गूगल के 100+ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी. Google ke 100 + Interesting Facts in hindi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है | दोस्तो  इस आर्टिकल में , मैं आपको बताऊंगा Google के कुछ interesting Fact ।  जो आपने शायद ही कहीं देखे होंगे । जिससे आपकी Knowledge थोड़ी बहुत बढ़ जाएगी तो चले दोस्तों जाने ले Google के Interesting Facts

Google ke Interesting Facts , facebbok facts , facts about gaoogle , google ke facts , google ke 100+ facts , google ke 100+ interesting facts .

Google ke 100 + Interesting Facts in hindi



>> GOOGLE पर ACCOUNT कैसे बनाए ?

# 1 ] Google का 15 सितंबर 1995 को Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन हुआ था। लेकिन गूगल की स्थापना 1998 में की गई और गूगल अपना जन्मदिन 27 सितंबर को मनाता है।

 

# 2 ] Google पर Askew लिखने पसर क्या होगा ?

Ans :-  शायद ही आपको पता होगा कि Google पर Askew लिखने पर गूगल थोडासा दाई ओर सरक जाएगा |


 # 3 ] Google के Domain Name कितने है ?

Ans :-  Google के Gooogle.com , Gogle.com , Googlr.com भी खरीदे है | अगर आप गलती से स्पेलिंग्ज मिस्टेक करते हो तो भी आप Google के ही Page पर विजिट करोगे | इसलिए Google इन डोमेन का मालिक है।

 

# 4  ] Google असल में Googol कि गलत स्पेलिंग है। Googol एक बहुत बड़ी संख्या है जिसमें 100 शून्य लगते हैं। Googol नाम का Domain पहले ही बुक हो चुका था, इसलिए Domain register करते समय इसे Google नाम देना पड़ा।

 

# 5 ] Google ने YouTube को कब खरीदा है ?

Ans :- Google ने 2006 में YouTube को 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था।

 



# 6 ] Youtube को कितने रुपये देकर खरीद लिया ?

Ans :-  Google ने YouTube को 1.64 Million डॉलर में खरीदा |

 

# 7 ] Google को Miror टाइप यानि उल्टा देखने के लिए क्या कर सकते हैं ?

Ans :-  इसका जवाब आपके सवाल में ही है , इसके लिए आपको यूआरएल में Google को उल्टा यानी elgoog लिखना होगा |

 

# 8 ] अमेजॉन के सीईओ ने गूगल पर शुरुआती समय में $250000 लगाए थे, अब इनकी कीमत 2.2 बिलियन के करीब है।


# 9 ] गूगल ने काम पर रखने के लिए कोई Education Rules नहीं रखा है, बल्कि इसके लिए वह कर्मचारियों के टैलेंट को देखा जाता हैं । गूगल की टीम में 14% ऐसे कर्मचारी हैं जो कभी कॉलेज नहीं गए। 

 

# 10 ] गूगल में जॉब कैसे मिलती है ?

Google में नौकरी करने के लिए आपको इस Https://Careers.Google.Com/ पर जाना होगा । हर हफ्ते 20,000 से भी ज्यादा लोग गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं । गूगल को हर साल 2 मिलियन से अधिक नौकरी के आवेदन मिलते हैं।


 

# 11 ] Google डूडल क्या है ?

Ans :-  Google डूडल एक तरह का लोगो है , जो किसी फेस्टिवल के दिन Google अपने होम पेज में लगाता है | 1998 में पहली बार गूगल डूडल Google होम-पेज पर दिखाई दिया। गूगल की एक बड़ी टीम गूगल डूडल पर काम करती है जो गूगल डूडल के वीडियो और ग्राफिक्स बनाती है।

 

# 12 ] Google डूडल की शुरुआत कब की ?

Ans :- Google ने Google डूडल की शुरूआत 1998 में की थी |

 

# 13 ] गूगल ने Android कंपनी को 2005 में खरीदा था। आज एंड्रॉयड फोन की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि लगभग 80% स्मार्टफोन एंड्राइड सिस्टम ही यूज करते हैं। मतलब हर 10 फोन में से 9 फोन एंड्राइड के होते हैं ।

 

# 14 ] Google का Search Engine कितना बड़ा है ?

Ans :- Google का Search Engine 1.12 M  गीगाबाइ का है |

 

# 15 ] जब गूगल का कोई कर्मचारी मर जाता है तो उसके जीवन साथी को 10 साल तक उसका आधा वेतन देता है।और उसके बच्चों को $1,000 प्रतिमाह दिए जाते हैं, जब तक कि वह 19 वर्ष का न हो जाए।


 


# 16 ] Google पर हर सेकंड कितने Search किये जाते है ?

Ans :- Google पर हर सेकंड 60,000+ Search किये जाते है ।

 

# 17 ] गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा Visit किया जाने वाला वेबसाइट है। गूगल पर हर मिनट में 200000 से अधिक खोज किए जाते हैं।

 

# 18 ] Google के टोटल कितने Apps है ?

Ans :- Google के लगभग 170 Apps है |

 

# 19 ] Google ने अप्रैल 2004 में अपनी ईमेल सर्विस Gmail शुरू की थी। तेजी से ईमेल भेजने की वजह से यह सर्विस कुछ ही समय में पॉपुलर हो गई।

 

# 20 ] जीमेल में डॉट (.) से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर आप किसी ईमेल एड्रेस में extra.to लगा दो तो ईमेल सी जगह पर पहुंच जाएगा।


 

# 21 ] Gmail का आईडिया राजन सेट ने दिया था जब वह गूगल में इंटरव्यू के लिए गए थे।

 

# 22 ] "I'm Feeling Lucky" पर क्लिक करके आप गूगल के अब तक के सारे लोगो Doodle Logo देख सकते हैं।

 

# 23 ] गूगल किसी बड़े दिन या किसी खास व्यक्ति की जयंती पर गूगल डूडल को अपने होमपेज पर लगाता है। उदाहरण के लिए, 2 अक्टूबर को गूगल लोगों की जगह गांधी जी का फोटो लगाया जाता है।

 

# 24 ] सबसे पहला गूगल डूडल 1998 में उसके संस्थापक ने "चलते हुए आदमी के त्योहार" पर बनाया था।

 

# 25 ] 2000 में गूगल ने adword की शुरुआत की जिस पर विज्ञापनदाता अपने विज्ञापन चला कर सकते हैं।


 

# 26 ] गूगल Crome Browser की शुरुआत कब हुई ?

Ans :- गूगल Crome Browser की शुरुआत 2 September 2008 को हुई ।

 

# 27 ] 2005 में ही गूगल ने google Map और Google earth app की शुरुआत की थी।

 

# 28 ] अपना Mobile Phone खो जाने पर Google के किस App का इस्तेमाल किया जा सकता है ?

Ans :-  Mobile Phone खो जाने पर Google के Find My Phone ऐप्प का इस्तेमाल किया जा सकता है ।

 

# 29 ] Google के आने से पहले Yahoo सर्च इंजन का उपयोग होता था। गूगल के आने के कुछ समय बाद ही गूगल ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली और याहू को पीछे छोड़कर एक नंबर पर आ गया।

 

# 30 ] Google की कमाई किस तरह होती है ?

Ans :- Google की कमाई विज्ञापन (Ads) द्वारा होती है । गूगल की 90% से अधिक की कमाई विज्ञापनों से ही होती है।


 

# 31 ] Google कंपनी विज्ञापन से हर साल 20 मिलियन डॉलर कमाती है। जो सीबीएस (CBS), एनबीसी (NBC) और फॉक्स (FOX) जैसी दिग्गज कंपनियों की कमाई से भी ज्यादा है।

 

# 32 ] साल 2014 में गूगल की कमाई का 89% भाग विज्ञापन से ही आया था।

दुनिया भर में जितनी भी वेबसाइट और ब्लॉग है उन्हें सबसे ज्यादा ट्रैफिक गूगल सर्च से ही मिलता है । इसीलिए हर वेबसाइट और ब्लॉग को ब्लॉगर साइट को गूगल गाइडलाइन के हिसाब से ही ऑप्टिमाइज करते हैं। यह काफी जरूरी होता है ।

 

# 33 ] Google का Numaric Domain कोनसा है ?

Ans :- गूगल ने 466453.com डोमन को भी खरीद लिया था क्योंकि मोबाइल कीपैड जिसमें नंबर और Alphabet साथ होते हैं 4666453 की बटन दबाने से ही google टाइप होता था। इसलिए अगर किसी ने Number Keyboard सिलेक्ट किया हुआ हो तो भी वह गूगल की साइट पर आसानी से पहुंच जाएगा । इसलिए  Google का Numaric Domain www.466453.com है ।


 # 34 ] पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सर्च इंजन Google को लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने बनाया था।

 

# 35 ] Google के Head Office में 200 बकरियों को घास काटने के लिए रखा गया है। घास काटने के लिए गूगल घास काटने वाली मशीन नहीं रखता क्योंकि इससे निकलने वाली आवाज से दफ्तर के लोगों को परेशानी होती है।


 

 # 36 ] Android सिस्टम के नाम के बारे में

Ans :- क्या आप जानते हो Google द्वारा प्रोवाइड की गई ऑपरेटिंग सिस्टम को ABCD को ABCD  Alphabet के हिसाब से नाम दिए हैं ।


# 37 ] ​लगातार चार सालों तक, अमेरिका के फॉर्च्यून मैगजीन गूगल कंपनी को सबसे अच्छी कंपनी नामित किया|

 

# 38 ] Google.com/Mars मंगल ग्रह का Zoom Out Zoom In map दिखाता है।


# 39 ] शुरुआत से अब तक कि Android Version लिस्ट कोनसी है ?

Ans :- 1 ] CupCake , 2 ] Donut , 3 ] Eclair , 4 ] Froyo , 5 ] Gingerbread , 6 ] Honeycomb , 7 ] Ice Cream Sandwich , 8 ] Jelly Bean , 9 ] Kitkat , 10 ] LollyPop , 11 ] Marshmallow , 12 ] Nouget , 13 ] Oreo , 14 ] Pie


# 40  ] एक अकेले गूगल को जिसने कंप्यूटर शक्ति की जरूरत पड़ती है उतनी अपोलो 11 को चंद्रमा में भेजने के लिए भी नहीं पड़ती


 

# 41 ] Google के search Box में Do A Barrel Roll लिखने पर Google का Home Page 360° घूम जाएगा ।

 

# 42 ] गूगल पर हर रोज 16% ऐसे शब्द सर्च इसकी जाते हैं जो पहले कभी नहीं किए गए । उन्हें गूगल ट्रांसलेट में ऐड किया जाता है ।

 

# 43 ] गूगल सर्च रिजल्ट को फिल्टर करने के लिए 200 से अधिक Website को ध्यान में रखता है । यानि की उस सर्च से रिलेटेड शामे 20 से 25 वेबसाइट लिंक

 

# 44 ] अपने Crome Browser में अगर आपने Google Rainbow लिखकर Search किया तो Google Home Page Rainbow कलर का हो जाएगा ।


# 45 ] Susan Wojcicki जिसने गूगल का निर्माण करते समय लैरी पेज और सर्गी ब्रिन को अपना गैराज किराए पर दिया था, बाद में उसे यूट्यूब का सीईओ बना दिया गया।


 

# 46 ] गूगल ट्रांसलेट जब कोई चीज का अनुवाद करता है तो 10 साल पुराने डॉक्यूमेंट तक को खोजता है।

यूट्यूब गूगल के बाद दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है।

 

# 47 ] अगर आप Google की Search Box में कोई भी बड़ी संख्या लिखकर उसके आगे ' =English सर्च करते हो तो  Google उस संख्या को पढ़ने में आसानी कर देगा ।

 

# 48 ] रेगिस्तान की सड़कों को दर्शाने के लिए गूगल ने ऊंट hire किया है।

 

# 49 ] आप गूगल मैप की मदद से समुंदर के पानी के अंदर जहाजों और जीवो को देख सकते हैं। 

 

# 50  ] आप गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से ग्रैंड कैनियन घूम सकते हैं।


 

# 51 ] गूगल ने अपने स्ट्रीट व्यू मैप के लिए 80 लाख 46 हजार किमी. सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए हैं।

 

# 52 ] गूगल मैप सड़क के दृश्य में 360 डिग्री शामिल करता है, जो माउंट एवरेस्ट के आधार पर शिविर से दिखाई देता है।

 

# 53 ] 2010 में गूगल मैप की एक गलती की वजह से निकारागुआ ने अचानक कोस्टा रिका पर हमला किया।

 

# 54 ] गूगल का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का है, इतना डाटा सेव करने के लिए हमें 1 टेराबाइट (TB) की 1 लाख ड्राइवर की जरूरत होगी।

 

# 55 ] गूगल ने अपनी पहली ट्वीट कंप्यूटर की भाषा बाइनरी (Binary) में की थी, जिसमें 0 और 1 का इस्तेमाल किया गया था।


 

# 56 ] गूगल ने जो पहले ट्वीट की थी, वो ट्वीट यह थी, "I’m 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010". अंग्रेजी में इसका मतलब होता है "I'm feeling lucky"

 

# 57 ] अगर आपको कोई चीज सर्च करना हो तो लोग कहते हैं कि गूगल पर सर्च करो ना कि इस नेट पर। मतलब अब गूगल इंटरनेट का पर्याय बन चुका है।

 

# 58 ] 2010 के बाद गूगल ने प्रति सप्ताह औसतन कम से कम एक कंपनी को खरीदा है।

 

# 59 ] गूगल का होमपेज इतना खाली इसलिए है क्योंकि सर्गी ब्रिन और लैरी पेज को html का ज्ञान नहीं था, जिससे वह गूगल होमपेज को भव्य बना सकते।

 

# 60 ] दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी की वेबसाइट में 23 markup error हैं।


 

# 61 ] गूगल कोई भी बाद लाता है तो वह कुछ ही समय में हिट हो जाता है। उदाहरण के लिए, गूगल क्रोम के आने के बाद सभी इंटरनेट यूजर इसी का इस्तेमाल करने लग गए।

प्रतिवर्ष गूगल पर 2095100000000 सर्च क्यों जाते हैं यानी कि प्रति सेकंड 60,000 से ज्यादा सर्च होते हैं।

 

# 62 ] 2013 में गूगल ने एक बुढ़ापा विरोधी कैलिको कंपनी की स्थापना की, जो मूल रूप से मौत का इलाज करती है।

 

# 63 ] Firefox वेब ब्राउज़र का मुख्य डेवलपर अब गूगल के लिए काम कर रहा है।

 

# 64 ] गूगल 2020 से पहले सभी मौजूदा आदित्य पुस्तकों कोई स्कैन करना चाहता है।

 

# 65 ] 2004 में जब विश्वसनीय जीमेल 1GB मुफ्त स्टोरेज के साथ पेश किया गया था तब हॉटमेल केवल 2MB स्टोरेज देता था।


 

#66 ] जवाब गूगल में "atari breakout" सर्च करते हो, तो आप एक गेम खेल सकते हो।

 

# 67 ] Googlesucks.com डोमेन गूगल के स्वामित्व में ही है।

 

# 68 ] 2007 में 1 अप्रैल को, यानी मूर्ख दिवस के दिन गूगल ने अपने कर्मचारियों को एक चेतावनी इमेज भेजा कि Python सुविधा उपलब्ध करने में असमर्थ है, हालांकि यह कोई मजाक नहीं था।

 

# 69 ] गूगल अर्थ के डेटाबेस का कुल आकार 20 Petabytes से अधिक है।


# 70 ] गूगल मैप्स ट्रेफिक का अंदाजा इस प्रकार से लगाती है कि एंड्रॉयड डिवाइस कितनी तेजी से रोड पर बढ़ती है।


 

# 71 ] 16 अगस्त 2013 को गूगल की वेबसाइट 5 मिनट के लिए डाउन हो गई थी। उस समय वैश्विक इंटरनेट ट्रैफिक में 40% की गिरावट आई थी।

 

# 72 ] गूगल के बजाय Bing उपयोग करने के लिए Microsoft आपको भुगतान करता है।

 

# 73 ] वर्साचे पोशाक जेनिफर लोपेज ने 2000 में ग्रैमी अवार्ड के लिए पहना था। जिसके कारण गूगल इमेज सर्च में भी कूद पड़ा।

 

# 74 ] गूगल की ओर से किसी भी टीम को नए साल 2016 की शाम तक चंद्रमा पर उतरने के लिए 20 मिलियन डॉलर दिया गया था।

 

# 75 ] गूगल एक ऐसा बेहतरीन कंप्यूटर तैयार कर रहा है जो अपना प्रोग्राम खुद बनाएगा।



# 76 ] जब गूगल ने 1 अप्रैल 2004 को जीमेल की शुरुआत की तो बहुत से लोगों को लगा था कि यह सिर्फ अप्रैल फूल बनाने के लिए है।

 

# 77 ] गूगल का पहला कंप्यूटर भंडारण LEGO से बनाया गया था।

 

# 78 ] गूगल का नाम "गूगल" सिर्फ संयोग से मिला था। संस्थापकों ने तो इसका नाम गोगोल रखा था।

 

# 79 ] गूगल "मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं" बटन पर प्रतिवर्ष 110 मिलियन डॉलर खर्च करता है।

 

# 80 ] 1999 में गूगल के संस्थापको ने गूगल को याहू को 1 मिलियन डॉलर में बेचने की पेशकश की थी।


 

# 81 ] बाद में गूगल इतना ज्यादा चला कि उसने याहू को ही पीछे छोड़ दिया।

 

# 82 ] एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम जो कि आज मार्केट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला OS गया है।

 

# 83 ] गूगल प्रतिदिन 5 अरब रुपए से भी ज्यादा कमाता है यानी कि हर एक सेकंड में लगभग 1,30,900 रुपए कमाता है।


# 84 ] स्टीव जॉब्स ने गूगल के दूसरे "O" में पीले रंग की दाल बनाने के लिए कहा था क्योंकि प्रतीक चिन्ह सही नहीं लग रहा था।

 

# 85 ] फेसबुक का पहला वार्षिक हैकर कप कोडिंग चुनौती गूगल के एक प्रोग्रामर ने ही जीता था। वो अपना पुरस्कार रहने के लिए फेसबुक मुख्यालय में अपना गूगल कर्मचारी का बिल्ला पहनकर ही आए थे।



# 86 ] ईरान के सबसे बड़े हवाई अड्डे दाऊद के स्टार को 30 साल के लिए इसकी छत में एंबेडेड किया गया था, जिसका गूगल अर्थ के माध्यम से भी पता नहीं चला।


# 87 ] Google के पैसे कमाने के कितने और कोनसे रास्ते है ?

Ans :- Google से पैसे कमाने के लिए तो बहोत सारे रास्ते है , मगर Blogger , YouTube , AdMob और Adword से आप आसानी से पैसे कमा सकते हो |

 

# 88 ] गूगल ने अपनी साइट का एक वर्जन कलिंगऔंस की भाषा में अनुवाद क्या है।

 

# 89 ] गूगल के कुछ कर्मचारी 90,000 डॉलर से भी ज्यादा कमाते हैं।

 

# 90 ] गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जीने का मकसद हमेशा के लिए जिओ बताता है।


 

# 91 ] याहू की सीईओ गूगल की पहली महिला कर्मचारी थी।

 

# 92 ] गूगल के पास आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों की एक विस्तृत टाइमलाइन है जिसे "My Activity" कहा जाता है।

 

# 93 ] नेटफ्लिक्स गूगल से भी पुराना है, इसकी स्थापना 1997 में हुई थी। जबकि गूगल की स्थापना 1998 में हुई।

गूगल के हेड क्वार्टर को गूगल प्लेक्स कहा जाता है।

 

# 94 ] गूगल के पास 25मिलियन पुस्तकों का डेटाबेस है जिसे पढ़ने की अनुमति नहीं है।

 

# 95 ] 2012 में गूगल ने मोटोरोला को 12.5 Billion US Dollar में खरीदा था।


  

# 96 ] गूगल ने कॉपीराइट के उल्लंघन के चक्कर में 1.75 बिलियन साइट हटा दी हैं।


# 97 ] गूगल के हेडक्वार्टर का नाम GooglePlex है! जो Google + Complex को जोड़ के बना है|


# 98 ]  गूगल का पहला ऑफिस एक Motor Garage था, जो कि Santa Margartia Avenue Menlo Park में बना हुआ था।

# 99 ] गूगल ने जब साल 2001 में अपना image search लॉन्च किया तो उन्होंने पहले दिन ही लोगों को 25 करोड़ के करीब फ़ोटोज़ सर्च करने का मौका दिया जो पहले दिन के हिसाब से बहुत शानदार था।

# 100 ] गूगल के नए कर्मचारी को Noogler कहा जाता है। 
गूगल में ज्वाइन होने के बाद उसे कुछ दिनों के लिए यह नाम मिल जाता ही

# 101 ] साल 1999 में गूगल खुद को बेचना चाहता था। गूगल यह सौदा एक्साइट ऑनलाइन कंपनी के साथ करने जा रहा था, जिसमें वह $1 मिलियन में खुद को बेच रहा था, लेकिन एक्साइट के सीईओ ने यह ऑफर ठुकरा दिया।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " गूगल के 100+ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी. Google ke 100 + Interesting Facts in hindi "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

संघर्ष के बिना कोई जीवन नहीं है OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ