Gmail क्या है ? Gmail सर्विस इस्तेमाल करने के फायदे | Gmail कैसे यूज़ करें ? Gmail App कैसे यूज़ करें ? Gmail पर Mail का रिप्लाई कैसे दे ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों एक समय था जब लोग अपनी बात किसी दूसरे तक पहुंचने के लिए चिठ्ठी का प्रयोग करते थे लेकिन अब उस समय को गुजरे जमाना हो गया है, उस समय पर लोग चिट्ठी लिखते थे जो चिट्ठी महीने या इससे भी अधिक समय में दूसरे तक पहुँचती थी और फिर दूसरे का रिप्लाई आने में भी इतना ही समय लगता था दूसरा व्यक्ति जवाब में चिट्ठी लिखता था जो की बहुत समय ले लेती थी वो Procedure उस समय के लिए अच्छा था लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में चिट्ठी का काम Google का Gmail कर रहा है और Gmail का प्रयोग का साधन इंटरनेट है Gmail से मिनटों में कई सन्देश भेजे जा सकते है, दोस्तो आज हम Gmail Account कैसे खोला जाता है यानी कैसे Open किया जाता है ? उसके बारे में बात करेंगे | इस आर्टिकल मैं आपको बताऊंगा कि Gmail Account खोलने का तरीका क्या है ? जीमेल कैसे यूज़ होता है ?  इस टॉपिक पर आजका पोस्ट मौजूद है |




 Gmail क्या है ?
◆◆ Gmail सर्विस इस्तेमाल करने के फायदे
◆◆◆ Gmail App कैसे यूज़ करें ?
◆◆◆◆ Gmail पर Mail का रिप्लाई कैसे दे ?


# 1 ] Gmail क्या है ?

What Is Gmail ?

दोस्तों Gmail एक ऐसी service है जो google द्वारा बनाई है | और ये Service Gmail to Gmail या Other Email पे Messege , Documents और pic वगैरा सेंड करने में सहायता करती है | Gmail एक ऐसी Email सर्विस है जो इन्टरनेट के माध्यम से संचालित किया जाता है और यह एक फ्री सर्विस है | Google ने Gmail को 1 अप्रैल 2004 में शुरू किया था तब कई सारी ईमेल कंपनी एक दूसरे से कम्पटीशन कर रही थी शुरुआत में Google की स्टोरेज कैपेसिटी 1 GB थी लेकिन अभी के समय में आप इसमें में 15 GB तक का डाटा सेव रख सकते है | आनेवाले समय में यह कैपेसिटी बढ़ भी सकती है या घट सकती है | अब दुनिया के 80%+ लोग Gmail सर्विस यूज करते हैं | Gmail से ऑफिस या ऑनलाइन डॉक्यूमेंट Send करने का काम एकदम आसान हो जाता है | Gmail के उपयोग के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट की आवश्यकता है |


          Gmail से सारे Document और Photo एकदम High quality में Send हो जाते हैं | संदेश ही भेजना है तो हम Facebook, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भी भेज सकते है लेकिन अगर आप किसी बिज़नेस में है और लेन देन के काम से सम्बन्ध रखते है तो इसके लिए Gmail का उपयोग करना बेहतर ऑप्शन है क्युकी इसके द्वारा आप आपकी इम्पोर्टेन्ट फाइल, डॉक्यूमेंट, प्रेजेंटेशन को भी सेंड या रिसीव कर सकते है और सेव कर सकते है | अगर आपके पास Google Account है तो आप आसानी से जीमेल भेज सकते हो | अगर नहीं है तो mail.google.com पर जाकर एक फॉर्म fill करके Gmail Service शुरू कर सकते हो |



# 2 ] Gmail सर्विस इस्तेमाल करने के फायदे

Benefit of Gmail Service

2.1>दोस्तों मैंने पहले ही बता दिया है कि Gmail से Documents सेंड करते समय High quality में सेंड किए जाते हैं | और आपने अगर किसी मैसेंजर को देखा होगा तो आपको पता चलेगा कि डॉक्यूमेंट सेंड करते समय Resulation/Pixel कम हो जाते हैं | या ब्लर हो जाते हैं | पर Gmail पर ऐसा नहीं होता है जैसी आपकी Document/ Photo है वह उसी तरह सेंड हो जाती है बिना Resulation घटाए |

2.2> दोस्तों Gmail की तरह Data Save रखने का या messege save रखने का दूसरा कोई माध्यम नहीं है | आप Gmail पर 7250 MB के Messeges/Document स्टोर करके रख सकते हो | और 10 से 400 GB तक data स्टोअर करने के लिये आपको 20 से 400_500 $ देना पड़ता है |

2.3> अगर आपको किसी Website या Company के Product लॉन्चिंग Messege/Alert तुरंत चाहिए , तो आप Gmail से Subscribe करके Notification ले सकते हो | उससे आपके Website पर बार बार चेक नहीं करनी पड़ेगी | Gmail से आपको तुरंत Notification मिल जाएंगे |

2.4> Gmail को ज्यादातर Office वगैरह में इस्तेमाल करते आ रहे हो , पर आप यह भी जान लो कि Gmail ऑफिस के साथ-साथ Photography Business , Net Cafe , Zerox Centre में भी बढ़िया Use किया जा सकता है |

# 3 ] Gmail कैसे Use करे ?

How To Use Gmail ?

1 ] सबसे पहले Gmail.com पर जाए | वहा से Gmail अकाउंट बनाए | अगर पहले से Account है तो Sign in करें |

2 ] account बनाने के बाद या साइन इन करने के बाद ऐसा Page आ जाएगा |


3 ] मुख्य
स्क्रीन पर आपको लेटेस्ट मेल और सोशल मेल के साथ प्रमोशनल मेल देखने को मिल जाएंगे | 3 डॉट्स पर क्लिक करके सभी 10/20 ID के मेल देख सकते हो | आपको आपके Incoming Messege दिखेंगे |



4 ] साइड में तीन लाइन मिलेगी उस पर Click करके आप अपने सभी Mails को देख सकते हो |

5 ] इसमें आपको Primary , Social , Promotional और भी कई सारे Option मिलेंगे |

6 ] सेंड की हुई Mails को देखने के लिए Sent Mails पर क्लिक कर देख सकते हो |



7 ] Delete की हुई मेल्स को Trash फोल्डर में देख सकते हो |

8 ] दोस्तों आजकल हर Phone में Gmail ऐप तो होता ही है | उस ऐप में भी Almost same फीचर्स होते हैं | App में Gmail पाने के लिए App Open करें और Sign in कर के मेल हासिल कर सकते हैं | अगर 2 या उससे ज्यादा अकाउंट है तो भी जीमेल पर Manage कर पाओगे | मेरे हिसाब से 10 से ज्यादा अकाउंट भी काई लोग जीमेल पर इस्तेमाल करते है बस यहां पर डिलीट मैसेज देखने के लिए BIN का ऑप्शन है |

# 4 ] Gmail पर Mail का रिप्लाई कैसे दे ?

How to reply to Mail on Gmail?

दोस्तो किसी messege का Reply देना है तो सबसे पहले मेल को ओपन करें और Reply पर क्लिक करें | फिर messege type करें और Send पर क्लिक कर Messege सेंड करें |
अगर ID पर मेल भेजनी है तो पेंसिल के ऑप्शन पर क्लिक करें From में आपका ई-मेल आईडी दे और To में जिसे Mail भेजनी है उसका ID टाइप करें |

Subject टाइप करके मैसेज टाइप करें फिर Send पर Click कर Messege SEND करें |



Photo या Document भेजने के लिए ऊपर Pin ऑप्शन है वहां से Files लेकर Send कर सकते हो |



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Gmail क्या है ? Gmail सर्विस इस्तेमाल करने के फायदे | Gmail कैसे यूज़ करें ? Gmail App कैसे यूज़ करें ? Gmail पर Mail का रिप्लाई कैसे दे ?  "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


एक बीज को भी मिट्टी में दवना पड़ता है पेड बनने के लिए  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ