नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है। ओंकार और मेरी OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसा Article लेकर आया हूं | जिसकी मदद से आप अपने फोन के Photos, Videos, Folder और अन्य कई Files Hide कर सकते हो | और वो भी बिना किसी App के | मैं जो Trick दूंगा उससे आपको एक भी App लेकर Install करने की जरूरत नहीं है | इससे आपकी RAM भी Save रहेगी | दोस्तों कई बार आप Phone की फाइल Hide करने के लिए App Install करते हो | पर उस App को उस करने में बहुत Problems होती है क्योंकि इन App में आपको Files बार-बार Add करनी पड़ती है और जब Gallery में देखनी होती है , तो फिर से App से बाहर निकालने पड़ती है | और इन App में बार-बार Ads आती रहती है | तो आपको Ads देखकर Tension आता रहता है | तो दोस्तो आज मे जो Trick दूंगा उससे आपका Time Saving होगा और Ads से भी राहत मिलेगी |
दोस्तों मैं जो भी Tricks देता हूं उनसे आपका वक्त भी बचता है और यह Tricks एकदम आसान भी देता हूं | अगर कुछ भी Problem हो तो आप Comment करें और Solution ले सकते हो | तो चलो दोस्तों जान लेते हैं कैसे बिना किसी App के फाइल Hide करते हैं |
![]() |
How to hide files without app
|
# 1 ] बिना किसी ऐप के फाइल्स को कैसे छुपाएं?
दोस्तों आपके Phone में File Manager App तो होता ही है, उसी को इस्तेमाल करके आप इस ट्रिक को अन्जाम दे सकते हो | बस उस File Manager को ओपन करें और जिस फाइल को आप हाइड करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करे अगर आपको फाइल को Hide करना है तो फाइल को रिनेम करें और File Name से पहले [ • ] Full Stop दे | आप का File Hide हो जाएगा. फाइल हाइड करने के लिए रीनेम करना होता है यभी आप उस फाइल को बिना एप को हाईड कर सकते हो.
इस ट्रिक में आप फाइल के नाम से पहले . फुल स्टॉप दे या फिर फाइल एक्सटेंशन बदलले तो भी वह फाइल आपकी गैलरी से हाईड हो जाएगा. अगर File Hide करनी है तो File को Rename करें | File का Extension Name का Jpg Format हटाकर कुछ भी और दे | यानी अगर File Name ( Example.jpg ) है | तो इसे ".Example.Jpg" या "Example.Ok" या अन्य कोई भी एक्सटेंशन दे सकते हो | और वीडियो के लिए भी यह प्रोसेस फॉलो कर दे जैसे की Video.mp5/7 या कुछ भी एक्सटेंशन दे सकते हो |
पर दोस्तों अगर आप Mobile का File Manager यूज़ करते हो तो इसमें एक दिक्कत होती है | इससे आप एक बार में एक File को Hide नहीं कर सकते हो | अगर आपको फाइल मैनेजर में Multi File Rename का ऑप्शन मिले तो आप सभी Files एक साथ Hide कर पाओगे | अगर आपको सभी फाइल को एक साथ रीनेम करना है तो यानि रीनेम करके हाईड करना है तो नीचे दी लिंक से आप बेस्ट file manager एप पा सकते हो.
# 2 ] बिना किसी ऐप के फोल्डर को कैसे छुपाएं?
दोस्तों बिना किसी ऐप को फाइल मैनेजर आप फोल्डर को भी हाईड कर सकते हो. अगर आप ऐसे फील्डर को भी हाईड करते हो तो उस फोल्डर में मौजूद सभी फाइल्स भी गैलरी से हाईड हो जायेंगे. और उस हाईड किये हुए फोल्डर में मौजूद कोई भी मटेरियल गैलरी से हाईड हो जाएगा इस काम के लिए आपको निचे दिए हुए कुछ स्टेप फॉलो करने है. जो काफी सिंपल प्रोसेस है.
2.1 ] इसके लिए सबसे पहले फाइल मैनेजर ओपन करके उसमें से कोई एक फ़ोल्डर चुनें जिसे आप हाईड करना चाहते हो.
2.2 ] उस फोल्डर के नाम से पहले सेम ऊपर दी गयी Step Follow करे जैसे की फोल्डर चुनने के बाद उस रीनेम करे करे उस फोल्डर के नाम के पहले एक ( . फुल स्टॉप ) एड करे.
2.3 ] दोस्तों फाइल मैनेजर के किसी फोल्डर को एक्सटेंशन नहीं होता है. इसलिए फोल्डर के फाइल हाईड करने के लिए सिर्फ होल्डर के नाम से पहले फुल स्टॉप ही लगाए.
2.4 ] फाइल या होल्डर हाईड करने के लिए अगर आपने उसे रीनेम किया है और ऊपर दी गयी स्टेप्स फॉलो की है तो उस फ़ाइल या फोल्डर से रीनेम करके सेव करे.
2.5 ] आपकी फाइल और फोल्डर का सभी मटेरियल हाईड हो चूका है और वह अब गैलरी में शो नही होगा. पर अगर आपको वही फाइल दोबारा गैलरी में देखनी है यानि फ़ाइल को Unhide करना है तो उसका प्रॉसेस निचे दिया गया है.
# 3 ] एक क्लिक में सभी फ़ाइलें कैसे छिपाएँ?
All Files Hide in One Click
दोस्तों अगर आप Es File Explorer App यूज करते हो तो सभी Files एक साथ सभी फाइल Hide कर सकते हो | इसके लिए Es File Explorer ओपन करें और जो भी फाइल Hide करनी है उन्हें सभी फाइल को Long Press करके Select करें और Rename पर क्लिक करें. Rename में आपको बहुत सारे Option मिल जाएंगे | आपको Rename Extension Name क्लिक करना है | और Jpg फॉर्मेट हटाकर कोई भी Format दे | यानी .ok/pk/ls/Yp ऐसे कुछ भी Extension दे सकते हो | और OK क्लिक करें. आपकी सभी फाइल हाईड हो जायेगी.
# 4 ] हाईड फ़ाइल को अनहाइड कैसे करे?
how to unhide file
दोस्तों अगर आपकी Hide की हुई Files को फिर से Gallery में Show करना है तो File Manager में फाइल को Choose करना है और Long Press करके Rename Extansion को दोबारा .Jpg करना होगा | और Video के लिए जो भी Format था जैसे 3gp, MP4, mkv, WEBM, MOV वापस Files के लास्ट में लगाना होगा | फोल्डर के लिए लगाया हुआ [ • ] Full Stop हटाने पर Folder की फाइल्स भी गैलरी में दिखने लगेगी या शो हो जाएगी ।
दोस्तों यहाँ पर में आपको इस ट्रिक या काम के कुछ एक्स्ट्रा नोट देना वचाता हु , इसी आपकी आजकी ट्रिक फॉलो करते वक़्त ध्यान में रखना चाहिए और फिर हर एक प्रोसेस ट्राय करना चाहिए.
जैसे की अगर आप फाइल या फोल्डर हाईड करते वक़्त कई फाइल को एकसाथ सेलेक्ट करते हो और उन्हें एकसाथ ही रीनेम करते हो तो रीनेम करते वक़्त आप जो भी नाम एक फाइल को दोगे वही नाम हर एक फ़ाइल के लिए सेलेक्ट हो जाएगा और हर फ़ाइल नाम के आगे कुछ आकड़े एड हो जाएगा. इसलिए फाइल हाईड करते वक़्त उसे रीनेम करते वक़्त यह ख़याल रखे की कोनसी फाइल रीनेम करनी है या कितनी फाइल रीनेम करनी है. क्युकी बादमे इससे आपको फाइल पहचानने में या जांचने में दिक्कत आ सकती है
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
कल का इंतजार मत करो, क्योंकि कल तुम्हारा इंतजार नहीं करता। इसलिए कल हमेशा कल आता है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ