatsapp ऐप डाटा लीक या नहीं इसकी गारंटी Oktechgalaxy नहीं लेगी । इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह व्हाट्सएप डाटा लीक कर भी सकता है , और नहीं भी कर सकता है । इसकी Oktechgalaxy कोई गारंटी नहीं लेता । आप इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो मैं नीचे कुछ चुनिंदा वेबसाइट के लिंक दे रहा हूं वहां पर क्लिक करके आप GB WHATSAPP डाउनलोड कर सकते हो ।
इन चार वेबसाइट में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर डायरेक्टली GB WhatsApp डाउनलोड कर सकते हो
# 3 ] GB WHATSAPP के फायदे
अगर बात करे GB WHATSAPP के फायदे की तो इसमें आपको एक अलग तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा
# 3 ] GB WhatsApp में एक ऐसा ऑप्शन है जो कि एक महत्वपूर्ण ऑप्शन माना जाता है । क्योंकि इसमें आप को कोई व्यक्ति कॉल करें या ना करें यह कंट्रोल कर सकते हो । इसके लिए आपको CALL ऑप्शन में जाना पड़ेगा । वहां पर आपको WHO CAN CALL ME का एक ऑप्शन मिल जाएगा । उसे UNABLE करके आप नंबर सिलेक्ट करके कॉल को रोक सकते हो ।
# 4 ] GB WhatsApp में आपको होम स्क्रीन और विजेट्स मिल जाते हैं जो कि मैं व्हाट्सएप में नहीं मिलते यह एक अच्छा ऑप्शन है अगर आप थीम्स वॉलपेपर डाउनलोड करने की सोच रहे हो तो यह भी ऑप्शन इसमें प्रोवाइड कराया गया है ।
# 5 ] GB WhatsApp कंप्यूटर में भी ओपन किया जा सकता है क्योंकि इसमें आपको व्हाट्सएप वेब का ऑप्शन मिलता है और खुद का एक क्यूआर कोड भी मिल जाता है इसकी मदद से आप जहां चाहे वहां आपका अकाउंट ओपन कर सकते हो ।
# 6 ] GB WhatsApp में पहले से आपको डू नॉट डिस्टर्ब का ऑप्शन मिल जाता है इसे अगर आप अनेबल करते हो तो ना आप किसी को मैसेज भेज पाओगे ना रिसीव कर पाओगे या एक अच्छा फीचर है ।
# 4 ] GB WHATSAPP के नुकसान
दोस्तों GB WHATSAPP के फायदे तो आपने देखी लिए । मगर हमें इसके नुकसान के बारे में भी जान लेना चाहिए , इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए । तो दोस्तों क्या है इस GB WhatsApp के नुकसान अगर आप इस्तेमाल करते हो तो...
शिद्दत से देखे गए सपने अक्सर ज़रूर पूरे होते हैं। OKTECHGALAXY.COM / Motivation




3 $type={blogger}:
Hi, Nice Article. If you are looking for more information also check out GB Whatsapp APK
Thanks for telling the advantages and disadvantages of Gbwhatsapp. Anyway Thanks for the detailed article, I Would love to see more of these.
Yes Brother , This Is Very Important information for every GB Whatsapp Users , So I'm Sharing This Details (y)
एक टिप्पणी भेजें