Free में Chinese number कैसे ले ? और कैसे यूज़ करे?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरे वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले एक पोस्ट में हमने एप्लीकेशन द्वारा अपने इस्तेमाल के लिए फ्री में फोन नंबर किस तरह ले सकते हैं इसके बारे में बात की थी तो कुछ लोगों द्वारा कमेंट आने के बाद में आर्टिकल आप तक पहुंचा रहा हूं । वह कमेंट कुछ इस तरह से थे कि फ्री में जो नंबर मिलते हैं वह अलग-अलग देशों से मिल जाते हैं पर कुछ लोगों को ZAO एप्लीकेशन के लिए कुछ नंबर चाहिए थे पर यह ZAO एप्लीकेशन क्या है? इसके बारे में भी हमने काफी विस्तार से इंफॉर्मेशन ली है

अगर आपको वह इंफॉर्मेशन पढ़नी है तो आप यहां पर क्लिक करके वह आर्टिकल पढ़ सकते हो दोस्तों  ZAO Application वीडियो में फेस एक्सचेंज के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो कि कई सारे लोग इस्तेमाल  करते हैं । पर यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर नहीं है और यह इंटरनेट पर भी आपको काफी मुश्किल से मिल पाता है । उस पोस्ट में मैंने ZAO एप्लीकेशन किस तरह डाउनलोड करें इसके बारे में भी काफी विस्तार से बताया है

तब आपको वहां पर पता चलता है कि उस एप्लीकेशन को चलाने के लिए या फिर लोगिन करने के लिए आपको एक फोन नंबर की जरूरत शुरुआत में ही पड़ जाती है और वह नंबर आप इंडियन नंबर की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं उस एप्लीकेशन के लिए आपको चाइनीस नंबर की ही जरूरत पड़ती है और यही कुछ प्रॉब्लम थे जो कि इंडियन यूजर के सामने आ रहे थे इसलिए मैंने यह आर्टिकल आप सबके लिए ही लाने का सोच लिया था दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि..

फ्री में चाइनीस नंबर के उपयोग ? फ्री में फोन नंबर पाने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौनसी है ? फ्री चाइनीस नंबर पाने के फायदे । How to use free Chinese Number

◆ फ्री में चाइनीस नंबर के उपयोग

◆◆ फ्री में फोन नंबर पाने के लिए बेस्ट वेबसाइट

◆◆◆ फ्री चाइनीस नंबर पाने के फायदे



फ्री में चाइनीस फोन नंबर के इस्तेमाल क्या है ?

तो दोस्तों अगर आपके पास ZAO एप्लीकेशन मौजूद है और आप उस पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें शुरुआत में ही बता दिया है कि आपको चाइनीस नंबर का ही इस्तेमाल करना है । दरअसल कुछ जाओ यूजर उस ZAO एप्लीकेशन पर लॉगइन या साइन अप करते वक्त इंडिया नंबर का उपयोग करते हैं और यह बातें मुझे कई पार देखने को मिली है और अगर आपको उस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना ही है तो उसके लिए आपको चाइनीस नंबर का इस्तेमाल करना जरूरी है ।


दोस्तो चाइनीस नंबर आप कोई भी अकाउंट बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप या फिर कोई भी वेबसाइट लॉगइन करनी हो या एप्लीकेशन पर साइन अप करना हो तो उसके लिए आपको नंबर की जरूरत पड़ती है हालांकि यह एक टॉपिक हैकिंग से रिलेटेड है पर यह इंफॉर्मेशन में आपको सिर्फ नॉलेज बढ़ाने के लिए दे रहा हूं इसलिए इस इंफॉर्मेशन का इस्तेमाल आप गलत चीज के लिए या काम के लिए ना करें । फेसबुक , व्हाट्सएप के लिए फ्री नंबर चाहिए तो आप फ्री चाइनीस नंबर इस्तेमाल कर सकते हो ।


OKTECHGALAXY.COM हैकिंग को कभी भी बढ़ावा नहीं देता है हैकिंग एक कानूनी अपराध है जुर्म है ।दोस्तों फ्री चाइनीस नंबरसे अगर आप किसी जगह पर अकाउंट बना भी लेते हैं तो भी वह अकाउंट आपका सिर्फ उतने ही देर तक रहेगा जितनी देर तक वह वेबसाइट चाहेगी क्योंकि अगर आप कोई गलत काम करते हो तो आपके उस अकाउंट पर वह कंपनी रिपोर्ट या फिर एफ आई आर भी दर्ज हो सकती है और उसके बाद वह फ्री मिला नंबर आपको ऐसा अकाउंट से साइन आउट कर देगा या फिर वह अकाउंट पूरी तरह से बंद हो जाएगा । इसलिए उस फ्री मिले नंबर से आपको ही गलत काम ना करें ।


फ्री में चाइनीस फोन नंबर पाने के लिए बेस्ट वेबसाइट

दोस्तों अब आते हैं हमारे मेन टॉपिक की ओर । अगर आपको भी फ्री चाइनीस नंबर चाहिए या फिर पाने है तो आपको इसके लिए मैं यहां पर 3 वेबसाइट सजेस्ट करूंगा इन तीन वेबसाइट द्वारा आप फ्री में चाइनीस नंबर ले सकते हो ।


1 ] RECEIVE-SMS-FREE


दोस्तो फ्री नंबर पाने के लिए अगर आपको वेबसाइट चाहिए तो यह वेबसाइट एक अच्छी वेबसाइट है । इस वेबसाइट पर आपको इस वेबसाइट के मेन पेज ही पर ही काफी सारे फ्री में नंबर मिल जाते हैं । अब इसको अगर आपको इस्तेमाल करना है तो जिस जगह वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नंबर की जरूरत है आप इस वेबसाइट के वह नंबर कॉपी कर सकते हो और अपना अकाउंट बना सकते हो । इस वेबसाइट पर एंटर करने के लिए या फिर विजिट करने के लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है ।


ENTER


# RECEIVE-SMS-FREE वेबसाइट के फायदे

दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको चाइनीस फोन नंबर के साथ साथ अन्य कई सारे देशों के फ्री में नंबर मिल जाते हैं । जिसमें आपको चाइनीस , इंडियन , इसराइल नीदरलैंड , कजाकिस्तान , मकाउ जैसे कई अन्य देशों के फोन नंबर आपको इस वेबसाइट पर आसानी से मिल जाते हैं । आपको जिस कंट्री का फोन नंबर चाहिए वह फोन नंबर आप इस वेबसाइट से फ्री में ले सकते हो ।


2 ] RECEIVE-SMS.CC

दोस्तों फ्री फोन नंबर पाने के लिए यह वेबसाइट भी काफी अच्छी वेबसाइट है जो भी आपको फ्री में नंबर चाहिए तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाते है । अब यह नंबर आपको किसी भी देश के मिल सकते हैं । इसके मेन पेज पर ही आपको कई सारे देशों के नाम और फोन नंबर देखने को मिल जाते हैं आपको जो भी फोन नंबर चाहिए वह फोन नंबर आप अपने इस्तेमाल के लिए ले सकते हो । इस वेबसाइट पर जाने के लिए भी आपको नीचे दिए गए एंटर बटन पर क्लिक करना है जहां से आप इस वेबसाइट तक पहुंच सकते हो और अपने किसी भी काम के लिए फ्री में नंबर ले सकते हो


ENTER ONLY CHINESE NUMBER


# RECEIVE-SMS.CC वेबसाइट के फायदे

दोस्त ऊपर दी गई वेबसाइट के जैसे ही इस वेबसाइट पर भी आपको अलग-अलग देशों के फोन नंबर इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं । पर ऊपर दी गई वेबसाइट में और इस वेबसाइट में ज्यादा कुछ फर्क नहीं है । पर देखा जाए तो आपको देशों के नाम और नंबर में ही फर्क देखने को मिलता है ।


अगर आपको कुछ नंबर ऊपर दी गई वेबसाइट पर नहीं मिलते हैं तो आप इस वेबसाइट पर वह नंबर पा सकते हो । इस वेबसाइट पर आपको चाइना , हांगकांग , म्यानमार , कैनेडा , रसिया , पोलैंड , ऑस्ट्रेलिया , फिलिपियनस्पेन और इंडोनेशिया जैसे देशों के नंबर फ्री में पाने का मौका मिल जाता है ।


3 ] TEMPORARY-PHONE-NUMBER.COM

दोस्तो Temporary phone number.com वेबसाइट भी एक काफी अच्छी वेबसाइट है । इस वेबसाइट पर भी आपको चाइनीस फोन नंबर के साथ साथ कई अन्य देशों के फोन नंबर पाने का मौका मिल जाता है । इस वेबसाइट पर भी आपको बाकी दो वेबसाइट पर जैसे ही और नंबर मिल जाते हैं । पर दोस्तो ऊपर दी गई वेबसाइट से ज्यादा नंबर आपको इस वेबसाइट पर मिल जाते हैं । 


जिसका इस्तेमाल आप कर फ्री नंबर पाने के लिए भी सकते हो और यह नंबर वेरीफाई भी काफी जल्दी हो जाते हैं ।  इनसे आपका काम और भी आसान हो जाएगा । Temporary phone number.com वेबसाइट पर विजिट करने के लिए और उसके नंबर अपने इस्तेमाल के लिए लेने के लिए आपको उस वेबसाइट पर एंटर करना होगा और इसके लिए आप नीचे दिए गए एंटर बटन पर क्लिक कर सकते हो ।


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


हर सुबह एक नया आशीर्वाद और एक नया अवसर लेकर आती है OKTECHGALAXY.COM / Motivation




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ