फोन खो जाने पर कौन सा ऐप इस्तेमाल करें ? Find My Device ऐप कैसे इस्तेमाल करें ? Mobile Phone से अपने Mobile की Location कैसे जाने ? InterNet Browser से अपने Mobile की Location कैसे जाने ? फोन खोने से कैसे बचाए ? Which app to use if you lose your phone? How to use Find My Device app? How to know your mobile location from mobile phone? How to know your mobile location from InterNet Browser? How to avoid losing phone ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है | दोस्तो आज के इस Article में आपको मैं अपने खोए हुए Phone को किस तरह ढूंढा जाता है उसके बारे में बताने जा रहा हूं | अगर आपका कोई मोबाइल फोन हाल ही में खोया है और आप उसे ढूंढना चाहते हो , तो ए आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें | दोस्तों कभी कभी हम अपना फोन कहीं पर भूल जाते हैं , या खो देते हैं | कई बार कोई चोर हमारा फोन चोरी कर लेता है | तो ऐसे में फोन को सर्च करना मुश्किल हो जाता है | हमारे फोन में हमारा Important Data मौजूद होता है | जो वह गलत हाथों में पड़ने की संभावना होती है | तो ऐसे में हमें क्या करना चाहिए और खोए हुए फोन को किस तरह ढूंढना चाहिए | सबसे पहले आप यह जान लो कि इस पोस्ट से आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग ऑफ यूज़फुल जानने को मिलेगा ।

Which app to use if you lose your phone? How to use Find My Device app? How to know your mobile location from mobile phone? How to know your mobile location from InterNet Browser? How to avoid losing phone

फोन खोने पर कौन सा ऐप इस्तेमाल करें ?

◆◆ ऐप कैसे इस्तेमाल करें ?

◆◆◆ फोन खोने से कैसे बचे ?




#1 ] फोन खोने पर कौन सा ऐप इस्तेमाल करें ?

दोस्तों PlayStore पर फोन ढूंढने के तो बहुत सारे Apps मौजूद है , पर वह सही से काम नहीं करते | मैं आज जो ऐप बताने जा रहा हूं , वह एकदम सही है और काम भी एकदम आसानी से कर देता है | यह आपका खोया हुआ फोन ढूंढ कर देगा | उस ऐप का नाम है Find My Device | ये एक गूगल द्वारा प्रोवाइड कराया App है | ए एकदम छोटा सा यानी 1.9 MB का है | PlayStore पर इसके अब तक 50 मिलियन डाउनलोड और 4.4 * है | इस एप से आप खोया हुआ फोन ढूंढ सकते हो | नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें |


#2 ] Find My Device ऐप कैसे इस्तेमाल करें ?

यह Find My Device App आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते हो ।

सबसे पहले यह ऐप डाउनलोड करके ओपन और इंस्टॉल करें । अपने Google Account से जो गूगल अकाउंट आप हमेशा इस्तेमाल करते हो उसी अकाउंट से Sign In करें । App ओपन होने के बाद अपना गूगल आईडी और पासवर्ड डालकर एंटर करें । आगे Turm Of Service को Accept करें । फिर आपको Google का Map शो हो जाएगा । साथ में आपके मोबाइल डिवाइस का नाम और battery percentage शो हो जाएगी ।    


# 2.1 ] Mobile Phone से अपने Mobile की Location कैसे जाने ?

अब दोस्तो आप को Secure Device पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और स्क्रीन लॉक मैसेज टाइप करना है | बस आप अपनी लोकेशन फोन में फाइंड माय डिवाइस सर्च करके सेम ( Google ) अकाउंट से Log In करोगे तो आपको अपने फोन की लोकेशन दिखाई देगी लोकेशन फॉलो करके आप अपने फोन तक पहुंच जाओगे फोन के नजदीक पहुंचने पर Play Sound पर क्लिक करके आप अपने फोन को रिंग दे सकते हो |


# 2.2 ] InterNet Browser से अपने Mobile की Location कैसे जाने ?

( इंटरनेट से या  Chrome Browser से )

अपना खोया हुआ Phone ढूंढने के लिए Chrome Browser  ओपन करें और गूगल के सर्च बॉक्स में Find My Device सर्च करें । Google के Main page पर Find My Device का Map शो हो जाएगी । वही से मोबाइल की लोकेशन देखे या Site में Enter करे । वहां पर भी आपको गूगल की ID औऱ Paasword देकर Log In करना है । फिर आपको वहां पर भी सेम ऑप्शन मिलेंगे  सही Options का इस्तेमाल करके आप अपने फोन को ढूंढ पाओगे


एंड्राइड मोबाइल एप के लिए और ऑफिसियल Find My Device वेबसाइट पर मोबाइल फ़ोन पर रिंग करके फ़ोन कहा पर है वह जानने का और डेटा इरेस करने का ऑप्शन दोनो रास्तो से मिल जाता है


( दोस्तों अपना फोन ढूंढने के लिए जो फोन खोया हुआ है उसका लोकेशन और मोबाइल डाटा ऑन होना जरूरी है | तभी आप खोया हुआ फोन सर्च कर सकते हो अगर कोई चोर फोन चोरी करे तो इस ऐप मैं एक ऑप्शन और भी है | जिसकी मदद से आप अपना डेटा दूसरे फोन से क्लियर कर सकते हो | इसके लिए आप इस ऐप के Erase Device Option पर क्लिक करके डाटा Clear या Erase कर सकते हो )

#3 ] फोन खोने से कैसे बचाए ?

वैसे तो दोस्तों आजकल हर कोई अपने फोन में ही लगा रहता है उस वजह से फोन खोने की संभावना कम होती है पर अगर कोई चोरी करे तो क्या करेंगे इसके लिए बस हमें सतर्क और सावधान रहना चाहिए


# 1 ] भीड़ वाली जगह में मोबाइल फोन फ्रंट पॉकेट में रखे फोन के कवर को Hook लगाए


## 2 ] साथ ही फोन को इनस्टॉल लॉक ऑप्शन ऑन करे  इसकी वजह से जब भी कोई चोर आपका फोन चोरी करेगा तो अनलॉक नहीं कर पाएगा और और और आपको अपना फोन Locate करने को टाइम मिलेगा


### 3 ] फोन के सेटिंग को और फ्लाइट मोड को भी पासवर्ड रखें क्योंकि ऐसा करने से कोई चोर आप की सेटिंग से डाटा ऑफ नहीं कर पाएगा और लोकेशन भी Off नहीं कर पाएगा इससे आपको अपने फोन को लोकेट करने में आसानी हो जाएगी


#### 4 ] Notification Panel से Data और Location के Option हटा दें । जब भी इन्हें on करना हो , फ़ोन के Setting में जाकर On या Off करे ।


##### 5 ] अगर कोई अनजान आदमी आप को Call करने को फोन मांगे तो सावधान रहकर ही दे तभी आप अपने Phone को खोने से या चोरी होने से बचा पाओगे ।




दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " फोन खो जाने पर कौन सा ऐप इस्तेमाल करें ? Find My Device ऐप कैसे इस्तेमाल करें ? Mobile Phone से अपने Mobile की Location कैसे जाने ? InterNet Browser से अपने Mobile की Location कैसे जाने ? फोन खोने से कैसे बचाए ? Which app to use if you lose your phone? How to use Find My Device app? How to know your mobile location from mobile phone? How to know your mobile location from InterNet Browser? How to avoid losing phone ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


अगर निखरना है , तो बिखरना जरूरी है OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ