नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आप YouTube या Facebook तो Use करते ही हो | कई बार YouTube , Facebook या किसी और websites पर video आपको पसंद आते हैं | तो आपको उन Download करना होता है |
पर YouTube और Facebook पर वीडियो Download का Option नहीं होता है , तो आप video को Download कैसे कर सकते हो | तो आज के Article में हम यही जानने वाले हैं | आप अगर किसी भी Social Media की वीडियो Download करना चाहते हो , तो इसे Snaptube App आपका काम आसान कर देगा |
इस App से आप Facebook , Whatsapp ,Instagram YouTube और Social Sights के Video Download कर पाओगे | सबसे पहले मैं आपको इस पोस्ट से SnapTube के बारे में क्या कुछ नया, इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने के लिए मिलेगा, इसके बारे में नीचे पॉइंट बता देता हूं।
![]() |
Snap tube app info |
What is Snaptube ?
Snaptube App एक ऐसा App हैं जिसे आजकल YouTube पर हर कोई Promote कर रहा हैं और डाउनलोड करने के लिए कह रहा हैं। वैसे भी ये ऐप्प है ही ऐसा की आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहोगे। Snaptube एक ऐसा App है जो सभी Social Media की वीडियो Download करने का ऑप्शन Provide कराता है |
Snaptube एक android application हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन में YouTube videos को Mp3 audio format और MP4 video format में डाउनलोड कर सकते हों। इसमें आप सभी Resulation की Video और Audio भी Download कर सकते हो | इसे Use करते समय आपको सभी Features आसानी से समझ में आते हैं |
जब आप इस App को Open करोगे तो आपको ऊपर नजर आएगा YouTube , Movie , Trending Channel और नीचे आपको नजर आएगा Download Files | यहा से आप अपने Download Files को आसानी से देख सकते हो |
ये आपके मनोरंजन के लिए बहुत ही अच्छा एंड्राइड ऐप्प हैं। ये सभी सोशल मीडिया साइट्स को एक साथ इस्तेमाल करने का सबसे बेहतरीन एंड्राइड app हैं। इससे आप यूट्यूब क अलावा Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter etc. के विडियो भी डाउनलोड कर सकते हों। यदि आप अपने Android पर विभिन्न प्रकार के वीडियो देखना या डाउनलोड करना पसंद करते हैं तो Snaptube को एक आवश्यक एप्लिकेशन के रूप में देखें।
जबकि यह ऐप पहले से ही लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग की जाती है, फिर भी बहुत से लोग हैं जो Snaptube वीडियो डाउनलोडर के बारे में अभी तक नहीं जानते हैं। Snaptube बिना किसी सीमा के सभी प्रकार के वीडियो देखने और डाउनलोड करने के लिए एक स्वतंत्र रूप से उपलब्ध समाधान है। इस पोस्ट में मैं आपको इसकी विशेषताओं और उपयोग करने की विधि से परिचित कराने जा रहा हूँ ।
# 2 ] Snaptube App कैसे डाउनलोड करें?
3 ] स्नेपट्यूब कैसे इस्तेमाल करें
How To Use Snaptube App
1 ] ऐप Download कर लिया हो तो फोन की Security Setting में जाकर Third Party Source से ऐप Installation को Enable करना होगा। तब एप्प इनस्टॉल होगा इनस्टॉल होने के बाद App Open करें |
2 ] Open करने के बाद अलग अलग Category या Apps Name दिखेंगे , जिसमें YouTube , Whatsapp , Facebook , Instagram जैसे Option मिलेंगे | साथ में ट्रेंडिंग और चैनल्स जैसे और भी ऑप्शन देखने को मिलेंगे |
3 ] जिस Website या सोशल मीडिया App से वीडियो Download करनी है उस पर Click करें |
4 ] अगर YouTube से वीडियो Download करनी है तो YouTube पर क्लिक करें YouTube ओपन हो जाएगा |
5 ] वहा से YouTube और YouTube सर्च बॉक्स से Video ले सकते हो |
6 ] अगर Facebook या Instagram वीडियो Download करनी है तो पहले यहां से sign in करें तभी Facebook ओपन हो जाएगा |
7 ] YouTube , Facebook की जो वीडियो Download करनी है उसे Open करें | उसके नीचे आपको एक Download Arrow दिखेगा उस पर क्लिक कर दे वहां पर आपको अलग-अलग Resulation मिलेंगे |
8 ] फिर आपको जिस Resulation में वीडियो चाहिए उस पर Click कर वीडियो Download करें |
9 ] अगर आपको किसी दूसरी Websites से वीडियो Download करनी है तो उस Video के Page का Url / Link कॉपी करें |
10 ] डायरेक्ट सोशल मीडिया ऐप द्वारा आप वीडियो को स्नैपटुब पर शेयर करके या वीडियो पोस्ट लिंक कॉपी करके भी विडियो डाउनलोड कर सकते हो | कॉपी की हुई लिंक को Snaptube के search बॉक्स में पेस्ट करें Download ऑप्शन मिल जाएगा ।
जो अच्छा लगे उसे अपनाओ, जो बुरा लगे उसका त्याग कर दो,फिर चाहे वो विचार हो, कर्म हो । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
9 $type={blogger}:
Very Nice trick
Awesome
A Best Youtube HD Video Downloader For Android
Download Snaptube Apk
इंटरनेट पर कई वीडियो डाउनलोडर उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं । लेकिन सभी HD प्रारूप या किसी अन्य गुणवत्ता के रूप में डाउनलोड करने के लिए अच्छे नहीं हैं । SnapTube pro एक ऐसा ऐप है, जो आपके लिए एकदम सही है अगर आप कहीं से भी वीडियो या ऑडियो डाउनलोड करना चाहते हैं...
It's a great app that I use for downloading videos and audios...
Most of the I use this video downloader app for downloading videos and audios for free...
After download HD videos by using the SnapTube pro application, I can watch from this app directly means that it works like a video player...
Yes , You can Watch video after downloading Snaptube video in Snaptube App
Yes brother , Offcourse this is great app
Yes , Only Snaptube App Is best App for Download any video from Internet and Social media apps
एक टिप्पणी भेजें