FaceApp क्या है ? FaceApp के Feature | FaceApp कैसे इस्तेमाल करें ? FaceApp Effects / Filters | FaceApp Effects कैसे इस्तेमाल करें ? FaceApp के फायदे ? FaceApp के नुकसान . What is FaceApp? FaceApp Feature | How to use FaceApp? FaceApp Effects / Filters | How to use FaceApp Effects? Benefits of FaceApp? Disadvantages of FaceApp

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज का आर्टिकल बहुत ही खास है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको यह जानने को मिलेगा कि हम अपने आप को 30 या 40 साल बाद कैसे देखोगे यह जानने को मिलेगा | दोस्तों आज मे जो App बताने जा रहा हूं ,यह App रिलीज तो बहुत दिन पहले हुआ था, पर हाल ही में इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है फेसबुक पर बन रहे Meme इसी ऐप की मदद से बनाए जा रहे | जो बॉलीवुड स्टार या क्रिकेटर को उसके Age ज्यादा दिखाकर मेम्स बनाए जाते हैं | आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि

What is FaceApp? FaceApp Feature | How to use FaceApp? FaceApp Effects / Filters | How to use FaceApp Effects? Benefits of FaceApp? Disadvantages of FaceApp 

FaceApp क्या है ?


◆◆ FaceApp के Feature


◆◆◆ FaceApp कैसे इस्तेमाल करें ?


◆◆◆◆ FaceApp Effects / Filters


◆◆◆◆◆ FaceApp Effects कैसे इस्तेमाल करें ?


◆◆◆◆◆◆ FaceApp के फायदे


#1 ] FaceApp क्या है ?

दोस्तों इस App के नाम से तो आपको पता चल ही गया होगा की यह Face यानी चेहरे से रिलेटेड App है | इस App से आप अपने आप को 30 से 40 साल बाद कैसे देखोगे और देख सकते हो | दोस्तों FaceApp उसके AI सिस्टम से आपको बूढ़ा दिखा देता है | आप अगर एक बार FaceApp को इस्तेमाल करोगे तो आप बार-बार इस्तेमाल करना चाहोगे क्योंकि इसे इस्तेमाल करने में बहुत मजा आता है | अगर आपको FaceApp को डाउनलोड करना है तो नीचे DOWNLOAD बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो |

#2 ] FaceApp के Feature

आपने अगर FaceApp इंस्टॉल कर लिया है तो ओपन करने के बाद आपको FaceApp के सारे फीचर दिखाई देंगे | इसके Feature आपको उसके Front Page मे ही दिखाई देंगे |


1 ) Gallery : गैलरी से फोटो सिलेक्ट करने का ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा |


2 ) Facebook : अगर आपको अपना फोटो फेसबुक अकाउंट से लेकर उसे FaceApp में इस्तेमाल करना है तो फेसबुक से ले सकते हो | इसके लिए आपको फेसबुक अकाउंट Sign In करना होगा |


3 ) Celeb : दोस्तों FaceApp में एक ऑप्शन है जिसका नाम है Celeb | इस ऑप्शन में आपको दुनिया के फेमस व्यक्ति के नाम दिखेंगे जैसे कि विराट कोहली, एम.एस धोनी, सनी लियोनी, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और भी बहुत सारे | आपको जिसकी फोटो FaceApp में इस्तेमाल करनी है उस फोटो पर क्लिक करके FaceApp मे ले सकते हो |

4 ) Camera : दोस्तों FaceApp के फीचर में एक कैमरा का भी आइकन दिया गया है | उस पर अगर आप क्लिक कर देते हो तो आपके फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा | इसमें आप अपना फोटो क्लिक करके FaceApp में डायरेक्टली इस्तेमाल कर सकते हो |

#3 ] FaceApp कैसे इस्तेमाल करें ?

FaceApp को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले FaceApp को डाउनलोड, इंस्टॉल और ओपन करें |


अब Gallery, Facebook या Celeb ऑप्शन से कोई भी एक फोटो को ले |


Prossesing The Photo का लोडिंग पूरा हो जाने के बाद आपको FaceApp के Effects या फिर Filters दिखाई देंगे |


इफेक्ट में आपको Editor, Fun और Leyouts जैसे ऑप्शन मिलेंगे |

#4 ] FaceApp Effects / Filters

Editor : दोस्तों एडिटर में आपको Smile, Impression, Age, Beards, Hair Colour, Hair Style, Sunglasses,Makeup, Lens Blur, Background, Overley, Tattoos, Adjustments और Crop जैसे ऑप्शन मिलते हैं


Fun : Fun ऑप्शन में Hollywood, Young, Old Face, Hair Style, Time Travel, Beards Style, Female Version, Hair Colour, Sunglass, Long Hair, जैसे मेन ऑप्शन मिल जाते हैं |


Leyouts : दोस्तों FaceApp में जो Leyout का ऑप्शन दिया गया है उसमें आप Collage टाईप फोटो बना सकते हो इसमें आपको Stylist, Collage, Duo, Mirror और Lens जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे |


>> चोरी ( खोया ) हुआ मोबाइल फ़ोन कैसे सर्च करे ?

#5 ] FaceApp Effects कैसे इस्तेमाल करें ?

# 1 ] Editor ::

दोस्तों सबसे पहले मे Editor ऑप्शन के Effects कैसे इस्तेमाल करें और इन इफेक्ट्स को इस्तेमाल करने से आपके फोटो में क्या बदलाव होंगे ओ बता देता हूं |


Smiles :

स्माइल मे आपको क्लासिक यानी Happy Smile मिलेगी और Upset Smile आपके चेहरे / फोटो पर देखने को मिलेंगी | हैप्पी स्माइल से आपका चेहरा हंसता हुआ दिखाई देगा और Upset का जो इफेक्ट है वह PAID है और उसको अगर करना है तो आपको FaceApp का PRO VERSION  खरिदना पड़ेगा |


Impression :

इंप्रेशन इफेक्ट पूरा का पूरा PRO VERSION में मिलता है | अगर आपके पास FREE VERSION है और आपको पता करना है कि Impression इफेक्ट क्या है, तो आपको बता देता हूं कि इंप्रेशन इफेक्ट मे आपको अपने फोटो को Hollywood टाईप चेहरे की तरह बना सकते हो और आपको छोटी सी Beard भी चेहरे पर देखने को मिलेगी |


Age :

दोस्तों एडिटर ऑप्शन में आपको Age एक फिल्टर देखने को मिलेगा | इसी ऑप्शन से आजकल बहुत सारे Memes बन रहे हैं, क्योंकि इस इफेक्ट से हम अपने आप को Old Age या Young Age में कैसे दिखेंगे वो जान सकते हैं | Age पर अगर आप क्लिक करते हो तो Old और Young ऑप्शन देखने को मिलेंगे | जिस Age मे आपको फोटो बनाने हैं उस इफेक्ट को सिलेक्ट करके उस टाइप के अपने फोटो पर ला सकते हो |


Beard :

Beard फिल्टर भी बहुत खास है क्योंकि इस ऑप्शन में अलग-अलग Beard इफेक्ट है पर बहुत सारे PRO VERSION में available है | आप चाहे तो फ्री इफेक्ट्स भी इस्तेमाल करे |


Hair Colour :

Hair Colour के ऑप्शन में आपको अलग-अलग Hair Colour देखने को मिलते हैं | बहुत सारे Hair Colour PRO VERSION में है और सिर्फ Black Hair Colour  फ्री वर्जन में available है | बाकी Hair Colour आप PRO VERSION खरीदकर इस्तेमाल करना पडेगा |


Hair Styles :
दोस्तों Hair Style में भी बहुत सारे फिल्टर प्रो है PRO VERSION खरीदकर उन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है | इसमें Hair Style, Long Hair, Short Hair, Female Hair जैसे Hair Style मिलेंगे |

Glasses :

Glasses का जो फिल्टर है उसे इस्तेमाल करने से फोटो में चेहरे पर सनग्लासेस लगा सकते हैं | इस फिल्टर को इस्तेमाल करने के लिए आपने फोटो में अपने चेहरे पर कोई SunGlaas ना हो तो ही फिल्टर अच्छे से काम करेगा | तो इस फिल्टर को इस्तेमाल करने से पहले यह देख ले कि आपने फोटो में Goggle / चश्मा तो नहीं पहना है |


Makeup :

दोस्तों Makeup इफेक्ट पूरा का पूरा PRO VERSION में है | क्युकी यह इफेक्ट बहुत ही काम का है | यह इसलिए क्योंकि इस फिल्टर से हम अपने चेहरे से Black Heads , Dark Circles , Acne निकाल सकते हैं और अपने फोटो में अपने चेहरे को Blumish और Glossy बना सकते हैं |


Filters :

दोस्तों Filters ऑप्शन में बहुत सारे Free Filters उपलब्ध है | जिसकी मदद से आप अपना फोटो को Bright, Black and White जैसे Effect दे सकते हो | इसमें कुछ फिल्टर Paid है उन्हें इस्तेमाल करने के लिए आप PRO VERSION खरीद ले |


Lens Blur :

Lens Blur नाम से तो आपको पता चल जाएगा कि यह ऑप्शन फोटो को Blur करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |


Background :

दोस्तों यह ऑप्शन Photo Editing करने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है | अगर आपका फोटो PNG फॉरमैट में हो तो आप अपने फोटो का बैकग्राउंड एकदम आसानी से बदल सकते हो | PNG फॉरमैट फोटो हो तो फोटो एकदम बढ़िया एडिट हो जाएगी यानी उसका Background एकदम Accurate चेंज हो जाएगा |


Tattoo :

दोस्तों FaceApp में जो Tattoo का ऑप्शन दिया गया है उसे इस्तेमाल करोगे तो आप को अलग अलग Tattoo अपने शरीर या चेहरे पर लगाने को मिलेंगे | हालांकि टैटू चेहरे पर अच्छे नहीं दिखते अगर आप लगाना चाहे तो लगा सकते हो |


## 2 ] FUN ::

दोस्तों FaceApp का जो Second फिल्टर है वह है Fun | Editor मे जो PRO VERSION इफेक्ट है उनमें से बहुत सारे इफेक्ट Fun ऑप्शन में मौजूद है | इसलिए आप अगर PRO VERSION ना भी खरीदे तो भी चलेगा |


### 3 ] LEYOUT ::

Leyout में आप collage फोटो बना सकते हो |  इसमें आप 2 फोटो 1 फोटो या फिर 4 फोटो को 1 फोटो में ला सकते हो | फोटो ADD करने के लिए प्लस ( + ) पर क्लिक करें और जिस इफेक्ट का फोटो लगाना है उस इफेक्ट पर क्लिक करें उस Effect में फोटो ऐड हो जाएगा |


FaceApp फायदे / नुकसान

#6 ] FaceApp के फायदे

दोस्तों आपने अगर यह आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आप अंदाजा लगा सकते हो कि FaceApp के कितने फायदे हैं | यह अंदाजा आप FaceApp के फिल्टर और Effects देखकर लगा सकते हो |


1 ] FaceApp से आप अपने आपको या जिसकी भी फोटो एडिट करोगे तो Old Age, Young Age, Beard, Long Hair और Female Face भी बना सकते हो |

2 ] FaceApp से आप अपने फोटो अलग अलग फिल्टर मे बना सकते हो |


3 ] Simple face को Happy या Upset बना सकते हो |


4 ] अगर आप PNG फॉरमॅट photo इस्तेमाल करोगे तो बॅकग्राऊंड एकदम बढिया change कर सकते हो |


5 ] चेहरे पर Tattoo या Sunglasses लगाना FaceApp मे एकदम आसान हैं |


6 ] 2 या 4 photo का Collage भी एकदम आसानी से बना सकते हो |


7 ] किसी के फोटो का Memes बनाना भी इसमे आसान हो जाता है |

# 7 ] FaceApp के नुकसान

FaceApp के फायदे तो आपने जान ही लिये हैं | पर जिस तरह किसी भी चीज के फायदे होते हैं, वैसे ही नुकसान भी होते हैं | चले जान लेते हैं FaceApp के क्या क्या नुकसान हैं |


1 ] FaceApp के बहोत सारे इफेक्ट और फिल्टर Paid hai | उन्हे इस्तेमाल करने के आपको पैसे खर्च करके PRO VERSION खरिदना पडेगा |


2 ] Memes बनाने से किसी का जोक बन जाता है | और ऐसे memes शेअर करने से आप पर Case होने की संभावना रहती हैं |


3 ] अभी अभी खबर आई हैं की FaceApp लोगो का डाटा चुरा रहा हैं ,अगर यह बात सच हो तो आपके फोटो FaceApp के पास चले जायेगे |

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " FaceApp क्या है ? FaceApp के Feature | FaceApp कैसे इस्तेमाल करें ? FaceApp Effects / Filters | FaceApp Effects कैसे इस्तेमाल करें ? FaceApp के फायदे ? FaceApp के नुकसान "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ