नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । तो दोस्तो आज में आपको PicsArt के कुछ नए और Useful अपडेट के बारे में बताने जा रहा हूं । यह अपडेट वर्जन का है । दोस्तों इस अपडेट में आपको पांच ऐसे नये अपडेट देखने को मिलेंगे । जो कि फोटो बनाते वक़्त बहुत ही यूजफुल साबित होंगे । तो चले देखते हैं क्या-क्या अपडेट दिए गए है इस अपडेट PicsArt App में ।
◆ PicsArt के New Update और Effect क्या है ?
◆◆ PicsArt के New Update और Effect कैसे इस्तेमाल करे ?
# 1 ] PicsArt के New Update और Effect क्या है ?
1 ] Empty / PNG Page/ Background
अगर आप पहले PicsArt को यूज करते थे तो आपको कोई फोटो को लेते वक्त वो फोटो jpg फॉर्मेट में लेनी पड़ती थी । पर अब आप एक empty बैकग्राउंड या फिर PNG फॉर्मेट वाली बैकग्राउंड मिल जाती है । इसका उपयोग आप PNG फॉरमैट मैं बढ़िया कर सकते हो । इसके लिए आपको अपना कट किया हुआ फोटो यूज करना पड़ेगा । या फिर कोई भी एक सिम्पल फोटो भी इस्तेमाल कर सकते हो । चार से पांच PNG फोटो को आप इसमें अपने हिसाब से जोड़ सकते हो और एक बढ़िया फोटो बना सकते हो ।
अगर आप नहीं जानते हो कि इसको इस्तेमाल कैसे करें ? तो दोस्तो सबसे पहले PicsArt को ओपन करें । ओपन करने के बाद नीचे स्क्रॉल डाउन करें । बैकग्राउंड वाले SECTION में आपको लेफ्ट साइड में वह Empty पेज मिलेगा उस पर क्लिक करें और 4 से 5 कट फोटोज को मिलाकर अपने हिसाब से जोर दें । इससे आपका फोटो एकदम मस्त बनेगा |
#2 ] New Font Update
दोस्तों PicsArt में कुछ न्यू font भी इस्तेमाल के लिए ऐड हो चुके हैं । यह फोंट एकदम फ्री है । अगर आप Font को इस्तेमाल करना नहीं जानते तो आपको बता दूं कि जब आप कोई फोटो PicsArt लेते हो तो आपको कुछ लिख कर फोटो पर लगाना होता है । तो आपको फोटो के साथ ही PicsArt के ऑप्शन दिखाई देते हैं । ऑप्शन को Scroll Right करते हो तो आपको font का ऑप्शन मिल जाएगा इसमें आप my font में नए font देख सकते हो ।
दोस्तो PicsArt में कुछ Effect भी बढ़ गए हैं । इनका इस्तेमाल आप अपने फोटो एडिटिंग में कर सकते हो । जिससे फोटो और भी अच्छी बनाई जा सकती है तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से Effect पिकआर्ट में ऐड हो गए हैं और इनका इस्तेमाल कैसे करे ?
1 ) SKETCH ::
दोस्तों SKETCH का जो इफेक्ट है वह आप यूज करते हो तो आपके फोटो में से मैन कंटेंट स्केच इफेक्ट में चला जाता है । इसमें आपको चार Sketch Effect मिल जाते हैं । चारों स्केच इफैक्ट्स का काम अलग अलग है । इन्हें आप अपने हिसाब से यूज कर सकते हो ।
2 ) MAGIC ::
दोस्तों PicsArt में यह Effect पहले पैड वर्जन में आता था जो अब फ्री में मिल रहा है और इसमें बहुत सारे Effect है । जिससे फोटो Cartoonize या फिर Colorful हो जाती है । आपको इस Effect को एक बार जरूर इस्तेमाल करके देखना चाहिए । क्योंकि पहले यह इफेक्ट PAID VERSION वर्जन में होने की वजह से इसे इस्तेमाल करना आसान नहीं था । पर अभी यह फ्री है तो इस बढ़िया इस्तेमाल कर सकते हैं ।
#4 ] Beautify Effect
दोस्तों Beautify का जो इफेक्ट या फिल्टर है वो बहुत ही जरूरी इफेक्ट है इसमें आप अपने फोटो में चेहरे पर जो Dark Circle, Acne वगैरह है वो रिमूव कर सकते हो । और Red Eyes को क्लियर कर सकते हो । साथ अपने Hair का Colour अपने हिसाब से चेंज कर सकते हो । इसमें बहुत सारे Hair Colour उपलब्ध है । दोस्तो फोटो एडिटिंग करते वक्त स्किन टोन का सही होना भी जरूरी है । इसी इफेक्ट में Skin Tone का भी ऑप्शन है । इसमें आप अपने स्किन टोन का कलर अपने हिसाब से कम – ज्यादा कर सकते ह
हो । जिससे आपका चेहरा एकदम जबरदस्त बन जाता है । अगर आपको अपने फोटो में अपने बॉडी का साइज कम ज्यादा करना चाहते तो वह ऑप्शन भी PicsArt के इस अपडेट में दिया है । Beautify में आप उसे यूज कर सकते हो |
#5 ] +Photo Adjustable
दोस्तों PicsArt में आप कभी-कभी एक फोटो के ऊपर दूसरा एक फोटो लगा देते हो, मगर वह फोटो पहले फोटो पर मैच नहीं होता । तो मैं जो फोटो एडजेस्टेबल का ऑप्शन बता रहा हूं वह अगर आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करोगे तो फिर दूसरा वाला फोटो पहले फोटो पर एकदम परफेक्टली मैच हो जाएगा ।
आपने अगर पहला फोटो लिया है तो दूसरा फोटो उस पर लगाने के लिए राइट स्लाइड करें । एड फोटो पर क्लिक करें । और Gallery से एक photo ले । फोटो ऐड करने के बाद आपको Adjust, Effect, Blend जैसे ऑप्शन देखेंगे । इसमें आप एडजेस्ट पर क्लिक करके Brightness Contrast, Situration और Hue अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हो । आपका फोटो जिस टाइप का होगा दूसरा फोटो उस पर मैच करने के लिए इन ऑप्शंस को एडजस्ट करते रहें । इससे दूसरा फोटो Adjust होकर पहले पर मैच हो जाएगा ।
याद रहे जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए वहां पर खुद को समझा लेना ही बेहतर होता है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ