Blog में Add कब लगांए ? Blog का Add Code कैसे Generate करे ? Blog में Add कैसे लगाएं ? Blog में Add कितने और कहां लगाएं ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर स्वागत है । दोस्तों आज हम website / Blog पर add को कैसे लगाते हैं , उसके उसके बारे में बात करेंगे | अगर आपने मेरी पिछली कुछ Article देख कर Blog बनाना और उसे design करना सीख लिया है , तो अब बारी आ गई है Blog पर Add लगाकर पैसा कमाने की | क्योंकि Blog / Website बनाने का मैन रीजन तो  पैसा कमाना ही है | तो दोस्तों चलिए यह जानते हैं कि इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा ।


how to Put Ads On Website_OktechnoArts.in
Put Ads On Website -- OkTechnoArts.in

Blog में Add कब लगांए ?
◆◆ Blog का Add Code कैसे Generate करे
◆◆◆ Blog में Add कैसे लगाएं ?

#1 ] Blog में Add कब लगांए?

दोस्तों अगर आपने Blogger पर 30 पोस्ट लिखे हैं और About Us , Contact Us , Disclaimer Page और Privacy Policy के Page बनाए हैं तो आप Blog पर Add लगाने के लिए एकदम तैयार है | आपको शायद पता नहीं होगा की ये चार Pages और 30 पोस्ट Blog पर होना जरूरी है , तभी आप Add लगाने के लिए Apply कर सकते हो | तो दोस्तों Ads के लिए Apply करने से पहले ए Pages जरूर बना ले |

वैसे ब्लॉगर और यूट्यूब पर आपको कई सारे लोग यह बताएंगे कि बिना पोस्ट के भी आप पैसे कमा सकते हो या फिर ऐडसेंस द्वारा अप्रूवल पा सकते हो | तो दोस्तों अप्रूवल पाने के लिए वैसे आपके पास पोस्ट की इतनी ज्यादा तो जरूरत नहीं है | पर बिना पोस्ट पब्लिश किए आप ऐडसेंस द्वारा कमा नही पाओगे, क्योंकि अगर आपके वेबसाइट पर कंटेंट के अलावा सिर्फ ऐड ही होंगे तो यूजर को वेबसाइट अच्छी नहीं लगेगी | साथ में अगर पोस्ट मैं ऐड किए हुए एड क्लिक नहीं होंगे तो आपको कमाई का कोई भी अन्य जरिया नहीं है | ऐडसेंस कोई पॉपअप ऐड नहीं चलाता है जिससे आप कमा सकते हो | जब यूजर का क्लिक आपके ऐड पर होता है तभी वह ऐड ऐडसेंस अकाउंट में काउंट हो जाती है और आप पैसे कमा पाते हो |



#2 ] Blog का Add Code कैसे Generate करे ?

2.1 ]  Blogger पर Sign In करे |

2.2 ] Blogger के Dashboard में आपको Earning का Option मिलेगा उस पर Click करें |




2.3 ] वहां पर आपको Sign In For Adsense का Option मिलेगा उस Option पर Click करें |


2.4 ] अब आपकी Google Id से Sign In करें इस तरह का Page जाएगा उस पर अपनी Website का Url टाइप करें और Accept Assosiation पर Click करें |






2.5 ] अब आपको एक Code दिखायीं देगा , उस Code को Copy करना है |



2.6 ] अब फिर एक बार Blogger के Dashboard में जाकर Theme के Option में जाना है |




2.7 ] Theme में  आपको Edit HTML का Option मिलेगा उस पर Click करें और HTML कोड में आपको Head ऑप्शन Search करना है |



2.8 ] अब वह Code आपको Head के नीचे Paste करना है |

2.9 ] Code को Paste करने के बाद Save करना है |

अब जहा से Code कॉपी किया था उस पेज पर जाकर DONE पर Click करें |

कुछ देर में आपको GOOGLE का Mail मिल जाएगा

#3 ] Blog में Add कैसे लगाएं ?

3.1 ] Blogger के Dashboard में Enter करें , वहां पर आपको Earning का option मिलेगा उस पर Click करें |



3.2 ] Earning के Option में Enter करने के बाद AdSense में Sign In करें |

3.3 ] ऊपर 3 लाइन पर Click करके Add का Option मिलेगा उस पर Click करें |


3.4 ] Add के Option में आपको Add Unit का Option दिखाई देगा , उस पर Click करें और New Add Unit पे सिलेक्ट करें

3.5 ] New Add Unit पर Click करके आप जो इस Format में Add लगाना चाहते हो उस Format को क्लिक करके Choose करें |

3.6 ] अब Add को नाम दे , Add Size को Responsive रखें और Save And Get Code पर Click करें |

3.7 ] अब  उस Code को Copy करें और जहां पर भी Add लगानी है वहां पर Paste करें



#4 ] Blog में Add कितने और कहां लगाएं ?

दोस्तों Blog में Add कहां लगाना है , वह जान लेना बहुत ही जरूरी है क्योंकि Add सही जगह नहीं होगी तो , आप सही से पैसा नहीं कमा पाओगे | क्योंकि कम ऐड हो गए तो कम Add Click की वजह से कम पैसा मिलेगा और ज्यादा Add होंगे तो आपका [ CTR ] बढ़ेगा | जिससे Adsense Account Disable भी हो सकता है | जो कि कोई भी Blogger नहीं चाहता कि उसका ऐडसेंस अकाउंट Disable / Suspend हो | दोस्तों आप  Homepage में 3 से 4 Add लगा सकते हो और Sidebar में 2 से 3 Add लगाए और 1-1 Add को About Us और Contact Us के Page में भी लगा सकते हो |


Add लगाने के लिए  Blogger का Layout ओपन करें और Sidebar या Homepage में Add लगाना है तो वहा Edit पर क्लिक करें या Add Gadget पर क्लिक करें और html/Javascript का ऑप्शन select करें | उस HTML में जो आपने ADD का Code कॉपी किया था उस Code को Paste करें | आपका काम हो जाएगा |आपको Google द्वारा कुछ घंटों में Mail आएगा | इसमें Add को Active किया है , ऐसा लिखा होगा | यानि आपकी Add शो होना शुरु हो जाएगी | जिसके चलते आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हो |


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Blog में Add कब लगांए ? Blog का Add Code कैसे Generate करे ? Blog में Add कैसे लगाएं ? Blog में Add कितने और कहां लगाएं ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

कही से मोटिवेशन मिल जाए तो उसके बाद हमें जिंदगी में कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक सकता है  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ