यूट्यूब वीडियो को ट्रेंडिंग पेज से हटाने की कोशिश क्यों होती है? What is a YouTube trending page?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों अगर आप एक यूट्यूबर हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफी जरूरी है। इस पोस्ट में हम यूट्यूब की एक ऐसी घटिया तरीके की बात करेंगे जिस तरीके से बड़े-बड़े यूट्यूब पर को ट्रेंडिंग पेज से हटाया जाता है।

जी हां दोस्तों यह मामला आजकल इतना बढ़ गया है कि, पूछो ही मत। पर मुझे एक ऐसी न्यूज़ मिल गई जो मेहनती यूट्यूब के साथ हो रही थी तो मैं यह पोस्ट आपके लिए ही लाया हूं। दोस्तों मामला है कुछ ही दिनों पहले का, जब अमित भड़ाना द्वारा ऐसी न्यूज़ देखने को मिली कि उनके एक वीडियो को ट्रेंडिंग पेज से हटाने की कोशिश की जा रही थी। ऐसे में यह मुद्दा या फिर नाम सिर्फ यह बताने के लिए रहा हूं कि बड़े-बड़े यूट्यूब पर को किस तरह से ट्रेंडिंग कैसे हटाया जाता है।


हालांकि ऐसे मामले काफी दिनों से चलते आ रहे है। पर अगर एक मेहनती यूट्यूबर के साथ ऐसा हो तो ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है। ऐसा मुझे लगता है। अब इस मुद्दों से जोड़कर हम कई मुद्दों पर बात करेंगे। तो आज के इस पोस्ट में हम क्या कुछ नया, इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानेंगे इसके बारे में, मैं सबसे पहले आपको नीचे सभी पॉइंट बता देता हूं और उन पॉइंट पर हम आगे विस्तार से जानकारी लेंगे।

What is a YouTube trending page? Why try to remove video from trending page? What is done to remove video from trending page?

यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज क्या होता है?

 यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज पर कौन से वीडियो आते है?

 वीडियो को ट्रेंडिंग पेज से हटाने की कोशिश क्यों होती है?

 वीडियो को ट्रेंडिंग पेज से कौन हटा सकता है?

 वीडियो को ट्रेंडिंग पेज से हटाने के लिए क्या किया जाता है?

 वीडियो ट्रेंडिंग पेज से हटने के बाद फायदे और नुकसान


यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज क्या होता है?


दोस्तों हर एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन या वेबसाइट का एक पेज होता है जैसे कि फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम या यूट्यूब जैसे एप्लीकेशन पर जो भी कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पा लेता है। या फिर कम से कम समय में वह आंकड़ा पूरा करता है। वह कंटेंट उस सोशल मीडिया एप्लीकेशन के ट्रेंडिंग पेज में चला जाता है। यहां पर आंकड़ा और समय ध्यान में रखते हुए कोई भी वीडियो ट्रेंडिंग पेज पर चला जाता है और हर दिन कोई ना कोई वीडियो ट्रेंडिंग पेज पर पहुंच ही जाता है क्योंकि जैसे जैसे समय बीतता है।


वैसे वैसे 1 पेज से कैलकुलेशन ऊपर नीचे हो जाता है और कोई अन्य वीडियो ज्यादा लाइक्स और यूज़ पाकर ट्रेंडिंग पेज पर आ जाती है। इसमें शार्ट वीडियो एप्लीकेशन का भी समावेश होता है। जैसे कि बैन हुआ टिक टॉक हो या फिर आजकल के जोश, एमएक्स टकाटक जैसे एप्लीकेशन हो उन एप्लीकेशन पर भी ट्रेंडिंग के लिए एक अलग सेक्शन है। और इन्हीं पर भी हर दिन अलग-अलग वीडियो ट्रेंड कर जाती है।


दोस्तों आज हम यूट्यूब के ट्रेंडिंग पेज से ही इंफॉर्मेशन लेने वाले है। तो मैं यूट्यूब के ही बारे में इस पोस्ट में ज्यादा जानकारी देने की कोशिश करूंगा। अगर आपको अन्य सोशल मीडिया से ट्रेंडिंग वीडियो किस तरह से डाउन की जाती है। यह जानना है तो, कमेंट जरूर करें। यूट्यूब आज एक सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है और इस प्लेटफार्म पर हर कोई कंटेंट अपलोड करके फेमस होना चाहता है।


साथ में पैसे कमाना चाहता है। पर जो सच में ही मेहनत करके ट्रेंडिंग पेज पर आते है। उन्हीं के वीडियोस ट्रेंडिंग पेज से हटाने की कोशिश ज्यादा तर हो जाती है क्योंकि ट्रेंडिंग पेज पर आए हुए वीडियो से वह यूट्यूबर या कंटेंट ओनर पैसे भी काफी कमाते है और इसमें कोई बुरी बात भी नहीं है। जो सच में मेहनत करेगा वह तो ट्रेंडिंग पेज पर आएगा ही। पर कुछ लोगों को यह देखना पसंद नहीं है और वही लोग ट्रेंडिंग पेज से वीडियो हटाने की कोशिश करते है।


दोस्तों आजकल कुछ भी कंटेंट हो, जो गलत हो या फिर अंधविश्वास से बना हो वह भी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग पेज तक पहुंच जाता है। तो ऐसे कंटेंट को कोई भी टारगेट नहीं करता है। ज्यादातर मेहनत करने वाले और अपना जेब से पैसे खर्च करने वाले लोगों को ही टारगेट करके उनके कंटेंट हटाए जाते है और यह मामला आज का नहीं है, कई सालों से यह चलता ही आ रहा है। अब ऐसा कौन करता है? क्यों करता है? और उससे ट्रेंडिंग पर से वीडियो हटाने वाले व्यक्ति को क्या फायदे होते है। वह हम नीचे दिए गए पॉइंट पर बात करेंगे


यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज पर कौन से वीडियो आते है?


दोस्तों मैंने अभी ऊपर बताया कि यूट्यूब के ट्रेंडिंग पेज पर कम समय में या फिर ज्यादा से ज्यादा लाइक या व्यूज पाने वाले वीडियो ही ट्रेंडिंग पर आते है। ऐसे में यूट्यूब पर कोई भी वीडियो ट्रेंडिंग पर आ सकता है और कई बार तो एजुकेशन, कॉमेडी कंटेंट के अलावा कुछ अंधविश्वास से भरी वीडियो भी यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज तक पहुंच जाती है। दोस्तों वीडियो को अगर ज्यादा से ज्यादा यूज़ या लाइक्स पानी हो तो उसके लिए वीडियो के लिए सही डिस्क्रिप्शन और टैग के साथ-साथ टाइटल की जरूरत पड़ती है।


तब जाकर वह वीडियो ज्यादा से ज्यादा व्यूज और लाइक पाती है। पर इसमें छोटे यूट्यूबर जिन्होंने नया नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है वह सिर्फ अपने वीडियो के लिए ज्यादा से ज्यादा पब्लिक पा सकती है। पर इससे वह ट्रेंडिंग पर नहीं आएंगे। यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज तक पहुंचने के लिए आपके चैनल पर पहले से वन मिलियन के आसपास सब्सक्राइब हो तो यह काम आसान है।


वैसे तो दोस्तों आजकल किसी की भी वीडियो वायरल हो जाती है। तो आप नया-नया यूट्यूब चैनल शुरू करके उस पर भी लाखों व्यूज ला सकते हो। तो भी आपकी वीडियो ट्रेंडिंग पेज तक पहुंच जाती है। ऐसा कोई रूल नहीं है कि ज्यादा सब्सक्राइब वाले यूट्यूब चैनल ही ट्रेंडिंग तक पहुंच जाएंगे।


आपने अगर पहले से यूट्यूब के कंटेंट देखना शुरु किया होगा या फिर एक साथ पहले के कंटेंट देखे होंगे तो आपको ढिंचक पूजा जैसे यूट्यूब चैनल भी देखने को मिलेंगे, जो काफी कम कंटेंट के साथ भी ट्रेंडिंग तक पहुंच चुके थे। तो अब आप समझ गए होंगे कि युटुब ट्रेंडिंग पेज तक पहुंचने के लिए सिर्फ कम से कम समय में लाइक और व्यूज अपने वीडियो तक लाना जरूरी है और यह काम ट्रेंडिंग टॉपिक लिया पॉपुलर टॉपिक पर वीडियो बनाकर किया जा सकता है।


वीडियो को ट्रेंडिंग पेज से हटाने की कोशिश क्यों होती है?


दोस्तों यूट्यूब पर काम करने वाले व्यक्ति का काम ही होता है पैसा और अपना नाम कमाना। ऐसे में पुराने यूट्यूबर जो काफी अच्छे से वीडियो बनाते है। और कंटेंट भी काफी अपलोड किया है। उनके लिए नाम कमाना कोई नई बात नहीं है। पर ट्रेंडिंग पर आने वाले यूट्यूबर ट्रेंडिंग पेज से भी काफी पैसा कमाते है। जैसे कि ऐडसेंस ऐड या फिर प्रोमोशनल ऐड द्वारा पैसे कमाए जाते है। और यही कई लोगों को देखना पसंद नहीं होता है। या फिर बड़े-बड़े यूट्यूबर के भी कुछ हेटर्स होते है।


जो उनके कंटेंट को देखना तो पसंद करते है। पर नाम बड़ा हो जाने से हेटर भी बढ़ते है और ऐसे हेटर्स कई तरह के आईडिया लगाकर उन यूट्यूबर की वीडियो ट्रेंडिंग पेज से हटाना पसंद करते है। वैसे मिलियन में सब्सक्राइबर पाने वाले यूट्यूब पर को ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि वह नए-नए टॉपिक पर वीडियो लाते ही रहते है। और ट्रेंडिंग पेज तक पहुंचते ही रहते है।


दोस्तों यूट्यूब पर कई सारे यूट्यूबर ऐसे है जो अपनी मेहनत, लगन से अपने खुद के कंटेंट बनाते है। जिसमें कॉमेडी कंटेंट, मोटिवेशन, सिंगिंग और गेमिंग जैसे कंटेंट ज्यादातर यूट्यूब पर ट्रेंड कर जाते है। पर एजुकेशन या मोबाइल टेक्नोलॉजी या कुकिंग जैसे टॉपिक कभी भी यूट्यूब के ट्रेंडिंग पेज तक नहीं पहुंचते है। ऐसे कंटेंट भी यूट्यूब ट्रेंडिंग पर जाना जरूरी है।


पर लोगों को मनोरंजन लेना पसंद है। पर एजुकेशन लेना नहीं इसीलिए लोग कॉमेडी वीडियोस को ही यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा देखते है। ऐसे में यूट्यूब टीम को वीडियो के लिए आए हुए लाइक और सब्सक्राइब के साथ-साथ व्यूज को ध्यान में ना रखते हुए कंटेंट किस सब्जेक्ट पर बना है यह देखकर भी कंटेंट को ट्रेंडिंग पेज पर शो करना जरूरी है। ऐसा मुझे लगता है। बाकी आप मुझे कमेंट करके बताएं कि आपको क्या लगता है?


वीडियो को ट्रेंडिंग पेज पर से कौन हटा सकता है?


दोस्तों यहां पर ट्रेंडिंग पेज से कोई भी वीडियो हटाने का अधिकार किस किसको है और कौन-कौन से वह लोग है, जो कोई भी ट्रेंडिंग पेज से वीडियो हटा सकता है। उसके जानकारी मैं नीचे दे रहा हूं जिसने सबसे पहले आते है।


# खराब कमेंट करने वाले लोग


दोस्तों यूट्यूब का ऐसा रूल होता है कि, कोई वल्गर शब्द या फिर खराब कमेंट आने पर वह वीडियो की जांच करते है। या फिर वीडियो टेकडाउन भी कर देते है। ऐसे में कई सारे लोग वीडियो को बुरी तरह से कमेंट कर देते है। इसमें कुछ भी गलत शब्द, खराब शब्द या गालीयां भी हो सकती है। ऐसे शब्द डिटेक्ट करने पर यूट्यूब वह वीडियो टेक डाउन कर देता है।


इसके लिए यूट्यूब में यूट्यूबर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि कौनसे कमेंट, कमेंट बॉक्स में आना चाहिए। उसका भी ऑप्शन यूट्यूबर के लिए दिया है। जिसकी मदद से यूट्यूबर कुछ गलत शब्द, कमेंट बॉक्स से हटा सकता है। या फिर लोगों को कमेंट करने से रोक सकता है। पर ऐसे में भी अगर यूट्यूबर वह सेटिंग यूट्यूब डैशबोर्ड पर ना करें तो वह वीडियो ट्रेंडिंग पर से डाउन हो जाती है।


## यूट्यूब वीडियो को रिपोर्ट करने वाले लोग


दोस्तों वीडियो काफी अच्छी बनी हो और वो ट्रेंडिंग पेज पर ट्रेंड भी कर रही हो और ऐसे में अगर लोगों द्वारा उस वीडियो पर काफी सारे रिपोर्ट आने लगे या डिसलाइक आने लगे तो भी उस ट्रेंडिंग पेज की वीडियो को हटा देता है। या फिर डाउन कर देता है।


दोस्तों रिपोर्ट एक ऐसा ऑप्शन होता है। जिसकी मदद से एप्लीकेशन या वेबसाइट टीम को यह पता चलता है कि कौन सा कंटेंट खराब है या फिर लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और ऐसे में वह टीम समझ जाती है। कि ट्रेंडिंग पर शो हो रहा हुआ कंटेंट काफी खराब है। या फिर लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। और वह यूट्यूब कि उस ट्रेंडिंग वीडियो को खराब रिपोर्ट की वजह से डाउन कर देता है।


### यूट्यूब टीम


दोस्तों यूट्यूब की टीम भी यूट्यूब की ट्रेंडिंग वीडियो को हटा सकती है। क्योंकि यूट्यूब वीडियो का पूरा कंट्रोल टीम के पास होता है। और ऐसे में यूट्यूब वीडियो पर आई हुई रिपोर्ट या खराब कमेंट को देखते हुए यूट्यूब खुद उस वीडियो को टेक डाउन कर सकता है।


आपने अगर कैरी मिनाती द्वारा अपलोड की हुई Tiktok रोस्टिंग वीडियो फेसबुक पर देखी होगी तो आपको समझ में आ जाएगा कि वह वीडियो सबसे पहले यूट्यूब पर ही थी, पर उस वीडियो में रोस्टिंग के लिए काफी गलत शब्दों का प्रयोग किया गया था जिसके कारण वह वीडियो उसी समय यूट्यूब ने हटा दी। यही रुल ट्रेंडिंग वीडियो पर भी सेम लागू होता है।


#### ऐडसेंस का सीटीआर बढ़ाने वाले लोग


दोस्तों ऐडसेंस क्या है? इसके बारे में मैंने काफी इंफॉर्मेशन दी है। साथ में सीटीआर ऐडसेंस में किस तरह से रोल अदा करता है या क्यों जरूरी है। इसके बारे में भी जानकारी दी है। तो ऐडसेंस में होता यह है कि सीटीआर बढ़ने के बाद यूट्यूब या वेबसाइट की ऐड को गूगल बंद करवा देता है और यह इसलिए होता है क्योंकि गूगल को ऐसा लगता है की यूट्यूब पर खुद लोगों को वह एड वाली वीडियो क्लिक करने के लिए या शो करने के लिए बोल रहा है।


ऐसे में ऐडसेंस का रूल तोड़ने की कोशिश हो जाती है। और जिन लोगों को ऐसा लगता है कि वह वीडियो ट्रेंडिंग पेज से हटनी चाहिए वह सीटीआर बढ़ाने के लिए वही वीडियो बार-बार देखते है। जिसमें एड भी शो होते है। और इसी वजह से वह ट्रेंडिंग वीडियो टेक डाउन हो जाती है। या फिर ट्रेंडिंग पेज से हट जाती है।


##### यूट्यूब कंटेंट के हेटर्स


दोस्तों यूट्यूब बनाने वाले लोग काफी सारी मेहनत उस कंटेंट के लिए लेते है। जैसे कि अपना हजारों लाखों रुपए का सेट, सेट अप करना. वीडियो शूट करना, एडिट करना, अपलोड करना और शेयर करना जैसे सारे काम करता है। पर इतना होने के बाद भी अगर उस यूट्यूबर के हेटर्स बढ़ने लगेज तो उनसे वह ट्रेंडिंग वीडियो देखी नहीं जाती है।


क्योंकि लोगों को कम मेहनत में ज्यादा से ज्यादा सफलता पाना अच्छा लगता है। और हेटर्स भी ऐसे ही ट्रेंडिंग वीडियो को टारगेट करते है। और वीडियो को रिपोर्ट करना सीटीआर बढ़ाना या फिर बार-बार ऐड वाली वीडियो ही देखना जैसे काम हेटर्स करते है। और इसी वजह से हेटर्स द्वारा भी उस वीडियो को टेकडाउन किया जा सकता है।


वीडियो को ट्रेंडिंग पेज से हटाने के लिए क्या किया जाता है?


दोस्तों अभी मैंने जो बताया वही इंफॉर्मेशन यहां पर भी लागू होती है। यानी की वीडियो ट्रेंडिंग पेज से हटाने के लिए वीडियो का सीटीआर बढ़ाया जाता है। और वीडियो के अंदर ऐड या एडवर्टाइजमेंट पूरी देखी जाती है। और वह एडवर्टाइजमेंट बार बार देखी जाती है। ताकि उस यूट्यूब का ऐडसेंस CTR काफी बढ़े ।


एक बार यूट्यूबर के ऐडसेंस का सीटीआर बढ़ गया तो गूगल सबसे पहले उस वीडियो से या वेबसाइट से ऐडसेंस के 1 महीने के लिए हटाता है। और दूसरी बार CTR से INVALID CLICK जैसे काम हो जाता है। तो ऐडसेंस अकाउंट परमानेंटली डिलीट किया जाता है।


दूसरी बात यह कि वीडियो को ट्रेंडिंग से हटाने के लिए रिपोर्ट और खराब कमेंट का सहारा लिया जाता है। इसके लिए एक यूजर कम से कम 15 से 20 जीमेल आईडी तैयार करता है। और सारी आईडी से रिपोर्ट और डिसलाइक कर देता है। साथ में खराब कमेंट भी ऐड कर देता है। जिसकी वजह से वीडियो ट्रेंडिंग पर से हट जाती है।


वीडियो ट्रेंडिंग पेज से हटने के बाद फायदे और नुकसान


वैसे तो दोस्तों वीडियो ट्रेंडिंग से हटाने से जिसका वीडियो हटा है उसको नुकसान तो नहीं होगा पर फायदा भी नहीं होगा। यह सिर्फ अपनी भड़ास यूट्यूबर पर के ऊपर निकालने का एक तरीका बन गया है। क्योंकि इससे दूसरा कोई यूट्यूब पर ट्रेंडिंग तेज तक आ जाएगा और यह काम वह हेटर्स से पैसा लेकर करते है। तो वह हेटर्स ट्रेंडिंग पेज से वीडियो हटाने के लिए पैसे लेने का काम करते है।


अगर नुकसान की बात करें तो नुकसान यूट्यूबर को भी नहीं होगा क्योंकि बड़े-बड़े यूट्यूबर तो आसानी से ट्रेंडिंग पेज तक पहुंच जाते है। क्योंकि एक वीडियो ट्रेंडिंग से हट गई तो आने वाली सेकंड वीडियो या अगली वीडियो ट्रेंडिंग पेज तक पहुंच ही जाती है। तो ऐसे ट्रेंडिंग पेज से वीडियो हटने का सिलसिला तो शुरू ही रहता है। पर दो यूट्यूबर के बीच इससे तनाव बन जाता है।


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज क्या होता है? वीडियो को ट्रेंडिंग पेज से हटाने की कोशिश क्यों होती है? वीडियो को ट्रेंडिंग पेज से हटाने के लिए क्या किया जाता है? What is a YouTube trending page? Why try to remove video from trending page? What is done to remove video from trending page? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असम्भव नजर आता है | OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ