Digital Marketing क्या होता है ? Google Digital Marketing Course क्या है ? What is Google Digital Marketing Course?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज हम बात करेंगे डिजिटल मार्केटिंग के बारे में । दोस्तों मार्केटिंग का मतलब तो आपको पता ही होगा कि इसमें हम अपने प्रोडक्ट कैसे बेचते और कैसे खरीदते हैं । इससे आपको थोड़ा बहुत पता चल जाएगा कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दू की अपने वस्तुओं को ऑनलाइन तरीके से बेचना और ग्राहक के लिए अपनी वस्तु को खरीदने के लिए प्रोत्साहन देना । यह सब डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है । जिस तरह आप कोई वस्तु खरीदने से पहले उस वस्तु के बारे में इंटरनेट पर इंफॉर्मेशन निकालते हो उसी तरह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए मार्केटिंग करती है , तो वह डिजिटल मार्केटिंग का ज्यादा ख्याल रखती है । तो हमें अगर कोई डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना है हो तो हमें बहुत खर्चा आता है और हम ऐसे बड़े खर्चे की वजह से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स नहीं कर पाते । इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट है जो ऑनलाइन ही डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करवा देती है । दोस्तों आज मैं आपको गूगल का एक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स बताने जा रहा हूं तो यह आर्टिकल आप जरूर पूरा पढ़ें ताकि आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में पूरा पता चले . दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि

What is Digital Marketing? What is Google Digital Marketing Course? How to do Google Digital Marketing Free course? Benefits of Digital Marketing course

Digital Marketing क्या होता है ?

◆◆ Google Digital Marketing Course क्या है ?

◆◆◆ Google Digital Marketing कोर्स कैसे करें

◆◆◆◆ Digital Marketing कोर्स के फायदे

डिजिटल मार्केटिंग नये ग्राहकों तक अपने प्रोडक्ट पहुंचाने का  माध्यम है । आज-कल लगभग सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रचार करने के लिए Digital Marketing का उपयोग कर रही है यहाँ तक की बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियाँ भी अपने पार्टी के प्रचार के लिए Digital और Online Marketing का सहारा ले रही है । जब से लोगो ने Internet का इस्तेमाल करना शुरू किया है तब से हर ज़रूरी जानकारी के लिए इंटरनेट पर ही निर्भर हो गए है, तब से Product और Service Provider Company ने अपने ग्राहकों के लिए Online Advertisement शुरू कर दिया है| तो आपको पता चला गया होगा कि Digital Marketing यानी इंटरनेट द्वारा अपनी वस्तु के बारे में लोगों तक इंफॉर्मेशन पहुंचना |


#2 ] Google Digital Marketing Course क्या है ?

दोस्तों आप अगर कोई डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने की सोच रहे हो और आपको पैसे की कमी है , तो आप गूगल के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हो यह कोर्स बिगनर्स लोगों के लिए यानी जिन्हें कोई भी इसके बारे में ज्ञान नहीं है वह लोग यह कोर्स कर सकते हैं । यह कोर्स एकदम फ्री है और सिर्फ 40 मिनट का है इसमें आपको 26 सेक्शन में प्रश्न पूछे जाते हैं । जिन्हें आपको ऑनलाइन ही पूरा करना पड़ता है । इस कोर्स में लास्ट में एक एग्जाम होती है जो 40 मार्क की होती है । इसमें आपको 80 परसेंट यानी 36 मार्क लाने पड़ते हैं । फिर आप पास हो जाते हो और आपको तुरंत ही एक सर्टिफिकेट दिया जाता है । यह सर्टिफिकेट आप कोर्स पूरा करने के बाद पीडीएफ द्वारा डाउनलोड कर सकते हो ।



>> GOOGLE DIGITAL MARKETING COURSE FINAL EXAM ANSWER

#3 ] Google Digital Marketing कोर्स कैसे करें ?

दोस्तो अगर आपने सोच लिया है कि गूगल द्वारा दिए गए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को पूरा करें और इसका सर्टिफिकेट ले । तो आपको एक गूगल खाता बनाना पड़ेगा अगर आपका गूगल खाता पहले से ही है तो आप नीचे एंटर पर क्लिक करें आप गूगल के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे




आपके सामने ऐसा पेज दिखाई देगा



आप SIGN IN WITH GOOGLE पर क्लिक करें ।

अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा यहा पर आप अपना नाम दे और फॉर्म सबमिट करें

आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जाए आप लेफ्ट साइड में क्लिक करके ऑनलाइन कोर्स देख सकते हो ।


सबसे ऊपर आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स शो हो जाएगा वहां पर क्लिक करके आपना  कोर्स पूरा करे ।

अगर आपको यह कोर्स इंग्लिश में पूरा करने के लिए कोई दिक्कत है तो आप यह कोर्स गूगल क्रोम पर ओपन करके ट्रांसलेट करें और फिर यह कोर्स पूरा करें ।


#4 ] Digital Marketing कोर्स के फायदे

सबसे पहला फायदा यह होगा कि आपको गूगल द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा यह सर्टिफिकेट आप अपने जो आपके लिए दे सकते हो

फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीखने का मौका आपको इससे मिल जाएगा

गूगल द्वारा दिया गया डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आफ सिर्फ 40 मिनट में पूरा कर सकते हो

फ्री में और घर बैठे बैठे आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स पूरा करने का मौका मिल जाता है

आने वाले समय में डिजिटल मार्केटिंग बहुत तेजी से बढ़ जाएगा ऐसे में अगर आपको यह सर्टिफिकेट मिलेगा तो आपका जॉब लगना संभव है


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Digital Marketing क्या होता है ? Google Digital Marketing Course क्या है ? Google Digital Marketing Free कोर्स कैसे करे ? Digital Marketing कोर्स के फायदे ? What is Digital Marketing? What is Google Digital Marketing Course? How to do Google Digital Marketing Free course? Benefits of Digital Marketing course "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
गूगल सर्टिफाइड कोर्स बहुत बढ़िया कोर्स है। फ्री है और आपकी स्किल्स भी बढ़ाता है.
Unknown ने कहा…
गूगल सर्टिफाइड कोर्स बहुत बढ़िया कोर्स है। फ्री है और आपकी स्किल्स भी बढ़ाता है.

OMkar Karande ने कहा…
हा भाई ठीक कहा आपने । ऐसे ही कई सारे गूगल के फ्री कोर्सेस है जो कि ब्लॉगर या न्यू डेवलपर के लिए फायदे के साबित हो जाते है । आने वाले समय में उन टॉपिक पर भी आपको काफी जानकारी देने की कोशिश करूंगा । (y)